ये प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें।
FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE
31 January 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन बेयर नेसेसिटीज़ इंडेक्स (BNI) के संदर्भ में सही है / हैं?
- यह आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 का हिस्सा है।
- यह ————गीत से प्रेरित है।
- सूचकांक ————पर आधारित है।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (SISFS) का कार्यान्वयन करने वाला निकाय कौन सा है?
(a) ————
(b) ————
(c) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
(d) नीति आयोग
प्रश्न: किस देश ने भारत के सतलुज जल विद्युत निगम को लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए अनुबंध देने का निर्णय लिया?
(a) नेपाल
(b) ————
(c) ————
(d) बांग्लादेश
प्रश्न: स्टार्स (STARS) परियोजना के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) परियोजना को नीति आयोग द्वारा शुरू किया गया है।
(b) ————
(c) यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है।
(d) ————
प्रश्न: A68a, जो हाल ही में मीडिया में उल्लिखित किया गया, क्या है?
(a) ————
(b) ————
(c) हिमालय में एक ग्लेशियर
(d) चंद्रमा पर एक क्रेटर
प्रश्न: ‘प्रबुद्ध भारत’, जिसने हाल ही में 125 वीं वर्षगांठ मनाई गई थी, वर्तमान में कहाँ से प्रकाशित होती है?
(a) बेलूर मठ
(b) ————
(c) ————
(d) विवेकानंद रॉक मेमोरियल, कन्याकुमारी
प्रश्न: जांस्कर शीतकालीन खेल और युवा महोत्सव 2021 कहाँ संपन्न हुआ था?
(a) लामायुरु
(b) ————
(c) ————
(d) मर्खा घाटी
प्रश्न: ट्रेन डिब्बों को सेनीटाइज करने हेतु पराबैंगनी (यूवी) किरणों का उपयोग करने वाला देश का पहला मेट्रो कौन सा है?
(a) दिल्ली मेट्रो
(b) ————
(c) ————
(d) लखनऊ मेट्रो
प्रश्न: हिल्टन वेलेंटाइन, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) उपन्यासकार
(b) ————
(c) ————
(d) अभिनेता
जनवरी 2021 माह के करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ में उपलब्ध है। आप इसे google pay/phone pe/paytm से 9818187354 पर 55 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE TO DOWNLOAD JANUARY 2021 PDF
30 January 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी में माइनस 7.7 वृद्धि का अनुमान है ।
(b) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की वास्तविक जीडीपी में 11 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है।
(c) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की नॉमिनल जीडीपी में 15.4 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है, जो आजादी के बाद सबसे अधिक है।
(d) भारत में चालू खाता अधिशेष वित्त वर्ष 2021 में जीडीपी का 4 प्रतिशत अनुमानित है।
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक (CPI) 2020 के बारे में कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- भारत ———— स्थान पर आ गया।
- ———— में पहले स्थान पर रखा गया है।
- सूचकांक को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किया गया है ।
(a) केवल 1और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: कला उत्सव 2020 किस केंद्रीय मंत्रालय ने शुरू किया था?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) ————
(c) ————
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
प्रश्न: जनवरी 2021 में किस देश ने अपने बासमती चावल के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्राप्त किया है?
(a) बांग्लादेश
(b)————
(c) ————
(d) मालदीव
प्रश्न:: वेदा निलयम ’स्मारक किससे संबंधित है?
(a) ————
(b) ————
(c) बाल ठाकरे
(d) के. करुणाकरण
प्रश्न: विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस कब आयोजित किया गया?
(a) ————
(b) ————
(c) 11 जनवरी, 2021
(c) 18 जनवरी, 2021
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: IN FAC-T-81, जिसे हाल में सेवामुक्त कर दिया गया , किस श्रेणी से सम्बंधित थी ?
(a) ————
(b) जयसागर-श्रेणी गश्ती पोत
(c) ————
(d) गार्डियन श्रेणी के गश्ती जहाज
प्रश्न: लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा संकलित कोरोनावायरस प्रदर्शन सूचकांक में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 10वीं
(b) ————
(c) 56वीं
(d) ————
प्रश्न: वर्ष 2020 में भारत में सोने की मांग 35% कम हो गई जो कि::
(a) 1990 के पश्चात सबसे कम है
(b) ————
(c) ————
(d) 2008 के पश्चात सबसे कम है
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: जनवरी 2021 में ‘रिस्टोरिंग क्रॉस बॉर्डर मोबिलिटी’ कार्यक्रम किसके द्वारा आयोजित किया गया था?
(a) विश्व बैंक
(b) WMO
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
प्रश्न: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ने जनवरी 2021 में किस वर्ष को लॉन्च किया?
(a) भारत-जर्मनी पर्यावरण वर्ष 2021-2022
(b)————022
(c) ————2022
(d) भारत-नॉर्वे पर्यावरण वर्ष 2021-2022
प्रश्न: काजा कल्लास की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं:
(a) लिथुआनिया
(b) एस्टोनिया
(c) लातविया
(d) स्वीडन
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के लिए यहां क्लिक करें।
29 January 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: भारत पर्व 2021 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
- यह ————द्वारा आयोजित किया गया ।
- यह————में आयोजित किया गया ।
(a) केवल १
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: राजस्थान सरकार ने एम-सैंड नीति लाई है। एम-सैंड का क्या अर्थ है?
(a) मिनरल सैंड
(b) ————
(c) ————
(d) माइक्रोक्रिस्टल सैंड
प्रश्न: सिगुर हाथी कॉरिडोर, जो हाल में चर्चा में थी, किस राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से एकता के संकेत के रूप में विश्व के साथ कदम ताल मिलते हुए भारत ने जनवरी 2021 में कुतुब मीनार को प्रज्जवलित किया ?
(a) कोविद -19 के खिलाफ लड़ाई
(b) ————
(c) ————
(d) मूलवासियों के साथ एकजुटता दिखाने हेतु
प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने एनसीएवीईएस (NCAVES) इंडिया फोरम 2021 का आयोजन किया?
(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) ————
(c) ————
(d) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: अयोध्या में बाबरी मस्जिद के बदले मस्जिद बनाने के लिए शुरू की गई परियोजना का क्या नाम है?
(a) ———— परियोजना
(b) ————
(c) ईशापुर मस्जिद परियोजना
(d) चांदपुर मस्जिद परियोजना
प्रश्न: भारत का पहला चमड़ा पार्क (लेदर पार्क) कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) कोयंबटूर
(b) रानीपेट
(c) ————
(d) ————
प्रश्न: 72 वें गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर किस देश की तीनों सेनाओं की एक 122 सदस्यीय संयुक्त सैन्य बल ने परेड में भाग लिया?
(a) श्रीलंका
(b) ————
(c) ————
(d) बांग्लादेश
प्रश्न: गणतंत्र दिवस परेड 2021 में भाग लेने वाली झांकियों में से किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ चुना गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ————
(c) ————
(d) उत्तर प्रदेश
प्रश्न: किस पुलिस ने ‘टॉप 25’ नामक एक अभियान शुरू किया है?
(a) ————
(b) ————
(c) ग्रेटर चेन्नई पुलिस
(d) बैंगलोर सिटी पुलिस
प्रश्न: 15 वें वित्त आयोग ने ग्रामीण स्थानीय निकायों (RLB) को दो प्रकार के अनुदानों की सिफारिश की है। ये दो प्रकार के अनुदान कौन से हैं?
(ए) बेसिक और रीजनल अनुदान
(b) ————न
(c) ————अनुदान
(d) टाईड और परफॉरमेंस अनुदान
प्रश्न: स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन कार्यक्रम (CETP) किसके द्वारा आरम्भ एक पहल है?
(a) यूएनईपी
(b) ग्रीनपीस
(c) ————
(d) विश्व बैंक
प्रश्न: किस संस्था ने-एग्री-फूड टेकथॉन 2021 ’(AFT 2021) का आयोजन किया है?
(a) IIT दिल्ली
(b)————
(c)————
(d) IIT मद्रास
प्रश्न: ‘बाय मेनी ए हैप्पी एक्सीडेंट’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) एम. वेंकैया नायडू
(b) हामिद अंसारी
(c) शशि थरूर
(d) हरीश साल्वे
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के लिए यहां क्लिक करें।
27-28 January 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में कहा कि वह ‘फिएट करेंसी’ के डिजिटल संस्करण की संभावना तलाशने पर विचार कर रहा है। ‘फिएट करेंसी’ के सन्दर्भ में कौन सा कथन सही है?
(a) यह अ————समर्थित है
(b) यह ———— द्वारा समर्थित है
(c) यह सोने जैसी वस्तुओं द्वारा समर्थित नहीं है
(d) इसका मूल्य देश की मुद्रास्फीति दर से तय होता है
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: उस पुरातत्वविद् का नाम क्या है जिन्होंने अयोध्या में खुदाई के आधार पर ‘स्तंभ-आधार सिद्धांत’ लिखा था और हाल ही में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था?
(a) एस आर राव
(b) अमरेन्द्र नाथ
(c) ब्रज बसी लाल
(d) सूरज भान
प्रश्न: नाकुला, जहाँ जनवरी 2021 में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हुई आंशिक झड़प हुई, किस राज्य/केंद्र प्रदेश में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) लद्दाख
(d) उत्तराखंड
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसे पद्म विभूषण 2021 से सम्मानित नहीं किया गया?
(a) मौलाना वहीदुद्दीन खान
(b) ————
(c) शिंजो आबे
(d) ————
प्रश्न: “असमानता वायरस रिपोर्ट” किसने जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) ————
(c) ————
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘ग्रीन टैक्स’ का प्रस्ताव दिया है?
(a) पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) ————
(c) वित्त मंत्रालय
(d) ————
जनवरी 2021 माह के क्विज (300), उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: किस देश के पर्वतारोही सर्दियों में K2 शिखर को फतह करने वाले पहले पर्वतारोही बन गए?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) भारत
प्रश्न: ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- सूचकांक में जलवायु परिवर्तन से सर्वाधिक प्रभावित देशों में भारत को ————या गया है।
- सूचकांक ———— द्वारा जारी किया गया है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स कहाँ स्थित है?
(a) चांदीपुर
(b) ————
(c) ————
(d) श्रीहरिकोटा
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: चीनी सेना का मुकाबला करने के लिए जून 2020 में गलवान में शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या था?
(a) ऑपरेशन कोल्ड वेव
(b) ————
(c) ————
(d) ऑपरेशन हिमालयन वुल्फ
उत्तर (c)
प्रश्न:: किस राज्य ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ के तहत पंख अभियान’ शुरू किया है?
(a) ————
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ————
(d) कर्नाटक
प्रश्न: बीमा नियामक इरडा ने मानक व्यक्तिगत एन्युटी योजना को क्या कॉमन नाम दिया है ?
(a) भारत पेंशन
(b) ————
(c) ————
(d) ज्योति पेंशन
प्रश्न: नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) का दक्षिण भारत में किस जगह एक पीठ स्थापित की गयी है ?
(a) बेंगलुरु
(b) ————
(c) ————
(d) कोच्चि
प्रश्न: संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक उच्च-स्तरीय सलाहकार बोर्ड में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रघुराम राजन
(b) ————
(c) ————
(d) जगदीश भगवती
प्रश्न: जनवरी 2021 में किस अंतरिक्ष एजेंसी / कंपनी ने रिकॉर्ड 143 उपग्रह लॉन्च किए?
(a) स्पेसएक्स
(b) ————
(c) ————
(d) नासा
प्रश्न: किस देश ने जलवायु अनुकूलन शिखर सम्मेलन 2021 की मेजबानी की?
(a) नॉर्वे
(b) ————
(c) ————
(d) स्वीडन
प्रश्न: हाल ही में, DRDO ने आकाश-एनजी का सफल पहला प्रक्षेपण किया। आकाश-एनजी में NG का क्या अर्थ है?
(a) ————
(b) ————
(c) नेवल गाइडेड
(d) न्यूक्लियर जनरेशन
प्रश्न: AMPHEX-21 क्या है ?
(a) ————
(b) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हैकथॉन
(c) ————
(d) कृषि यंत्र प्रदर्शनी
विगत एक वर्ष (जनवरी 2020 से दिसंबर 2020) तक की करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्नों की व्याख्या सहित पीडीएफ 600 रुपए की जगह महज 460 रूपये में उपलब्ध है. डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
26 January 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: भारतीय सुंदरबन में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया की पक्षी गणना के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) भारतीय ———— है।
(b) भारतीय ———— का घर है।
(c) मास्क्ड फिनफुट और बफी फिश आउल केवल सुंदरबन में ही रिकॉर्ड किए गए हैं।
(d) देश में पाए जाने वाले प्रत्येक दूसरे पक्षी में से एक भारतीय सुंदरबन में पाया जाता है।
प्रश्न: द ग्रेट रीसेट’ निम्नलिखित में से किसकी पहल है?
(a) विश्व बैंक
(b) ————
(c) ————
(d) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
प्रश्न: किस राज्य ने छात्रों को मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान करने के लिए ‘अभ्युदय’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) ओडिशा
प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहा ‘प्रतास द्वीप’ निम्न में कहाँ स्थित है?
(a) काला सागर
(b) ————
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) कैरेबियन सागर
प्रश्न: हाल में मून रॉक-लूनर सैंपल 76015,143 क्यों खबरों में था?
(a) यह नासा केंद्र से चोरी हो गयी थी
(b) इस ———— पाया गया
(c) इसे ओवल ऑफिस में दर्शाया गया है
(d) इसे इसरो ने इसे नासा से खरीदा है
प्रश्न: डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (e-EPIC) के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) इसे 25 जनवरी, 2021 को लॉन्च किया गया।
(b) ————
(c) ————
(d) मतदान के दौरान प्रमाण के रूप में इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है।
प्रश्न: खगोलविदों ने मीरकैट (MeerKAT) रेडियो दूरबीन का उपयोग करके दो नए विशाल रेडियो आकाशगंगाओं (GRG) की खोज की है। यह दूरबीन कहाँ स्थित है ?
(a) सैंटियागो
(b) ओटावा
(c) ल्हासा
(d) केपटाउन
प्रश्न: परमाणु हथियार निषेध (TPNW) संधि के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
- यह 22 जनवरी, 2021 को प्रभावी हुई ।
- ————जो लागू हुई।
- भारत ने इस संधि का समर्थन किया है और हस्ताक्षर भी किया है।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: न्यू स्टार्ट संधि है:
(a) चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच
(b) सं————
(c) ———— बीच
(d) रूस और चीन के बीच
प्रश्न: बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) समझौता किससे संबंधित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) मेघालय
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने ‘जेंडर इंक्लूजन फंड’ का प्रस्ताव किया है?
(a) नीति आयोग
(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) -2020
(c) ————
(d) महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति
प्रश्न: किस संस्था ने पहली बार अपशिष्ट जल उपचार प्रौद्योगिकी मॉडल-‘एक्वा कायाकल्प संयंत्र’ (Aqua Rejuvenation Plant ) विकसित किया है?
(a) CSIR-NIIST
(b) CSIR-CMERI
(c) CSIR-NEERI
(d) CSIR-NISCAIR
प्रश्न: किस अर्धसैनिक बल ने ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ लॉन्च किया है?
(a) सीआईएसएफ
(b) बी.एस.एफ.
(c) आईटीबीपी
(d) सी.आर.पी.एफ.
प्रश्न: राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया?
(a) 18 जनवरी 2021
(b) 15 जनवरी 2021
(c) 11 जनवरी 2021
(d) 24 जनवरी 2021
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के लिए यहां क्लिक करें।
24-25 January 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: 51वें आईएफएफआई में किस फिल्म ने गोल्डन पीकॉक अवार्ड जीता है?
(a) ———-
(b) फरवरी
(c) ———-
(d) 200 मीटर
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2021 का माइकल और शीला हेल्ड पुरस्कार दिया गया है?
(a) अक्षय वेंकटेश
(b) ———-
(c) रा———-
(d) सुभाष खोत
प्रश्न: जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते में अमेरिका की वापसी कब प्रभावी होगा?
(a) समझौता से बाहर जाने के ———-
(b) समझौता ———- बाद
(c) समझौता से बाहर जाने के 147 दिन बाद
(d) समझौता से बाहर जानेके 167 दिन बाद
प्रश्न: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर निम्नलिखित में से कौन से कार्यक्रम आयोजित हुए?
- प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता ———-लिया।
- प्रधान मंत्री द्वारा———- किया गया।
- एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “आमरा नूतोन जोउबोनेरी दूत” भी आयोजित किया गया ।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: 23 जनवरी, 2021 को प्रसिद्ध हरिपुरा पैनलों पर एक प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। हरिपुरा पैनल किसने बनाया था?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) अबनिंद्रनाथ टैगोर
(c) ———-
(d) ———-
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: हलवा समारोह है:
(a) केंद्रीय बजट के लिए बजट———-
(b) केंद्रीय बजट के लिए बजट बनाने ———-
(c) बजट तैयार करने की “लॉक-इन” प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल का पारम्परिक समारोह।
(d) दोनों (b) और (c)
प्रश्न: पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) की 69 वीं बैठक के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- इसकी अध्यक्षता ———-ने की।
- यह———- में आयोजित की गयी थी ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्न: हाल में खोजी गयी ‘ओकोरिया जोशी’ किसकी दुर्लभ प्रजाति है?
(a) चींटी की प्रजाति
(b) मकड़ी की प्रजाति
(c) सर्प की प्रजाति
(d) मेंढक की प्रजाति
प्रश्न: शोधकर्ताओं ने ‘बुंगेरस रोमुलसी’ (Bungarus romulusi) की हाल में पहचान की है, जो है:
(a) मछली की प्रजाति
(b) मकड़ी की प्रजाति
(c) सर्प की प्रजाति
(d) मेंढक की प्रजाति
प्रश्न: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- ———-दिवस 25 जनवरी 2021 को मनाया गया।
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 की थीम थी,———- करना ’।
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्वतंत्र भारत में आयोजित प्रथम चुनाव के उपलक्ष्य को मनाने के लिए आयोजित किया जाता है।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने जनवरी 2021 में टें टैंट सिटी- धोरडो, गुजरात में अपना ‘चिंतन बैठक’ आयोजित किया?
(a) पर्यावरण ———-
(b)———- मंत्रालय
(c) पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय
(d) संस्कृति मंत्रालय
प्रश्न: लैरी किंग, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) एक अंतरिक्ष यात्री
(b) भौतिकी नोबेल पुरस्कार विजेता
(c) टॉक शो होस्ट
(d) एक पॉप गायक
प्रश्न: ‘वाजपेयी: द इयर्स दैट चेंज्ड इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) शक्ति सिन्हा
(b) ए एस दुलत
(c) शिव शंकर मेनन
(d) टी के ए नायर
विगत एक वर्ष (जनवरी 2020 से दिसंबर 2020) तक की करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्नों की व्याख्या सहित पीडीएफ 600 रुपए की जगह महज 460 रूपये में उपलब्ध है. डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
23 January 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: SAAW के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
- इसका ——- ‘कैप्टिव एंड रिलीज’ उड़ान परीक्षण किया।
- यह——-श्रेणी का स्मार्ट वेपन है।
- इसका उड़ान परीक्षण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हॉक-I विमान के जरिए किया गया।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार पुरस्कार 2021 के लिए किसे चुना गया है?
(a) ——- सुनीता नारायण
(b) SEEDS ——-
(c) TERI और राजेंद्र कुमार भंडारी
(d) SEEDS और ——-
प्रश्न: 22 जनवरी 2021 को लॉन्च किए गए राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल का नाम क्या है?
(a) श्रम साथी
(b) ——-र
(c) श्रम ——-
(d) श्रम भारत
प्रश्न: मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, वे लोग जिनके नाम असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) में शामिल नहीं हैं, वे :
(a) विधानसभा——-कर सकते
(b) विदेश मंत्रालय की अनुमति के पश्चात विधानसभा चुनाव में अ——-
(c) विधानसभा चुनावों में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग ——–कते हैं
(d) दोनों (b) और (c)
प्रश्न: भारत का सबसे बड़ा मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क कहां स्थापित किया जायेगा?
(a) कोच्चि
(b) ——–
(c) पारादीप
(d) ———
प्रश्न: इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के किस सेक्शन में कहा गया है कि नए मालिकों को पिछले प्रबंधन की कार्रवाइयों के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है?
(a) सेक्शन ——-
(b) सेक्शन ——
(c) सेक्शन ——–
(d) सेक्शन 28A
प्रश्न: जनवरी 2021 में, किस केंद्रीय मंत्रालय ने सतत भू-खतरा प्रबंधन (sustainable geo-hazard management) पर DRDO के साथ एक फ्रेमवर्क समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया ?
(a) रेल मंत्रालय
(b) —– मंत्रालय
(c) ——-
(d) जनजातीय मामलों का मंत्रालय ) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्न: भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी ओटीटी (ओवर-द-टॉप) चैनल का नाम क्या है?
(a) ———-
(b) य——–
(c) आर्यभट्ट
(d) विज्ञान ज्ञान
प्रश्न: बीएसई सेंसेक्स ने किस दिन पहली बार 50,000 के आंकड़ा को स्पर्श किया?
(a) 19 जनवरी, 2021
(b) ————
(c) 16 जनवरी, 2021
(d) 18 जनवरी, 2021
प्रश्न: महात्मा गांधी शांति एवं सतत विकास शिक्षा संस्थान (MGIEP) कहाँ स्थित है?
(a) पुणे
(b) ———-
(c) शिमला
(d) ————
प्रश्न: भारत में छोटी इलायची का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) गुजरात
जनवरी 2021 माह के क्विज (300), उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
22 January 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: रिसा, रिग्नाई और रिकुतु किस राज्य में महिलाओं का पारम्परिक पोशाक हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) ——-
(c) ——-
(d) मिजोरम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: MASCRADE 2021 शिखर सम्मेलन का उद्देश्य क्या था?
(a) ——- करना
(b) ——- के बारे में चर्चा करना
(c) खनन और इसके पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में चर्चा करना
(d) ग्रामीण कृषि संकट के बारे में चर्चा करना
प्रश्न: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में ईरान और छह अन्य राष्ट्रों ने मतदान का अधिकार क्यों खो दिया?
(a) अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण
(b) ——- विफल रहे
(c) ——-के कारण
(d) क्योंकि उन्होंने इस्लामी मिलिशिया का समर्थन किया था
प्रश्न: हाल ही में मीडिया में उल्लिखित NGC 2808 क्या है?
(a) एक एक्सोप्लैनेट
(b) एक ——-
(c) ——-
(d) एक क्षुद्रग्रह
प्रश्न: हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पास एक विवादित क्षेत्र पर एक गाँव बनाया है। यह गाँव किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) जिनशा नदी
(b) लयांग नदी
(c) ——-नदी
(d)——- नदी
प्रश्न: ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2021 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) तीसरा
(b) ——-
(c) ——-
(d) छठा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: गुजरात सरकार ने ड्रैगन फल का नाम बदलकर क्या करने का प्रस्ताव किया है?
(a) भारतम
(b) ——-
(c) ——-
(d) आनंदम
प्रश्न: वित्तीय बाजार की भाषा में, एसओएफआर (SOFR) का पूर्ण रूप क्या है?
(a) ——-रेट
(b) सेंसिटिव——- रेट
(c) सिक्योर्ड ऑब्लिगेशन फ्यूचर रेट
(d) सेंसिटिव ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट
प्रश्न: थुलेन्द्रपुरम-जो कि कमला हैरिस का ननिहाल है, किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) ——-
(c) कर्नाटक
(d) ——-
प्रश्न: जनवरी 2021 में, वाराणसी से किस शहर के लिए हरी मटर और रामनगरभंटा (गोल हरा बैंगन) वाली सब्जियों की पहली खेप भेजी गयी ?
(a) ——-
(b) ——-
(c) पेरिस
(d) शारजाह
प्रश्न: प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से बिजली सब्सिडी देने वाला पहला राज्य कौन सा है?
(a) ओडिशा
(b) ——-
(c) म——-
(d) उत्तराखंड
प्रश्न: किस राज्य के कोप्पल में राज्य का पहला भारतीय ग्रे वुल्फ अभयारण्य खोला जा रहा है
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) ——-
(c) तमिलनाडु
(d) ——-
प्रश्न: किस संस्था ने ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट, 2021 जारी किया है?
(a)——-
(b) ——-
(c) विश्व बैंक
(d) यूनेस्को
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के लिए यहां क्लिक करें।
20-21 January 2021 (कुछ वेबसाइट/YouTube पर इन प्रश्नों की कॉपी कर डाली जा रही है. यह प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर 10 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी।) (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- जो बाइडेन संयुक्त राज्य ——-।
- जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास में ——-
- डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: कमला हैरिस के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- वह यूएसए की ——-उपराष्ट्रपति हैं।
- वह सीनेट——-
- कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला, प्रथम अश्वेत और प्रथम दक्षिण एशियाई मूल की उपराष्ट्रपति हैं ।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: कौन सा एक बैंक वर्ष 2020 के लिए घरेलू प्रणालीगत रूप से महतवपूर्ण बैंक (D-SIBs) अथवा संस्थान की सूची में नहीं है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
प्रश्न: वैक्सीन मैत्री पहल के तहत भारत से कोविड वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले दो देश कौन से हैं?
(a) श्रीलंका और नेपाल
(b) भूटान और मालदीव
(c) बांग्लादेश और भूटान
(d) श्रीलंका और मालदीव
प्रश्न: भारत इनोवेशन इंडेक्स -2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- यह नीति आयोग द्वारा जारी किया गया ।
- कर्नाटक को प्रमुख राज्यों (मेजर स्टेट्स) श्रेणी में पहला स्थान मिला।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी, 2021 को भारत और किस देश के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी?
(a) भारत और फ्रांस
(b) भारत और जर्मनी
(c) भारत और उज्बेकिस्तान
(d) भारत और कजाकिस्तान
प्रश्न: रतले हाइड्रो इलेक्ट्रिक (HE) परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(a) चिनाब नदी
(b) सियांग नदी
(c) झेलम नदी
(d) लिद्दर नदी
प्रश्न: ‘1776 आयोग’ का क्या उद्देश्य है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका में देशभक्ति शिक्षा को बढ़ावा देना
(b) रूस में देशभक्तिपूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना
(c) फ्रांस में देशभक्ति शिक्षा को बढ़ावा देना
(d) ऑस्ट्रेलिया में देशभक्ति शिक्षा को बढ़ावा देना
प्रश्न: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), जिसने 20 जनवरी 2021 को अपना स्थापना दिवस मनाया, का गठन कब किया गया था?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2010 या गया था।
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद का गठन किया है?
(a) नीति आयोग
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(ग) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग
(d) निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग
प्रश्न: महाराष्ट्र के किस जिले में, ‘धाराशिव ‘ गुफा स्थित है?
(a) औरंगाबाद
(b) उस्मानाबाद
(c) अमरावती
(d) पालघर
प्रश्न: वी. शांता, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किसलिए लोकप्रिय थीं ?
(a) पशु कल्याण के लिए
(b) जल संरक्षण के लिए
(c) कैंसर की देखभाल के लिए
(d) आदिवासी देखभाल के लिए
प्रश्न: किस ट्रेन का नाम बदलकर ‘नेताजी एक्सप्रेस’ कर दिया गया है?
(a) उद्यान आभा तूफ़ान एक्सप्रेस
(b) हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
(c) कोरोमंडल एक्सप्रेस
(d) हावड़ा-कालका मेल
उत्तर (d)
प्रश्न: गुच्छी मशरूम (Gucchi mushroom) के लिए भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्राप्त करने के लिए किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश ने आवेदन दिया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) ओडिशा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अवलोकन’ सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तेलेंगाना
(d) कर्नाटक
प्रश्न: मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने किस नदी पर दुनिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) नर्मदा नदी
(b) बेतवा नदी
(c) चंबल नदी
(d) तवा नदी
प्रश्न: किस राज्य सरकार ने ‘बागवानी विकास मिशन’ (बागायत विकास मिशन) की घोषणा की?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) असम
विगत एक वर्ष (जनवरी 2020 से दिसंबर 2020) तक की करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्नों की व्याख्या सहित पीडीएफ 600 रुपए की जगह महज 460 रूपये में उपलब्ध है. डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
19 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: ‘पराक्रम दिवस’ के बारे में कौन सा/से कथन सही हैं / हैं?
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
- यह 23 जनवरी को मनाया जाता है।
(a ) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: किस उद्योगपति ने लॉन्चर वन राकेट से अंतरिक्ष में अपना पहला उपग्रह लॉन्च किया है?
(a) जेफ बेजोस
(b) जैक मा
(c) रिचर्ड ब्रैनसन
(d) मार्क जकरबर्ग
प्रश्न-भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ 2020-21 में मैन ऑफ़ द सीरीज़ ट्रॉफी किसे प्रदान की गई?
(a) ऋषभ पंत
(b) स्टीव स्मिथ
(c) पैट कमिंस
(d) मोहम्मद सिराज
प्रश्न: डेजर्ट नाइट -21 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / हैं?
- यह भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु के बीच एक अभ्यास का नाम है।
- यह एयर फोर्स स्टेशन अंबाला में आयोजित किया गया ।
(a ) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्न: जनवरी 2021 में भारत ने किस संगठन के साथ प्रथम आईपीआर (IPR) संवाद आयोजित किया?
(a) जी -7
(b) आसियान
(c) यूरोपीय संघ
(d) एस.सी.ओ.
प्रश्न: प्रथम-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन कब किया गया ?
(a) नवंबर 2020
(b) दिसंबर 2020
(c) जनवरी 2021
(d) अक्टूबर 2020
प्रश्न: ‘रक्षिता’, जिसे हाल ही में डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया, क्या है?
(a) बाइक आधारित दुर्घटना परिवहन आपातकालीन वाहन
(b) दूरस्थ क्षेत्रों में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करने के लिए एक ड्रोन
(c) सियाचीन में भारतीय सेना के लिए विशेष जैकेट
(d) एयरफोर्स के लिए 3 डी मीडियम रेंज सर्विलांस रडार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: श्री सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) प्रहलाद सिंह पटेल
(c) अमित शाह
(d) विजय रूपानी
प्रश्न: गुलाम मुस्तफा खान, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस घराना से सम्बन्धित थे?
(a) भिंडी बाजार घराना
(b) रामपुर सहसवान घराना
(c) किरण घराना
(d) जयपुर – अतरौली घराना
प्रश्न: जनवरी 2021 में किस देश में माउंट सेमरू में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ?
(a) जापान
(b) चिली
(c) इंडोनेशिया
(d) पापुआ न्यू गिनी
प्रश्न: ओपन स्काई ट्रीटी (OST) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
- इस संधि का प्रस्ताव सबसे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति आइजनहावर ने दिया था।
- यूएसए और रूस, दोनों संधि से अलग हो गया है ।
- यह संधि 2002 में लागू हुई।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
UPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए NCERT और करेंट अफेयर्स आधारित टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
17-18 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: भारत-चीन व्यापार के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
- चीन के साथ भारत का व्यापार 2020 में घटकर 2017 के पश्चात न्यूनतम स्तर पर आ गया।
- चीन से भारत का आयात 2020 में 10.8% कम होकर 66.7 बिलियन डॉलर हो गया।
- चीन को भारत का निर्यात 16% उछलकर, पहली बार 20 बिलियन डॉलर के निशान को पार करते हुए 2020 में 20.86 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: 50 वर्षों में पहली बार सूर्य की किरणें गंगा गंगाधरेश्वर मंदिर में शिव लिंग पर नहीं पड़ी। गवी गंगाधरेश्वर मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
प्रश्न: भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) इसे 16 जनवरी, 2021 को पैन इंडिया स्तर पर लॉन्च किया गया था।
(b) टीकाकरण अभियान के लिए दो प्रकार के कोविड-19 टीकों की आपूर्ति की गई है
(c) पहले दिन कुल 3,352 सत्र आयोजित किए गए थे।
(d) कोविड-19 टीकाकरण अभियान को शुरू करने वाला भारत पहला देश है।
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने SWITCH UAV की खरीद के लिए ideaForge के साथ $ 20 मिलियन के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) भारतीय रेलवे
(b) भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय सेना
(d) कृषि मंत्रालय
प्रश्न: तमिलनाडु में किस दिन तिरुवल्लुवर दिवस मनाया गया ?
(a) 5 जनवरी, 2021
(b) 9 जनवरी २०२१
(c) 15 जनवरी, 2021
(d) 18 जनवरी, 2021
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: संक्रांति पर्व के तीसरे दिन किस राज्य में लोगों ने मवेशियों का त्यौहार कनूमा मनाया?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तेलंगाना
(d) नागालैंड
प्रश्न: दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग ने हाल ही में बेंचमार्क दिव्यांगता के लिए उपयुक्त कई पदों को अधिसूचित किया है। ‘बेंचमार्क दिव्यांगता’ क्या है?
(a) 40% और अधिक की दिव्यांगता
(b) 50% और अधिक की दिव्यांगता
(c) 60% और अधिक की दिव्यांगता
(d) 80% और अधिक की दिव्यांगता
प्रश्न: ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर स्कीम (चरण- II) के तहत केंद्र प्रदान कर रहा है:
(a) पहले 3 kW तक 60% की सब्सिडी और उसके बाद 3 kW से 10 kW के लिए 30% तक की सब्सिडी
(b) पहले 3 kW तक 80% की सब्सिडी और उसके बाद 3 kW से 10 kW के लिए 40% तक की सब्सिडी
(c) पहले 3 kW तक 50% की सब्सिडी और उसके बाद 3 kW से 10 kW के लिए 25% तक की सब्सिडी
(d) पहले 3 kW तक 40 % की सब्सिडी और उसके बाद 3 kW से 10 kW के लिए 20 % तक की सब्सिडी
प्रश्न: ‘मिल रेल’ (Mil Rail), जो हाल में में समाचार में उल्लेखित किया गया, किस चीज के लिए जिम्मेदार है?
(a) अंतर-राज्य वाणिज्यिक व्यापार
(b) अंतर-राज्यीय पर्यटन समन्वय
(c) सेना के लिए रसद सहायता
(d) नए ड्राइवरों को प्रशिक्षण प्रदान करना
प्रश्न: चाइल्ड केयर सब्सिडी के कुप्रबंधन को लेकर किस देश की सरकार ने सामूहिक रूप से जनवरी 2021 में इस्तीफा दे दिया?
(a) स्पेन
(b) नीदरलैंड
(c) स्वीडन
(d) ब्राजील
प्रश्न: नासा के एक विश्लेषण के अनुसार, 2020 में विश्व स्तर पर औसत तापमान था:
(a) बेसलाइन 1951-1980 माध्य की तुलना में 1.02 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म
(b) बेसलाइन 1951-1980 माध्य की तुलना में 1.22 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म
(c) बेसलाइन 1951-1980 माध्य की तुलना में 1.32 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म
(d) बेसलाइन 1951-1980 माध्य की तुलना में 1.42 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म
प्रश्न: भारत का मौसम विभाग (IMD) जिसने जनवरी 2021 में अपना स्थापना दिवस मनाया, कब स्थापित किया गया था?
(a) 1875
(b) 1902
(c) 1920
(d) 1955
प्रश्न: लिटिल कॉर्मोरेंट, चितकबरे एवोकेट, ग्रेट कॉर्मोरेंट, फेरोगीनस पॉचर्ड और कॉमन टीले हैं:
(a) मेंढक प्रजातियाँ
(b) मछली की प्रजातियाँ
(c) पक्षी प्रजातियाँ
(d) आर्चिड प्रजातियाँ
प्रश्न: भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 51 वें संस्करण में किसे इंडियन पर्सनालिटी ऑफ़ दी ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) प्रसेनजित चटर्जी
(b) बिस्वजीत चटर्जी
(c) परण बैनर्जी
(d) दीपांकर डे
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: किस राज्य में कर्णबेल त्रिपुरी और तेवर पर खनन स्थलों का उद्घाटन किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को कितनी राशि के स्टार्टअप इंडिया सीड फंड शुरू करने की घोषणा की?
(a) 5,000 करोड़ रुपये का सीड फंड
(b) 1,000 करोड़ रुपये का सीड फंड
(c) 1,500 करोड़ रुपये का सीड फंड
(d) 2,000 करोड़ रुपये का सीड फंड
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसके उन्मूलन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ’REPLACE’ नामक एक चरण-दर-चरण कार्रवाई योजना आरम्भ किया है?
(a) ट्रांस फैटी एसिड
(b) मानसिक बीमारी
(c) खसरा
(d) कुष्ठ रोग
प्रश्न: किस देश में राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने चुनाव में छठी बार जीत हासिल की?
(a) इथियोपिया
(b) तंजानिया
(c) अंगोला
(d) युगांडा
प्रश्न: हाल ही में शुरू किए गए ‘सक्षम’अभियान का उद्देश्य क्या है?
(a) ट्रांस एसिड वसा के प्रतिकूल प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना
(b) कार्बन फुटप्रिंट्स के प्रतिकूल प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना
(c) खुले में शौच के प्रतिकूल प्रभावों को उजागर करना
(d) फॉर्मेल्डिहाइड के प्रतिकूल प्रभावों को उजागर करना
प्रश्न: हाल ही के एक अध्ययन के अनुसार इलेक्ट्रिक ईल समूह में शिकार करती है। इलेक्ट्रिक ईल कहाँ पायी जाती है?
(a) अंटार्कटिका
(b) आर्कटिक
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) प्रशांत महासागर
विगत एक वर्ष (जनवरी 2020 से दिसंबर 2020) तक की करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्नों की व्याख्या सहित पीडीएफ 600 रुपए की जगह महज 460 रूपये में उपलब्ध है. डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
16 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: जनवरी 2021 में आयोजित ‘प्रारम्भ’ शिखर सम्मेलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- यह मेक इन इंडिया पर भारत अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन था।
- बिम्सटेक देशों के सदस्यों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
- यह उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c)
दो दिवसीय स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘प्रारम्भ’ (Prarambh: Startup India International Summit) 15 -16 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इस उद्घाटन समारोह में भाग ले रहे बिमस्टेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन: BIMSTEC) के देश भी शामिल हुए। सम्मेलन का आयोजन, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2018 में काठमांडू में आयोजित चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में किए गए घोषणा की कड़ी में किया गया । सम्मेलन में 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 200 से अधिक वैश्विक वक्ताओं ने भागीदारी किया। यह भारत सरकार द्वारा 2016 से आयोजित किए जा रहे स्टार्ट अप इंडिया सम्मेलन का अब तक का सबसे बड़ा संस्करण था।
प्रश्न: हाल ही में मीडिया में उल्लिखित ‘द ग्रेट ग्रीन वॉल’ (GGW) पहल किस संगठन के नेतृत्व में आरम्भ हुई है?
(a) यूएसएआईडी
(b) आसियान
(c) अफ्रीकी संघ
(d) जी -20
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: जनवरी 2021 में जैव विविधता के लिए ‘वन प्लैनेट समिट’ किस देश में आयोजित किया गया था?
(a) जर्मनी
(b) नॉर्वे
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न: नागी और नकटी पक्षी अभयारण्यों में किस राज्य का पहला पक्षी महोत्सव ‘कलरव’ आयोजित किया गया था?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) राजस्थान
(d) बिहार
प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्री ने ई-गवर्नेंस पहल के लिए सकोच चैलेंजर पुरस्कार प्राप्त किया?
(a) जितेंद्र सिंह
(b) रमेश पोखरियाल निशंक
(c) डॉ. हर्षवर्धन
(d) अर्जुन मुंडा
प्रश्न: डीआरडीओ और भारतीय सेना द्वारा संयुक्त रूप से विकसित भारत की पहली स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल का नाम क्या है?
(a) INDO
(b) ASMI
(c) NIMS
(d) GARV
प्रश्न: ‘प्राकृतिक पूँजी लेखा और पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का मूल्यांकन’ (NCAVES) किसके द्वारा आरंभ किया गया है?
(a) विश्व बैंक
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) यूरोपीय संघ
प्रश्न: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 3.0 के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे MSDE द्वारा लॉन्च किया गया है।
(b) यह अधिक प्रशिक्षु और शिक्षार्थी केंद्रित है
(c) इसका मुख्य बल मांग-संचालित कौशल विकास पर है
(d) योजना के कुल लक्ष्य को केंद्रीय और राज्य घटकों के बीच 60:40 के अनुपात में विभाजित किया गया है ।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन एंड पॉलिसी रिसर्च (NIScPR) ’नामक एक नया संस्थान गठित के लिए किन दो संगठनों का विलय किया गया है?
(a) NISCAIR और URDIP
(b) NISTADS और NISCAIR
(c) NIIST और NISTADS
(d) NISCAIR और NIIST
प्रश्न: किस देश में 14 जनवरी, 2021 को शाक्रेन का पारंपरिक पर्व मनाया गया?
(a) श्रीलंका
(b) थाईलैंड
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
प्रश्न: किस धारा के तहत, डोनाल्ड ट्रम्प के सोशल मीडिया खातों को ट्विटर और फेसबुक द्वारा निलंबित कर दिया गया था?
(a) यूएस कम्युनिकेशंस डिसेंसी एक्ट की धारा 230
(b) यूएस कम्युनिकेशंस डिसेंसी एक्ट की धारा 45
(c) यूएस कम्युनिकेशंस डिसेंसी एक्ट की धारा 25
(d) यूएस कम्युनिकेशंस डिसेंसी एक्ट की धारा 150
प्रश्न: डोनाल्ड ट्रम्प पर किस वजह से दूसरी बार महाभियोग चलाया गया ?
(a) शक्ति का दुरुपयोग
(b) भ्रष्टाचार
(c) सेक्स स्कैंडल
(d) हिंसा के लिए उकसाना
प्रश्न: हाल ही में समाचार में उल्लेखित नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन किस विभाग का एक स्वायत्त निकाय है?
(a) वाणिज्य विभाग
(b) रक्षा उत्पादन विभाग
(c) उच्च शिक्षा विभाग
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
प्रश्न: किन दो शहरों के बीच, जनवरी 2021 में भारत की पहली एयर टैक्सी सेवाओं का उद्घाटन किया गया?
(a) मुंबई-पुणे
(b) दिल्ली- गुरुग्राम
(c) चंडीगढ़-हिसार
(d) मुंबई-गोवा
प्रश्न: किस प्रकार के मामलों में फेसलेस दंड कार्यवाही के संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए नेशनल फेसलेस पेनाल्टी सेंटर की स्थापना की गई है?
(a) उपभोक्ता शिकायतें
(b) इंटरनेट स्पीड संबंधित मामले
(c) इन्फ्रास्ट्रक्चर अनुबंध संबंधित मामले
(d) आयकर संबंधी मामले
UPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए NCERT और करेंट अफेयर्स आधारित टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
14-15 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: दुनिया की सबसे पुरानी ज्ञात गुफा पेंटिंग किस देश की लिएंग टेडॉन्ग्गे गुफा में खोजी गई है?
(a) चीन
(b) थाईलैंड
(c) इंडोनेशिया
(d) वियतनाम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: एलसीए तेजस एमके -1 और एलसीए तेजस एमके -1 ए के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) एलसीए तेजस एमके -1 ए एक लड़ाकू विमान है जबकि एलसीए तेजस एमके -1 एक ट्रेनर विमान है।
(b) LCA Mk-1A वैरिएंट एक स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किया गया 4+ पीढ़ी का विमान है।
(c) एलसीए तेजस एमके -1 ए और एलसीए तेजस एमके -1 का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में किया जाएगा।
(d) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 जनवरी, 2021 को 10 एलसीए तेजस एमके-1 ए और 73 एलसीए तेजस एमके -1 विमानों की खरीद को मंजूरी दी।
प्रश्न: पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय बस्टर्ड की किस प्रजाति का शिकार करने के लिए खाड़ी देशोंके राजघरानों को प्रतिवर्ष लाइसेंस जारी करता है ?
(a) ग्रेट बस्टर्ड
(b) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(c) अरेबियन बस्टर्ड
(d) हाउबारा बस्टर्ड
प्रश्न: किस राज्य सरकार ने राज्य को “MICE” पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए पर्यटन नीति 2021-2025 की घोषणा की?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
प्रश्न: रंगित- IV HE परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर
प्रश्न: किन संस्थाओं ने मिलकर CollabCAD सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है?
(ए) एनएसई और बीएसई
(b) RBI और SEBI
(c) एनआईसी और सीबीएसई
(d) एनआईसी और नीति आयोग
प्रश्न: RBI द्वारा गठित डिजिटल लेंडिंग वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) अजय कुमार चौधरी
(b) पी. वासुदेवन
(c) विक्रम मेहता
(d) जयंत कुमार दास
प्रश्न: सेबी ने किसके लिए जोखिम के आधार पर ‘रिस्क-ओ-मीटर’ का अनुपालन करना अनिवार्य कर दिया है?
(a) एनएसई
(b) बी.एस.ई.
(c) कॉर्पोरेट घराने
(d) म्यूचुअल फंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: विरुंगा नेशनल पार्क, जहाँ छह रेंजर मारे गए, किस देश में स्थित है?
(a) केन्या
(b) जिम्बाब्वे
(c) नाइजीरिया
(d) DRC कांगो
प्रश्न: भारतीय सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस कब मनाया गया था?
(a) 6 जनवरी, 2021
(b) 14 जनवरी, 2021
(c) 11 जनवरी, 2021
(d) 8 जनवरी, 2021
प्रश्न: कायाकल्प पुरस्कार किन्हें प्रदान किया गया?
(a) स्टार्टअप को
(b) कृषि वैज्ञानिकों को
(c) स्वास्थ्य केंद्रों को
(d) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों को
प्रश्न: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए एक कार्य योजना प्रस्तावित की है, जो है:
(a) आठ सूत्री कार्य योजना
(b) दस सूत्री कार्य योजना
(c) पांच सूत्री कार्य योजना
(d) सात सूत्री कार्य योजना
UPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए NCERT और करेंट अफेयर्स आधारित टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
13 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- जापान दुनिया में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची में सबसे ऊपर है।
- भारत सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट रिपोर्ट में 85 वें स्थान पर है और इसका वीजा-मुक्त स्कोर 58 है ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विकसित ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ का मुख्य घटक कौन सा है?
(a) वाइल्ड हनी
(b) सन रोज
(c) गाय का गोबर
(d) गन्ना रस
प्रश्न: जनवरी 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश को फिर से आतंकवाद के राज्य प्रायोजक सूची में शामिल कर लिया?
(a) सूडान
(b) यमन
(c) क्यूबा
(d) वेनेजुएला
प्रश्न: बेंगलुरु के सैन फ्रांसिस्को से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक एयर इंडिया की पहली सभी महिला क्रू फ्लाइट का नेतृत्व किसने किया?
(a) कैप्टन पापागरी तनमय
(b) कैप्टन आकांशा सोनवरे
(c) कैप्टन जोया अग्रवाल
(d) कैप्टन शिवानी मन्हास
प्रश्न: सरकार और किसान संघों के बीच जारी गतिरोध को हल करने के लिए जनवरी 2021 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति के सदस्यों में कौन शामिल नहीं है?
(a) प्रमोद कुमार जोशी
(b) एचएस मान
(c) अशोक गुलाटी
(d) पी साईनाथ
प्रश्न: रक्षा अभ्यास सी-विजिल-21 के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह सी-विजिल अभ्यास का दूसरा संस्करण था और तीन साल बाद आयोजित किया गया था।
(b) इसमें सभी 13 तटीय राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल थे।
(c) यह अभ्यास भारतीय नौसेना के थिएटर लेवल अभ्यास ट्रोपेक्स की दिशा में उठाया गया कदम था।
(d) इस अभ्यास में मत्स्य पालन करने वाले और तटवर्ती इलाकों में रहने वाले समुदाय भी शामिल हुए।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला इंक ने किस शहर में अपना कार्यालय स्थापित किया है?
(a) पुणे
(b) हैदराबाद
(c) बेंगलुरु
(d) अहमदाबाद
प्रश्न: भारतीय-अमेरिकी वेद मेहता, जिनका हाल ही में निधन हो गया, थे:
(a) एक लेखक
(b) एक राजनीतिज्ञ
(c) एक उद्यमी
(d) एक योग गुरु
प्रश्न: धरोहर संरक्षण समिति (HCC), जिसने एक नए संसद भवन के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, किस मंत्रालय के तहत आती है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
प्रश्न: भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित अल्ट्रा हाई मोबिलिटी इलेक्ट्रॉन गैस का नाम क्या है?
(a) 2DEG
(c) 3CEG
(c) 4SEG
(d) 5HEG
प्रश्न: किस बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु पहली रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी ?
(a) सड़क दुर्घटनाएँ
(b) वन्य जीवन संरक्षण
(c) एचआईवी / एड्स
(d) जल संरक्षण
प्रश्न : पुरुषों के टेस्ट मैच में अंपायरिंग का जिम्मा संभालने वाली पहली महिला अंपायर कौन बनी?
(a) कैथी क्रॉस
(b) किम कॉटन
(c) क्लेयर पोलोसाक
(d) जैकलीन विलियम्स
UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के लिए यहां क्लिक करें।
12 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- जनवरी 2021 में, इसरो ने देश भर में 50 अटल टिंकरिंग लैब्स को अपनाने की घोषणा की है।
- अटल टिंकरिंग लैब की पहल नीति आयोग द्वारा शुरू की गई है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: मार्लगल्ला-अल्लापटना क्षेत्र, जहाँ हाल ही में लिथियम संसाधन की मौजूदगी की संभावना व्यक्त की गयी है, किस राज्य में स्थित है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
प्रश्न: किस राज्य ने महात्मा गांधी के सम्मान में चरणबद्ध तरीके से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ’एरी’ रेशम से चादर प्रदान करने का निर्णय लिया है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक
प्रश्न: हाल ही में मीडिया में देखे गए तथाकथित ‘लिथियम त्रिकोण’ में निम्नलिखित में से कौन सा देश शामिल नहीं है?
(a) अर्जेंटीना
(b) ब्राज़ील
(c) बोलीविया
(c) चिली
प्रश्न: हाल ही में अरब चौकड़ी ने कतर के बहिष्कार को समाप्त करने का फैसला किया है। कौन से चार देश अरब चौकड़ी का हिस्सा हैं?
(a) बहरीन, मिस्र, सऊदी अरब और यूएई
(b) बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और मोरक्को
(c) मिस्र, कुवैत, मोरक्को और यूएई
(d) बहरीन, ओमान, सऊदी अरब और यूएई
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्न: जनवरी 2021 में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) मानदंडों के तहत ‘भारी बर्फबारी’ को राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा घोषित किया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न: किस राज्य के डेपो क्षेत्र में जीएसआई ने फाइलाइट चट्टानों में वैनेडियम की आशाजनक सांद्रता पाई है?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न: नासा ने किसके अध्ययन के लिए EUVST और EZIE मिशनों को मंजूरी दी है?
(a) शनि ग्रह का वलय
(b) बृहस्पति मेघ निर्माण
(c) मंगल पर जीवन
(d) सूर्य और मौसम प्रणाली
प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने जनवरी 2021 में प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन (MEE) जारी किया?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
प्रश्न: केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा किस क्षेत्र के लिए जनवरी 2021 में सिंगल विंडो क्लीयरेंस पोर्टल शुरू किया गया?
(a) स्पेक्ट्रम
(b) कोयला
(c) उर्वरक
(d) विद्युत
प्रश्न: किस राज्य में ‘चंदनाक्कुडम’ उत्सव मनाया गया जो हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
प्रश्न: किस शहर में, झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिये सार्वजनिक शौचालय में ‘पीरियड रूम ’स्थापित किया गया है?
(a) हैदराबाद
(b) कोट्टायम
(c) ठाणे
(d) लखनऊ
प्रश्न: ‘मेरा गाँव मेरा गौरव ’कार्यक्रम के तहत किस संस्था ने स्वच्छता अभियान चलाया?
(a) आरईसी
(b) आईसीएआर
(c) नीति आयोग
(d) राष्ट्रीय गंगा परिषद
प्रश्न: एक रिपोर्ट के अनुसार, किस आकाशगंगा क्लस्टर का एक सुपरमैसिव ब्लैक होल के गायब हो गया है ?
(a) फीनिक्स क्लस्टर
(b) विर्गो क्लस्टर
(c) एबेल 2261 क्लस्टर
(d) बुलेट क्लस्टर
11 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल के बारे में कौन सा/से कथन सही हैं / हैं?
- नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल का उद्देश्य 18 से 32 वर्ष के बीच के युवाओं के विचारों को सुनना है जो मतदान करने का अधिकार रखते हैं।
- 2019 में पहला नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल किया गया था।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 51 वें संस्करण के लिए कौन सा देश फोकस देश है?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) बांग्लादेश
(d) मालदीव
प्रश्न: राजस्व विभाग (DoR) के अनुसार, देश में बिना केवाईसी डॉक्यूमेंट के कितनी राशि से अधिक मूल्य के गहने, सोने-चांदी या मूल्यवान धातुओं की नकद खरीद की अनुमति नहीं दी है?
(a) एक लाख रुपये
(b) दो लाख रुपये
(b) 50,000 रुपये
(d) 1.5 लाख रुपये
प्रश्न: मुकुंदपुरा CM2 उल्कापिंड, जो हाल ही में मीडिया में देखा गया, का नाम किस राज्य के एक स्थान पर रखा गया है ?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
प्रश्न: किस राज्य सरकार ने कलारिपयट्टू मार्शल आर्ट अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्णाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
प्रश्न: किस विषय पर शोध अध्ययन के लिए क्वैस्ट (QuEST) नामक कार्यक्रम शुरू किया गया है?
(a) नैनो टेक्नोलॉजी
(b) रेयर अर्थ
(c) क्वांटम तकनीक
(d) दुर्लभ बीमारी
प्रश्न: खिलौनों का भारत का पहला एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) कोवलम
(b) कोप्पल
(c) अनंतपुर
(d) सलेम
प्रश्न: माधवसिंह सोलंकी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) राजधान
(d) गुजरात
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: स्वर्णिम चतुर्भुज – गोल्डन डायगोनल (GQ-GD) मार्ग है:
(a) वायु मार्ग
(b) भारतीय रेल मार्ग
(c) राजमार्ग मार्ग
(d) शिपमेंट मार्ग
प्रश्न: किस राज्य में कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा रायजोर दल (Raijor Dal) का गठन किया गया है?
(a) असम
(b) पंजाब
(c) पश्चिम बंगाल
(d) त्रिपुरा
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के लिए यहां क्लिक करें।
9-10 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: कानूनी इकाई पहचानकर्ता (LEI) के बारे में कौन सा कथन सही है / हैं?
- आरबीआई ने इसे 50 करोड़ रुपये और उससे अधिक मूल्य के सभी भुगतान लेनदेन के लिए पेश करने का फैसला किया है।
- LEI एक 20-अंकीय संख्या है।
- आरबीआई ने 1 अप्रैल, 2021 से लागू करना अनिवार्य कर दिया है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) कन्वेंशन 2021 के बारे में कौन सा/से कथन सही हैं / हैं?
- यह 16 वां प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) कन्वेंशन था।
- इसका आयोजन “आत्मनिर्भर भारत में योगदान” थीम के साथ किया गया ।
- इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 में मुख्य अतिथि कौन थे?
(a) एंटोनियो कोस्टा
(b) वेवल रामकलावन
(c) चंद्रिका प्रसाद संतोखी
(d) पृथ्वीराजसिंह रूपन
प्रश्न: SWADES योजना का पूर्ण रूप क्या है?
(a) सेल्फ वर्कर्स अराइवल डेटाबेस फॉर एम्प्लॉयमेंट सिस्टम
(b) स्किल्ड वर्कर्स अराइवल डेटाबेस फॉर एम्प्लॉयमेंट सपोर्ट
(c) स्किल्ड वुमेन अस्सेमेंट डेटाबेस फॉर एम्प्लॉयमेंट सपोर्ट
(d) सेल्फ वर्कर्स अस्सेमेंट डेटाबेस फॉर एम्प्लॉयमेंट सिस्टम
प्रश्न: भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की तीन प्रमुख सहायक निकायों की अध्यक्षता कर रहा है। निम्नलिखित में से कौन सा सहायक निकाय उनमें शामिल नहीं है?
(a) आतंकवाद निरोधक समिति
(b) सोमालिया प्रतिबंध समिति
(c) तालिबान प्रतिबंध समिति
(d) लीबिया प्रतिबंध समिति
प्रश्न: 9 जनवरी 2021 को किस राज्य ने लेजिस्लेटर्स डे मनाया?
(a) असम
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) गोवा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधान मंत्री
(c) भारत के गृह मंत्री
(c) भारत के संस्कृति मंत्री
प्रश्न: जनवरी 2021 में सागर अन्वेषिका किस स्थान पर राष्ट्र को समर्पित की गई?
(a) कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
(b) मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
(c) विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट
(d) चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट
प्रश्न: अमेरिकी संविधान का 25 वां संशोधन कहता है कि :
(a) एक संघीय बजट कैसे पारित किया जाना चाहिए
(b) कैसे एक अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए
(c) अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होना चाहिए
(d) अमेरिकी राष्ट्रपति पर महाभियोग कैसे लगाया जाना चाहिए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: चित्रा घोष, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थीं ?
(a) शरत चंद्र बोस की बेटी
(b) सत्येंद्र नाथ बोस की बेटी
(c) सुकुमार सेन की बेटी
(d) सतीश चंद्र मुखर्जी की बेटी
प्रश्न: जनवरी 2021 में चेरी ब्लॉसम माओ फेस्टिवल किस राज्य में आयोजित किया गया ?
(a) मिजोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
प्रश्न: जनवरी 2021 में ‘अनुभाव मंतापा ‘ की नींव किस राज्य में रखी गई थी?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
8 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: ई-कॉमर्स लेनदेन पर इक्विलाइजेशन लेवी के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह 1 अप्रैल, 2020 से लागू हुआ।
(b) यह अनिवासी ई-कॉमर्स ऑपरेटरों पर लगाया जाता है।
(c) यह 6 प्रतिशत की दर से लिया जाता है।
(d) यह 2 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले ऑपरेटरों पर लगाया जाता है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: आर्थिक रूप से पिछड़ी ब्राह्मण कन्याओं के विवाह में मौद्रिक लाभ प्रदान करने के लिए किस राज्य में ‘अरुंधति’ और ‘मैत्रेयी’ योजना शुरू की गई हैं?
(a) केरल
(b) उत्तराखंड
(c) कर्नाटक
(d) गोवा
प्रश्न: राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि क्या होगी?
(a) -5.6 फीसदी
(b) -6.3 प्रतिशत
(c) -7.7 प्रतिशत
(d) -8.6 प्रतिशत
प्रश्न: चत्तरगला सुरंग किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में प्रस्तावित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) जम्मू कश्मीर
(d) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न: जनवरी 2021 में किस देश की कैबिनेट ने कंपनी बोर्डों में कम से कम एक महिला एक्सक्यूटिव को नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया?
(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) स्पेन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: लघु वित्त बैंक (एसएफबी) में परिवर्तन करने वाला पहला बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंक (यूसीबी) कौन सा है?
(a) सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड
(b) शिवालिक मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
(c) अहमदाबाद मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
(d) बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
प्रश्न: दुनिया की पहली डबल-स्टैक लॉन्ग कंटेनर ट्रेन किन दो राज्यों के बीच आरम्भ हुयी है?
(a) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश और हरियाणा
(c) हरियाणा और राजस्थान
(d) राजस्थान और गुजरात
प्रश्न: विश्व व्यापार संगठन में भारत की सातवीं व्यापार नीति समीक्षा (टीपीआर) प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया?
(a) पीयूष गोयल
(b) अनूप वधावन
(c) तरुण बजाज
(d) अमिताभ कांत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: किस संगठन ने “लिबरलाइज्ड एमएसएमई एईओ पैकेज” पेश किया है?
(a) नीति आयोग
(b) RBI
(c) CBIC
(d) SIDBI
प्रश्न: किस राज्य ने ‘लॉन्च पैड स्कीम’ शुरू की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: जस्टिस हिमा कोहली ने किस राज्य उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली हैं ?
(a) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(c) ओडिशा उच्च न्यायालय
(d) तेलंगाना उच्च न्यायालय
प्रश्न: सत्य पॉल, जिनका हाल ही में निधन हो गया, को किस परिधान को समकालीन बनाने के लिए जाना जाता है?
(a) धोती
(b) पगड़ी
(c) साड़ी
(d) कुर्ता
प्रश्न: अमेरिकी सेना के पहले मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) के रूप में किसने पदभार संभाला है?
(a) राजा चारी
(b) राज अय्यर
(c) प्राण नाथ
(d) ओम मलिक
प्रश्न: केरल के अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में हजारों पक्षियों की मौत के लिए कौन सा एवियन इन्फ्लुएंजा जिम्मेदार था?
(a ) H3N8
(b) H3N2
(c) H1N1
(d) H2N2
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के लिए यहां क्लिक करें।
7 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने कैराकल को गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए रिकवरी कार्यक्रम में शामिल किया है। ‘कैराकल ‘ है:
(a) जंगली भैंस की प्रजाति
(b) जंगली हिरण प्रजातियाँ
(c) जंगली बिल्ली की प्रजाति
(d) जंगली घोड़े की प्रजाति
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: फाइटोरिड तकनीक, जो हाल ही में खबरों में थी, क्या है?
(a) ड्रिप सिंचाई तकनीक
(b) अपशिष्ट जल उपचार तकनीक
(c) मछली पकड़ने की तकनीक
(d) मॉनसून प्रौद्योगिकी का पूर्वाभास
प्रश्न: उद्योग मंथन 2021 के बारे में कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- यह नीति आयोग द्वारा आयोजित किया गया ।
- इसका आयोजन क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया।
- यह भारतीय उद्योग में गुणवत्ता और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए केंद्रित क्षेत्र-विशिष्ट वेबिनार थी।
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: वर्ल्ड ऑफ कोरिऐन्डर वेबिनार का आयोजन जनवरी 2021 में किया गया । निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र धनिया उत्पादन के लिए जाना जाता है?
(a) हड़ौती क्षेत्र
(b) मराठवाड़ा क्षेत्र
(c) कुच्छ का रण
(d) साइलेंट वैली
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: लद्दाख की भाषा, संस्कृति और भूमि की रक्षा के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) प्रहलाद सिंह पटेल
(b) जी किशन रेड्डी
(c) राजनाथ सिंह
(d) स्मृति ईरानी
प्रश्न: किस वर्ष भारत में एवियन इन्फ्लुएंजा का पहला प्रकोप अधिसूचित किया गया था?
(a) 2001
(b) 1998
(b) 2006
(c) 2011
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: केंद्रीय विद्युत् मंत्रालय ने वर्ष 2018-19 के लिए प्रति मिट्रिक टन तेल समतुल्य मूल्य की अधिसूचित कीमत क्या तय किया है?
(a) 13402 रुपए
(b) 15402 रुपए
(c) 11402 रुपए
(d ) 18402 रुपए
प्रश्न: परफॉर्म, एचीव एंड ट्रेड (PAT योजना) का एक प्रमुख कार्यक्रम है:
(a) ट्राइफेड की
(c) सी.एस.आई.आर. की
(c) बीईई की
(d) नीति आयोग की
प्रश्न: 450 किमी लंबी कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन किसके द्वारा बनाई गई है?
(a) ओएनजीसी
(b) इन्द्रप्रस्ठ गैस
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(d) गेल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: किस समिति ने सरकार द्वारा बैंक निवेश कंपनी (BIC) स्थापित करने की सिफारिश की है?
(a) विरल आचार्य समिति
(b) एम राजेश्वर राव समिति
(c) माइकल देवप्रभा पात्रा समिति
(d) पीजे नायक समिति
प्रश्न: टॉप-10 वीपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, किस देश को इंटरनेट शटडाउन के कारण 2020 में दुनिया में सबसे बड़ा आर्थिक प्रभाव झेलना पड़ा है?
(a) यू.एस.ए.
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) यू.के.
प्रश्न: एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सडेन स्ट्रैटोस्फेरिक वार्मिंग (SSW) घटना का क्या प्रभाव देखने को मिला है ?
(a) यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में गर्मी
(b) यूरोप और अमरीका में ठंडा मौसम
(c) यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में भारी वर्षा
(d) यूरोप और अमेरिका में वन की आग
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में क्या पता लगाने के लिए मैग्नेटो-टेल्यूरिक सर्वेक्षण किया जा रहा है?
(a) पानी की कमी का कारण
(b) वायु प्रदूषण के कारण
(c) भूकंप के कारण
(d) खाद्य पदार्थों में रसायनों के कारण
प्रश्न: 5 जनवरी, 2021 को किन दो योजनाओं ने अपनी छठी वर्षगांठ मनाई है?
(a) UJALA और SLNP
(b) FAME और APY
(c) मुद्रा योजना और UDAY
(d) AMRUT और स्किल इंडिया
प्रश्न: किस संगठन ने एमके- II बायो डाइजेस्टर विकसित किया है?
(a) सी.एस.आई.आर.
(b) इसरो
(c) DRDO
(d) एचएएल
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के लिए यहां क्लिक करें।
6 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: लासी (LASI) वेव -1 इंडिया रिपोर्ट के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- यह रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा जारी की गई थी।
- लासी भारत में दिव्यांग आबादी पर एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण है।
( a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: टोयाकथॉन -2021 के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है
(b) टॉयकथॉन में भाग लेने वाले छात्रों और संकाय सदस्यों को 50 लाख तक के पुरस्कार मिल सकते हैं।
(c) टॉयकथॉन नौ विषयों पर आधारित है।
(d) टॉयकथॉन के 3 स्तर हैं।
प्रश्न: चावल का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश ने हाल ही में भारत से चावल आयात किया। इस देश का नाम क्या है?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(b) म्यांमार
(d) वियतनाम
प्रश्न: हाल ही में समाचार में रही सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट किससे संबंधित है?
(a) हाई स्पीड रेल नेटवर्क
(b) नया संसद परिसर
(c) ग्रीन हाइवे कॉरिडोर
(d) तटीय क्षेत्रों में इको पर्यटन
प्रश्न: किस सरकारी संगठन ने रेड मीट मैन्युअल से “हलाल” शब्द को हटा दिया है?
(a) ट्राइफेड
(c) नैफेड
(c) एफएसएसएआई
(d) एपीडा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: हाल ही में समाचारों में रहा जिब्राल्टर के बारे में कौन सा कथन सही है?
(ए) इस पर ब्रिटेन का नियंत्रण है लेकिन स्पेन भी इस पर अपना दावा करता है
(b) इस पर स्पेन का नियंत्रण है लेकिन ब्रिटेन भी इस पर अपना दावा करता है
(c) इस पर फ्रांस का नियंत्रण है लेकिन ब्रिटेन भी इस पर अपना दावा करता है
(d) इस पर ब्रिटेन का नियंत्रण है लेकिन फ्रांस भी इस पर अपना दावा करता है
प्रश्न: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 जनवरी, 2021 को ‘निर्दिष्ट कुशल कामगारों’ के संबंध में में भारत और किस देश के बीच सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी?
(a) स्वीडन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जर्मनी
(d) जापान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: किस संस्थान ने “स्वस्थ वायु” नामक वेंटिलेटर विकसित किया है?
(a) CSIR-NAL
(b) CSIR-NPL
(c) CSIR-AMPRI
(d) CSIR-NGRI
प्रश्न: ग्रांड रेनेसॉ डैम जलविद्युत परियोजना पर कौन से तीन देशों के बीच युद्धविराम पर बातचीत चल रही है?
(a) इथियोपिया, केन्या और नाइजीरिया
(b) इथियोपिया, सूडान और मिस्र
(c) केन्या, मिस्र और इरिट्रिया
(d) सूडान, नाइजीरिया और इरिट्रिया
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के लिए यहां क्लिक करें।
5 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: पोंग डैम झील में हाल में लगभग 1,800 प्रवासी पक्षी मृत पाए गए थे। पोंग बांध झील के बारे में कौन सा/से कथन सही हैं / हैं?
- यह हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित है।
- यह ब्यास नदी पर निर्मित एक जलाशय है।
- यह रामसर आर्द्रभूमि स्थल है।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1और 2
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश में हजारों पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हो गयी। बर्ड फ्लू किसके कारण होता है?
(a) H1N2
(b) H1N1
(c) H5N1
(c) H3N2
प्रश्न: किस टेक कंपनी के कर्मचारियों ने ‘अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन’ नामक एक संघ का गठन किया है?
(a) फेसबुक
(b) डेल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) गूगल
प्रश्न: FSSAI ने तेल और वसा में ट्रांस फैटी एसिड (TFA) की मात्रा को कम कर दिया है:
(a) 2021 के लिए 4% और 2022 तक 3%
(b) 2021 के लिए 3% और 2022 तक 2%
(c) 2021 के लिए 2% और 2022तक 1%
(d) 2021 के लिए 5% और 2022 तक 3%
प्रश्न: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने थाईपूसम त्योहार के अवसर पर सरकारी अवकाश की घोषणा की?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: किस राज्य के प्रशासन ने दीपोर बील आद्रभूमि में सामुदायिक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) त्रिपुरा
प्रश्न: पूर्वोत्तर का पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल किस स्थान पर स्थित है:
(a) शिलांग
(b) अगरतला
(c) गुवाहाटी
(d) इम्फाल
प्रश्न: किस राज्य के पांच जिलों में TRIFOOD पार्क की स्थापना के लिए TRIFED और अखिल भारतीय वनवासी कल्याण केंद्र के बीच जनवरी 2021 में एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने “सागरमला सीप्लेन सर्विसेज (एसएसपीएस)” परियोजना की घोषणा की है?
(a) जल शक्ति मंत्रालय
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न: यूनिसेफ के अनुसार, किस देश में वर्ष 2021 के पहले बच्चे का जन्म हुआ ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(c) वानुअतु
(d) फ़िजी
प्रश्न: किस देश ने लकड़ी के बने उपग्रह को अंतरिक्ष में लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) इज़राइल
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) जापान
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के लिए यहां क्लिक करें।
4 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन अंटार्कटिका में 40 वाँ भारतीय वैज्ञानिक अभियान के बारे में सही है / हैं ?
- भारत ने 4 जनवरी, 2021 को अंटार्कटिका के लिए 40 वां वैज्ञानिक अभियान लॉन्च किया।
- पोत एमवी वासिली गोलोविन इस यात्रा का हिस्सा है।
- भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) संपूर्ण भारतीय अंटार्कटिक कार्यक्रम का प्रबंधन करता है।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: भारत के साथ, किन चार देशों ने 1 जनवरी 2021 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में आधिकारिक तौर पर अपना दो साल का कार्यकाल शुरू किया?
(a) नॉर्वे, मैक्सिको, आयरलैंड और केन्या
(b) स्वीडन, ब्राजील, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका
(c) नॉर्वे, ब्राजील, स्पेन और केन्या
(d) स्वीडन, मैक्सिको, स्पेन और दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न: भारत ‘एशिया संरक्षित क्षेत्र भागीदारी (APAP)’ का सह-अध्यक्ष होगा। APAP की अध्यक्षता कौन सा संगठन करता है?
(a) WWF
(b) UNEP
(c) IUCN
(d) कंज़र्वेशन इंटरनेशनल
प्रश्न: राष्ट्रीय मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 किस संगठन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया ?
(a) CSIR-NIL
(b) CSIR-NPL
(c) CSIR-AMPRI
(d) CSIR-NGRI
प्रश्न: भारत सरकार के अनुसार, अब भारतीय मानक समय कितनी स्टीकता के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानक समय के अनुरूप हो गया है?
(a) 1 नैनो सेकेंड से कम
(b) 2 नैनो सेकंड से कम
(c) 3 नैनो सेकेंड से कम
(d) 0 नैनो सेकेंड से कम
प्रश्न: जनवरी 2021 में प्रधान मंत्री ने भारतीय निर्देशक द्रव्य को राष्ट्र को समर्पित किया। भारतीय निर्देशक द्रव्य क्या है?
(a) आयुर्वेदिक सर्जरी दिशानिर्देश
(b) पेयजल मानक
(c) संदर्भ पुस्तिका
(d) खाद्य सुरक्षा मानक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: 1 जनवरी, 2021 से किन फार्मों के लिए जीएसटी ई-चालान अनिवार्य कर दिया गया है?
(a) जिनका टर्नओवर 100 करोड़ रु से अधिक है
(b) जिनका टर्नओवर 200 करोड़ रु से अधिक है
(c) जिनका टर्नओवर 300 करोड़ रु से अधिक है
(d) जिनका टर्नओवर 400 करोड़ रु से अधिक है
प्रश्न: बूटा सिंह, जिनका हाल में निधन हो गया, अपने जीवन काल के दौरान कौन सा पद नहीं धारण नहीं किया ?
(a) एशियाई खेलों के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष
(b) केंद्रीय गृह मंत्री
(c) बिहार के राज्यपाल
(d) राष्ट्रमंडल खेलों के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष
प्रश्न: किस संस्थान ने ‘टाइड-रेनफॉल फ्लड क्वोटेंट ’मीट्रिक तैयार किया है, जो भविष्यवाणी कर सकता है कि किस शहर में बाढ़ का खतरा है ?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT चेन्नई
(c) IIT कानपुर
(d) IIT बॉम्बे
प्रश्न: हाल ही में किस देश में मानवाधिकार कार्यकर्ता लुजैन अल-हथलौल को छह वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) सऊदी अरब
(d) संयुक्त अरब अमीरात
प्रश्न: हाल ही में किस विषय पर ‘राष्ट्रीय पुलिस के -9 जर्नल’ जारी किया गया?
(a) हथियारों के प्रकार
(b) कश्मीर ,में आतंकवाद
(c) पुलिस श्वान
(d) पुलिस नैतिकता
प्रश्न: भारत ने चक्रवात यासा प्रभावित किस देश के लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी?
(a) वियतनाम
(b) यमन
(c) फ़िजी
(d) केन्या
2-3 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: किस अधिनियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार ने नगालैंड के सभी हिस्सों को छह और महीनों के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया?
(a) गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 (यूएपीए)
(b) सार्वजनिक संपत्ति नुकसान की रोकथाम अधिनियम, 1984
(c) सशस्त्र बल (विशेष शक्ति) अधिनियम,1958
(d) राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: 1 जनवरी 2021 से किस देश ने ‘टैम्पोन टैक्स’ को समाप्त कर दिया?
(a) यू.एस.ए.
(b) फ्रांस
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) यूके
प्रश्न: 1 जनवरी, 2021 को शुरू हुई ‘बिल एंड कीप’ प्रणाली का सम्बन्ध किससे है?
(a) बिजली
(b) निर्यात
(c) दूरसंचार
(d) स्वास्थ्य
प्रश्न: कर्नल नरिंदर ’बुल’ कुमार (सेवानिवृत्त), जिनकी हाल में मृत्यु हो गई, किस ऑपरेशन में भूमिका के लिए जाने जाते रहे हैं ?
(a) ऑपरेशन पवन
(b) ऑपरेशन मेघदूत
(c) ऑपरेशन पराक्रम
(d) ऑपरेशन ट्राइडेंट
प्रश्न: किस तिथि को ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया पूरी हो गई?
(a) 25 दिसंबर 2020
(b) 31 दिसंबर 2020
(c) 1 जनवरी 2020
(d) 1 जनवरी 2021
प्रश्न: भारतीय रिज़र्व बैंक के डिजिटल पेमेंट्स इंडेक्स (RBI-DPI) के बारे में कौन सा/से कथन सही हैं / हैं?
- इस सूचकांक का आधार मार्च 2018 रखा गया है।
- इस सूचकांक में पाँच व्यापक पैरामीटर शामिल हैं।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: सोमा मंडल ने किस संगठन की प्रथम महिला अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है?
(a) ONGC
(b) एमटीएनएल
(c) एन.टी.पी.सी.
(d) SAIL
प्रश्न: किस देश के याकुटिया क्षेत्र में, वैज्ञानिकों ने हिम युग के ऊनी राइनो (woolly rhino) का शव बरामद किया है?
(a) स्वीडन
(b) आइसलैंड
(c) चीन
(d) रूस
जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न: पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) ने भारत के पहले सामाजिक प्रभाव बॉन्ड सृजित करने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) विश्व बैंक
(b) ओईसीडी
(c) यूएनडीपी
(d) IMF
प्रश्न: इंडियन आयल सारडाइन, जो हाल ही में अखबारों में देखी गई है, एक है:
(a) पक्षी की प्रजाति
(b) हर्बल पौंधा
(c) मछली की प्रजाति
(d) मेंढक की प्रजाति
प्रश्न: डीसीजीआई की विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा अनुमोदित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का क्या नाम है?
(a) कोवाक्सिन
(b) कोविशिल्ड
(c) कोविलोक
(d) स्पुतनिक V
प्रश्न: वर्ष 2020 के राष्ट्रीय तानसेन सम्मान से किसे सम्मानित किया गया ?
(a) अभय सोपोरी
(b) भजन सोपोरी
(c) पंडित सतीश व्यास
(d) पंडित शिवकुमार शर्मा
1 January 2021 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)
प्रश्न: लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (LHP) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- ये परियोजनाएँ निर्माण क्षेत्र से संबंधित हैं।
- देश भर में छह स्थलों पर एलएचपी का निर्माण किया जा रहा है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज (Global Housing Technology Challenge-India : GHTC-India) के अंतर्गत छह राज्यों में छह स्थानों पर, 1 जनवरी 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (Light House Projects: LHPs) की आधारशिला रखी। लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) देश में पहली बार निर्माण क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर नए जमाने की वैकल्पिक वैश्विक प्रौद्योगिकी, सामग्रियों और प्रक्रियाओं का बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं। इनका निर्माण जीएचटीसी- इंडिया के तहत किया जा रहा है जो आवास निर्माण के क्षेत्र में नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए एक समग्र परिवेश तैयार करने की परिकल्पना करता है। इन एलएचपी का निर्माण इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात), चेन्नई (तमिलनाडु), रांची (झारखंड), अगरतला (त्रिपुरा) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक स्थान पर संबद्ध बुनियादी ढांचा सुविधाओं के साथ लगभग 1,000 मकानों को शामिल किया गया है। ये परियोजनाएं पारंपरिक तौर पर ईंट एवं कंक्रीट वाले निर्माण के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से यानी महज बारह महीने के भीतर रहने के लिए तैयार मकानों को प्रदर्शित और वितरित करेंगी। इसके अलावा ये मकान उच्च गुणवत्ता के साथ किफायती और टिकाऊ भी होंगे।
प्रश्न: CII ने पर्यटन सेवाओं को ‘डीम्ड एक्सपोर्ट’ के रूप में मानने का सुझाव दिया है। ‘डीम्ड एक्सपोर्ट’ की विशेषता / विशेषताएं क्या हैं?
- लेनदेन में आपूर्ति की गई वस्तुओं देश नहीं छोड़ती हैं
- इस तरह की आपूर्ति के लिए भुगतान भारतीय रुपये में या मुफ्त विदेशी मुद्रा में प्राप्त किया जाता है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: के. सिवन, जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया है, किस पद को धारण नहीं करते हैं?
(a) इसरो के अध्यक्ष
(b) अंतरिक्ष विभाग के सचिव
(c) अध्यक्ष, एंट्रिक्स लिमिटेड
(d) अध्यक्ष, अंतरिक्ष आयोग
प्रश्न: आशा- इंडिया (ASHA-India) पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किए गए?
(a) ऑटोनोमस प्रौद्योगिकी
(b) हाउसिंग तकनीक
(c) स्वास्थ्य तकनीक
(d) शहरी मोबिलिटी प्रौद्योगिकी
प्रश्न: दिसंबर 2020 में किस राज्य से सर्वाधिक जीएसटी राजस्व संग्रह किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: कौन सा संगठन OSCO का एक सहयोगी सदस्य बन गया है?
(a) सेबी
(b) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(c) IFSCA
(d) भारतीय रिज़र्व बैंक
प्रश्न: हाल ही में जंगल की आग की वजह से खबरों में रही दज़ुको घाटी किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
प्रश्न: रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ का कार्यभार किसने संभाला है?
(a) श्री संजीत चरण
(b) श्री अभिजीत मिश्रा
(c) श्री भाष्कर भूषण
(d) श्री सुनीत शर्मा
प्रश्न: भारत से मोरिंगा पाउडर की पहली खेप किस देश को निर्यात की गई?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) यू.एस.ए.
(d) चीन
प्रश्न: हाल में सोलरविंड्स मामला किस संदर्भ में चर्चा में था?
(a) आभासी मुद्रा लेनदेन
(b) हैकिंग
(c) टीका विकास
(d) परमाणु ऊर्जा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
प्रश्न: RoDTEP योजना को किस योजना के बदल आरम्भ किया गया है?
(a) एमईआईएस योजना
(b) एसईआईएस योजना
(ग) ईपीसीजी योजना
(d) एसटीपी योजना
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
केवल इस माह (JANUARY 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।
CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251