Sources of these questions: The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India
(Very useful for UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, BANKING, SSC, RAILWAY AND OTHER CURRENT AFFAIRS BASED COMPETITIVE EXAMINATIONS)
(UPDATED EVERYDAY TILL 31 May, 2019)
प्रश्नः किसी क्षेत्र या शहर के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग हीट वेव कब घोषणा करता है?
1. जब किसी जगह का तापमान सामान्य तापमान 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाए तब हीट वेव की घोषणा की जाती है।
2. जब किसी जगह का तापमान सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाए तब गंभीर हीट वेव की घोषणा की जाती है।
3. जब मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाए तो हीट वेव की घोषणा की जाती है।
4. जब मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाए तो गंभीर हीट वेव की घोषणा की जाती है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) 1, 2 व 3
(b) 2, 3 व 4
(c) 1, 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
उत्तरः d
प्रश्नः भारत का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
उत्तरः a
प्रश्नः हाल में किस देश के यूनेस्को विश्व विरासत स्थल जाम मिनार (minaret of Jam) के पास 18 सुरक्षा कर्मी मारे गये?
(a) अफगानिस्तान
(b) ईरान
(c) इराक
(d) डीपीआर कांगो
उत्तरः a
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे नाइन डॉट्स प्राइज 2019 से सम्मानित किया गया है?
(a) जीत थायिल
(b) अमित चौधरी
(c) कमला दास
(d) एन्नी जैदी
उत्तरः d
प्रश्नः हाल में किस राज्य में ‘कुडाक्रुमिया रंगनेकरी’ (Kudakrumia rangnekari) नामक वैस्प प्रजाति खोजी गई है?
(a) केरल
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) गोवा
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तरः c
प्रश्नः सोबिग, माईडूम, डार्क टेक्विला, ब्लैक इनर्जी, जो हाल में खबरों में था, क्या हैं?
(a) रोबोट के नाम
(b) ड्रोन के नाम
(c) कंप्यूटर वायरस
(d) दुर्लभ बीमारियां
उत्तरः c
प्रश्नः वैज्ञानिकों ने ‘एंथ्रोपोसीन’ नामक एक नए युग की शुरूआत के समर्थन में वोट दिया है। एंथ्रोपोसीन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. एंथ्रोपोसीन शब्द नोबेल पुरस्कार से सम्मानित पॉल क्रुटजेन एवं यूजीन स्टोएरमर की देन है।
2. एंथ्रोपोसीन से तात्पर्य है मानव जनित गतिविधियों की वजह से पृथ्वी पर परिवर्तन।
3. किसी नए भूवैज्ञानिक युग पर औपचारिक निर्णय इंटरनेशनल कमिशन ऑन स्ट्रेटिग्राफी द्वारा लिया जाता है।
4. एंथ्रोपोसीन युग की शुरूआत से होलोसीन युग की समाप्ति हो जाएगी जो आज से 41,000 वर्ष पहले आरंभ हुआ था।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 2 व 4
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 3
(d) केवल 1, 3 व 4
उत्तरः c
(जर्नल नेचर के मुताबिक एंथ्रोपोसीन वर्किंग ग्रुप के वैज्ञानिकों ने एक नए भू-वैज्ञानिक युग ‘एंथ्रोपोसीन’ की शुरूआत के समर्थन में मतदान किया है। 34 सदस्यीय वर्किंग ग्रुप के 29 सदस्यों ने 21 मई को हुए मतदान में नए युग के समर्थन में अपना मत दिया। वैसे एंथ्रोपोसीन नामक नए युग की शुरूआत पर आधिकारिक निर्णय इंटरनेशनल कमिशन ऑन स्ट्रेटिग्राफी (आईसीएस) को निर्णय लेने है जो भूवैज्ञानिकों का सबसे अंतरराष्ट्रीय मंच है। वर्किंग ग्रुप ने वर्ष 2021 तक इस संबंध में अपना प्रस्ताव आईसीएस को सौंपने का निर्णय लिया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक एंथ्रोपोसीन नाम से जाहिर होता है कि मानवीय गतिविधियों ने पृथ्वी पर कई स्थितियों एवं प्रक्यिाओं में व्यापक परिवर्तन किया है। इसमें शहरीकरण एवं कृषि के कारण अपरदन व तलछट में व्यापक स्तर पर वृद्धि, पर्यावरणीय परिवर्तन इत्यादि शामिल हैं जिसके लिए मानव जिम्मेदार है। यदि एंथ्रोपोसीन नामक नए युग को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया जाता है तो इसका मतलब ‘होलोसीन युग’ की समाप्ति भी होगी जो आज से 11,700 वर्ष पहले आरंभ हुआ था। होलोसीन युग में भी तीन उप-युग हैंः मेघालयन (4200 वर्ष पहले से अभी तक), नॉर्थग्रिपियन (8200 वर्ष पहले से 4200 वर्ष पहले तक) तथा ग्रीनलैंडियन (11700 वर्ष पहले से 8200 वर्ष पहले तक)।)
प्रश्नः सरफेस ओजोन प्रदूषण, जो हाल में खबरों में रहा, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सरफेस ओजोन को ट्रोपोस्फेरिक ओजोन भी कहते हैं जो वायु में प्रत्यक्ष तौर पर उत्सर्जित नहीं होता है।
2. यह वाहनों एवं विद्युत संयंत्र से उत्सर्जित प्रदूषकों की सूर्य प्रकाश में प्रतिक्यिा से उत्पन्न होता है।
3. सरफेस आजोन, स्ट्रेटोस्फेरिक ओजोन से अलग है क्योंकि स्ट्रेटोस्फेरिक ओजोन को अच्छा ओजोन माना जाता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस (RTGS) से ऑनलाइन ट्रासंफर की समय सीमा बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) शाम छह बजे तक
(b) शाम सात बजे तक
(c) शाम आठ बजे तक
(d) रात्रि 10 बजे तक
उत्तरः a
प्रश्नः भारत में राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए किन शर्तों का अनुपालन करना जरूरी है?
1. चार या इससे अधिक राज्यों में लोकसभा या विधानसभा चुनाव में न्यूनतम 4 प्रतिशत मत और 4 लोकसभा सदस्य,
2. दो प्रतिशत लोकसभा और इसके उम्मीदवार तीन या अधिक राज्यों से आए हो
3. कम से कम चार राज्यों में ‘राज्य दल’ का दर्जा प्राप्त हो।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प का चुनाव करेंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः b
चार या इससे अधिक राज्यों में लोकसभा या विधानसभा चुनाव में न्यूनतम 6 प्रतिशत मत और 4 लोकसभा सदस्य जरूरी है। शेष विकल्प भी शामिल हैं।
(FOR DETAILED EXPLANATION WITH QUESTIONS AND ANSWERS GET THE PDF COPY CLICK HERE)
प्रश्नः किस देश के मानौस नामक शहर की चार जेलों में 40 कैदियों की गला दबाकर हत्या कर दी गई?
(a) वेनेज्वेला
(b) पेरू
(c) ब्राजील
(d) अर्जेंटीना
उत्तरः c
प्रश्नः किस राज्य में 28 मई, 2019 से पूर्ण मद्यनिषेध कानून लागू किया गया है?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) मिजोरम
उत्तरः d
प्रश्नः सूखा की स्थिति के कारण किस शहर में विगत एक दशक में पहली बार पानी के उपयोग को सीमित किया गया है?
(a) सिडनी
(b) जकार्ता
(c) ब्रासिलिया
(d) बैंकॉक
उत्तरः a
प्रश्नः हाल में किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा 29 मई, 2019 को ‘हवा आने दे’ गीत लॉन्च किया गया?
(a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य मंत्रालय
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
उत्तरः d
प्रश्नः फास्टैग की शुरूआत किस केंद्रीय मंत्रलय द्वारा की गई है?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) सड़क एवं परिवहन मंत्रालय
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तरः c
प्रश्नः ‘अंतरराष्ट्रीय यूएन शांतिबहाली दिवस’ 2019 (International Day for UN Peacekeepers) किस तिथि को मनाया गया?
(a) 26 मई
(b) 27 मई
(c) 28 मई
(d) 29 मई
उत्तरः d
प्रश्नः झाम नामक भू-बंदरगाह से किन दो देशों के बीच कार्गो सेवा की पुनः शुरुआत हुयी है?
(a) चीन-जापान
(b) चीन-रूस
(c) चीन-पाकिस्तान
(d) चीन-नेपाल
उत्तरः d
प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली बार रोगों के अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण में ‘बर्नआउट’ को मेडिकल कंडिशन माना है। बर्नआउट क्या है?
(a) सपनों की दुनिया में हमेशा खोये रहना
(b) अलगाव भरी जिंदगी
(c) कार्यस्थल पर स्थायी तनाव
(d) किसी भी गतिविधि में खुद को संलिप्त नहीं करना
उत्तरः c
प्रश्नः ‘मिसिंग मैन फॉर्मेशन’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसका आयोजन भारतीय थल सेना द्वारा किया गया।
2. इसका आयोजन कारगिल संघर्ष के शहीदों की स्मृति में किया गया।
3. इसका संबंध ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ से है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः b
(FOR DETAILED EXPLANATION WITH QUESTIONS AND ANSWERS GET THE PDF COPY CLICK HERE)
प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने वाणिज्यिक भवनों के बेसमेंट एवं रूफटॉप पर रसाई घर बनाने पर प्रतिबंध लगाने हेतु ‘यूनिफाइड बिल्डिंग बाई लॉ 2016’ में संशोधन किया है?
(a) गुजरात
(b) दिल्ली
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
उत्तरः b
प्रश्नः अविश्वास प्रस्ताव हार जाने के पश्चात किस देश के चांसलर सेबेस्टियन क्रुज को 27 मई, 2019 को पद त्यागना पड़ा?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडेन
(c) डेनमार्क
(d) आस्ट्रिया
उत्तरः d
प्रश्नः हाल में किस देश का अंतिम नर सुमित्रन गैंडा टैम का निधन हो गया?
(a) इंडोनेशिया
(b) थाईलैंड
(c) मलेशिया
(d) ब्रुनेई
उत्तरः c
मलेशिया का अंतिम नर सुमित्रन गैंडा टैम का 30 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उसके निधन की घोषणा बोर्नियो में की गई। नर सुमित्रन गैंडा चरम संकटापन्न प्रजाति है और मलेशिया में विलुप्त हो चुकी है। इस गैंडा को वर्ष 2008 में ताड़ के तेल बागवानी में घूमते हुए पाया गया था। बाद में इसे पकड़कर साबाह प्रांत के ताबिन वन्यजीव अभ्यारण्य में ले जाया गया। प्रजनन हेतु इसे पांतुंग एवं इमान नामक मादा सुमित्रन गैंडा के साथ रखा गया परंतु वन्यजीव अधिकारियों को इसमें सफलता नहीं मिली। अब मलेशिया में सुमित्रन गैंडा की एकमात्र मादा इमान बची है। विश्व में गैंडा की पांच प्रजातियां हैं जिनमें से एक सुमात्र गैंडा भी है। गैंड की पांच प्रजातियों में दो अफ्रीका में और तीन एशिया में है। सुमित्रन गैंडा, गैंडा की सबसे छोटी प्रजाति है। यह गैंडा वूली गैंडा से संबंधित है जो आज से 10,000 वर्ष पहले विलुप्त हो गई।
प्रश्नः किस यूनिवर्सिटी के जीसस कॉलेज ने अपने 500 वर्षों के इतिहास में सोनिता एलियेने के रूप में प्रथम महिला एवं प्रथम अश्वेत को मास्टर (प्रमुख) नियुक्त किया है?
(a) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(b) हॉवर्ड यूनिवर्सिटी
(c) यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
(d) एमआईटी
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में किस फिल्म एकेडमी/समारोह की ‘डिजिटल डिलेमा’ नामक पब्लिकेशन का हिंदी संस्करण लॉन्च किया गया?
(a) ऑस्कर
(b) कान
(c) बाफ्टा
(d) बर्लिन
उत्तरः a
प्रश्नः कोलंबो बंदरगाह के पूर्वी टर्मिनल के विकास के लिए श्रीलंका के साथ किन अन्य दो देशों ने एमओयू पर 28 मई, 2019 को हस्ताक्षर किए?
(a) भारत एवं चीन
(b) भारत एवं यूएसए
(c) भारत एवं जापान
(d) भारत एवं फ्रांस
उत्तरः c
प्रश्नः किस राज्य में ‘कल्याण लक्ष्मी’ एवं ‘शादी मुबारक स्कीम’ का संचालन किया जा रहा है?
(a) ओडिशा
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः b
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस द्वारा तेलंगाना में चलाई जा रही कल्याण लक्ष्मी एवं शादी मुबारक योजनाओं का अध्ययन किया। ये स्कीम बाल विवाह को हतोत्साहित करने के लिए जा रही है। टीआईएसएस के अध्ययन के मुताबिक कंडीशनल कैश ट्रांसफर के तहत संचालित उपर्युक्त योजनाओं से गरीबी कम करने में मदद मिल रही है।
प्रश्नः किस राज्य के मंदिर द्वारा विवाह में निःशुल्क भोजन प्रबंधन हेतु ‘कल्याणमस्तु स्कीम’ का संचालन किया जा रहा है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
उत्तरः a
प्रश्नः 17वीं लोकसभा चुनाव में पुरुष एवं महिला मतदान प्रतिशत कितना रहा?
(a) 67.55 प्रतिशत एवं 67.14 प्रतिशत
(b) 65.67 प्रतिशत एवं 65.43 प्रतिशत
(c) 66.79 प्रतिशत एवं 66.68 प्रतिशत
(d) 67.09 प्रतिशत एवं 66.91 प्रतिशत
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में जर्मनी में किस समुदाय को ‘किपाह’ टोपी नहीं पहनने की हिदायत दी गई है?
(a) काओ दाई
(b) बहाई
(c) यहूदी
(d) शिंतो
उत्तरः c
जर्मन सरकार के एंटी-सेमिटिज्म आयुक्त फेलिक्स क्लीन ने जर्मनी में यहूदियों पर होते हमले के मद्देनजर यहूदियों को किपाह नामक टोपी नहीं पहनने की हिदायत दी है। परंतु इजरायल सरकार को यह हिदायत सही नहीं लगी है। इजरायली राष्ट्रपति रियुवेन रिव्ल्नि ने जर्मन सरकार के इस सुझाव की आलोचना की है।
(FOR DETAILED EXPLANATION WITH QUESTIONS AND ANSWERS GET THE PDF COPY CLICK HERE)
प्रश्नः प्रेम तिन्सुलानोंडा, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे?
(a) थाईलैंड
(b) सुरीनाम
(c) सिंगापुर
(d) भूटान
उत्तरः a
प्रश्नः वैज्ञानिकों ने पहली बार हिम युग के समुद्री जल का अवशेष किस महासागर में प्राप्त किया है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) अंटार्कटिका
(c) हिंद महासागर
(d) अटलांटिक
उत्तरः c
प्रश्नः ‘जोइदेस रिसोल्युशन’ (JOIDES Resolution), जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) डॉल्फिन मछली पर समझौता
(b) एक अनुसंधान पोत
(c) अंटार्कटिक में पेंग्विन द्वीप
(d) एक क्षुद्रग्रह
उत्तरः b
अमेरिका के शिकागो विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने पहली बार हिम युग (आइस एज) के समुद्री जल का अवशेष प्राप्त किया है। उन्हें यह अवशेष हिंद महासागर में मालदीव के चूना पत्थर निक्षेप से मिला है। सागरीय अनुसंधान को समर्पित पोत जोइदेस रिसोल्युशन इस मिशन में शामिल था। यह जहाज महासागरीय विज्ञान के लिए विशेष रूप से समर्पित है।
प्रश्नः प्रेम सिंह तमांग ने 27 मई, 2019 को किस राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया?
(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तरः c
अपीलः इन प्रश्नों को बनाने में काफी मेहनत लगती है और कई न्यूजपेपर्स को पढ़ना पड़ता है। हम यह काम आगे भी जारी रख सके, इसके लिए आपके सहयोग की जरूरत है। आप या तो इन प्रश्नों के पीडीएफ सब्सक्राइब कर हमारी मदद करें या फिर पेटीएम (मोबाइलः 9818187354) में न्यूनतम राशि के भुगतान के माध्यम से हमें सहयोग करें। हम आपके आभारी रहेंगे। सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करेंः
प्रश्नः डीआरडीओ ने 27 मई, 2019 को आकाश-1एस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह किस तरह की मिसाइल हे?
(a) जमीन से जमीन पर मार करने वाली
(b) जमीन से हवा में मार करने वाली
(c) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
(d) जल से हवा में मार करने वाली मिसाइल
उत्तरः b
प्रश्नः किस देश के प्रधानमंत्री पीटर ओ’ नील ने मई 2019 के अंतिम सप्ताह में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया?
(a) सेशेल्स
(b) पापुआ न्यू गिनी
(c) स्वाजीलैंड
(d) यमन
उत्तरः b
प्रश्नः हाल में किस देश में बिल्कुल सफेद दुर्लभ पांडा को कैमरा में कैद किया गया है?
(a) पश्चिमी घाट, भारत
(b) दक्षिण-पश्चिम चीन
(c) सिक्किम, भारत
(d) राखीन, म्यांमार
उत्तरः b
प्रश्नः किस देश में 26 मई, 2018 को 8.0 तीव्रता की भूकंप से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई ?
(a) अर्जेंटीना
(b) पेरू
(c) जापान
(d) मंगोलिया
उत्तरः b
प्रश्नः अपूर्वी चंदेला ने किस प्रतिस्पर्धा में जर्मनी के म्युनिख में आयोजित वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टॉल स्टेज में स्वर्ण पदक जीता?
(a) 10 मीटर एयर राइफल
(b) 15 मीटर एयर राइफल
(c) 20 मीटर एयर राइफल
(d) 5 मीटर एयर राइफल
उत्तरः a
प्रश्नः किस फिल्म को 72वें कान फिल्म समारोह 2019 में पाम डीओर से सम्मानित किया गया?
(a) अटलांटिस
(b) पारासाइट
(c) यंग अहमद
(d) पेन एंड ग्लोरी
उत्तरः b
फ्रांसीसी शहर कान में 14 मई से 25 मई के बीच 72वें कान फिल्म समारोह आयोजित हुआ। दक्षिण कोरियाई फिल्म निर्देशक बॉन्ग जून हो को उनकी फिल्म पारासाइट के लिए पुरस्कार समारोह का सर्वश्रेष्ठ सम्मान पाम डी ओर से सम्मानित किया गया। फ्रेंच सेनेगली फिल्म निर्माता माटी डियोप कान फिल्म प्रतिस्पर्धा में शामिल होने वाली प्रथम अश्वेत महिला बनीं। ग्रांड प्रिक्सः अटलांटिस (माटी डियोप), सर्वश्रेष्ठ निर्देशकः जीन पियरे एवं लुक दार्देनी (फिल्मः यंग अहमद), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीः ब्रिटिश अभिनेत्री एमिली बीचाम (फिल्म-लिटल जो), सर्वश्रेष्ठ अभिनेताः एंटोनियो बांडेरास (पेन एंड ग्लोरी)।
प्रश्नः किस देश ने न्यूक्लियर संचालित आर्कटिक आईसब्रेकर पोत ‘यूराल’ का विकास किया है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) नॉर्वे
उत्तरः b
प्रश्नः साइरिल रामाफोसा 25 मई, 2019 को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?
(a) जनता सीधे राष्ट्रपति को चुनती हैं।
(b) दक्षिण अफ्रीका की संसद राष्ट्रपति को चुनती है।
(c) जिला स्तरीय कमेटियों के प्रतिनिधिायों द्वारा राष्ट्रपति का निर्वाचन होता है।
(d) राज्य विधायिकाओं द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति निर्वाचित होता है।
उत्तरः b
प्रश्नः हाल में एच.आर. खान कमेटी रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है। इस रिपोर्ट का विषय क्या है?
(a) स्पेक्ट्रम बिक्री प्रक्यिा को सहज बनाना
(b) रक्षा खरीद प्रक्यिा को आसान बनाना
(c) विदेशी संस्थागत निवेश के लिए नियम आसान बनाना
(d) डिजिटल पेमेंट सिस्टम को आसान बनाना
उत्तरः c
भारतीय बाजार में विदेशी प्रवाह को प्रोत्साहित करने के लिए विनियमन को सुव्यवस्थित करने हेतु भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा गठित एच-आर-खान कमेटी की रिपोर्ट 24 मई, 2019 को जारी की गई। रिपोर्ट में निवेशकों के लिए प्रक्रिया आसान करने तथा पंजीकरण प्रक्यिा को सहज बनाने की सिफारिश की गई है। श्रेणी-2 के विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए ऑन बोर्डिंग प्रक्यिा को त्वरित करना, पेंशन फंड को श्रेणी-1 विदेशी संस्थागत प्रक्यिा में शामिल करना, मल्टीपल इन्वेस्टमेंट मैनेजर (एमआईएम) संरचना के लिए सहज पंजीकरण की भी सिफारिश की गई है। भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए भारत में निवेश आकर्षित करने व इसके लिए नियमों को सामान्य बनाने हेतु ‘सेबी (विदेशी संस्थागत निवेशक) विनियमन, 2014 भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व उप-गवर्नर एच-आर-खान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था।
प्रश्नः यूएसएफडीए ने अब तक की सबसे महंगी दवा ‘जोल्गेनस्मा’ (Zolgensma ), जिसकी कीमत 2 मिलियन डॉलर है, को मंजूरी प्रदान किया गया है। यह दवा किसी बीमारी के इलाज के लिए है?
(a) आर्सकॉग स्कॉट सिंड्रोम
(b) एडिपोसिस डोलोरोसा
(c) एड्म्स ओलिवर सिंड्रोम
(d) स्पाइनल मस्क्युलर एट्रॉफी
उत्तरः d
प्रश्नः हाल किस अंतरिक्ष एजेंसी/कंपनी द्वारा स्टारलिंक नेटवर्क के लिए 60 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया?
(a) ब्लू ओरिजन
(b) स्पेश-एक्स
(c) नासा
(d) जापानी अंतरिक्ष एजेंसी
उत्तरः b
प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से 60 स्टारलिंक उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया?
(a) इंटरनेट कनेक्टिविटी
(b) ब्लैक होल का अध्ययन
(c) डार्क मैटर की खोज
(d) एलियंस की खोज
उत्तरः a
अमेरिकी में निजी क्षेत्र की अंतरिक्ष कंपनी स्पेश-एक्स ने स्टारलिंक नेटवर्क के लिए 23 मई, 2019 को 60 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया। इन उपग्रहों को फाल्कन-9 रॉकेट से केप कैनेवेरल फ्लोरिडा से प्रक्षेपित किया गया। उपर्युक्त 60 उपग्रहों का प्रक्षेपण लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है कि विश्व में कई कंपनियां हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए अपना उपग्रह प्रक्षेपित कर रही है या इसकी योजना बनाई है। स्पेश-एक्स की स्टारलिंक नेटवर्क परियोजना के अलावा इंगलैंड की वनवेब व आमेजन की ‘प्रोजेक्ट काइपर’ कुछ प्रमुख योजनाएं हैं। स्पेश एक्स को स्टारलिंक नेटवर्क परियोजना के लिए 12000 उपग्रहों के प्रक्षेपण की अनुमति दी गई है।
प्रश्नः 17वीं लोकसभा (2019) के लिए कितनी महिलाएं सांसद के रूप में निर्वाचित हुयी हैं?
(a) 78
(b) 83
(c) 87
(d) 91
उत्तरः a
प्रश्नः 17वीं लोकसभा में कुल सांसदों की तुलना में किस राजनीतिक दल में महिला सांसदों की प्रतिशतता सर्वाधिक है?
(a) त्रिणमूल कांग्रेस
(b) डीएमके
(c) बीजू जनता दल
(d) टीआरएस
उत्तरः c
प्रश्नः किस देश में शैवाल बूम (algae boom) के कारण 80 लाख सालमन मछलियों की मौत हो गई?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) नॉर्वे
(c) ब्राजील
(d) इंडोनेशिया
उत्तरः b
प्रश्नः विश्व कछुआ दिवस किस दिन मनाया गया?
(a) 20 मई, 2019
(b) 21 मई, 2019
(c) 23 मई, 2019
(d) 24 मई, 2019
उत्तरः c
प्रश्नः भारतीय वायुसेना की विमान को स्वदेशी बायो-जेट ईंधन पर संचालित होने का वाणिज्यिक प्रमाणपत्र दिया गया है?
(a) एएन-23
(b) एएन-29
(c) एएन-32
(d) एएन-49
उत्तरः c
प्रश्नः आसीएटी (ICAT) ने किस जगह पर 23-24 मई, 2019 को ऑटोमोटिव शोर, कंपन एवं कर्कशता पर (iNVH) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया?
(a) नई दिल्ली
(b) मानेसर
(c) नागपुर
(d) अहमदाबाद
उत्तरः b
यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019
प्रश्नः हाल में भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत 16वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई?
(a) अनुच्छेद 73(3)
(b) अनुच्छेद 81(3)
(c) अनुच्छेद 75(3)
(d) अनुच्छेद 83(3)
उत्तरः d
प्रश्नः शंघाई सहयोग संगठन का द्वितीय मीडिया फोरम कहां आयोजित हुआ?
(a) शंघाई
(b) येकातेरिनबर्ग
(c) नई दिल्ली
(d) बिश्केक
उत्तरः d
प्रश्नः हाल में नई दिल्ली में किस संगठन ने ‘सहारा’ नामक वीर नारी हॉस्टल का निर्माण किया है?
(a) भारतीय वायुसेना
(b) भारतीय थल सेना
(c) भारतीय नौसेना
(d) भारतीय तटरक्षक बल
उत्तरः c
प्रश्नः 17वें लोकसभा चुनाव (2019) के साथ किन राज्य विधानसभाओं के गठन के लिए भी चुनाव आयोजित हुए?
1. अरुणाचल प्रदेश
2. आंध्र प्रदेश
3. तेलंगाना
4. ओडिशा
5. मणिपुर
(a) 1, 2 व 4
(b) 1, 3 व 4
(c) 3, 4 व 5
(d) 2, 3, 4 व 5
उत्तरः a
अपीलः इन प्रश्नों को बनाने में काफी मेहनत लगती है और कई न्यूजपेपर्स को पढ़ना पड़ता है। हम यह काम आगे भी जारी रख सके, इसके लिए आपके सहयोग की जरूरत है। आप या तो इन प्रश्नों के पीडीएफ सब्सक्राइब कर हमारी मदद करें या फिर पेटीएम (मोबाइलः 9818187354) में न्यूनतम राशि के भुगतान के माध्यम से हमें सहयोग करें। हम आपके आभारी रहेंगे। सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करेंः
प्रश्नः पाकिस्तान ने 23 मई, 2019 को शाहीन-2 मिसाइल का परीक्षण किया। यह किस तरह की मिसाइल है?
(a) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
(b) जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल
(c) जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल
(d) सागर से हवा में मार करने वाली मिसाइल
उत्तरः c
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन मुख्यमंत्री पांच कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए?
1. पवन कुमार चामलिंग
2. ज्योति बासु
3. नवीन पटनायक
4. माणिक सरकार
(a) 1, 2 व 4
(b) 2, 3 व 4
(c) 1, 2 व 3
(d) 1, 3 व 4
उत्तरः c
प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 22 मई को आयोजित किया गया।
2. वर्ष 2019 के इस दिवस की थीम थी ‘हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य एवं हमारा स्वास्थ्य’।
3. जैव विविधता अभिसमय (कंवेंशन ऑन बायोलॉजिकल डायवर्सिटी) वर्ष 1993 में इसी दिन लागू हुआ था।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
विश्व भर में 22 मई, 2019 को अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 2019 के इस दिवस की थीम है-‘हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य एवं हमारा स्वास्थ्य’। इस वर्ष की थीम जैवविविधता को भोजन की उपलब्ध विविधता व स्वास्थ्य चिंताओं के परिप्रेक्ष्य में रखी गई है। इस थीम का उद्देश्य हमारी खाद्य प्रणाली में बदलाव व मानव स्वास्थ्य में सुधार के उत्प्रेरक रूप में हमारे भोजन व स्वास्थ्य के आधार के रूप में जैव विविधता को रखना है। जैव विविधता अभिसमय 29 दिसंबर, 1993 को लागू हुआ था और 2000 से पहले इसी दिन जैव विविधता दिवस मनाया जाता था परंतु वर्ष 2000 में इसे 22 मई को मनाने का निर्णय लिया गया क्योंकि 22 मई, 1992 को नैरोबी अंतिम एक्ट के द्वारा अभिसमय को स्वीकार किया गया था।
प्रश्नः रिसैट 2बी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे पीएसएलवी सी45 से 22 मई, 2019 को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया।
2. यह रडार इमेजिंग पृथ्वी प्रेक्षण प्रयोगशाला है जिसका वजन 615 किलोग्राम है।
3. यह सभी मौसमों में दिन-रात, दोनों समय डेटा उपलब्ध कराएगा जिसका इस्तेमाल कृषि पूर्वानुमान एवं आपदा प्रबंधन में किया जाएगा।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः b
प्रश्नः मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. जोखा अल्हार्थी को उनके उपन्यास ‘द पाइन आईलैंड’ के लिए पुरस्कार दिया गया है।
2. वर्ष 2019 का मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार ओमानी उपन्यासकार को दिया गया है।
3. वर्ष 2019 के मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार पहली बार अरबी भाषा की किसी लेखिका को दिया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a
ओमान की उपन्यासकार जोखा अल्हार्थी को वर्ष 2019 के मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें उनके उपन्यास ‘सेलेस्टियल बॉडी’ के लिए सम्मानित किया गया है। जोखा अल्हार्थी अरबी भाषा की प्रथम लेखिका हैं जिन्हें मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार जीतने वाली वह प्रथम ओमानी उपन्यासकार हैं। जोखा अल्हार्थी यह पुरस्कार उनके उपन्यास के अंग्रेजी अनुवादक मैरिलीन बूथ के साथ साझा करेंगी और 50000 पौंड या 64000 डॉलर की पुरस्कार राशि दोनों के बीच वितरित किया जाएगा।
प्रश्नः देव शर्मा, किस देश की संसद् में भारतीय मूल के प्रथम विधि निर्माता बने हैं?
(a) न्यूजीलैंड
(b) आस्ट्रेलिया
(c) ब्राजील
(d) इंडोनेशिया
उत्तरः b
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे जापान ने अपना राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन’ से सम्मानित किया है?
(a) जी. पार्थसारथी
(b) सुषमा स्वराज
(c) श्याम सरण
(d) अमिताभ कांत
उत्तरः c
प्रश्नः जोको विदोदो किस देश के राष्ट्रपति पुनर्निर्वाचत हुए हैं?
(a) मलेशिया
(b) फिजी
(c) इंडोनेशिया
(d) स्पेन
उत्तरः c
प्रश्नः भारतीय तटरक्षक बल व असम राइफल्स के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए भारतीय तट रक्षक बल का कौन सा जहाज असम राइफल्स के साथ सम्बद्धता चार्टर पर हस्ताक्षर किया?
(a) आईसीजीएस समर्थ
(b) आईसीजीएस सम्राट
(c) अईसीजीएस शौर्य
(d) आईसीजीएस राजध्वज
उत्तरः c
प्रश्नः विश्व मधुमक्खी दिवस 2019 (World Bee Day) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 20 मई, 2019 को मनाया गया।
2. विश्व मधुमक्खी दिवस एंटॉन जान्सा के जन्म दिवस पर मनाया जाता है जो कि स्पेन की रहने वाली थीं।
3. तितली, पक्षी एवं चमगादड़ परागण प्रजातियां है परंतु मधुमक्खी सर्वाधिक लोकप्रिय परागण प्रजाति है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
प्रश्नः भारतीय शांतिदूत और पुलिस अधिकारी जीतेंद्र कुमार को किस देश में संयुक्त राष्ट्र बैनर तले सेवा के लिए मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र डैग हैमर्सजोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है?
(a) यमन
(b) सीरिया
(c) दक्षिण सूडान
(d) कांगो
उत्तरः d
प्रश्नः निकी लौदा, जिनका 70 वर्ष की आयु में देहांत हो गया, किस खेल में लोकप्रियता हासिल की थी?
(a) गोल्फ
(b) फार्मूला वन
(c) पिंग पौंग
(d) लॉन टेनिस
उत्तरः b
प्रश्नः वोलोडिमीर जेलेंसकी ने 20 मई, 2019 को किस देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) बेलारूस
(c) सर्बिया
(d) यूक्रेन
उत्तरः d
प्रश्नः किस देश में स्थानिक ओउआद्दिन किसान एवं अरब चरवाहों के बीच हिंसक संघर्ष में मई 2019 के तीसरे सप्ताह में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गयी?
(a) यमन
(b) चाड
(c) बुरूंडी
(d) सोमालिया
उत्तरः b
प्रश्नः ‘नॉट ऑल एनिमल माइग्रेट बाय च्वाइस’ अभियान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एवं भारतीय वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा संयुक्त रूप से आरंभ किया गया है।
2. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अत्यधिक आबादी वाले अभ्यारण्यों/नेशनल पार्क से कम आबादी वाले अभ्यारण्यों/नेशनल पार्क में वन्यजीवों को ट्रांसलोकेट करना है।
3. इस अभियान के प्रथम चरण में बाघ, पैंगोलिन, स्टार कछुआ एवं टोकाय गेको को शामिल किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वन्यजीवों के अवैध व्यापार के खिलाफ जागरूकता फैलाना है।
(FOR DETAILED EXPLANATION WITH QUESTIONS AND ANSWERS GET THE PDF COPY CLICK HERE)
प्रश्नः हाल में उपराष्ट्रपति ने ‘ओंगोल’ (Ongole) नामक नस्ल के संरक्षण पर बल दिया। ओंगोल निम्नलिखित में से किस मवेशी की नस्ल है?
(a) भेड़
(b) भैंस
(c) गाय
(d) ऊंट
उत्तरः c
प्रश्नः विश्व मापविज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 17 मई, 2019
(b) 18 मई, 2019
(c) 19 मई, 2019
(d) 20 मई, 2019
उत्तरः d
प्रश्नः किलोग्राम, केल्विन, मोल, एम्पीयर की नई परिभाषा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. नई परिभाषा 20 मई, 2019 को लागू हुयी है।
2. नई परिभाषा कॉन्स्टैंड/क्वांटम स्टैंडर्ड पर आधारित है।
3-.एसआई यूनिट का सात मूलभूत इकाइयां हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
प्रश्नः विश्व माप विज्ञान दिवस मीटर कंवेंशन पर हस्ताक्षर के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। मीटर कंवेंशन पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुआ था?
(a) 1875
(b) 1893
(c) 1916
(d) 1921
उत्तरः a
प्रश्नः ‘सिम्बेक्स’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत एवं सिंगापुर के बीच सिम्बेक्स नामक नौसैनिक अभ्यास की शुरुआत वर्ष 1993 में हुयी थी।
2. वर्ष 2019 के इस अभ्यास में भारत की ओर से आईएनएस कोलकाता एवं शक्ति ने हिस्सा लिया।
3. सिम्बेक्स 2019 के समुद्री चरण का आयोजन गोवा तट पर हुआ।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a
भारत एवं सिंगापुर का संयुक्त नौसैनिक युद्धाभ्यास 16 मई, 2019 को आरंभ हुआ। इसमें भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस कोलकाता और शक्ति हिस्सा लिया। 19 से 22 मई के बीच इसका समुद्री चरण दक्षिण चीन सागर में आयोजित हुआ। दोनों देशों के बीच इस अभ्यास की शुरूआत 1993 में हुयी थी।
प्रश्नः ‘मोदी’ जनजातीय समुदाय’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह समुदाय अरुणाचल प्रदेश में निवास करती है।
2. यह ‘अपातानी’ जनजातीय समुदाय का कबीला है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तरः a
कुछ समय पूर्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष ने मोदी समुदाय को चोर से जोड़ते हुए कहा था कि सारे चोर ‘मोदी’ समुदाय से ही क्यों संबंधित है। उनके इस कथन से सुदूर अरुणाचल प्रदेश का ‘मोदी’ नामक जनजातीय समुदाय गुस्से में है। इस समुदाय के लोगों के अनुसार लोगों को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग सावधानी के साथ करना चाहिए ताकि किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचे। इन लोगों ने राष्ट्रीय नेता से मांफी मांगने की मांग की है। यह समुदाय ‘आदि’ नामक जनजातीय समुदाय का एक कबीला है और यह राज्य के ऊपरी सियांग मारियांग क्षेत्र में निवास करता है। इस समुदाय की कुल आबाादी लगभग 5000 है।
प्रश्नः किस देश में ‘ऑफेंसिव वीपंस बिल’ को 16 मई, 2019 को मंजूरी दी गई है जिसके माध्यम से सिख धर्मावलंबियों को कृपण रखने का अधिकार दिया गया है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) यूएसए
(c) यूके
(d) नॉर्वे
उत्तरः c
प्रश्नः ‘संयुक्त राष्ट्र संघ पर्यावरण कार्यक्रम-वित्तीय पहल’ (UNEP FI) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण की संसाधन एवं बाजार शाखा के अधीन इकाई है जो कि जेनेवा में स्थित है।
2. यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एवं वित्तीय सेक्टर के बीच वैश्विक साझेदारी है।
3. उपर्युक्त इकाई वर्ष 2001 से अपना ग्लोबल राउंडटेबल प्रतिवर्ष आयोजित करती रही है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
प्रश्नः पक्के टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तरः d
प्रश्नः ‘अल्टिमा थुले’ जो हाल में खबरों रहा, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह हमारे ब्रह्मांड का सबसे सुदूर पिंड है जिसका मानव मिशन द्वारा अध्ययन किया गया है।
2. यह काइपर बेल्ट में स्थित है और यह हरे रंग का है।
3. यह कभी दो अलग-अलग पिंड था जो एक हो गया है।
4. इसका प्रथम फ्लायबाइ न्यूहोराइंस द्वारा किया गया गया है जो कि नासा का मिशन है।
उपर्युक्त में से कौन से थन सत्य हैं?
(a) केवल 2, 3 व 4
(b) केवल 1, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 3
(d) केवल 1, 2 व 4
उत्तरः b
यह पिंड लाल रंग का है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह 1500 मील के प्लेटो से भी कही अधिक लाल है।
(FOR DETAILED EXPLANATION WITH QUESTIONS AND ANSWERS GET THE PDF COPY CLICK HERE)
प्रश्नः किस देश ने विशाल पांडा के लिए नेशनल पार्क स्थापित करने की घोषणा की है जो कि येलोस्टोन नेशनल पार्क से भी बड़ा होगा?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) इंडोनेशिया
उत्तरः c
प्रश्नः अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में गर्भपात पर प्रतिबंध के पश्चात किस अभिनेत्री ने ‘सेक्स स्ट्राइक’ करने की घोषणा की?
(a) एंजेलिना जॉली
(b) चार्लीज थेरॉन
(c) एम्मा स्टोन
(d) एलिसा मिलानो
उत्तरः d
प्रश्नः दोपासिया ग्रैसिलिस (Dopasia gracilis), जो हाल में खबरों में रही, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एशियन ग्लास लिजर्ड का वैज्ञानिक है।
2. यह पैर रहित प्रजाति है।
3. यह एंगिडे परिवार से संबंधित है और यह मलेशिया के पूर्वी खासी में स्थित लैटलुम कैनियन में भी पायी जाती है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) 1, 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) केवल 1 व 3
उत्तरः a
प्रश्नः निम्नलिखित में से किन दो को संयुक्त राष्ट्र के ससकावा पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है?
(a) वंदना शिवा एवं पी.के. मिश्रा
(b) महिला हाउसिंग एवं वंदना शिवा
(c) पी.के.मिश्रा एवं महिला हाउसिंग
(d) शहरी विकास मंत्रालय एवं सुनीता नारायण
उत्तरः c
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस क्षेत्र में ससकावा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(a) सुशासन व डिजिटल शासन
(b) जैव विविधता संरक्षण
(c) कुपोषण व खाद्य सुरक्षा में सुधार
(d) आपदा जोखिम न्यूनीकरण
उत्तरः d
प्रश्नः किस राज्य में किशोरों के लिए ‘उजाला क्लिनिक्स’ को पुनरूद्धार किया जा रहा है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
उत्तरः a
राजस्थान सरकार ने ‘उजाला क्लिनिक’ का पुनरूद्धार करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत किशोरों की काउंसेलिंग तथा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के साथ बेहतर समन्वयन के लिए राज्य सरकार सहकर्मी शिक्षाविदों एवं छद्म शिक्षाविदों की नियुक्ति करेगी। उजाला क्लिनिक राजस्थान के 10 जिलों उदयपुर, राजसमंद, बांसबाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, बूंदी, करौली एवं धौलपुर के जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कुछ चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित की गई है। 7 जनवरी, 2014 को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आरंभ किया गया था। इसी कार्यक्रम के तहत किशोर मित्र स्वास्थ्य क्लिनिक (एएफएचसी) की स्थापना की गई थी जिसे बाद में उजाला क्लिनिक के नाम से जाना गया।
प्रश्नः समलैंगिक विवाह कानूनी मान्यता प्रदान करने वाला एशिया का पहला देश कौन बन गया है?
(a) ताइवान
(b) फिलीपींस
(c) सिंगापुर
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तरः a
प्रश्नः आई एम पेई, जिनका हाल में 102 वर्ष की आयु में देहांत हो गया, क्या थे?
(a) उपन्यासकार
(b) वास्तुकार
(c) चिकित्सक
(d) अंतरिक्षयात्री
उत्तरः b
प्रश्नः बीटी ब्रिंजल, जो हाल में खबरों में था, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. हाल में हरियाणा में एक किसान को बीटी ब्रिंजल की खेती करते हुए पाया गया जो कि गैर-कानूनी है।
2. बीटी ब्रिंजल का विकास क्राई 1एसी जीन से हुआ है जो बैसिलस थुरिंगजिएंसिस से प्राप्त होता है जो कि मृदा की बैक्टीरिया है।
3. भारत में इसकी वाणिज्यिक खेती पर वर्ष 2010 में प्रतिबंध लगा दिया गया था।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
प्रश्नः हरमैन वाउक, जिनका देहांत हो गया, क्या थे?
(a) भौतिकी का नोबेल पुरस्कार विजेता
(b) गणित का एबेल पुरस्कार विजेता
(c) वास्तुशास्त्र का प्रित्जकर पुरस्कार विजेता
(d) साहित्य में पुलित्जर पुरस्कार विजेता
उत्तरः d
प्रश्नः कान फिल्म पुरस्कार में किस भारतीय फिल्म को नेसप्रेस्सो टैलेंट 2019 का तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(a) पर्दा
(b) पीरियड-एंड ऑफ सेंटेंस
(c) रोर ऑफ द लायन
(d) सीड मदर
उत्तरः d
प्रश्नः किस देश में श्री नारद आदर्श एजुकेशन कैंपस की नई आधारिक संरचना के विकास में भारत आर्थिक सहायता प्रदान किया है?
(a) भूटान
(b) फिजी
(c) नेपाल
(d) मॉरीशस
उत्तरः c
यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019
प्रश्नः भारत सरकार का कौन सा मंत्रालय ‘डेवलपमेंट पार्टनरशिप एडमिनिस्ट्रेशन’ (डीपीए) कार्यक्रम का संचालन कर रहा है?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) विदेश मामलों का मंत्रालय
(d) कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
उत्तरः c
प्रश्नः ‘ग्रीनपीस आर्कटिक सनराइज’ जहाज को लेकर किन दो देशों के बीच विवाद था, जिसे सुलझा लिया गया है?
(a) चीन एवं यूएसए
(b) रूस एवं नॉर्वे
(c) रूस एवं नीदरलैंड
(d) यूएसए एवं कनाडा
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में मसाला बॉण्ड की लिस्टिंग में हिस्सा लिया?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
उत्तरः b
प्रश्नः मसाला बाण्ड से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह समुद्रपारीय देशों से भारतीय मुद्रा में उधार लेने का माध्यम है।
2. इस बॉण्ड में निवेश करने वाले निवेशकों को भारतीय मुद्रा रुपया के विनिमय मूल्य में उतार-चढ़ाव से कोई फर्क नहीं पड़ता।
3. केवल ऐसी भारतीय कंपनियां या भारतीय राज्य ही मसाला बॉण्ड के माध्यम से निवेश प्राप्त कर सकते हैं जो मसाला के उत्पादन या उसके विभिन्न उत्पादों से जुड़े हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a
केरल के मुख्यमंत्री श्री पी. विजयन ने 17 मई, 2019 को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईएफएफबी) के मशाला बॉण्ड की लिस्टिंग में हिस्सा लिया। ऐसे करने वाले वे प्रथम भारतीय मुख्यमंत्री है। मसाला बॉण्ड जारी करने वाला केरल देश का प्रथम राज्य है। केरल सरकार का मानना है कि 2150 करोड़ रुपए का मसला बॉण्ड बिक्री से राज्य में बाढ़ के नुकसान के पश्चात आधारिक संरचना विकास में सहायता मिलेगी। मसाला बॉण्ड विदेशी बाजारों से रुपए में उधार लेने की प्रक्यिा है। मसाला बाण्ड नाम सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने भारतीय संस्कृति व व्यंजन को विदेशी मंचों पर लोकप्रिय बनाने के लिए गढ़ा था। मसाला बॉण्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य भारत में आधारिक संरचना के निर्माण के लिए वित्तीयन है तथा भारत का समग्र आर्थिक विकास है। चूंकि यह बॉण्ड भारतीय मुद्रा रुपया से जुड़ा हुआ है इसलिए विनिमय बाजार में रुपया के उतार-चढ़ाव से निवेशकों को रूबरू होना पड़ता है। मसाला बॉण्ड जारी करने का प्रावधान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 29 सितंबर, 2015 के नीतिगत घोषणा में की गई थी।
प्रश्नः स्लेंडर लोरिस, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक निशाचार प्राइमेट है जो आकार में छोटा होता है।
2. इसकी दोनों आंखें काफी बड़ी व भूरे रंग की होती है।
3. यह शेषचलम बायोस्फेयर रिजर्व में भी पायाी जाती है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
प्रश्नः शेषचलम बायोस्फेयर रिजर्व से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर एवं कडप्पा जिलों में फैला हुआ है।
2. इसे वर्ष सितंबर 2010 में भारत सरकार ने बायोस्फेयर रिजर्व का दर्जा दिया था।
3. इसे यूनेस्को के मैन एवं बायोस्फेयर प्रोग्राम के तहत वैश्विक बायोस्फेयर रिजर्व सूची में शामिल किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
प्रश्नः भारत ने हाल में किस देश को एमआई-24 अटैक हेलीकॉप्टर सौंपा है?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) अफगानिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तरः c
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संरचना ने 15 मई, 2019 को अपनी स्थापना के 130वां जन्म दिवस मनाया?
(a) एफिल टावर
(b) चिचेन इजा
(c) माचु पिचु
(d) रोमन कोलोजियम
उत्तरः a
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा अपनी एंटी एयर वारफेयर क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए 17 मई, 2019 को मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (एमआरएसएएम) का उड़ान परीक्षण किया गया?
(a) भारतीय वायुसेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) भारतीय थलसेना
(d) भारतीय तटरक्षक बल
उत्तरः b
प्रश्नः किस पर्वत चोटी को फतह करने के क्रम में भारतीय सेना का पर्वतारोही नायक नारायण सिंह का 16 मई, 2019 को निधन हो गया?
(a) माउंट मकालु
(b) माउंट किलिमंजारो
(c) विंसन मासिफ
(d) माउंट एल्ब्रस
उत्तरः a
प्रश्नः बिहारी पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मनीषा कुलश्रेष्ठ को उनकी कृति ‘स्वप्नपाश’ के लिए 28वां बिहारी पुरस्कार दिया गया।
2. बिहारी पुरस्कार के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
3. बिहारी पुरस्कार केवल राजस्थान में जन्में साहित्यकारों को हिंदी/राजस्थानी भाषा की रचना के लिए प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘वूड वाइड वेब’ (wood wide web) क्या है?
(a) मौसम के आधार पर खिलने व फलने वाले पौधों का ऑनलाईन डेटाबेस
(b) किसी एक वृक्ष प्रजाति द्वारा कब्जा की गई जगह
(c) पेड़ों को जोड़ने वाला माइक्रोब्स का भूमिगत नेटवर्क
(d) एक ही परिवार के पौधा प्रजातियों का वंशानुक्रम नेटवर्क
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘विजन 2021‘ में ‘कैश लिट सोसायटी’ (cash lite society) का उल्लेख किया है। कैश लिट सोसायटी क्या होती है?
(a) ऐसा समाज जिसमें उन सभी लोगों को सांस्थानिक कर्ज मिल जाता है जो इसके लिए आवेदन करते हैं।
(b) ऐसा समाज जिसमें प्रत्येक सदस्य वित्तीय साक्षर होता है और अपने कैश का इस्तेमाल सही तरीके से करना जानता है।
(c) ऐसा समाज जिसमें वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद में कैश करेंसी का इस्तेमाल शून्य होता है।
(d) ऐसा समाज जिसमें वस्तुओं एवं सेवाओं की अधिकांश खरीद क्रेटिड कार्ड या इलेक्ट्रॉनिक भुगतान तरीके से की जाती है।
उत्तरः d
प्रश्न 1ः कैलाश मानसरोवर यात्रा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसका आयोजन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
2. यह यात्रा जून से सितंबर माह के बीच आयोजित होता है।
3. यह यात्रा दो अलग-अलग मार्गों लिपुलेख दर्रा (हिमाचल प्रदेश) एवं नाथूला दर्रा (सिक्किम) के माध्यम से आयोजित किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a
विदेश मंत्रालय कैलाश मानसरोवर यात्रा का आयोजन प्रत्येक वर्ष जून से सितंबर के दौरान दो अलग-अलग मार्गों – लिपुलेख दर्रा (उत्तराखंड), और नाथू ला दर्रा (सिक्किम) के माध्यम से करता है। कैलाश मानसरोवर यात्रा अपने धार्मिक मूल्य और सांस्कृृतिक महत्व के लिए जानी जाती है। यह हर साल सैकड़ों लोगों द्वारा चलाया जाता है। भगवान शिव के निवास के रूप में हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण होने के नाते, यह जैन और बौद्धों के लिए भी धार्मिक महत्व रखता है। यह वैध भारतीय नागरिकों के लिए खुला है, जो वैध भारतीय पासपोर्ट रखते हैं, जो धार्मिक उद्देश्यों के लिए कैलाश-मानसरोवर की ओर बढ़ना चाहते हैं। विदेश मंत्रालय यात्रियों को कोई सब्सिडी या वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करता है।
प्रश्नः आईसीजीएस विग्रह जो हाल में सेवानिवृत्त हो गया, किस वर्ष भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुआ था?
(a) 1975
(b) 1981
(c) 1990
(d) 1995
उत्तरः c
प्रश्नः ‘क्राइस्टचर्च कॉल फॉर एक्शन’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसका संबंध आतंकवाद के वित्तीय नेटवर्क की समाप्ति से है।
2. उपर्युक्त समझौता को पेरिस में मई 2019 में स्वीकार किया गया।
3. भारत ने उपर्युक्त समझौता पर हस्ताक्षर कर दिया है जबकि अमेरिका ने नहीं किया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
प्रश्नः हारून इंडिया आर्ट सूची 2019 में किस कलाकार को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) अकबर पद्मसी
(b) कृषेण खन्ना
(c) जोगेन चौधरी
(d) अनीश कपूर
उत्तरः d
प्रश्नः किसने 23 बार माउंट एवरेस्ट को फतह करने का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है?
(a) डेव हान
(b) केंटन कूल
(c) आंग रिता
(d) कामी रीता शेर्पा
उत्तरः d
प्रश्नः ईश्वर चंद्र विद्यासागर, जिनकी मूर्ति कोलकाता में तोड़ दी गई, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. उनका जन्म बिरसिंघा में हुआ था, जो आज बांग्लादेश में है।
2. कोलकाता स्थित जिस विद्यासागर कॉलेज में उनकी मूर्ति तोड़ी गई उसका पूर्व में नाम संस्कृत कॉलेज था।
3. उन्हीं के प्रयत्न से 1856 में विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित किया गया।
4. वे ‘वर्णपरिचय’ नामक पुस्तक के लेखक हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 3
(d) केवल 3 व 4
उत्तरः d
यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार भारत में दिसंबर 2021 तक डिजिटल ट्रांजेक्शन कितना होने का अनुमान है?
(a) 10021 करोड़ रुपए
(b) 8707 करोड़ रुपए
(c) 9509 करोड़ रुपए
(d) 12130 करोड़ रुपए
उत्तरः b
प्रश्नः किस देश ने आईटी खतरों को देखते हुए 15 मई, 2019 को देश में राष्ट्रीय आपात की घोषणा कर दी?
(a) जापान
(b) यूएसए
(c) उत्तर कोरिया
(d) चीन
उत्तरः b
प्रश्नः भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव प्रचार को निर्धाारित अवधि से 24 घंटे पहले बंद कर दिया गया?
(a) अनुच्छेद 321
(b) अनुच्छेद 322
(c) अनुच्छेद 323
(d) अनुच्छेद 324
उत्तरः d
प्रश्नः किस देश ने मई 2019 के दूसरे सप्ताह में देश के प्राथमिक स्कूलों में हेडस्कार्फ पर प्रतिबंध लगा दिया?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) यूएसए
(c) आस्ट्रिया
(d) स्पेन
उत्तरः c
प्रश्नः किस देश ने मई 2019 के दूसरे सप्ताह में सभी भाषाओं की विकीपीडिया को प्रतिबंधित कर दिया?
(a) चीन
(b) उत्तर कोरिया
(c) ईरान
(d) इंडोनेशिया
उत्तरः a
प्रश्नः मई 2019 के दूसरे सप्ताह में सऊदी अरब के दो तेल टैंकों और तेलपाइपलाइन को ड्रोन से हमला करने की जिम्मेदारी किस संगठन ने ली है?
(a) अल शबाब
(b) बोको हराम
(c) हाउथी
(d) अल कायदा
उत्तरः c
प्रश्नः स्मॉग प्रदूषण के कारण किस शहर में 14 मई, 2019 को पर्यावरण आपदा की घोषणा की कर दी गई?
(a) सिडनी
(b) नैरोबी
(c) मैक्सिको सिटी
(d) ब्रासिलिया
उत्तरः c
प्रश्नः जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के हाल के डेटा के अनुसार भारत किस राज्य में ग्रेफाइट का 35 प्रतिशत भंडार है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तरः c
प्रश्नः इगोर स्टिमैक को किस भारतीय टीम का कोच का नियुक्त किया गया है?
(a) पुरुष हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) निशानेबाजी
(d) एथलेटिक्स
उत्तरः b
प्रश्नः आईसीसी के मैच रेफरी के अंततरराष्ट्रीय पैनल में नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं?
(a) क्लेयर पोलोसैक
(b) जी.एस.लक्ष्मी
(c) कैथी रॉस
(d) डोरिस टर्नर
उत्तरः b
प्रश्नः वर्ष 2023 का एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट कहां आयोजित होगा?
(a) चीन
(b) जापान
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया
उत्तरः a
प्रश्नः किस देश ने 14 मई, 2019 को संवैधानिक संशोधन के द्वारा सभी सरकारी पदों को महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित का दिया है?
(a) ब्राजील
(b) स्पेन
(c) नीदरलैंड
(d) मैक्सिको
उत्तरः d
जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
फरवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
मार्च 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
April 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः हवाई स्थित मौना लोआ आब्जरवेटरी के अनुसार कार्बन डाइ ऑक्सइड का पृथ्वी में वायुमंडलीय सकेंद्रण कितना पहुंच गया है?
(a) 315.26 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम)
(b) 415.26 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम)
(c) 515.26 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम)
(d) 615.26 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम)
उत्तरः b
प्रश्नः भारतीय वायुसेना के किस स्क्वॉड्रन को ‘फॉल्कन स्लेयर्स’ बैच दिया गया है?
(a) स्क्वॉड्रन संख्या 51
(b) स्क्वॉड्रन संख्या 41
(c) स्क्वॉड्रन संख्या 31
(d) स्क्वॉड्रन संख्या 21
उत्तरः a
प्रश्नः शेनशांद में पहला ग्रासरूट रिफायनरी स्थापना के लिए भारत ने किस देश को एक अरब डॉलर का लाइन ऑफ क्रेडिट देने की घोषणा की है?
(a) ताइवान
(b) मंगोलिया
(c) वियतनाम
(d ) लाओस
उत्तरः b
भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार मंगोलिया के दोर्नोगोबी प्रांत के शेनशांद में पहली ग्रासरूट रिफायनरी स्थापना के लिए भारत ने एक अरब डॉलर का लाइन ऑफ क्रेडिट देने की घोषणा की है। इस रिफायनरी की क्षमता 1.5 मिलियन मीट्रिक टन होगी प्रतिवर्ष होगी और इसे एक्जिम बैंक के माध्यम से लाईन ऑफ क्रेडिट मिलेगी।
प्रश्नः हाल में भारत जीएफडीआरआर (GFDRR) के परामर्श समूह का सह-अध्यक्ष बना है। जीएफडीआरआर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. जीएफडीआरआर वर्ष 2006 में स्थापित एक वैश्विक साझेदारी है।
2. विकासशील देशों को प्राकृतिक आपदाओं तथा जलवायु परिवर्तन को समझने, प्रबंधित करने तथा तथा इससे होने वाले नुकसान को कम करने में सहायता प्रदान करना है।
3. भारत वर्ष 2015 में इस समूह का सदस्य बना और विश्व बैंक इस संगठन के परामर्श समूह की अध्यक्षता करता है।
उपर्युक्त में से कौन से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
भारत, आपदा न्यूनीकरण एवं रिकवरी पर वैश्विक केंद्र के सलाहकारी समूह का सह-अध्यक्ष निर्वाचित हुआ है। जेनेवा, स्विटजरलैंड में 14 मई, 2019 को जीएफडीआरआर की के छठे अधिवेशन में भारत सह-अध्यक्ष निर्वाचित हुआ। भारत इस समूह का सदस्य 2015 में बना और अक्टूबर 2018 में हुयी बैठक के दौरान इसकी सह-अध्यक्षता करने की मंशा व्यक्त की थी। भारत में आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने में मिली सफलता तथा बेहतर आपदा प्रबंधन के आलोक में भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया गया। जीएफडीआरआर वर्ष 2006 में स्थापित एक वैश्विक साझेदारी है जिसका उद्देश्य विकासशील देशों को प्राकृतिक आपदाओं तथा जलवायु परिवर्तन को समझने, प्रबंधित करने तथा तथा इससे होने वाले नुकसान को कम करने में सहायता प्रदान करना है। यह फंड का प्रबंध करने वाला मंच है जिसकी मेजबानी विश्व बैंक करता है और विश्व के 37 देश तथा 11 अंतरराष्ट्रीय संगठन इसे सहायता प्रदान करते हैं। परामर्श समूह (सीजी) इस संगठन का मुख्य निर्णयकर्त्ता है जिसकी अध्यक्षता विश्व बैंक करता है जबकि सदस्य देशों द्वारा इसकी सह-अध्यक्ष्ता की जाती है। इसका सचिवालय वाशिंगटन डीसी में स्थित है।
Very good