ये प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें।
इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE
30-31 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: मैत्री दिवस के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- भारत और बांग्लादेश 6 दिसंबर को ‘मैत्री दिवस’ के रूप में मनाएंगे।
- भारत और बांग्लादेश उस दिन को मैत्री दिवस के रूप में मनाएंगे जिस दिन भारत ने औपचारिक रूप से बांग्लादेश को मान्यता दी थी।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE TO DOWNLOAD CURRENT AFFAIRS MCQ WITH EXPLNATION MARCH 2021 HINDI
प्रश्न: भारत के चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट नियुक्त करने के नियमों में संशोधन किया है। नया नियम क्या है ?
a) एक विधानसभा क्षेत्र के भीतर का कोई भी मतदाता उस निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र का पोलिंग एजेंट हो सकता है।
(b) पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र या आस-पास के मतदान केंद्र की मतदाता सूची में नाम होना चाहिए जहाँ वहां तैनात है।
(c) किसी जिले का कोई भी मतदाता उस जिले में स्थित किसी भी मतदान केंद्र बूथ का पोलिंग एजेंट हो सकता है।
(d) राज्य में मतदाता के रूप में पंजीकृत कोई भी व्यक्ति उस राज्य के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र का एक पोलिंग एजेंट हो सकता है।
प्रश्न: किस राज्य ने अपने दक्षिणी भाग में स्थित महेंद्रगिरि में एक बायोस्फीयर रिजर्व स्थापित करने का प्रस्ताव किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
प्रश्न: मार्च 2021 में “आनंदम : द सेंटर फॉर हैप्पीनैस” का उद्घाटन किस संस्थान में हुआ?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIM जम्मू
(c) IIM लखनऊ
(d) IIT रुड़की
उत्तर (b)
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ’30 मार्च, 2021 को वर्चुअल माध्यम से आई. आई. एम. जम्मू में “आनंदम : द सेंटर फॉर हैप्पीनैस” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री पोखरियाल ने आई. आई. एम. जम्मू को इस नई पहल के लिए बधाई दी और “आनंदम : द सेंटर फॉर हैप्पीनैस” की आवश्यकता का प्रतिपादन किया। छात्रों और अध्यापकों को अंतिम समय-सीमा, पाठ्यक्रम, पठन-पाठन के दबाव और पेशेगत तथा निजी जीवन के दबावों से गुजरना पड़ता है। इससे उनमें अवसाद और व्यग्रता बढ़ती है। “आनंदम : द सेंटर फॉर हैप्पीनैस” केंद्र छात्रों और शिक्षकों दोनों को मानसिक तनाव से उबरने और सकारात्मकता का प्रसार करने में मदद करेगा। इसके साथ ही यह आई. आई. एम. जम्मू के सभी हितधारकों में समग्र विकास की भावना को प्रोत्साहित करेगा और उसका प्रसार करेगा। आई. आई. एम. जम्मू में आनंदम की स्थापना का उद्देश्य सबका कल्याण और सबकी भलाई सुनिश्चित करना है। केंद्र में कराए जाने वाले नियमित शारीरिक व्यायाम से छात्रों और शिक्षकों दोनों का शारीरिक स्वास्थय बेहतर होगा।
प्रश्न: वर्ष 2021 में कौन सा देश ला पेरोस ड्रिल (La Perouse drill) का हिस्सा नहीं है?
(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) जापान
(d) यू.एस.
प्रश्न: युद्धाभ्यास वज्रप्रहार 2021 किन दो देशों के संयुक्त विशेष बलों के बीच आयोजित किया गया ?
(a) भारत और यू.एस.
(b) भारत और श्रीलंका
(c) भारत और नेपाल
(d) भारत और इज़राइल
प्रश्न: किस संगठन ने ‘भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के अवसर’ (Investment Opportunities in India’s Healthcare Sector) शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?
(a) आईसीएमआर
(b) एनआईटीआईयोग
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व बैंक
प्रश्न: किस विभाग ने ‘PRISM’ योजना शुरू की है?
(a) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग
(b) कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग
(c) जैव प्रौद्योगिकी विभाग
(d) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग
प्रश्न: किन दो देशों ने रणनीतिक ऊर्जा सहयोग (India-US Strategic Energy Cooperation :SEP) को संशोधित करने पर सहमति व्यक्त की है?
(a) भारत और फ्रांस
(b) भारत और चीन
(c) भारत और सऊदी अरब
(d) भारत और यू.एस.
28-29 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: यूनीक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर (ULPIN) के तहत भारत सरकार जारी करेगी:
(a) प्रत्येक भूखंड के लिए 10 अंकों की पहचान संख्या
(b) प्रत्येक भूखंड के लिए 12 अंकों की पहचान संख्या
(c) प्रत्येक भूखंड के लिए 14 अंकों की पहचान संख्या
(d) प्रत्येक भूखंड के लिए 16 अंकों की पहचान संख्या
उत्तर (c)
भारत सरकार की योजना है कि एक वर्ष के भीतर देश के प्रत्येक भूखंड के लिए 14 अंकों की पहचान संख्या जारी की जाए। मार्च 2021 में लोकसभा को प्रस्तुत संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र बाद में राजस्व न्यायालय रिकॉर्ड और बैंक रिकॉर्ड के साथआधार संख्या को स्वैच्छिक आधार पर अपने भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस को एकीकृत करेगा । भूमि संसाधन विभाग ने ग्रामीण विकास पर स्थायी समिति को बताया कि विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (Unique Land Parcel Identification Number: ULPIN) योजना को इस वर्ष 10 राज्यों में शुरू किया गया है और मार्च 2022 तक देश भर में लागू किया जाएगा ।
प्रश्न: हाल ही में खोजे गए हिप्निया इंडिका और हिप्निया बुलैटा क्या हैं?
(a) नीम के पेड़ की दो नई प्रजातियाँ
(b) समुद्री शैवाल की दो नई प्रजातियाँ
(c) लहसुन की दो नई प्रजातियाँ
(d) अदरक की दो नई प्रजातियाँ
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
प्रश्न: मार्च 2021 में किस देश ने महिलाओं और उनके पार्टनर्स के लिए तीन दिन की मिसकैरिज लीव यानी छुट्टी (bereavement allowance) का प्रावधान किया गया है?
(a) आयरलैंड
(b) यूनाइटेड किंगडम
(d) न्यूजीलैंड
(d) स्वीडन
प्रश्न: प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय रेंजर पुरस्कार किसने जीता है?
(a) महेंदर गिरि
(b) प्रणब चंद्रा
(c) मनीष देव
(d) एस शिरीष
प्रश्न: यूएन-आईएफएडी ने किस राज्य में कोदो और कुटकी की खेती को पुनर्जीवित करने की पहल को वित्तीय सहायता प्रदान किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
प्रश्न: ‘ इन द ड्रीम हाउस’ संस्मरण के लिए किस लेखिका ने रैथबोन्स फोलियो पुरस्कार किसने जीता है?
(a) कारमेन मारिया मकाडो
(b) झुम्पा लाहिड़ी
(c) चिम्मंडा एनगोज़ी अदिची
(d) जे के राउलिंग
प्रश्न: मार्च 2021 में भारत-कोरियाई द्विपक्षीय मैत्री पार्क का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(a) पुणे
(b) मानेसर
(c) नई दिल्ली
(d) ग्रेटर नोएडा
प्रश्न: मार्च 2021 में 9 वीं हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल प्रोसेस ( HoA-IP) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
(a) ताशकंद
(b) दुशांबे
(c) नूर-सुल्तान
(d) बिश्केक
प्रश्न: कुरान के 26 आयतों को असंवैधानिक, गैर-प्रभावी और गैर-कार्यात्मक घोषित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका किसने दायर की है?
(a) ताहिर हुसैन
(b) अब्दुल सत्तार
(c) वसीम रिजवी
(d) नाहिद आबिदी
प्रश्न: किस राज्य सरकार ने अपने सबसे बड़े वसंत त्योहार ‘शिग्मो’ को रद्द कर दिया है?
(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) गोवा
(d) मणिपुर
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
27 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: अभ्यास डेजर्ट फ्लैग-VI के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- इसकी मेजबानी यूएई ने किया।
- भारतीय वायु सेना ने पहली बार इसअभ्यास में भाग लिया।
- इस अभ्यास में भारत के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों ने भी भाग लिया।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
संयुक्त अरब अमीरात से भारतीय दल की वापसी के साथ ही 27 मार्च को अभ्यास डेजर्ट फ्लैग-VI का सफलतापूर्वक समापन हुआ । डेजर्ट फ्लैग युद्धाभ्यास संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित एक वार्षिक बहु-पक्षीय युद्धाभ्यास है जिसमें अधिक संख्या में सैन्य बलों की भागीदारी होती है । यूएई के एयरफोर्स बेस अल दाफरा में इस अभ्यास का छठा संस्करण दिनांक 4 मार्च से 27 मार्च 21 तक आयोजित किया गया था । भारतीय वायुसेना ने पहली बार इस अभ्यास में भाग लिया, जिसमें सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों ने भी भाग लिया। भारत के अलावा छह देशोंयूएई, अमेरिका, फ्रांस, सऊदी अरब और बहरीन ने इस अभ्यास में अपने हवाई अमले के साथ भाग लिया। जॉर्डन, ग्रीस, कतर, मिस्र और दक्षिण कोरिया नेयुद्धाभ्यास में पर्यवेक्षक बलों के रूप में भाग लिया । इस अभ्यास के उद्देश्य प्रतिभागी बलों को बड़ी संख्या मेंसैन्य बलों को शामिल करने के प्रति अभ्यस्त बनाना, सामरिक क्षमताओं को तेजकरना और प्रतिभागी सैन्य बलों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने केसाथ-साथ अंतरसंचालनीयता को बढ़ावा देना था । भाग लेने वाले चालक दल औरविशेषज्ञ पर्यवेक्षकों को युद्धाभ्यास में शामिल करने का उद्देश्य उन्हेंऐसे सैन्य परिदृश्य में ढालना था जिसमें अनेक देशों के सैन्य बल साथ मिलकरकाम करते हैं । भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोब मास्टर विमान द्वारा सैन्यबलों को समयबद्ध तरीक़े से लाने ले जाने की सुविधा प्रदान की गई थी ।
प्रश्न: विश्व टीबी दिवस 2021 पर किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश को टीबी मुक्त घोषित किया गया?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान और निकोबार
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना द्वारा मिताली एक्सप्रेस का उद्घाटन किन दो स्थानों के बीच किया गया ?
(a) कोलकाता-ओराकान्दी
(b) कोलकाता-ढाका
(c) ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी
(d) खुलना-न्यू जलपाईगुड़ी
प्रश्न: शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान का उद्घाटन किस शहर में हुआ?
(a) प्रयागराज
(b) वाराणसी
(c) गोरखपुर
(d) लखनऊ
प्रश्न: स्वर्ण जयंती फैलोशिप सम्मान किसके द्वारा दिया जाता है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(c) विदेश मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
CLICK HERE TO DOWNLOAD CURRENT AFFAIRS MCQ WITH EXPLNATION MARCH 2021 HINDI
प्रश्न: भारतीय बीमलाइन परियोजना किन दो देशों की संयुक्त संयुक्त परियोजना है?
(a) भारत और जापान
(b) भारत और फ्रांस
(c) भारतीय और संयुक्त जलयान
(d) भारत और इज़राइल
प्रश्न: चुनावी बांड केवल किस बैंक से खरीदे जा सकते हैं?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) केनरा बैंक
प्रश्न: हाल ही में समाचार में उल्लेखित तिग्रे क्षेत्र किस (Tigray region) देश में स्थित है?
(a) सीरिया
(b) यमन
(c) ईरान
(d) इथियोपिया
प्रश्न: मार्च 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुंगीपारा में किनको श्रद्धांजलि दी?
(a) शेख मुजीबुर रहमान
(b) रबींद्रनाथ टैगोर
(c) बंकिम चंद्र चटर्जी
(d) लछित बोरफुकन
प्रश्न: भारत का एकमात्र राज्य कौन सा है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है?
(a) उत्तराखंड
(b) नागालैंड
(c) गोवा
(d) गुजरात
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
26 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: ‘निसार’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- यह नासा और इसरो के बीच एक संयुक्त मिशन है।
- इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा के निर्माण और उसकी संरचनाओं का अध्ययन करना है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही
उत्तर (a)
निसार (NISAR) उपग्रह-इसरो और नासा के बीच एक संयुक्त मिशन है जिसे 2022 में भारत के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक ध्रुवीय कक्षा में लॉन्च किया जाएगा। उपग्रह पृथ्वी , बर्फ की चादर और समुद्री बर्फ की तस्वीर लेने के लिए अपने तीन-वर्षीय मिशन के दौरान हर 12 दिन में ग्लोब को स्कैन करेगा। उल्लेखनीय है कि साझेदारी समझौते पर नासा और इसरो के बीच सितंबर 2014 में हस्ताक्षर किए गए थे। निसार (NISAR) नाम नासा-इसरो-एसएआर का संक्षिप्त रूप है। एसएआर (SAR) सिंथेटिक एपर्चर रडार को संदर्भित किया गया है जिसे नासा पृथ्वी की सतह में परिवर्तन को मापने के लिए उपयोग करेगा।
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- यह विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया।
- भारत को 53 देशों में 40 वां स्थान दिया गया है।
- यूएसए को सूचकांक में पहला स्थान दिया गया है।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
प्रश्न: नासा के 14वें प्रशासक के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) बॉब बेहनकेन
(b) डॉग हर्ले
(c) जेसिका मीर
(d) बिल नेल्सन
प्रश्न: वर्ष 2020 के लिए महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
(a) अमोल पालेकर
(b) आशा भोंसले
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) लता मंगेशकर
प्रश्न: वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए दूसरे भाग की नीलामी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए कुल 67 खानों की पेशकश की गई थी।
- नीलामी में छह राज्यों – छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के कोयला खानों को शामिल किया गया था।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्न: “पब्बी-एंटीटेरर -2021” किस संगठन के सदस्य द्वारा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है?
(a) क्वाड
(b) ब्रिक्स
(d) नाटो
(d) शंघाई सहयोग संगठन
प्रश्न: मार्च 2021 में भारतीय तटरक्षक जहाज ‘वज्र’ को औपचारिक रूप से किस जगह सेवा में शामिल किया गया ?
(a) पोर्ट ब्लेयर
(b) विशाखापत्तनम
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
प्रश्न:: मार्च 2021 में ‘सेंट्रल स्क्रूटनी सेंटर (Central Scrutiny Centre: CSC)’ किसके लिए शुरू किया गया?
(a) घर खरीदने वालों के लिए
(b) पेटेंट आवेदकों के लिए
(c) कॉर्पोरेट्स के लिए
(d) बीमा एजेंट के लिए
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, भारत में वर्ष 2021 तक औसत वार्षिक प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता कितनी होगी ?
(a) 1999 क्यूबिक मीटर
(b) 2411 क्यूबिक मीटर
(c) 1836 क्यूबिक मीटर
(d) 1486 क्यूबिक मीटर
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है?
(a) मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान: राजस्थान
(b) पानी बचाओ, पैसा कमाओ’: हरियाणा
(c) सुजलम सुफलम अभियान: गुजरात
(d) नीरू चेट्टू: आंध्र प्रदेश
25 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहीं, पाकल डल और लोअर कलनई जलविद्युत परियोजनाएं किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू कश्मीर
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: दुबई में लगभग 62 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई दुनिया की सबसे बड़ी कैनवास पेंटिंग का शीर्षक क्या है?
(a) द स्टार्री नाइट
(b) द जर्नी ऑफ़ ह्यूमैनिटी
(c) द बर्थ ऑफ़ वीनस
(d) द गार्डन ऑफ़ अर्थली डिलाइट्स
प्रश्न: मार्च 2021 में स्वेज नहर में ट्रैफिक जाम की वजह बने जहाज का नाम क्या है?
(a) एमवी एवर गिवेन
(b) एमवी कैनेडियन माइनर
(c) एमवी कोलंबो एक्सप्रेस
(d) एमवी अल्गोस्टेल
प्रश्न: सरकार ने कर्मचारियों द्वारा भविष्य निधि में निवेश के ब्याज पर छूट मिलने की सीमा को बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 3.5 लाख प्रति वर्ष
(b) 4.5 लाख प्रति वर्ष
(c) 5.0 लाख प्रति वर्ष
(d) 5.5 लाख प्रति वर्ष
प्रश्न: बस्सस डी पेड्रा, कोरा दिह और सेसोस्ट्रिस बैंक (Bassas De Pedra, Cora Divh and Sesostris Bank) प्रवाल भित्तियां कहाँ स्थित हैं?
(a) तटीय लक्षद्वीप
(b) तटीय अंडमान और निकोबार
(c) तटीय कर्नाटक
(d) तटीय तमिलनाडु
प्रश्न: न्यायमूर्ति एन.वी. रमना होंगे:
(a) भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश
प्रश्न: ‘द वाटर बरियल ‘, जिसने पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है, किस आदिवासी भाषा की फिल्म है?
(a) संथाली भाषा
(ए) लिम्बु भाषा
(c) मोनपा भाषा
(d) चकमा भाषा
प्रश्न: एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, जो 25 मार्च 2021 को जनता के लिए खोला गया, किस गिरिपाद में है?
(a) ज़बरवान रेंज
(b) शिवालिक श्रेणी
(c) अफरवात श्रेणी
(d) नून कुन श्रेणी
प्रश्न: किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने मार्च 2021 में 18 देशों के 38 विदेशी उपग्रहों को कक्षा में लॉन्च किया है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) यू.एस.ए.
(d) भारत
प्रश्न: किन दो देशों ने चंद्रमा की सतह पर इंटरनेशनल साइंटिफिक लूनर स्टेशन विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) यूएसए और फ्रांस
(b) भारत और फ्रांस
(c) रूस और चीन
(d) यूएसए और इज़राइल
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: ”अल्टीमेट मिलिट्री स्ट्रेंथ इंडेक्स 2021′ में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) पांचवीं
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
24 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- भारत में मातृत्व मृत्युदर (एमएमआर) 1990 में 556 प्रति एक लाख जीवित जन्म थी जो 2016-2018 में घटकर 113 हो गई है।
- शिशु मृत्यु दर (IMR) 1990 में 80 थी जो 2018 में घटकर 32 हो गई है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: हाल ही में तुर्की ने ‘इस्तांबुल कन्वेंशन’ से हटने की घोषणा की है। ‘इस्तांबुल कन्वेंशन’ का क्या उद्देश्य है?
(a) महिलाओं को रात्रि कल में भी काम करने की अनुमति देना
(b) घरेलू हिंसा को रोकना
(c) संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना
(d) बाल विवाह को रोकना
प्रश्न: किस बाघ अभ्यारण्य में बाघिन सुंदरी का ट्रांसलोकेशन असफल होने के पश्चात उसे मार्च 2021 में मध्यप्रदेश वापस भेज दिया गया?
(a) राजाजी टाइगर रिजर्व
(b) मानस टाइगर रिजर्व
(c) पलामू टाइगर रिजर्व
(d) सतकोसिया टाइगर रिजर्व
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: प्रतिष्ठित व्यास सम्मान-2020 किसे दिया जाएगा?
(a) अनामिका
(b) नंद किशोर आचार्य
(c) रमेश कुंतल मेघ
(d) शरद पगारे
प्रश्न: एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कोविड -19 के कुछ रोगियों ने ‘परसोमिया’ (parsomia) का अनुभव किया है। परसोमिया क्या है?
(a) गंध बिलकुल महसूस न होना
(b) स्वाद की पूर्ण हानि
(c) गंध की कमी
(d) विकृत गंध महसूस होना
प्रश्न: ‘मोइत्री’ नामक एक नए राग को निम्नलिखित में से किसकी श्रद्धांजलि के रूप में बनाया गया है?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) रबींद्रनाथ टैगोर
(c) शेख मुजीबुर रहमान
(d) सौमित्र चटर्जी
प्रश्न: किस संगठन नेई-टेंड्रिंग पोर्टल-प्रणीत (PRANIT) स्थापित किया है ?
(a) कोल इंडिया
(b) ओएनजीसी
(c) पावर ग्रिड
(d) भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
प्रश्न: 23 मार्च, 2021 को सरकार ने किस राज्य में महात्मा गांधी की पहली यात्रा के 100 वर्ष पूरा होने के मौके पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) पुदुचेरी
(d) ओडिशा
प्रश्न: किस संस्था ने दुनिया का पहला ज्वालामुखी बॉन्ड लॉन्च किया है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) चीन का औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंक
(c) डेनिश रेड क्रॉस
(d) कॉनकॉर्डिया फाइनेंशियल ग्रुप
प्रश्न: मार्च 2021 में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ मानवाधिकार रिकॉर्ड पर मतदान पर भारत ने क्या रुख अपनाया ?
(a) भारत मतदान के दौरान ग़ैर हाज़िर रहा
(b) भारत ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया
(c) भारत ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया
(d) भारत ने प्रस्ताव में संशोधन करने की मांग की
प्रश्न: हाल ही में निधन हो चुके ‘हैदराबाद सिस्टर्स’ में से एक ललिता:
(a) एक प्रसिद्ध कर्नाटक गायक
(b) एक प्रख्यात भरतनाट्यम प्रतिपादक
(c) एक प्रख्यात कथकली प्रतिपादक
(d) एक प्रसिद्ध कुचिपुड़ी प्रतिपादक
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: स्थायी सिंधु आयोग की 116 वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई थी?
(a) अमृतसर
(b) लाहौर
(c) नई दिल्ली
(d) इस्लामाबाद
प्रश्न: डॉ. विवेक मूर्ति को किसके सर्जन जनरल के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की गई है?
(a) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
(b) यूनाइटेड किंगडम की महारानी
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति
(d) फ्रांसीसी राष्ट्रपति
प्रश्न: किस कानून को निरस्त करके ‘नौचालन के लिये सामुद्रिक सहायता विधेयक 2021’ ( Marine Aids to Navigation Bill, 2021) पारित किया गया है?
(a) मर्चेंट शिपिंग अधिनियम, 1958
(b) द लाइटहाउस एक्ट, 1927
(c) समुद्री बीमा अधिनियम, 1963
(d) नौसेना अधिनियम, 1957
प्रश्न: विश्व क्षय रोग दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) द क्लॉक इज टिकिंग
(b) यूनाइट टू एन्ड टीबी
(c) स्टॉप टीबी इन माय लाइफ टाइम
(d) वांटेड: लीडर्स फॉर टीबी-फ्री वर्ल्डस
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
23 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: केन बेतवा लिंक परियोजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- यह नदियों को आपस में जोड़ने के लिए राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत पहली परियोजना है।
- मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने इस परियोजना को लागू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
- यह प्रायद्वीपीय घटक के तहत 16 नदियों को जोड़ने वाली परियोजनाओं में से एक है।
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत किस बाघ अभयारण्य का कोर बाघ पर्यावास स्थित है?
(a) पेंच टाइगर रिजर्व
(b) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
(c) पन्ना टाइगर रिजर्व
(d) कान्हा टाइगर रिजर्व
प्रश्न: हाल में किन दो देशों के मामलों के संदर्भ में ‘फ्रीडमपाइनएप्पल” (#FreedomPineapple) अभियान चर्चा में था?
(a) चीन और ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण कोरिया और जापान
(c) चीन और ताइवान
(d) थाईलैंड और इंडोनेशिया
प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘कैच द रेन’ अभियान शुरू किया है?
(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) जल शक्ति मंत्रालय
प्रश्न: किस संस्थान ने कोरनेट ग्लोबल एकेडमिक चैलेंज 6.0 जीता है?
(a) IIT कानपुर
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT खड़गपुर
(d) IIT चेन्नई
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: मार्च 2021 में किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने शराब पीने की न्यूनतम आयु सीमा 25 से घटाकर 21 वर्ष कर दी है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) दिल्ली
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्न :भारतीय रिजर्व बैंक ने यूनिवर्सल बैंक और लघु वित्त बैंकों के लिए आवेदनों का मूल्यांकन करने के लिए किसकी अध्यक्षता में सलाहकार समिति का गठन किया है?
(a) एम. राजेश्वर राव
(बी) बी.पी. कानूनगो
(c) श्यामला गोपीनाथ
(d) उर्जित पटेल
प्रश्न: हाल में किन दो देशों के मामलों के संदर्भ में ‘फ्री मूवमेंट रिजीम’ (एफएमआर) चर्चा में थी?
(a) भारत और नेपाल
(b) भारत और भूटान
(c) भारत और बांग्लादेश
(d) भारत और म्यांमार
प्रश्न: कौन से दो देश व्हिटसन रीफ़ पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं?
(a) जापान और रूस
(b) जापान और चीन
(c) चीन और फिलीपींस
(d) चीन और वियतनाम
प्रश्न: 21 मार्च 2022 को पृथ्वी के पास से गुजरने वाले सबसे बड़े क्षुद्रग्रह का क्या नाम था?
(a) 2001 FO32
(b) 2020 CD3
(c) 2020 QG
(c) 2021 FH1
22 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: केंद्र सरकार की मार्च 2021 की अधिसूचना के अनुसार, निम्नलिखित में से किसके लिए अब ‘आधार’ अनिवार्य नहीं है?
- डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए,
- त्वरित संदेश समाधान ‘संदेस’
- सार्वजनिक कार्यालयों में उपस्थिति प्रबंधन
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: गैलाथिया बे वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(a) लक्षद्वीप
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
प्रश्न: हालिया रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सी जगह ‘अरबों वर्षों से फंसे हीलियम का भंडार गृह है’?
(a) राजमहल ज्वालामुखी बेसिन
(b) कृष्णा-गोदावरी बेसिन
(c) बैरन द्वीप
(d) कार्बी-मेघालय पठार
प्रश्न:’नयबु न्यवगम येरको ’ (Nyubu Nyvgam Yerko) नामाक स्वदेशी भाषा और ज्ञान प्रणाली स्कूल का उद्घाटन किस राज्य में हुआ है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम
प्रश्न: वर्ष 2020 के गांधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) शेख मुजीबुर्रहमान
(b) सुल्तान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद
(c) सुल्तान काबूस-बिन-सैद-अल-सैद
(d) जैकब जुमा
प्रश्न: वर्ष 2019 के लिए गांधी शांति पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) सुल्तान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद
(b) शेख मुजीबुर्रहमान
(c) सुल्तान काबूस-बिन-सैद-अल-सैद
(d) जैकब जुमा
प्रश्न: किस फिल्म ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – 2019 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(a) मणिकर्णिका
(b) गुमनामी
(c) बार्डो
(d) मारकर – अरेबिकदालिनते सिम्हम
प्रश्न: किस राज्य को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड का सबसे बड़ा हिस्सा मिला है?
(a) गुजरात
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: किस राज्य ने सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य के लिए 67 वाँ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 जीता है?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) सिक्किम
(d) केरल
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2021 कब मनाया गया?
(a) 16 मार्च को
(b) 21 मार्च को
(c) 12 मार्च को
(d) 07 मार्च को
प्रश्न: विश्व जल दिवस 2021 की थीम क्या थी ?
(a) स्वास्थ्य के लिए पानी
(b) पानी के लिए प्रकृति
(c) जल और जलवायु परिवर्तन
(d) पानी का मूल्यन
प्रश्न: किस राज्य ने भारत का पहला एफपीओ पोर्टल विकसित किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड
प्रश्न: नासा के इनसाइट अंतरिक्ष यान के अनुसार, मंगल के कोर का आकार क्या है?
(a) पृथ्वी के कोर के आकार का एक चौथाई
(b) पृथ्वी के कोर के आकार का का लगभग आधा
(b) पृथ्वी के कोर के आकार का लगभग दो गुना
(d) पृथ्वी के कोर के आकार का लगभग चार गुना
प्रश्न: जी. वी. रामकृष्ण, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किसके पूर्व अध्यक्ष थे ?
(a) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(b) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(c) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(d) भारतीय जीवन बीमा निगम
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
20-21 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
1. फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है।
2. भारत को 149 देशों में से 139 वां स्थान दिया गया है।
3. रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की गई है।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: खदान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2021 के तहत कैप्टिव खानों से कितना खनिज बेचने की अनुमति दी गयी है?
(a) एक साल में निकाले गए खनिजों का 3० प्रतिशत तक
(b) एक वर्ष में निकाले जाने वाले खनिजों का 50 प्रतिशत तक
(c) एक वर्ष में निकाले जाने वाले खनिजों का 75 प्रतिशत तक
(d) एक वर्ष में निकाले जाने वाले खनिजों का 100 प्रतिशत तक
प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे 19 मार्च, 2021 को वाराणसी में लॉन्च किया गया था।
(b) प्रत्येक ग्रामीण परिवार के लिए केवल 10 रुपये में एलईडी उपलब्ध होंगे।
(c) प्रत्येक परिवार को अधिकतम पांच एलईडी बल्ब मिलेंगें।
(d) कार्यक्रम के तहत, 3 साल की वारंटी के साथ 7 वाट और 12 वाट के एलईडी बल्ब दिए जाएंगे।
प्रश्न: हाल ही में अपनाया गया ‘सिनात्रा डॉक्ट्रिन’, निम्नलिखित में से किस मुद्दे से सम्बंधित है?
(a) डिजिटल युग में गोपनीयता
(b) चीन के प्रभाव का खतरा
(c) परमाणु निरस्त्रीकरण
(d) साइबर हमला और सुरक्षा
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: सामिया सुलुहु हसन निम्नलिखित में से किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं?
(a) तंजानिया
(b) केन्या
(c) नाइजीरिया
(d) सोमालिया
प्रश्न: मार्च 2021 में जहाज पर हुई ‘बैटल ऑन शिप’ बॉक्सिंग में में विजेंदर सिंह को किसने हराया?
(a) एंथोनी जोशुआ
(b) अर्टिश लोपसन
(c) जर्मेल चार्लो
(d) केनिची ओगावा
प्रश्न: डायटम परीक्षण, जो हाल में चर्चा में था, किसलिए किया जाता है ?
(a) यह जानने के लिए कि कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा है या नहीं
(b) किसी क्षेत्र में खनिजों की मात्रा जानने के लिए
(c) यह जानने के लिए कि क्या किसी व्यक्ति की डूबने से मृत्यु हुई है
(d) यह जानने के लिए कि क्या कोई व्यक्ति कभी किसी वायरस से संक्रमित हुआ है
प्रश्न: संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2021 के द्वारा किस राज्य की सात जातियों को “देवेंद्र कुल वेल्लारर्स” नाम के तहत लाया गया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
प्रश्न: किस संस्थान ने ‘ऊर्जा स्वराज यात्रा बस’ विकसित की है?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT चेन्नई
(d) IIT कानपुर
प्रश्न: कॉस्मिक वेब की पहली तस्वीर लेने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया गया?
(a) MUSE इंस्ट्रूमेंट
(b) REX इंस्ट्रूमेंट
(c) LORRI इंस्ट्रूमेंट
(d) SWAP इंस्ट्रूमेंट
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस संस्थान ने TraceBioMe परियोजना के तहत हिंद महासागर की जीनोम मैपिंग का अभियान लांच किया है ?
(a) राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (NIO)
(b) राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान (NIOT)
(c) महासागर सूचना सेवाओं के लिए भारतीय राष्ट्रीय केंद्र (INCOIS)
(d) नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्लांट बायोटेक्नोलॉजी
प्रश्न: एक लिनियर अर्थव्यवस्था से एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था में भारत के परिवर्तन को तेज करने के लिए, कितने फोकस क्षेत्रों की पहचान की गई है?
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ
(d) ग्यारह
प्रश्न: मार्च 2021 में, किस देश ने संशोधित ISA फ्रेमवर्क समझौते के तहत अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) ब्राजील
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) इटली
प्रश्न: पूरे विश्व में विश्व गौरैया दिवस कब मनाया गया?
(a) 11 मार्च, 2021
(b) 7 मार्च, 2021
(c) 20 मार्च, 2021
(d) 28 फरवरी, 2021
प्रश्न: किस संस्थान ने कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण की एक विधि विकसित की है?
(a) आगरकर अनुसंधान संस्थान
(b) जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च
(c) राष्ट्रीय प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संस्थान
(d) राष्ट्रीय पादप आनुवांशिक संसाधन ब्यूरो
प्रश्न: प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, कोविड -19 महामारी के दौरान कितने भारतीय मध्यम वर्ग से बाहर हो गए हैं?
(a) 12 मिलियन
(b) 22 मिलियन
(c) 32 मिलियन
(d) 42 मिलियन
19 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: वाहन स्क्रैपिंग नीति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
1. वाणिज्यिक वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र न मिल पाने की स्थिति में 10 वर्ष के बाद अपंजीकृत कर दिया जाएगा। ।
2. पंजीकरण प्रमाण पत्र को नवीनीकृत करने में विफलता के मामले में या अनफिट पाए जाने पर 20 साल बाद निजी वाहनों का डी-पंजीकरण किया जाए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: एल्युमीनियम-एयर बैटरियों के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) ये ऊर्जा से चलने वाली बैटरी है।
(b) ये हवा में ऑक्सीजन का उपयोग करती हैं।
(c) इन बैटरियों को रिचार्ज किया जा सकता है।
(d) ये लिथियम-आयन बैटरी की तुलना में प्रति बैटरी बहुत अधिक रेंज प्रदान करते हैं।
प्रश्न: मार्च 2021 में किस देश में सांगेय ज्वालामुखी सक्रिय हो गया था ?
(a) पापुआ न्यू गिनी
(b) नाउरू
(c) फ़िजी
(d) इक्वेडोर
प्रश्न: कुपोषण से निपटने के लिए किस राज्य ने ‘समर’ (SAAMAR) अभियान शुरू किया है?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
प्रश्न: प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2021 के विजेता कौन हैं?
(a) यवोन फैरेल और शेली मैकनामारा
(b) ऐनी लैकटॉन और शेली मैकनामारा
(c) ऐनी लैकटॉन और जीन-फिलिप वासल
(d) जीन-फिलिप वासल और यवोन फैरेल
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: यूरोपीय आयोग द्वारा प्रस्तावित डिजिटल ग्रीन सर्टिफिकेट एक डिजिटल प्रमाण है:
(a) कि कोई उत्पाद कार्बन मुक्त है
(b) कि कोई आयात कार्बन न्यूट्रल है
(c) कि एक व्यक्ति को कोविड-19 का टीका लगाया गया है
(d) कि एक व्यक्ति दुर्लभ बीमारी से मुक्त है
प्रश्न: अनुपस्थित मतदाताओं को प्रदान की जाने वाली पोस्टल बैलेट सुविधा का लाभ कौन नहीं उठा सकता है?
(a) 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक
(b) अनिवासी भारतीय
(c) विकलांग व्यक्ति
(d) आवश्यक सेवाओं में नियोजित व्यक्ति
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देश में कितनी यूरेनियम खदानें हैं?
(a) पांच
(b) एक
(c) आठ
(d) दस
प्रश्न: एलसीयू 58 (LCU 58) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) मार्क चतुर्थ श्रेणी का आठवां और आखिरी जहाज है।
(b) इसे 18 मार्च, 2021 को कमीशन किया गया था।
(c) इसे चेन्नई में तैनात किया जायेगा।
(d) यह एक उभयचर जहाज है
उत्तर (c) लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (Naval Landing Craft Utility or LCU 58) मार्क चतुर्थ श्रेणी केआठवें और अंतिम जहाज इंडियन नेवल लैंडिंग क्राफ्ट युटिलिटी (एलसीयू) एल-58 को दिनांक 18 मार्च, 2021 को पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह में भारतीय नौसेना में कमीशन प्रदान किया गया । जीआरएसई, कोलकाता द्वारा स्वदेश में डिजाइन औरनिर्मित जहाज की कमीशनिंग ने युद्धपोत डिजाइन और निर्माण के क्षेत्र मेंदेश के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की उपलब्धि में एक औरअध्याय जोड़ दिया है। एलसीयू 58 एक उभयचर जहाज (LCU 58 is an amphibious ship) है जो अपने चालक दल के अलावा 160 सैनिकों को ले जा सकता है। 900 टन की भारवहन क्षमता के साथ यह जहाजविभिन्न प्रकार के लड़ाकू वाहनों जैसे मुख्य युद्धक टैंक (एमबीटी), बीएमएसपी, बख्तरबंद वाहन और ट्रक आदि ले जाने में सक्षम है । जहाज की लंबाई 63 मीटर है और इसमें दो एमटीए 4000 सीरीज इंजन लगे हैं जो जहाज को 15 नॉट (28 किमी प्रति घंटे) तक की गति से पहुंचाने में सक्षम हैं । जहाज के मुख्य आयुध में दो स्वदेश निर्मित 30 मिमी सीआरएन 91 गन शामिल हैं जो एक स्थिर ऑप्ट्रॉनिक पेडस्टल (एसओपी) द्वारा नियंत्रितकी जाती हैं- जो कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा निर्मितएक इलेक्ट्रॉनिक डे-नाइट डायरेक्टर साइट है । एलसीयू 58 पोर्ट ब्लेयर पर रखा जाएगा तथा इसे अंडमान औरनिकोबार समूह, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर में समुद्र तट, खोज और बचाव, आपदा राहत, तटीय गश्ती और निगरानी अभियानों जैसी विभिन्न भूमिकाओं में तैनात किया जाएगा।
प्रश्न: किस संगठन को 11वें सीआईआई राष्ट्रीय एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार 2020-21 वितरण समारोह में प्रतिष्ठित ‘रोल मॉडल’ पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) ओएनजीसी
(b) एन.टी.पी.सी.
(c) सेल
(d) IOCl
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
18 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई विकास वित्त संस्थान (DFI) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
1. डीएफआई की शुरुआती चुकता पूंजी 20,000 करोड़ रुपये होगी।
2. यह देश में बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के लिए दीर्घकालिक धन जुटाएगा।
3. सरकार डीएफआई को 5000 करोड़ रुपये का प्रारंभिक अनुदान प्रदान करेगी।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: मार्च 2021 में, भारत ने किस देश के साथ “रक्षा सामग्री खरीद और उपकरण की खरीद” के लिए “क्रियान्वयक समझौता लागू” पर हस्ताक्षर किए थे?
(a) जापान
(b) म्यांमार
(c) बांग्लादेश
(d) फिलीपींस
प्रश्न: मंगल ग्रह पर पानी के बारे में नया सिद्धांत क्या है?
(a) मंगल ग्रह पर पानी कभी नहीं बहता था
(b) जलवाष्प के रूप में मंगल के वायुमंडल में अभी भी पानी मौजूद है
(c) मंगल के कम गुरुत्वाकर्षण के कारण सारा पानी अंतरिक्ष में चला गया
(d) मंगल की पपड़ी में खनिजों के भीतर पानी फंसा हुआ है
प्रश्न: राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक, 2019 के माध्यम से दो खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा दिया गया है। ये दो संस्थान कहां स्थित हैं?
(a) कुंडली और तंजावुर
(b) नागपुर और मैसूर
(c) नागपुर और कुंडली
(d) तंजावुर और मैसूर
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय निकाय स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) श्री एस. जयशंकर
(b) श्रीमती स्मृति ईरानी
(c) डॉ. हर्षवर्धन
(d) श्री नरेंद्र मोदी
प्रश्न: जॉन मैगुफुली, जिनका मार्च 2021 में निधन हो गया, किस देश के राष्ट्रपति थे?
(a) घाना
(b) तंजानिया
(c) सेनेगल
(d) नाइजीरिया
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: आपदा अनुकूल संरचना के लिए गठबंधन (CDRI) का शुभारंभ किसने किया है?
(a) अमेरिकी राष्ट्रपति
(b) संयुक्त राष्ट्र महासचिव
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) चीन के राष्ट्रपति
प्रश्न: किस रेलवे जोन ने दूध दुरंतो स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं?
(a) उत्तर मध्य रेलवे
(b) पूर्व मध्य रेलवे
(c) दक्षिण मध्य रेलवे
(d) उत्तर पश्चिम रेलवे
प्रश्न: एटी 1 (AT-1) बॉन्ड का पूर्ण रूप क्या है?
(a) एडिशनल टियर -1 बांड
(b) आर्बिट्रेज टियर -1 बॉन्ड
(c) ऑटोनोमस टर्म -1 बॉन्ड
(d) एडिशनल टर्म -1 बॉन्ड
प्रश्न: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 13 मार्च
(b) 16 मार्च
(c) 28 फरवरी
(d) 24 फरवरी
17 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2020 के बारे में सही है / हैं?
- नई दिल्ली वर्ष 2020 में दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी थी।
- भारत वर्ष 2020 में दुनिया का सबसे प्रदूषित देश था।
- होतान वर्ष 2020 में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: सिपरी रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- वर्ष 2016-20 में भारत हथियारों का सबसे बड़ा आयातक था।
- भारत में वर्ष 2011-15 और 2016-20 के बीच हथियारों के आयात में 33 फीसदी की कमी आई है।
- वर्ष 2016-20 के दौरान वैश्विक हथियारों के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 0.2% की थी।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: गुरु चेम्नचेरि कुनिरामन नायर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, क्या थे?
(a) कथक प्रतिपादक
(b) कथकली प्रतिपादक
(c) कुचिपुड़ी घातांक
(d) भरतनाट्यम प्रतिपादक
प्रश्न: मार्च 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने किस बांध के लिए ‘रूल कर्व’ उपलब्ध कराने का आदेश दिया?
(a) सरदार सरोवर बांध
(b) टिहरी बाँध
(c) पोलावरम बांध
(d) मुल्लापेरियार बांध
प्रश्न: लाई, टिडिम-ज़ोमी, लुसेइ और हुलांगो जनजाति किस जातीय समूह से संबंधित हैं?
(a) कार्बी
(b) चिन
(c) मेइती
(d) हाजोंग
प्रश्न: लाई, टिडिम-ज़ोमी, लुसेइ और हुलांगो जनजाति किस जातीय समूह से संबंधित हैं?
(a) कार्बी
(b) चिन
(c) मेइती
(d) हाजोंग
प्रश्न: “माय लाइफ इन फुल : वर्क, फॅमिली एन्ड आवर फ्यूचर” किनके संस्मरण का नाम है?
(a) नैना लाल किदवई
(b) कमला हैरिस
(c) इंद्र नूयी
(d) सोनिया गांधी
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: कुछ यूरोपीय देशों ने किस वजह से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन के उपयोग को निलंबित कर दिया था ?
(a) कुछ लोगों में स्मृति लोप की शिकायत दर्ज की गयी थी
(b) कुछ लोगों में उच्च रक्तचाप की शिकायत दर्ज की गयी थी
(c) कुछ लोगों में खून के थक्के जमने की शिकायत दर्ज की गयी थी
(d) कुछ लोगों में दृष्टि दोष की शिकायत दर्ज की गयी थी
प्रश्न: मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (संशोधन) विधेयक 2020 के अनुसार, महिलाओं की विशेष श्रेणियों के लिए गर्भपात की अधिकतम समय सीमा सीमा क्या है?
(a) 20 सप्ताह
(b) 24 सप्ताह
(c) 26 सप्ताह
(d) 28 सप्ताह
प्रश्न: MADICE परियोजना किन दो देशों का एक संयुक्त सहयोग परियोजना है?
(a) भारत और स्वीडन
(b) भारत और रूस
(c) भारत और नॉर्वे
(d) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न: अंटार्कटिका में अतीत के जलवायु के पुनर्निर्माण के लिए, किन दो देशों ने SONIC परियोजना शुरू की है?
(a) भारत और स्वीडन
(b) भारत और जापान
(c) भारत और नॉर्वे
16 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: हाल ही में शुरू की गई ‘आरई-एचएबी’ परियोजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- इसे खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है।
- इस परियोजना का उद्देश्य मानव – हाथी संघर्ष को कम करना है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: मार्च 2021 में आयोजित प्रथम क्वाड शिखर सम्मेलन के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह भारत के प्रधान मंत्री द्वारा आयोजित किया गया था।
(b) संयुक्त वक्तव्य का शीर्षक ‘द स्पिरिट ऑफ द क्वाड ‘ था।
(c) शिखर सम्मेलन ने 2022 के अंत तक एक अरब टीके लगाने का लक्ष्य रखा है ।
(d) शिखर सम्मेलन ने अति महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी पर सहयोग करने के लिए एक संयुक्त कार्यदल बनाने की घोषणा की ।
प्रश्न: एएसआई ने सरस्वती नदी के अध्ययन के लिए एक सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) केंद्रीय गृह मंत्री
(c) केंद्रीय संस्कृति मंत्री
(c) जल शक्ति मंत्री
(d) केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री
प्रश्न: मार्च 2021 में किस देश को पीछे छोड़कर विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश बन गया?
(a) रूस
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस
प्रश्न: मानव रहित विमान प्रणाली नियम, 2021 (Unmanned Aircraft System Rules, 2021) के अनुसार किस वजन से अधिक के ड्रोन का उपयोग करने के लिए परमिट की आवश्यकता होगी?
(a) 250 ग्राम से अधिक वजन
(b) 150 ग्राम से अधिक वजन
(c) 300 ग्राम से अधिक वजन
(d) 500 ग्राम से अधिक वजन
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: हाल ही मेंथुम्मलापेल्ली (Thummalapelle) किस खान के लिए समाचारों में था ?
(a) लिथियम खदान
(b) सोने की खदान
(c) यूरेनियम की खदानन
(d) जिंक खदान
प्रश्न: लक्ष्मण पाई, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) एक चित्रकार
(b) एक कथक नर्तक
(c) एक उपन्यासकार
(d) एक अर्थशास्त्री
प्रश्न: आदिवासी किसानों की वजह से वेनलॉक डाउन्स रिजर्व फॉरेस्ट के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है। वेनलॉक डाउन्स रिजर्व फॉरेस्ट किस रिज़र्व के अंतिम बचे घास के मैदानों में से एक है?
(a) कंचनजंगा बायोस्फीयर रिजर्व
(b) नीलगिरी बायोस्फियर रिजर्व
(c) ग्रेट निकोबार बायोस्फीयर रिजर्व
(d) नोकरेक बायोस्फियर रिजर्व
प्रश्न: किस देश ने दुनिया भर में अपने अपने छात्रों को अध्ययन करने और काम करने की अनुमति देने के लिए ट्यूरिंग योजना शुरू की है?
(a) यू.एस.ए.
(b) फ्रांस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) भारत
प्रश्न: केंद्र सरकार ने किस जगह शीतकालीन खेल संस्थान खोलने की घोषणा की है ?
(a) श्रीनगर
(b) शिमला
(c) लेह
(d) गुलमर्ग
प्रश्न: टी -20 तरराष्ट्रीय क्रिकेट में में 3,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने हैं?
(a) बाबर आज़म
(b) रोहित शर्मा
(c) विराट कोहली
(d) किरोन पोलार्ड
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
14-15 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / हैं?
- विश्व गुर्दा दिवस ( किडनी डे) 2021 को ‘लिविंग वेल विद किडनी डिजीज ’थीम के साथ आयोजित किया गया।
- ‘अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस 2021’ की थीम थी, ‘बेहतर दुनिया के लिए गणित ‘।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: हाल ही में समाचार में उल्लेखित ‘झुरान संरचना’ किस राज्य में है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
प्रश्न: हाल ही में ISRO द्वारा लॉन्च किया गया RH-560 क्या है?
(a) वनाग्नि मानचित्रण सैटेलाइट
(b) वन्यजीव गणना उपग्रह
(c) साउंडिंग राकेट ट
(d) बाढ़ चेतावनी उपग्रह
प्रश्न ‘वायरस पासपोर्ट’ लॉन्च करने वाला पहला देश कौन सा है?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) स्वीडन
(d) चीन
प्रश्न: किस टीम ने इंडियन सुपर लीग (ISL) 2021 जीती है?
(a) गोवा
(b) मुंबई शहर
(c) एटीके मोहन बागान
(d) ओडिशा
प्रश्न: मिताली राज के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- वह ODI में 7,000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।
- वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
(a) केवल १
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: OTPRMS प्रमाण पत्र को डिजीलॉकर के साथ जोड़ा गया है। OTPRMS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) वन टाइम पार्टिसिपेंट्स रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम
(b) ऑनलाइन टीचर पुपिल रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम
(c) ऑनलाइन टीचर पेरेंट्स रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम
(d) ऑनलाइन ट्यूटोरियल प्रोग्राम रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम
प्रश्न: मार्च 2021 में किस वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव को प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया गया था?
(a) पहला वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव
(b) दूसरा ग्लोबल आयुर्वेद फेस्टिवल
(c) तीसरा वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव
(d) चौथा वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव
प्रश्न: साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के संदर्भ में, कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है?
(a) एम वीरप्पा मोइली: कन्नड़
(b) अरुंधति सुब्रमण्यम: अंग्रेजी
(c) रूपचंद हंसदा : संथाली
(d) आरएस भास्कर: मराठी
प्रश्न: किस लेखक ने अपने कविता संग्रह ‘टोकरी में दिगंत: थेरिगाथा 2014’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 जीता है?
(a) मृणाल पांडे
(b) कमला भसीन
(c) अनामिका
(d) चित्रा मुद्गल
13 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: आर्थिक समृद्धि और मानव भलाई को मापने के लिए, संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकीय आयोग ने किस घटक को ध्यान में रखते हुए नया सांख्यिकीय फ्रेमवर्क को अपनाया है?
(a) हैप्पीनेस का योगदान
(b) महिला किसानों का योगदान
(c) ———
(d) ———
प्रश्न: ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के तहत कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है?
(a) ———
(b) मे———
(c) राशन पालन
(d) मेरा फ़ूड
प्रश्न: किस देश की अध्यक्षता में आर्थिक और व्यापार मुद्दों (CGETI) पर ब्रिक्स संपर्क समूह के नेताओं ने मार्च 2021 में अपनी पहली बैठक की?
(a) चीन
(b) ब्राज़ील
(c) रूस
(d) भारत
प्रश्न: प्रधानमंत्री ने किस जगह से 12 मार्च, 2021 को ‘पदयात्रा’ (फ्रीडम मार्च) को झंडी दिखाई तथा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के पूर्वावलोकन कार्यकलापों का उद्घाटन किया।?
(a) कोलकाता
(b) वाराणसी
(c) गुवाहाटी
(d) अहमदाबाद
प्रश्न: 12 मार्च 2021 को क्वाड ग्रुपिंग के पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन में कौन व्यक्ति शामिल नहीं हुए ?
(a) ———
(b) ———
(c) जो बाइडेन
(d) स्कॉट मॉरिसन
प्रश्न: 100 मेगावाट की क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
प्रश्न: किस राज्य ने बजट घोषणा के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में सीबकथॉर्न पौंधा लगाने की घोषणा की है?
(a) गुजरात
(b) ———
(c) ओडिशा
(d) ———
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स ‘FIAF’ अवार्ड से सम्मानित होने वाला पहला भारतीय कलाकार कौन है?
(a) श्याम बेनेगल
(b) अमिताभ बच्चन
(c) रजनीकांत
(d) गुलज़ार
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
12 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न:किन दो देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां संयुक्त चंद्र ध्रुवीय अन्वेषण ‘LUPEX’ पर काम कर रही हैं?
(a) भारत और इज़राइल
(b) भारत और रूस
(c) भारत और जापान
(d) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (CBAM) निम्नलिखित में से किसकी पहल है?
(a) पेरिस जलवायु समझौता
(b) डब्ल्यूटीओ दोहा एजेंडा
(c) यूरोपीय ग्रीन डील
(c) भारत की जलवायु कार्य योजना
प्रश्न: मार्च 2021 में, किस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक की प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क से बाहर किया गया है?
(a) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(d) आईडीबीआई बैंक लि.
प्रश्न: मनकीडीया और खड़िया, जो हाल ही में समाचारों में थे, कहाँ पाए जाते हैं?
(a) पक्के टाइगर रिजर्व
(b) सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व
(c) पेंच टाइगर रिजर्व
(d) उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व
प्रश्न: भारत ने मोज़ाम्बिक को 3000 एचपी केप गेज लोकोमोटिव का निर्यात किया है जो कि कहाँ पर स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है?
(a) बनारस लोकोमोटिव वर्क्स
(b) चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स
(c) इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री, मधेपुरा
(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
प्रश्न: किस हवाई अड्डे ने भारत का पहला समर्पित एक्सप्रेस कार्गो टर्मिनल लॉन्च किया है?
(a) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद
(b) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु
(c) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली
(d) छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई।
प्रश्न: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च 2021 में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
(a) 64 फीसदी
(b) 74 फीसदी
(c) 84 फीसदी
(d) 100 फीसदी
प्रश्न: किस पंचवर्षीय योजना के तहत, चीन सरकार ने यारलुंग ज़ंगबो नदी के निचले इलाकों में बनने वाले पहले बांधों के लिए मंजूरी दी है?
(a) 10 वीं पंचवर्षीय योजना
(b) 12 वीं पंचवर्षीय योजना
(c) 14 वीं पंचवर्षीय योजना
(d) 16 वीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न: प्रादेशिक सेना में कैप्टन के रूप में नियुक्त होने वाले प्रथम सेवारत सांसद कौन बने हैं?
(a) तेजस्वी सूर्या
(b) अनुराग ठाकुर
(c) बाबुल सुप्रियो
(d) पल्लब लोचन दास
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने “LGBTIQ फ्रीडम जोन ” घोषित किया है?
(a) अफ्रीकी संघ
(b) आसियान
(c) यूरोपीय संघ
(d) कैरिकॉम
प्रश्न: मार्च 2021 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) श्री भगत सिंह कोश्यारी
(b) तीरथ सिंह रावत
(c) डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक”
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न: लो ओटेंस, जो मर चुका था, के आविष्कारक थे:
(a) ऑडियो कैसेट टेप
(b) सिम कार्ड
(c) लेजर प्रिंटर
(d) रिमोट कंट्रोल
प्रश्न: मार्च 2021 में मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में किस भारतीय पोत ने भाग लिया था?
(a) आईएनएस सह्याद्री
(b) आईएनएस सतपुड़ा
(c) आईएनएस सागरध्वनि
(d) आईएनएस शार्दुल
प्रश्न: दादी हृदय मोहिनी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस आध्यात्मिक आंदोलन की मुख्य प्रशासक थीं?
(a) कृष्णा चेतना के लिए इंटरनेशनल सोसायटी (इस्कॉन)
(b) भारत सेवाश्रम संघ
(c) नीलाचला सरस्वती संघ
(d) ब्रह्मकुमारी
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
11 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: आईएनएस करंज के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / हैं?
- इसे 10 मार्च, 2021 को नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में कमीशन किया गया है।
- यह पश्चिमी नौसेना कमान के पनडुब्बी बेड़े का हिस्सा होगा।
- यह भारतीय नौसेना की तीसरी स्टील्थ कलवरी क्लास सबमरीन है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा निधि (PMSSN) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल ———
(b) यह एक ‘सिंगल नॉन लैप्सेबल रिजर्व फंड है।
(c) ———
(d) पीएमएसएसएन को वित्त अधिनियम 2007 के सेक्सन 136 बी के तहत लिए जाने वाले स्वास्थ्य एवं शिक्षा उपकर से प्राप्त होने वाली राशि से स्थापित किया गया है।
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: किस संस्थान को ‘किंग भूमिबोल वर्ल्ड सॉइल डे- 2020” पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(a) आईसीएआर-भारतीय मृदा और जल संरक्षण संस्थान, देहरादून
(b) ———
(c) ———
(d) एम एस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन
प्रश्न: किस देश ने अंतरिक्ष में अपना पहला सैन्य अभ्यास “AsterX” कूट नाम से लॉन्च किया?
(a) रूस
(b)———
(c)———
(d) इज़राइल
प्रश्न-आयुष्मान भारत योजना के स्वर्ण कार्ड बनाने के लिए किस राज्य सरकार ने मार्च 2021 में एक अभियान चलाया?
(a) ———
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) गुजरात
(d) ———
प्रश्न: नॉर्टन जस्टर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) ———
(b) एक अभिनेता
(c) ———
(d) एक अर्थशास्त्री
प्रश्न: किस समुदाय के लोगों ने महाशिवरात्रि को ‘हेराथ’ उत्सव के रूप में मनाया?
(a) ———
(b) राजबोंगशी समुदाय
(c) ———
(d) गोंड समुदाय
प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने सात मोबाइल उद्यम एक्सप्रेस लॉन्च किया है?
(a) कौशल विकास मंत्रालय
(b)———
(c) ———
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
प्रश्न: किस नगर पुलिस ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए दुनिया की पहली हेल्प डेस्क की स्थापना की है?
(a) ———
(b) ———
(c) दिल्ली पुलिस
(d) बेंगलुरु पुलिस
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने टैक्स जस्टिस नेटवर्क के ‘कॉर्पोरेट टैक्स हेवन इंडेक्स 2021’ में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a) केमैन द्वीप
(b) स्विट्जरलैंड
(c) ———
(d) ———
प्रश्न: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में किस आदिवासी समुदाय ने पेड़ों को बचाने के लिए मृतकों के शरीर को जलाने के बजाय दफनाने की कसम खाई है?
(a) बैगा
(b) ———
(c) हलबा
(d) ———
प्रश्न: किस संस्थान ने 105 किलोवाट क्षमता की कृषि-वोल्टीय प्रणाली विकसित की है?
(a) आगरकर अनुसंधान संस्थान, पुणे
(b)———
(c) ———
(d) सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
10 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: दस्तलिक- II अभ्यास के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
- यह भारत और कजाकिस्तान के बीच एक अभ्यास था।
- यह उत्तराखंड के चौबतिया में आयोजित किया गया था।
- भारत का प्रतिनिधित्व रेजांग ला बटालियन ने किया था।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा किसे दिया?
(a) ———–
(b) श्री आचार्य देव व्रत
(c) ———–
(d) श्रीमती आनंदीबेन पटेल
प्रश्न: किस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ‘ग्रीन क्लियरेंस’ की निगरानी हेतु एक “स्वतंत्र पर्यावरण नियामक” स्थापित करने का आदेश दिया था?
(a) उड़ीसा खनन निगम लिमिटेड बनाम पर्यावरण और वन मंत्रालय, 2013
(b) ———–
(c) अरुण कुमार अग्रवाल बनाम भारत संघ और अन्य, 20\13
(d) ———–
प्रश्न: किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपए का ‘देशभक्ति बजट’ पेश किया?
(a) ———–
(b) मध्य प्रदेश
(c) ———–
(d) पंजाब
प्रश्न: किस देश की सेना को तत्मादाव के नाम से जाना जाता है?
(a) ———–
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) ———–
प्रश्न: भारत के तेल खपत के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) भारत दुनिया का सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है।
(b)———–
(c) ———–
(d) भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है।
प्रश्न: दिल्ली सरकार ने किस ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करने की घोषणा की है?
(a) वर्ष 2040 में 37वें ओलंपिक खेलों की मेजबानी
(b) ———–
(c) ———–
(d) वर्ष 2052 में 40वें ओलंपिक खेलों की मेजबानी
प्रश्न: मार्च 2021 में भारत का पहला वन चिकित्सा केंद्र (forest healing centre) जनता के लिए कहाँ खोला गया ?
(a) ———–
(b) भितरकनिका, ओडिशा
(c) ———–
(d) पोनमुडी, केरल
प्रश्न: मार्च 2021 में, प्रधानमंत्री ने किस पुस्तक की पांडुलिपि के साथ इसके श्लोकों पर 21 विद्वानों के भाष्य के 11 वॉल्यूम्स जारी किये।?
(a) आर्यभटीय
(b) योग सूत्र
(c) ———–
(d) ———–
प्रश्न: अपराध रोकथाम और आपराधिक न्याय पर 14 वीं संयुक्त राष्ट्र कांग्रेस कहाँ आयोजित की गई थी?
(a) रोम
(b) ———–
(c) ———–
(d) मॉन्ट्रियल
प्रश्न: किस राज्य ने सरकारी महिला कर्मचारियों को छह महीने का चाइल्ड केयर अवकाश देने का प्रस्ताव घोषित किया है?
(a) कर्नाटक
(b) ———–
(c) ———–
(d) राजस्थान
प्रश्न: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने किसके लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) सिस्टम विकसित किया है?
(a) ———–
(b) ———–
(c) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
(d) ड्रोन
प्रश्न: किस राज्य ने किशोर लड़कियों में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘स्वेच्छा’ (SWECHHA) कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) ———–
(b) कर्नाटक
(c) ———–
(d) त्रिपुरा
प्रश्न: मार्च 2021 में किस शहर में गुड़ महोत्सव आयोजित किया गया था?
(a) वाराणसी
(b) मुजफ्फरनगर
(c) लखनऊ
(d) मोदीनगर
प्रश्न: किन दो पासपोर्ट सेवा केंद्रों(PSK) को ऑल वुमन पासपोर्ट सेवा केंद्र के रूप में रूपांतरित किया गया है ?
(a) ———–
(b) ———–
(c) बहरामपुर और कोचीन
(d) मलाप्पुरम और आरके पुरम
प्रश्न: मार्च 2021 में भारत के सबसे बड़े किडनी डायलिसिस अस्पताल का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(a) ———–
(b) पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल
(c) ———–
(d) गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दिल्ली
प्रश्न: फिक्की के अनुसार, 2021 में भारत का ओवरऑल बिजनेस कांफिडेंस इंडेक्स क्या था?
(a) 54.6
(b) ———–
(c) 67.8
(d) ———–
प्रश्न: बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार (ISWOTY) 2020 किसने जीता है?
(a) विनेश फोगट
(b) ———–
(c) मनु भाकर
(d) ———–
प्रश्न: भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने नागरिकों को किस रूप में पंजीकृत करने की अनुमति देने के उद्देश्य से साइबर कार्यक्रम शुरू किया है?
(ए) साइबर क्राइम स्वयंसेवक वालंटियर्स
(b) साइबर क्राइम करेस्पोंडेंट्स
(c) साइबर क्राइम प्रहरी
(d) साइबर क्राइम हेल्पर्स
प्रश्न: किस बैंक ने महिला उद्यमियों को समर्थन देने के लिए ‘स्मार्टअप उन्नति’ ’शुरू करने की घोषणा की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) एचडीएफसी बैंक
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
9 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: 2019-20 के अंतिम अनुमानों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- 2019-20 में कुल बागवानी उत्पादन 2018-19 से 3.12% अधिक होने का अनुमान है।
- 2019-20 में कुल बागवानी उत्पादन 320.77 मिलियन टन होने का अनुमान है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्न: हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल द्वारा हमला किया गया रास तनुरा बंदरगाह, किस देश में स्थित है?
(a) ईरान
(b) सऊदी अरब
(c) वियतनाम
(d) यमन
प्रश्न: महिला और बाल विकास मंत्रालय की सभी प्रमुख योजनाओं को 3 अम्ब्रेला योजनाओं के तहत वर्गीकृत किया गया है। निम्नलिखित में से कौन सी उन 3 अम्ब्रेला योजनाओं में से एक नहीं है?
(a) मिशन पोशन 2.0
(b) मिशन वात्सल्य
(c) मिशन शक्ति
(d) मिशन कल्याण
प्रश्न: हाल में ‘न्यू अम्ब्रेला एंटिटीज’ (NUE) टर्म किस संदर्भ में चर्चा में था?
(a) तेल की कीमत प्रणाली
(b) कोविड -19 टीकाकरण
(c) भुगतान प्रणाली
(d) खनन अनुमति और मूल्य निर्धारण
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: किस उप-समिति ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC), 2016 की मूल संरचना के भीतर प्री-पैक ढांचे की सिफारिश की है?
(a) साहू उप-समिति
(b) बसु उप-समिति
(c) रेड्डी उप-समिति
(d) मुखर्जी उप-समिति
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के शुभ अवसर पर ‘अक्षय पात्र ’नामक अखिल महिला कला प्रदर्शनी का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(a) ललित कला अकादमी, दिल्ली
(b) शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल
(c) भारत भवन, भोपाल
(d) कलाकेंद्र, चेन्नई
प्रश्न: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के लिए कितने स्तंभ (पिलर्स) तय किए गए हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) आठ
प्रश्न: भारतीय रेलवे ने सभी रेलवे हेल्पलाइनों को किस एकल संख्या में एकीकृत किया है?
(a) 129
(b) 131
(c) 139
(d) 333
प्रश्न: टेस्ट करियर में आठ बार मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार जीतने के इमरान खान के रिकॉर्ड की बराबरी किसने की?
(a) रोहित शर्मा
(b) जसप्रीत बुमराह
(c) विराट कोहली
(d) आर. अश्विन
प्रश्न: मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज 2021 में किस शहर में आयोजित किया गया था?
(a) पेरिस
(b) मैड्रिड
(c) रियो डी जनेरियो
(d) रोम
7-8 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: किसने ‘हर सर्किल’ नाम से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(a) सुधा मूर्ति
(b) किरण मजूमदार-शॉ
(c) नीता अंबानी
(d) रोशनी नादर
प्रश्न: ‘मैत्री सेतु’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- इसे फेनी नदी के ऊपर बनाया गया है।
- यह 2.8 किलोमीटर लंबा पुल है।
- यह पुल भारत में त्रिपुरा के सबरम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: किस शहर में स्थित एनईआईजीआरआईएचएमएस (NEIGRIHMS) संस्थान में 7500वें जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया गया?
(a) शिलांग
(b) इम्फाल
(c) अगरतला
(d) आइजोल
प्रश्न: वैश्विक मैरीटाइम इतिहास में पहली बार मार्च 2021 में पहली ऑल-महिला क्रू शिप को रवाना किया गया। इस जहाज क्या नाम है ?
(a) स्वर्ण कलश
(b) स्वर्ण गंगा
(c) स्वर्ण कृष्ण
(d) स्वर्ण माला
प्रश्न: 7 मार्च, 2021 को किस देश के मतदाताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का और नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) स्वीडन
(c) नॉर्वे
(d) डेनमार्क
प्रश्न: भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने मार्च 2021 में किस राज्य में सिंहगढ़ किले के संरक्षण कार्यों की आधारशिला रखी?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न: बांग्लादेश में मोंगला बंदरगाह का दौरा करने वाला पहला भारतीय नौसेना का पहला जहाज कौन सा है?
(a) आईएनएस जलाश्व
(b) आईएनएस शिवालिक
(c) आईएनएस सह्याद्री
(d) आईएनएस सुमेधा
प्रश्न: स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट 2021 के महिलाओं का फाइनल किसने जीता?
(a) कैरोलिना मारिन
(b) पी.वी. सिंधु
(c) नोज़ोमी ओकुहारा
(d) अकाने यामागुची
प्रश्न: मार्च 2021 में भारत का पहला विश्व कौशल केंद्र (WSC) कहाँ पर स्थापित किया गया ?
(a) भोपाल
(b) जयपुर
(c) हैदराबाद
(d) भुवनेश्वर
प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय के साथ केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) ने रेशम क्षेत्र में कृषि वानिकी (Agro-forestry ) के कार्यान्वयन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(ए) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) पंचायती राज मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
प्रश्न: एनसीएईआर ने किस राज्य को भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन में पहला स्थान दिया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
6 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: मार्च 2021 में, संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) जम्मू
(b) केवडिया
(c) भोपाल
(d) जोरहाट
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन भारत की आजादी के के 75 वर्षों के महोत्सव के बारे में सही है / हैं?
- भारत सरकार भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों के महोत्सव को ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाएगी।
- सरकार ने भारत की आजादी के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में भारत के राष्ट्रपति की अध्यक्षता में 259 सदस्यों की एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्न: सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट तकनीक का सफल प्रदर्शन डीआरडीओ को क्या विकसित करने में सक्षम करेगा?
(a) सरफेस टू एयर मिसाइल
(b) ड्रोन
(c) एयरबोर्न सर्विलांस सिस्टम
(d) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
प्रश्न: ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाले स्पेस-आधारित पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का सफलतापूर्वक परीक्षण करने वाला पहला संस्थान कौन सा है?
(a) जेपी मॉर्गन
(b) मॉर्गन स्टेनली
(c) मेरिल लिंच
(d) गोल्डमैन सैक्स
प्रश्न: मार्च 2021 में, माइक्रोसॉफ्ट के साथ किस संस्था ने एक नए AI गेमचेंजर्स कार्यक्रम की घोषणा की है ?
(a) सी.आई.आई.
(b) फिक्की
(c) नैसकॉम
(d) एसोचैम
प्रश्न: अब तक का पहला अंतरिक्ष चक्रवात (Space hurricanes) कहाँ देखा गया ?
(a) भूमध्य रेखा के ऊपर
(b) उत्तरी ध्रुव के ऊपर
(c) दक्षिणी ध्रुव के ऊपर
(d) मंगल ग्रह पर
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: श्री पीयूष गोयल ने किस संस्थान को ‘क्विक’ मॉडल ((QUICK’ Model) का पालन करने का सुझाव दिया है ?
(a) भारतीय रेलवे
(b) भारतीय मानक ब्यूरो
(c) भारतीय पैकेजिंग संस्थान
(d) ऊर्जा दक्षता ब्यूरो
प्रश्न: विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर, किस संगठन ने ‘ वर्ल्ड रिपोर्ट ऑन हियरिंग ‘ जारी की?
(a) केयर इंटरनेशनल
(b) यूनिसेफ
(c) डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
प्रश्न: तश्नुवा आनन शिशिर किस देश के पहले ट्रांसजेंडर समाचार प्रस्तुतकर्ता बन गयीं हैं?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) सिंगापुर
(d) बांग्लादेश
प्रश्न: भारतीय सेना द्वारा “रेडियो चिनार 90.4, हर दिल की धड़कन” का उद्घाटन कहाँ किया गया था?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख
(c) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर
प्रश्न: CII की भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) की रेटिंग के अनुसार स्वर्ण प्रमाणन हासिल करने वाला महाराष्ट्र का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
(a) लोकमान्य तिलक टर्मिनस
(b) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
(c) पनवेल जंक्शन
(d) पुणे जंक्शन
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) चैंपियन और वेटरन्स समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लेशराम सरिता देवी
(b) लोवींगा बोर्गोहिन
(c) मैरी कॉम
(d) विजेन्द्र सिंह
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
5 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: फूड वेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
- यह सूचकांक रिपोर्ट यूएन-एफएओ द्वारा जारी किया गया है।
- रिपोर्ट के अनुसार उपभोक्ता के स्तर पर उपलब्ध सभी खाद्य पदार्थों का 17 प्रतिशत 2019 में बर्बाद हो गया।
- वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति घरेलू खाद्य अपशिष्ट भारत में दर्ज की गयी ।
(a) केवल 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: CERAWeek वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार किसने प्राप्त किया है?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्री प्रकाश जावड़ेकर
(c) डॉ। हर्षवर्धन
(d) श्री पीयूष गोयल
प्रश्न: संयुक्त राज्य अमेरिका को निर्यात किया गया ‘लाल चावल’ कहाँ उगाया जाता है?
(a) ———
(b) ———
(c) रा———
(d) ———
प्रश्न: वर्ष 2021 के लिए QS विषय रैंकिंग में कितने भारतीय संस्थानों ने शीर्ष 100 में स्थान प्राप्त किया है?
(a) ———
(b) ———
(c) ———
(d) पं———
प्रश्न: भारत का पहला ग्रेड सेपरेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे कौन सा है?
(a) ———
(b) ———
(c) ———
(d) ———
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय ओवर में छह छक्के मारने वाला तीसरा खिलाड़ी कौन है?
(a) किरोन पोलार्ड
(b) डेविड वार्नर
(d) जो रूट
(d) ऋषभ पंत
प्रश्न: हाल ही में खबरों में रही RoDTEP योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई है?
(a) ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए
(b) भारत से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए
(c) जनजातीय मामलों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए
(d) आदिवासी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
प्रश्न: हरियाणा सरकार ने कितने मासिक वेतन तक वाले निजी क्षेत्र की नौकरियों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करना अनिवार्य कर दिया है?
(a) 30,000 रुपये
(b) 40,000 रुपये
(c) 50,000 रुपये
(d) 60,000 रुपये
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
4 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से से कथन सही है / हैं?
- यूएन 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाएगा।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वर्ष का संकल्प, चीन द्वारा प्रायोजित किया गया था।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स -2020 में कौन सा शहर मिलियन प्लस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहर के रूप में उभरा है?
(a) पुणे
(b) बेंगलुरु
(c) अहमदाबाद
(d) चेन्नई
प्रश्न: नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक -2020 में मिलियन प्लस श्रेणी में सर्वोच्च रैंक वाली नगरपालिका के रूप में कौन उभरा है?
(a) सूरत
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) मुंबई
प्रश्न: किन दो देशों ने अगले पांच वर्षों के लिए मरीन स्पैटियल प्लानिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करने पर मार्च 2021 में सहमति व्यक्त की है?
(a) भारत और स्वीडन
(b) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) भारत और फ्रांस
(d) भारत और नॉर्वे
प्रश्न: 2020 के लिए 30वें बिहारी पुरस्कार किसे देने की घोषणा की गयी है ?
(a) आयशा किदवई
(b) श्रुति शर्मा
(c) मोहनकृष्ण बोहरा
(d) नंद किशोर पांडेय
प्रश्न: सिमिलिपाल बायोस्फीयर रिजर्व, जो हाल ही में जंगल में आग लगने के कारण चर्चा में था, कहाँ स्थित है?
(a) मलकानगिरी, ओडिशा
(b) मयूरभंज, ओडिशा
(c) दिबांग घाटी, अरुणाचल प्रदेश
(d) करुंग कुमेय, अरुणाचल प्रदेश
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: ‘फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2021’ रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा गया है?
(a) फ्री
(b) पार्टली फ्री
(c) फ्री नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न: भारतीय रेलवे ने किस रेलवे जोन में पहली बार टेट्रा आधारित मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार प्रणाली शुरू की है?
(a) सेंट्रल रेलवे
(b) पूर्वी रेलवे
(c) पश्चिम रेलवे
(d) ईस्ट कोस्ट रेलवे
प्रश्न: भारत ने किस तारीख को चाबहर दिवस मनाया?
(a) 28 फरवरी, 2021
(b) 21 फरवरी, 2021
(c) 1 मार्च, 2021
(d) 4 मार्च, 2021
प्रश्न: विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया था?
(a) 28 फरवरी, 2021
(b) 21 फरवरी, 2021
(c) 1 मार्च, 2021
(d) 3 मार्च, 2021
प्रश्न: केंद्र सरकार के अनुसार चीता को भारत में फिर से बसाने पर काम किया जा रहा है। भारत में चीता किस वर्ष विलुप्त हो गया?
(a) 2002
(b) 1982
(c) 1977
(d) 1952
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
3 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन डेजर्ट फ्लैग- VI युद्धाभ्यास के बारे में सही है / हैं?
- यह सऊदी अरब वायु सेना द्वारा आयोजित एक वार्षिक बहु-राष्ट्र अभ्यास था।
- भारतीय वायु सेना ने पहली बार एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग- VI में भाग लिया।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: हाल ही में समाचार में उल्लेखित “एवरीथिंग बट आर्म्स” (ईबीए) पहल किसकी है?
(a) यूएसएफडीए
(b) विश्व बैंक
(c) यूरोपीय संघ
(d) आसियान
प्रश्न: असम में पहली बार देखा गया हिमालयी सीरो है:
(a) भेड़-बकरी मिश्रित जानवर
(b) बकरी-एंटीलोप मिश्रित जानवर
(c) हिम तेंदुआ-बाघ मिश्रित जानवर
(d) भेड़-एंटीलोप मिश्रित जानवर
प्रश्न: किस राज्य ने देश की पहली इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ER&D) नीति लॉन्च की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
प्रश्न: प्रसाद योजना के तहत “माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर विकास परियोजना” की नींव किस राज्य में रखी गई है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: मार्च 2021 में तथाकथित “राइट टू रिपेयर” किस समूह प्रभावी हुई है?
(a) आसियान
(b) अफ्रीकी संघ
(c) ब्रिक्स
(d) यूरोपीय संघ
प्रश्न: नेगेव लाइट मशीन गन्स (LMG) की खरीद के लिए भारत ने किस देश के साथ अनुबंध किया है?
(a) इज़राइल
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) रूस
प्रश्न: हुरून की ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 के अनुसार दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
(a) जेफ बेजोस
(b) मोएट हेनेसी
(c) मार्क जकरबर्ग
(d) एलोन मस्क
प्रश्न: नाग नदी प्रदूषण नियंत्रण परियोजना किस शहर के लिए आरम्भ की गयी है?
(a) नलगोंडा
(b) नालंदा
(c) नागपुर
(d) नागेश्वर
प्रश्न: केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला (CRCL) को विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) को किस क्षेत्र के लिए एक क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला (RCL) के रूप में मान्यता दी गई है?
(a) केवल एशिया क्षेत्र
(b) एशिया-अफ्रीका क्षेत्र
(c) एशिया-प्रशांत क्षेत्र
(d) केवल दक्षिण एशिया क्षेत्र
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रवि कपूर
(b) योगेंद्र नारायण
(c) ए सूर्य प्रकाश
(d) हसमुख अधिया
प्रश्न: किस देश ने आर्कटिक की जलवायु और पर्यावरण पर नजर रखने के लिए आर्कटिका-एम उपग्रह लॉन्च किया है?
(a) स्वीडन
(b) नॉर्वे
(c) रूस
(d) चीन
प्रश्न: किस राज्य ने “घरैकि पहचाण चेलिक नाम” कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
2 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन स्वच्छ भारत फेलोशिप के संदर्भ में सही है / हैं?
- इसे नीति आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है।
- इसे ‘वेस्ट टू वेल्थ’ मिशन के तहत लॉन्च किया गया है।
(a) केवल १
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: हाल ही में समाचार में वर्णित ‘शैडोपैड’ शब्द का सम्बन्ध किससे है?
(a) ———
(b) —————–
(c) ——-
(d) ——————
प्रश्न: हाल ही में किस मामला के संदर्भ में Algel-IMDG,समाचार में उल्लिखित किया गया था?
(a) टीका विकास
(b) साइबर सुरक्षा
(c) डिजिटल भुगतान
(d) समुद्री जैव विविधता
प्रश्न: “10,000 किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के गठन एवं संवर्धन” संबंधी केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम का औपचारिक रूप से उद्घाटन कहां किया गया था?
(a) वाराणसी
(b) रायपुर
(c) गुवाहाटी
(d) चित्रकूट
प्रश्न: पीएम मोदी के टीकाकरण के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मार्च 2021 को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।
(b) प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवाक्सिन का पहला शॉट लिया।
(c) श्री मोदी को टीका देने वाली नर्स केरल की पी. निवेदा थी।
(d) प्रधानमंत्री को वैक्सीन की पहली खुराक लेते समय असम का गमछा पहना देखा गया था।
प्रश्न: 78 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2021 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (ड्रामा) का पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) ——
(b) —-
(c) ———
(d) ———–
प्रश्न: उस अभिनेता का नाम क्या है जिसे मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा) का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया?
(a) कोबे ब्रायंट
(b) किर्क डगलस
(c) डेव प्रोज
(d) चैडविक बोसमैन
प्रश्न: निकोलस सरकोजी, जिन्हें भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था और बाद में तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति हैं?
(a) स्पेन
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) स्वीडन
प्रश्न: किस देश में पुरातत्वविदों ने पोम्पेई के पास एक विला से एक अद्वितीय औपचारिक प्राचीन रथ का पता लगाया है?
(a) —–
(b) —–
(c) —–
(d) —–
प्रश्न: भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (LPAI), जिसने हाल ही में अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया , का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।
1 MARCH 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन है/हैं ?
- पीएसएलवी-सी51, पीएसएलवी की 53 वीं उड़ान है।
- पीएसएलवी-सी51 ने अमेजोनिया -1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया जो कि एक ब्राजीलियाई उपग्रह है।
- पीएसएलवी-सी51 / अमेजोनिया -1 न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: हिंद महासागर क्षेत्र में सक्रिय युद्धपोतों और व्यापारिक जहाजों की पहचान करने के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित और इसरो द्वारा प्रक्षेपित इसरो उपग्रह का नाम क्या है?
(a) सिंधु दृष्टि
(b) सागर दृष्टि
(c) सिंधु नेत्र
(d) सागर नेत्र
प्रश्न: किस मंत्रालय ने समुद्री भारत शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किया?
(a) जल शक्ति मंत्रालय
(b) पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
प्रश्न: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(a) हर गोबिंद खोराना द्वारा आनुवंशिक कोड की खोज
(b) पहले इसरो मिशन का शुभारंभ
(c) रमन प्रभाव की खोज
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का गठन
प्रश्न: GAPIO, जिसका हाल में अधिवेशन हुआ, क्या है?
(a) दुनिया भर में भारतीय मूल के चिकित्सकों का एक संघ
(b) दुनिया भर में भारतीय मूल के पेशेवरों का एक संघ
(c) दुनिया भर में भारतीय मूल के राजनेताओं का एक संघ
(d) दुनिया भर में भारतीय मूल के वित्तीय योजनाकारों का एक संघ
प्रश्न: गहिरमाथा मरीन अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) लक्षद्वीप
(d) ओडिशा
प्रश्न: भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण, सारंग और तेजस ने किस देश की वायु सेना की 70वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लिया?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) श्रीलंका
(d) इंडोनेशिया
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
केवल इस माह (MARCH 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।
CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251