ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्था ने कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स (सीआईआई) संख्या जारी की है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
उत्तर (d)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) को किसका दर्जा प्रदान किया गया है?
(a) मिनिरत्न श्रेणी- II का दर्जा
(b) महारत्न का दर्जा
(c) नवरत्न का दर्जा
(d) मिनिरत्न श्रेणी- I का दर्जा
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में वाराणसी की ‘तुलसी घाट जीर्णोद्धार परियोजना’ का शुभारंभ किया?
(a) नाइजीरिया
(b) युगांडा
(c) रवांडा
(d) इथियोपिया
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो कौन सी बन गई है?
(a) चेन्नई मेट्रो
(b) दिल्ली मेट्रो
(c) कोच्चि मेट्रो
(d) कोलकाता मेट्रो
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत के सागर विजन के तहत किस देश को भारतीय नौसेना से आईएनएस तारमुगली प्राप्त हुई है?
(a) बांग्लादेश
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) मॉरीशस
उत्तर (b)
प्रश्नः किस राज्य ने अप्रैल 2023 में ऑनलाइन गैंबलिंग पर प्रतिबंध और ऑनलाइन गेम्स के नियमन पर राजपत्र अधिसूचना जारी की?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर (c)
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः हाल में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में पीरा-कुन्फर सुरंग का उद्घाटन किया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
b) जम्मू-कश्मीर
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम
उत्तर (b)
प्रश्नः किस देश ने H3N8 बर्ड फ्लू से विश्व की पहली मानव मृत्यु दर्ज की है?
(a) ताइवान
(b) चीन
(c) जापान
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर (b)
प्रश्न: किस राज्य ने विनायक दामोदर सावरकर की जयंती को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर (a)
प्रश्न: किस देश में भारत के राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के पहले विदेशी परिसर का उद्घाटन किया गया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) नामीबिया
(c) युगांडा
(d) नाइजीरिया
उत्तर (c)
आज के प्रश्नों (12 & 13 APRIL 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251