Sources of these questions: The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India
(Very useful for UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, BANKING, SSC, RAILWAY AND OTHER CURRENT AFFAIRS BASED COMPETITIVE EXAMINATIONS)
(UPDATED EVERYDAY TILL 1 June, 2019)
FROM 16-30 JUNE 2019 CURRENT AFFAIRS OBJECTIVE IN HINDI CLICK HERE
प्रश्नः ‘मुख्यमंत्री सुशासन एवं सहायक’ (Chief Minister’s Good Governance Associates: CMGGAs) योजना का संचालन किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) बिहार
उत्तरः c
हरियाणा सरकार एवं अशोका यूनिवर्सिटी के समन्वय से हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री सुशासन एवं सहायक’ (CMGGAs) योजना का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार के मुताबिक इस वर्ष इस योजना का केंद्र बिंदु उच्चतर शिक्षा, परिवहन, महिला सुरक्षा एवं संपदा शुल्क होगा।
प्रश्नः हाल में किस राज्य के किरांदुल लौह अयस्क खान में आदिवासियों ने खनन का विरोध किया, क्योंकि उनके मुताबिक जिस पहाड़ में खनन किया जा रहा है वह उनकी देवी पिथोर रानी का आवास है?
(a) ओडिशा
(b) झारखंड
(c) कर्नाटक
(d) छत्तीसगढ़
उत्तरः d
प्रश्नः हाल में किस राज्य के किसानों ने अकोली जहांगीर गांव में अनधिकृत रूप से हर्बिसाइड टॉलरेंट (एचटी) बीटी कॉटन की खेती किए जाने के खिलाफ जून 2019 में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तरः b
प्रश्नः चक्रवात वायु से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह अरब की खाड़ी में उत्पन्न हुआ था।
2. इसका नामकरण भारत ने किया था।
3. बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में आने वाले चक्रवातों का नामकरण भारत द्वारा किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में आने वाले चक्रवातों को औपचारिक नाम देने की परंपरा वर्ष 2004 में आरंभ हुयी। इस क्षेत्र में आने वाले चक्रवातों का नामकरण दक्षिण एशिया एवं दक्षिण पूर्व एशिया के आठ देशों द्वारार किया जाता है।
प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किस जगह लोगों ने प्रत्यपर्ण विधेयक के विरोध में जून 2019 के दूसरे सप्ताह में व्यापक प्रदर्शन किया?
(a) सिंगापुर
(b) जिनजियांग
(c) तिब्बत
(d) हांगकांग
उत्तरः d
प्रश्नः हाल में भारत ने संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् में ‘शाहेद’ (Shahed) को पर्यवेक्षक का दर्जा देने के खिलाफ मत दिया। ‘शाहेद’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) अफगानिस्तान
(b) ईरान
(c) फिलीस्तीन
(d) बांग्लादेश
उत्तरः c
FOR CURRENT AFFAIRS GS MAINS MODEL MOCK CLICK HERE
प्रश्नः किस राज्य ने ‘सरबत सेहत बीमा योजना’ नामक फ्लैगशिप यूनिवर्सल स्वास्थ्य बीमा स्कीम आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) में अंशदान दर में कटौती की है। अंशदान की नई दर क्या है?
(a) कुल-4 प्रतिशतः नियोजक-3.25 प्रतिशत व कर्मचारी-0.75 प्रतिशत
(b) कुल-5 प्रतिशतः नियोजक-4.25 प्रतिशत व कर्मचारी-0.75 प्रतिशत
(c) कुल-6 प्रतिशतः नियोजक-4.75 प्रतिशत व कर्मचारी-1.25 प्रतिशत
(d) कुल-3 प्रतिशतः नियोजक-2.75 प्रतिशत व कर्मचारी-0.25 प्रतिशत
उत्तरः a
प्रश्नः किम्बर्ले प्रक्यिा का संबंध किससे है?
(a) वन्यजीवों के अवैध व्यापार पर रोक
(b) हीरा के दुरूपयोग को रोकना
(c) ड्रग्स दुर्व्यवहार को रोकना
(d) अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी को रोकना
उत्तरः b
प्रश्नः हाल में किस राज्य में एशियाटिक गोल्डेन कैट छह रंगों में खोजी गई है?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तरः c
प्रश्नः 15 जून, 2019 के बिश्केक घोषणापत्र का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) जी-20 वित्त मंत्रियों का सम्मेलन
(b) ऐपक राष्ट्राध्यक्षों का सम्मेलन
(c) राष्ट्रमंडल देशों के राष्ट्राध्यक्षों का सम्मेलन
(d) शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन
उत्तरः d
प्रश्नः शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की बैठक 13-14 जून 2019 को कहां आयोजित हुयी?
(a) शंघाई, चीन
(b) नूर सुल्तान, कजाखस्तान
(c) मास्को, रूस
(d) बिस्केक, किर्गिस्तान
उत्तरः d
प्रश्नः केंद्र सरकार ने हाल में किस जगह पर ई-फॉरेनर ट्रिब्यूनल स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(d) पंजाब
उत्तरः c
प्रश्नः प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रतिमाह कितने रुपये का अंशदान करना होगा?
(a) 50 रुपए मासिक
(b) 100 रुपए मासिक
(c) 150 रुपए मासिक
(d) 175 रुपए मासिक
उत्तरः b
प्रश्नः आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जिस पर हाउथी मिलिशिया द्वारा कथित रूप से हमला किया गया, किस देश में स्थित है?
(a) मिस्र
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) ओमान
उत्तरः c
प्रश्नः वेटिकन द्वारा फादर ऑगस्टाइन तोल्टोन को हाल में संत की उपाधि देने की प्रक्रिया आरंभ हुयी है। उनकी विशिष्टता क्या है?
(a) उन्होंने नाजी जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बंदी बना लिया था और जेल में रहते हुए उन्होंने सैकड़ों बंदियों के मानवाधिकार के लिए लड़ाई लड़ा।
(b) दास के रूप में जीवन आरंभ करने वाला प्रथम अफ्रीकी-अमेरिकी कैथोलिक पादरी
(c) वे अफ्रीकी मूल के पादरी है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद मिटाने में नेल्सन मंडेला का साथ दिया।
(d) उन्होंने थाईलैंड में ड्रग्स दुर्व्यवहार के खिलाफ अभियान चलाकर लाखों लोगों को इससे बाहर निकाला।
उत्तरः b
प्रश्नः नोमैडप्ले (NomadPlay), जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) विश्व भर के खानाबदोसों का यूएन डेटाबेस
(b) नासा द्वारा आरंभ ऐप जिसमें बच्चों के अंतरिक्ष नवाचार को सामने लाया गया है।
(c) हाल में काइपर बेल्ट में खोजा गया एक ग्रह
(d) एक ऐप जो घर में ही ऑर्केस्ट्रा जैसा माहौल बनाता है।
उत्तरः d
प्रश्नः विश्व निवेश रिपोर्ट 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट अंकटाड द्वारा जारी किया गया।
2. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में भारत में 42 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ और विश्व का दसवां सर्वाधिक निवेश आकर्षित करने वाला देश रहा।
3. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश चीन में हुआ।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a
प्रश्नः 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) कृष्णा सोबती
(b) शंख घोष
(c) अमिताभ घोष
(d) रघुवीर चौधरी
उत्तरः c
54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार अंग्रेजी साहित्यकार अमिताभ घोष को प्रदान किया गया है। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी ने उन्हें यह पुरस्कार 12 जून, 2019 को प्रदान किया। ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले श्री घोष अंग्रेजी भाषा के प्रथम साहित्यकार हैं। 49वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के पश्चात अंग्रेजी भाषी साहित्यकारों को भी यह पुरस्कार देना आरंभ किया गया। उन्हें 1990 में शैडो लाइंस के लिए 1990 में साहित्य अकादमी से नवाजा गया था।
प्रश्नः हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रैटर व्हीकल (एचएसटीडीवी) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह स्वदेश में ही विकसित हुआ है और इसका परीक्षण डीआरडीओ द्वारा 12 जून, 2019 को किया गया।
2. इसका परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप पर किया गया जो कि ओडिशा में स्थित है।
3. इसके माध्यम से स्क्रैमजेट इंजन का परीक्षण किया गया जो कि सफल नहीं रहा।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019
प्रश्नः एएन-32 वायुयान, जो हाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारतीय वायुसेना का विमान था जिसका पूरा नाम एंतोनोव-32 था।
2. यह विमान इटानगर से मेचाकु एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए निकला था जो कि अरुणाचल प्रदेश में स्थित है।
3. यह विमान लिपो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जो कि अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर है और समुद्री स्तर से 12000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में एनएमडीसी ने कुमारास्वामी खान को छोड़कर शेष खानों में लौह अयस्क का खनन बंद कर दिया। कुमारास्वामी खान कहां स्थित है?
(a) ओडिशा में
(b) छत्तीसगढ़ में
(c) कर्नाटक में
(d) गोवा में
उत्तरः c
प्रश्नः फोर्ब्स की सर्वाधिक भुगतान किए जाने वाले एथलीटों की सूची में सर्वोच्च रैंकिंग किसे प्राप्त हुयी है?
(a) रोजर फेडरर
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) राफेल नडाल
(d) लियोनेल मेसी
उत्तरः d
May 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
फरवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
मार्च 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
April 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः राजनाथ सिंह सूर्या, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थे?
(a) राजनेता तथा पत्रकार
(b) लेखक एवं चिकित्सक
(c) जल संरक्षक एवं पर्यावरणविद्
(d) गीतकार एवं संगीतकार
उत्तरः a
प्रश्नः 16वीं एशिया मीडिया बैठक कहां आयोजित हुयी?
(a) थाईलैंड
(b) चीन
(c) कंबोडिया
(d) सिंगापुर
उत्तरः c
प्रश्नः अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उप-वर्गीकरण के लिए किसकी अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश
(b) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रूमा पाल
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जी. रोहिणी
(d) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल
उत्तरः c
प्रश्नः बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस कब आयोजित हुआ?
(a) 10 जून 2019
(b) 11 जून 2019
(c) 12 जून, 2019
(d) 13 जून 2019
उत्तरः c
प्रश्नः वर्ष 2019 के बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस की थीम क्या थी?
(a) प्रत्येक बच्चा अपना बच्चा है-बचपन बचाएं, बाल श्रम रोकें
(b) प्रत्येक बच्चा बेहतर भविष्य का हकदार-बचपना नहीं छिनें
(c) बच्चों को फील्ड में नहीं बल्कि सपनों में काम करना चाहिए।
(d) बाल श्रम रोकें-विश्व का भविष्य बनाएं।
उत्तरः c
प्रश्नः केस्सियाम जोमार्त तोकायेव ने किस देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) किर्गिस्तान
(c) यूक्रेन
(d) कजाखस्तान
उत्तरः d
प्रश्नः सामुद्रिक सूचना साझा वर्कशॉप 2019 कहां आयोजित हुआ?
(a) गोवा में
(b) विशाखापट्टनम में
(c) गुरुग्राम में
(d) पोर्ट ब्लेयर में
उत्तरः c
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस तिथि को ग्रीन मिजोरम दिवस मनाया गया?
(a) 10 जून, 2019
(b) 11 जून, 2019
(c) 12 जून, 2019
(d) 13 जून, 2019
उत्तरः b
प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने 60 से 79 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 500 रुपए मासिक
(b) 600 रुपए मासिक
(c) 700 रुपए मासिक
(d) 800 रुपए मासिक
उत्तरः a
प्रश्नः एटीएम शुल्कों पर विचार करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है?
(a) बिमल जलान कमेटी
(b) वाई.वी. रेड्डी कमेटी
(c) उषा थोर्राट कमेटी
(d) वी.जी. कानन कमेटी
उत्तरः d
प्रश्नः कैप्सूल (CAPSULE: Campaign Against Pseudo Science Using Law and Ethics) निम्नलिखित में से किसकी पहल है?
(a) केरल सास्थ्र साहित्य परिषद्
(b) इंयियन मेडिकल एसोसिएशन
(c) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद्
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
उत्तरः a
प्रश्नः 17वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मेनका गांधी
(b) थावरचंद गहलोत
(c) राव इंद्रजीत सिंह
(d) वीरेंद्र कुमार
उत्तरः d
प्रश्नः मार्केट रिसर्च कांतार के हालिया सर्वे (2019) के अनुसार विश्व का सर्वाधिक मूल्यवान ब्रांड कौन है?
(a) गूगल
(b) आमेजन
(c) एप्पल
(d) सैमसंग
उत्तरः b
प्रश्नः गिरिश कर्णाड, जिनका हाल में देहांत हो गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वे नाटककार, अभिनेता एवं साहित्यकार, तीनों थे।
2. उन्हें वर्ष 1992 में पद्म भूषण एवं वर्ष 1999 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
3. ययाति एवं तुगलक उनकी प्रमुख रचनाओं में से एक है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
प्रख्यात लेखक, नाकटकार, अभिनेता गिरिश कर्णाड का 81 वर्ष की आयु में 10 जून, 2019 को बंगलुरू में निधन हो गया। उन्होंने अपना पहला नाटक 1960 में ‘मां निषाद’ लिखा जो 1961 में ऑक्सफोर्ड में रहते हुए लिखा गया ‘ययाति’ नाटक के बाद भी जारी रहा। वर्ष 1972 में इब्राहिम अल्काजी के प्रोडक्शन ‘तुगलक’ से उन्हें पहचान मिली जिसे उन्होंने 1964 में लिखा था। उनका अंतिम नाटक ‘रक्षसी तंगड़ी’ था। उन्होंने अपनी फिल्मी अभिनय की शुरूआत 1970 की कन्नड फिल्म ‘संस्कार’ से किया। 1971 की ‘वंश वृक्ष’, उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म थी। 1999 में उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम की ‘विंग ऑफ फायर’ को अपनी आवाज प्रदान की। वे 1974-75 में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआाई) के निदेशक रहे। 1986-87 में मालगुडी डेज नामक टीवी श्रृंखला में उन्होंने स्वामी के पिता की भूमिका निभायी। इकबाल, टाइगर जिंदा है, शिवाय जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें वर्ष 1992 में पद्म भूषण और वर्ष 1999 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य के लोग वर्षा हेतु ‘वलासा देवार्लु’ नामक पारंपरिक ग्रामीण अनुष्ठान/त्योहार का आयोजन करते हैं?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तरः b
प्रश्नः आर.वी.जानकीरमण जिनका हाल में 79 वर्ष की आयु में देहांत हो गया, किस राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके थे?
(a) पुदुच्चेरी
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तरः a
प्रश्नः किस देश ने वनों को ‘सजीव इकाई’ (living entities) के रूप में मान्यता प्रदान किया है?
(a) यूके
(b) न्यूजीलैंड
(c) केन्या
(d) अल सल्वाडोर
उत्तरः d
प्रश्नः आस्ट्रिया की राजधानी में आइकॉनिक ‘लाइफ बॉल’ (Life Ball charity fundraiser) नामक विश्व प्रसिद्ध धन संग्रह चैरिटी का समापन हो गया। यह किसके लिए धन जमा कर रहा था?
(a) एड्स रोधी उपायों के लिए
(b) कैंसर रोधी उपायों के लिए
(c) अंगदान करने के लिए
(d) कुपोषण से लड़ने के लिए
उत्तरः a
प्रश्नः जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक किस जगह पर 9 जून, 2019 को आयोजित हुयी?
(a) येकातेरिनबर्ग, रूस
(b) शंघाई, चीन
(c) जेनेवा, स्वीटजरलैंड
(d) फुकोओका, जापान
उत्तरः d
प्रश्नः किस देश ने 9 जून, 2019 को ‘नेशनल स्ट्रैटजी फॉर वेलबीइंग 2031’ स्वीकार किया है?
(a) भूटान
(b) यूएई
(c) नॉर्वे
(d) कतर
उत्तरः b
प्रश्नः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर किस में स्थित भारतीय दूतावास ने ‘शांति के लिए गांधी साइकिल रैली’ 7 जून, 2019 को निकाली?
(a) यूएसए
(b) यूएई
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) सऊदी अरब
उत्तरः d
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा सिनाई प्रायद्वीप किस देश में स्थित है?
(a) मिस्र
(b) तुर्की
(c) इराक
(d) यमन
उत्तरः a
प्रश्नः फ्रेंच आपेन 2019 से संबधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पुरुष एकल का खिताब राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को पराजित कर जीता।
2. महिला एकल का खिताब आस्ट्रिया की एश्ले बार्टी ने जीता।
3. महिला युगल का खिताब टिमिया बाबोस एवं क्रिस्टिना म्लादेनोविक ने जीता।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 2
(d) केवल 1 व 3
उत्तरः b
राफेल नडाल (स्पेन) ने डोमिनिक थीम (आस्ट्रिया ) को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से पराजित कर पुरुष एकल का खिताब जीता। एश्ले बार्टी (आस्ट्रेलिया) ने मार्केटा वोंड्रुसोवा (चेक गणराज्य) को 6-1, 6-3 से पराजित कर महिला एकल का खिताब जीता। जर्मनी के केविन क्राविट्ज एवं एंड्रेस माइज की जोड़ी ने फ्रांस की जेरेमी चार्डी एवं फैब्रिस मार्टिन की जोड़ी को 6-2, 7-6 से परोजित कर पुरुष युगल का खिताब जीता। टिमिया बाबोस (हंगरी) एवं क्रिस्टिना म्लादेनोविक (फ्रांस) की जोड़ी ने चीन की दुआन यिंगयिंग एवं झेंग साइसाई को 6-2, 6-3 से पराजित कर महिला युगल का खिताब जीता। लथिसा चान (चीनी ताइपेइ) एवं इवान डोडिंग (क्रोएशिया) की जोड़ी ने ग्रैबिएला दाब्रोवस्की (कनाडा) एवं मेटे पेविक (क्रोएशिया) की जोड़ी को 6-1, 7-6 से पराजित कर मिश्रित युगल का खिताब जीता।
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सर्वाधिक बार फ्रेंच ओपन पुरुष एकल का खिताब जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है।
2. किसी एक ग्रैंड स्लैम का खिताब सर्वाधिक बार जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है।
3. सर्वाधिक बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
फ्रांसीसी राजधानी पेरिस के रोलै गैरो में 26 मई से 9 जून, 2019 के बीच क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट आयोजित हुआ। महिला एकल का खिताब एश्ले बार्टी ने जीता जो कि वर्ष 1973 के पश्चात फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब (सुजान लेंग्लेन कप) जीतने वाली प्रथम आस्ट्रेलिया हैं। इससे पहले वर्ष 1973 में मार्गेट कोर्ट ने यह खिताब जीता था। वहीं स्पेन के राफेल नडाल ने 12वीं बार पुरुष एकल का खिताब जीता। किसी ग्रैंड स्लैम एकल का खिताब 12बार जीतने वाले राफेल नाडाल प्रथम खिलाड़ी हैं। इससे पहले 11 बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के मार्गेट कोर्ट के नाम था। राफेल नडाल ही यह 18वीं ग्रैंड स्लैम पुरुष एकल खिताब है। अब वह रिकॉर्डधारी रोजर फेडरर के 20 खिताब से महज दो कदम दूर हैं। रोजर फेडरर ने सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है।
यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019
प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी (ट्रिब्यूनल) आदेश, 1964 में संशोधन के द्वारा किस प्राधिकार को विशेष ट्रिब्यूनल स्थापित करने का अधिकार दिया है जो यह निर्णय लेगा कि भारत में अवैध रूप से रह रहा कोई व्यक्ति विदेशी है या नहीं?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) राज्य का राज्यपाल
(c) पुलिस महानिदेशक
(d) जिलाधिकारी
उत्तरः d
प्रश्नः भारत की सर्वाधिक प्रदूषित नदियों में शामिल मुला और मुत्था नदियां किस जगह पर आकर एक हो जाती हैं?
(a) मंडी, हिमाचल प्रदेश
(b) पुणे, महाराष्ट्र
(c) कोहिमा, नगालैंड
(d) इम्फाल, मणिपुर
उत्तरः b
प्रश्नः हाल में किस उत्पाद के फॉर्मेलिन मिश्रित होने की खबर मीडिया में आई थी?
(a) अंडा
(b) मछली
(c) मैगी
(d) टमाटर
उत्तरः b
प्रश्नः कैदियों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए किस जेल ने ‘अंतरवाणी’ नामक एफएम रेडियो सेवा आरंभ किया है?
(a) तिहाड़, दिल्ली
(b) कोट्टयम, केरल
(c) संगारेड्डी, तेलंगाना
(d) कालाबुर्गी, कर्नाटक
उत्तरः c
प्रश्नः इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस (आईएएएफ) का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है?
(a) इंटरनेशनल एथलेटिक्स एसोसिएशन
(b) वर्ल्ड एथलेटिक्स
(c) ग्लोबल एथलेटिक्स कमेटी
(d) इंटरनेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन
उत्तरः b
प्रश्नः किस देश के सोबाने कोउ गांव में जून 2019 के दूसरे सप्ताह में डोगोन स्थानिक समुदाय के 100 लोगों की हत्या फुलानी चरवाहों द्वारा कर दी गई?
(a) चाड
(b) यमन
(c) रवांडा
(d) माली
उत्तरः d
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश की नौसेना ने गुजरात के प्राचीन स्थल लोथल में राष्ट्रीय मैरीटाइम संग्रहालय स्थापित करने में भारतीय नौसेना की मदद की घोषणा की है?
(a) फ्रांसीसी नौसेना
(b) पुर्तगीज नौसेना
(c) अमेरिकी नौसेना
(d) यूके की रॉयल नौसेना
उत्तरः b
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. काकोईजाना रिजर्व फॉरेस्ट मिजोरम में स्थित है।
2. काकोईजाना रिजर्व फॉरेस्ट गोल्डेन लंगूर के लिए प्रसिद्ध है।
3. काकोईजाना रिजर्व फॉरेस्ट वन्यजीव अभ्यारण्य भी है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 3
(d) केवल 1 व 2
उत्तरः a
प्रश्नः महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पहली बार किसी गैर-मानव लाभार्थी के लिए परियोजना को मंजूरी दी गई है। यह गैर-मानव कौन सा है?
(a) बंगाल टाइगर
(b) द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(c) गोल्डेन लंगूर
(d) माहसीर
उत्तरः c
वर्ष 2005 में आरंभ महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना यानी ‘मनरेगा’ के तहत पहली बार गैर-मानव लाभार्थी होने जा रहा है। यह लाभार्थी है पश्चिमी असम के बोंगाइगांव जिला में स्थित रिजर्व फॉरेस्ट का दुर्लभ गोल्डेन लंगूर। 5 जून, 2019 को जिला प्रशासन मनरेगा योजना के तहत 27.24 लाख रुपये की परियोजना आरंभ की है जिसके तहत काकोईजियाना रिजर्व फॉरेस्ट में अमरूद, आम, ब्लैकबेरी एवं अन्य फलों के 10575 पेड़ लगाए जाएंगे। इससे गोल्डेन लंगूर को भोजन के लिए बाहर जाकर अपनी जान जोखिम नहीं डालनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में बिजली की तारों से चिपकने या सड़क दुर्घटना में कई गोल्डेन लंगूर अपनी जान खो चुका है। हालांकि वन्यजीव संरक्षक विशेषज्ञों ने बोंगाइगांव जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है परंतु उनका यह भी कहना है कि यह प्रयास तभी सतत रह सकता है जब इस फॉरेस्ट रिजर्व को वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित किया जाए। काकोईजियाना कभी चक्रशिला वन्यजीव अभ्यारण्य से संपृक्त था।
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2018 में भारत में कुल 596 जंतु एवं पादप प्रजातियों की खोज की गई।
2. सर्वाधिक प्रजातियों की खोज केरल में की गई है।
3. जंतुओं की नई प्रजातियों की खोज के साथ ही विश्व की 6.49 प्रतिशत जंतु प्रजातियां भारत में हो गई हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
वैज्ञानिकों ने वर्ष 2018 में भारत में 596 जंतु एवं पादपों की नई प्रजातियों को खोजा है। उपर्युक्त सभी खोजों को बोटैनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (बीएसआई) एवं जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआई) के प्रकाशन में प्रकाशित की गई गई है। जिन 596 प्रजातियों को खोजा गया है उनमें 372 प्रजातियां जंतुओं की है (311 अकशेरूकी व 61 कशेरूकी प्रजातियां) और शेष 224 पादप प्रजातिया हैं। उपर्युक्त खोज के साथ ही भारत में जंतु प्रजातियों की कुल संख्या 1,01,681 हो गई है जो विश्व की कुल जंतु प्रजातियों का 6.49 प्रतिशत है। इसी प्रकार नई पादप प्रजातियों की खोज के साथ भारत पादप प्रजातियों की संख्या 49,441 हो गई है जो कुल वैश्विक पादप प्रजातियों का 11.5 प्रतिशत है।
प्रश्नः हाल में किस जगह पर स्थित चौखंडी स्तूप को ‘संरक्षित क्षेत्र’ घोषित किया गया है?
(a) बेगमपुर, ओडिशा
(b) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(c) सांची, मध्य प्रदेश
(d) वैशाली, बिहार
उत्तरः b
प्रश्नः हाल में ग्रेटा थुनबर्ग को एम्बेसडर ऑफ कनसाइंस पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार किस संगठन द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी)
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रकम (यूएनईपी)
(c) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(d) संयुक्त राष्ट् संघ
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में फ्राइडेज फॉर फ्चुचर मूवमेंट को एम्बेसडर ऑफ कनसाइंस पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है। फ्राइडेज फॉर फ्चुचर मूवमेंट किस क्षेत्र में कार्य करता है?
(a) लैंगिक असमानता
(b) महिलाओं के यौन उत्पीड़न के खिलाफ
(c) जीन एडिटिंग तकनीक की नैतिकता के लिए
(d) जलवायु परिवर्तन की दिशा में
उत्तरः d
जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक स्तर पर स्कूली अभियान चलाने वाली ग्रेटा थुनबर्ग तथा स्कूली बच्चों का फ्राइडेज फॉर फ्युचर मूवमेंट को एमनेस्टी इंटरनेशनल के ‘एम्बेसेडर ऑफ कंसाइंस पुरस्कार 2019’ से सम्मानित करने की घोषणा हुयी है। फ्राइडेज फॉर फ्युचर मूवमेंट की शुरूअता स्वीडेन की किशोरी ग्रेटा थुनबर्ग ने अगस्त 2018 में तब आरंभ किया था जब उन्होंने प्रत्येक शुक्रवार को स्कूल में अनुपस्थित रहकर स्वीडेन की संसद के समक्ष तब तक विरोध करने का निर्णय किया जब तक कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उनके प्रयासों से यह आंदोलन वैश्विक बन गया और 24 मई, 2019 को शुक्रवार के दिन पूरे विश्व के स्कूलों में जलवायु परिवर्तन के विरोध में प्रदर्शन किया गया। उपर्युक्त पुरस्कार की स्थापना 2002 में हुयी थी। यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर मानवाधिकार के लिए अपनी अंतरात्मा के जरिये खड़े होने वाले व्यक्ति या समूह को प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार नेल्सन मंडेला, मलाला युसूफजई, एई वेइवेइ इत्यादि को दिया जा चुका है।
प्रश्नः किस राज्य में हाल में गृहमंत्री के पद पर एक महिला की नियुक्ति हुयी है?
(a) नगालैंड
(b) ओडिशा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तरः d
प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 8 जून, 2019 की मालदीव यात्र के दौरान भारत एवं मालदीव के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) सात
उत्तरः c
प्रश्नः राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाला पूर्वोत्तर भारत का प्रथम राजनीतिक दल कौन सा है?
(a) नगा पीपुल्स फ्रंट
(b) असम गण परिषद्
(c) नेशनल पीपुल्स पार्टी
(d) बोडोलैंड्स पीपुल्स फ्रंट
उत्तरः c
प्रश्नः तेलंगाना की दक्कन डेवलपमेंट सोसायटी (डीडीएस) की छह महिलाओं को किस संस्था द्वारा ‘इक्वेटर प्राइज 2019’ से पुरस्कृत किया गया है?
(a) एशियाई विकास बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) यूनिसेफ
(d) यूएनडीपी
उत्तरः d
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में रोजगार एवं कौशल विकास पर कैबिनेट कमेटी का गठन किया गया है?
(a) वित्त मंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) कौशल विकास मंत्री
(d) कॉर्पोरेट मामलों का मंत्री
उत्तरः b
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस प्रजाति की दांत पारदर्शी होती है?
(a) नॉदर्न पाइक
(b) बारामुंडी
(c) वेल्स कैटफिश
(d) ड्रैगनफिश
उत्तरः d
वैज्ञानिकों ने वर्ष 2018 में भारत में कुल 596 प्रकार की नई जंतु-पादप प्रजातियों को खोजने में सफलता प्राप्त की है। मैटर नामक जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक शोधकर्त्ताओं ने ड्रगैनफिश के पारदर्शी दांत के पीछे का रहस्य सुलझा लिया है। शोधकर्त्ताओं ने अध्ययन के लिए 10 ड्रैगनफिश (एरिस्टोस्टोमियास सिंटिलांस) को पकड़कर उनके 40 दांतों का परीक्षण किया। इसके माध्यम से इनके दांतों का रंग, बनावट व ढ़ांचा का अध्ययन किया गया। मानव के दांत की तरह ही ड्रैगनफिश का सघन आंतरिक दांत परत है जिसके चारों ओर इनामेल जैसी परत है। हालांकि शोधकर्त्ताओं ने पाया कि इनामेल में छोटे-छोटे नैनोपर्टिकल की मौजूदगी, प्रकाश को परावर्तित करने से रोकती है। अधिकांश शिकारियों के विपरीत इसका दांत पतला होता है जो इसे प्रकाश को कम छितराने में मदद करता है। अपने लघु आकार के बावजूद ड्रैगनफिश -केवल 15 सेंटीमीटर लंबी, अपनी आकार के पचास फीसद छोटी मछली का शिकार करती है।
प्रश्नः ओट्टमथुलाल, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) केरल का लोक संगीत
(b) कर्नाटक में नाट्य मंचन
(c) केरल का नृत्य
(d) आंध्र प्रदेश का एक पर्व
उत्तरः c
प्रश्नः प्रथम विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस किस तिथि को आयोजित किया गया?
(a) 5 जून, 2019
(b) 6 जून, 2019
(c) 7 जून, 2019
(d) 8 जून, 2019
उत्तरः c
प्रथम संयुक्त राष्ट्र खाद्य सुरक्षा दिवस 7 जून, 2019 को आयोजित किया गया। प्रथम खाद्य सुरक्षा दिवस 2019 की थीम थी ‘खाद्य सुरक्षा सभी का व्यवसाय है’। खाद्य सुरक्षा दिवस असुरक्षित खाद्य के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक बेहतर अवसर होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बैक्टीरिया या वायरस से दूषित खाद्य के उपभोग से प्रतिवर्ष विश्व में दस में से एक व्यक्ति (लगभग 6 करोड़ लोग) बीमार पड़ जाते हैं और 4,20,000 लोग ऐसे संक्रमित भोजन के सेवन से मर जाते हैं। पांच वर्ष से कम उम्र के 40 प्रतिशत बच्चे खाद्य जनित रोग से पीडि़त होते हैं और इनमें 1,25,000 काल कवलित हो जाते हैं।
प्रश्नः पुनर्गठित नीति आयोग में निम्नलिखित में से कौन पूर्णकालिक सदस्य नहीं है?
(a) वी.के. सारस्वत
(b) प्रो. रमेश चंद
(c) डॉ..वी.के. पॉल
(d) एन.के.सिंह
उत्तरः d
प्रश्नः किस राज्य में ‘अन्नदाता सुखीभव’ के स्थान पर ‘वाईएसआर रयुतु भरोसा’ स्कीम कहां आरंभ की गई है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तरः b
प्रश्नः अफ्रीकी संघ ने किस देश को जून 2019 में संघ की सदस्यता निलंबित कर दी?
(a) दक्षिण सूडान
(b) सूडान
(c) सोमालिया
(d) यमन
उत्तरः b
प्रश्नः किस राज्य में पांच उप-मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति हुयी है?
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तरः c
प्रश्नः किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द डिस्टींग्युइश्ड रूल ऑफ इजुदीन’ से सम्मानित किया है?
(a) मलेशिया
(b) ईरान
(c) इंडोनेशिया
(d) मालदीव
उत्तरः d
प्रश्नः चागोस आर्सिपेलागो, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह द्वीप मॉरीशस एवं यूके के बीच विवादित है और अभी यह ब्रिटिश उपनिवेश है।
2. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने ब्रिटेन को इसका विऔपनिवेशिकरण का आदेश दिया था।
3. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस द्वीप पर ब्रिटिश की प्रभुसत्ता को मान्यता दिया है।
4. यह हिंद महासागर में स्थित है और डियागो गार्सिया में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) केवल 1, 3 व 4
उत्तरः c
(FOR DETAILED EXPLANATION WITH QUESTIONS AND ANSWERS GET THE PDF COPY CLICK HERE)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) पी.एस. गोयल
(b) अजित त्यागी
(c) मृत्युंजय मोहपात्रा
(d) शैलेष नायक
उत्तरः c
प्रश्नः तिजानी मुहम्मद बांदे को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सेशन का प्रेसिडेंट निर्वाचित किया गया। वे किस देश के हैं?
(a) रवांडा
(b) नाइजीरिया
(c) केन्या
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तरः b
प्रश्नः भारत का प्रथम पर्टिकुलेट वायु प्रदूषण कारोबार कार्यक्रम किस राज्य में आरंभ किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
उत्तरः d
प्रश्नः किस देश की फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटीटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) ने निवेशक स्थायी प्रवासीय प्रणाली के तहत पहला गोल्डेन रेसिडेंस परमिट जारी किया है?
(a) सऊदी अरब
(b) यूएसए
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर
उत्तरः c
प्रश्नः चीन के सबसे बड़े बैंकों में शामिल ‘बैंक ऑफ चायना’ ने भारत में अपनी पहली शाखा कहां खोला है?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) मुंबई
(d) गुरुग्राम
उत्तरः c
प्रश्नः अभिनेत्री शीला को जे.सी. डेनियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। जे.सी.डेनियल पुरस्कार किस भाषा का सर्वोच्च फिल्म सम्मान है?
(a) मलयालम
(b) तेलुगु
(c) तमिल
(d) असमिया
उत्तरः a
प्रश्नः द्वितीय वैश्विक दिव्यांग सम्मेलन (2nd global disability summit) कहां आयोजित हो रहा है?
(a) लंदन
(b) बर्लिन
(c) मैड्रिड
(d) ब्यूनस आयरस
उत्तरः d
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे यूएसआईबीसी द्वारा वर्ष 2019 के ग्लोबल लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) सत्या नडेला
(b) इंदिरा नूयी
(c) मुकेश अंबानी
(d) सुंदर पिचाई
उत्तरः d
प्रश्नः प्रथम ‘एसडीजी जेंडर इंडेक्स’, जो हाल में जारी हुआ है, भारत की कौन सी रैंकिंग है?
(a) 87वीं
(b) 95वीं
(c) 103वीं
(d) 121वीं
उत्तरः b
प्रश्नः जसपाल इंदर सिंह कालरा, जिनका हाल में 71 वर्ष की आयु में देहांत हो गया, क्या थे?
(a) जीवविज्ञानी
(b) कृषि वैज्ञानिक
(c) चेफ
(d) इतिहासकार
उत्तरः c
जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
फरवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
मार्च 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
April 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः भारतीय दंड संहिता की धारा 376ई की संवैधानिक वैधता को हाल में चुनौती दी गई थी। इस धारा में क्या प्रावधान है?
(a) अप्राकृतिक यौन संबंध में दंड
(b) बाल श्रम कराने वाले आरोपियों को सजा
(c) देशद्रोह के मामले में सजा
(d ) बार-बार अपराध पर दंड का प्रावधान
उत्तरः d
प्रश्नः निपा (Nipah) वायरस का प्राकृतिक होस्ट कौन सा है?
(a) सुअर
(b) फ्रुट बैट
(c) मधुमक्खी
(d) बंदर
उत्तरः b
प्रश्नः किस देश में मई 2019 में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया था?
(a) इंडोनेशिया
(b) मलेशिया
(c) सिंगापुर
(d) थाईलैंड
उत्तरः c
प्रश्नः मारपोल आवश्यकता (MARPOL Requirements) का संबंध किससे है?
(a) जहाजों द्वारा समुद्री पर्यावरण में प्रदूषण पर रोक
(b) वैश्विक स्तर पर मैला ढ़ोने को बंद करना
(c) खतरनाक उद्योगों में मानव द्वारा श्रम पर गहन निगरानी
(d) मेनिनजाटिस रोग पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रणनीति
उत्तरः a
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे अमेरिकन फिलॉसोफिकल सोसायटी (एपीएस) का सदस्य चुना गया है?
(a) रामचंद्र गुहा
(b) रोमिला थापर
(c) सुमित सरकार
(d) अमर्त्य सेन
उत्तरः b
प्रश्नः ‘उडचलो’, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ अभियान
(b) एक यात्री पोर्टल जो सैनिकों की मदद करता है।
(c) कौशल विकास मंत्रालय का एक अभियान
(d) सामान्य लोगोें के लिए हवाई यात्रा स्कीम
उत्तरः b
प्रश्नः निलेकणी कार्यदल ने हाल में किस विषय पर भारतीय रिजर्व बैंक को अपनी सिफारिशें सौपा है?
(a) गैर-वित्तीय कंपनियों में शेयरधारिता
(b) कार्पोरेट को बैंक क्रेडिट देने संबंधी रणनीति
(c) डिजिटल भुगतान
(d) मौद्रिक नीति में सुधार
उत्तरः c
प्रश्नः एमजंक्शन (MJUNCTION) निम्नलिखित में से किन दो कंपनियों के बीच की साझेदारी है?
(a) वेदांता एवं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
(b) हिंडाल्को एवं रिलायंस
(c) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा टाटा स्टील
(d) टाटा स्टील एवं रिलायंस
उत्तरः c
प्रश्नः रूमा गुहा थाकुर्ता, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थीं?
(a) कत्थक नृत्यांगणा
(b) साहित्यकार
(c) आयुर्वेद चिकित्सक
(d) संगीतकार
उत्तरः d
प्रश्नः ऑपरेशन ब्लिजार्ड, जो हाल में खबरों में रहा, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) वन्यजीवों के अवैध अपराध पर नियंत्रण
(b) अवैध रासायनिक हथियारों की रोकथाम
(c) वायरस के सीमापार प्रसार पर नियंत्रण
(d) समुद्रों में व्हैल के अवैध शिकार पर रोक
उत्तरः a
प्रश्नः ‘सेल्फी विद सैपलिंग’ अभियान किस मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है?
(a) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(c) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
उतरः d
प्रश्नः विश्व पर्यावरण दिवस 2019 की थीम क्या है?
(a) जल प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) अपशिष्ट प्रदूषण
(d) रासायनिक प्रदूषण
उत्तरः b
प्रश्नः हाल में पोप ने रोमानिया की यात्रा के दौरान ‘रोमा समुदाय’ से माफी मांगी। रोमा समुदाय से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इन्हें जिप्सी भी कहा जाता है।
2. इन लोगों की भाषा में हिंदी शब्द व हिंदी व्याकरण नियम प्राप्त होते हैं।
3. सेल बायोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक ये आज से 1500 वर्ष पहले उत्तर भारत से शेष विश्व में प्रसारित हुए।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
प्रश्नः हाल में किस उपकरण द्वारा एक्सरे में रिकॉर्ड संपूर्ण आकाश का मानचित्र नासा ने जारी किया?
(a) न्यूट्रॉन इंटेरियर कंपोजिशन एक्सप्लोर
(b) स्क्वायर किलोमीटर ऐरे
(c) लॉन्ग रेंज रिकॉनेसेंस इमेजर
(d) अल्ट्रावायलेट इमेजिंग स्पेक्ट्रोमीटर
उत्तरः a
प्रश्नः यूरोप का पहला अंडरवाटर रेस्त्रां ‘अंदर’ किस देश में आरंभ हुआ है?
(a) डेनमार्क
(b) नॉर्वे
(c) फ्रांस
(d) इंगलैंड
उत्तरः b
प्रश्नः केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु पांच शहरों का चयन किया है। कौन सा शहर इन पांच शहरों में शामिल नहीं है?
(a) रांची
(b) हरिद्वार
(c) शिमला
(d) नई दिल्ली
उत्तरः b
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर 1 जून, 2019 को एलीफैंटा फेस्टिवल आरंभ हुआ?
(a) औरंगाबाद
(b) गेटवे ऑफ इंडिया
(c) इंडिया गेट
(d) नागपुर
उत्तरः b
कला एवं संस्कृति का एलीफैंटा फेस्टिवल 1 जून, 2019 को मुंबई के आइकॉनिक गेटवे ऑफ इंडिया पर आरंभ हुआ। इसका आयोजन एलीफैंटा आईलैंड द्वारा किया जा रहा है जिसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। महोत्सव के दौरान ‘आविष्कार लाइव’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।
प्रश्नः तीसरा अग्रीम अनुमान के अनुसार वर्ष 2018-19 में भारत में कुल कितना खाद्यान्न उत्पादन अनुमानित है?
(a) 273.37 मिलियन टन
(b) 283.37 मिलियन टन
(c) 293.37 मिलियन टन
(d) 263.37 मिलियन टन
उत्तरः b
प्रश्नः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोभाल को निम्नलिखित में से कौन सा रैंक प्रदान किया गया है?
(a) कैबिनेट मंत्री
(b) राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार
(c) राज्य मंत्री
(d) कैबिनेट सचिव
उत्तरः a
प्रश्नः ‘बाइकिंग क्वींस’ जो हाल में खबरों में रही, क्या हैं?
(a) भारतीय थल सेना का विशेष महिला दस्ता
(b) भारत में महिलाओं का म्युजिक बैंड
(c) महिला सशक्तीकरण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु महिलाओं का अभियान
(d) ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय संस्थानों से जोड़कर उनका सशक्तीकरण करने वाला एक मंच
उत्तरः c
प्रश्नः विश्व साइकिल दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 1 जून, 2019
(b) 2 जून, 2019
(c) 3 जून, 2019
(d) 4 जून, 2019
उत्तरः c
प्रश्नः इंस्टीट्यूट ऑफ बायो रिसोर्सेज एंड सस्टेनेब्ल डेवलपमेंट (आईबीएसडी) ने अपना अत्याधुनिक ऑर्किडेरियम कहां खोला है?
(a) वायनाद, केरल
(b) शिलॉन्ग, मेघालय
(c) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(d) पुरी, ओडिशा
उत्तरः b
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस कमेटी ने नई शिक्षा नीति का प्रारूप मई 2019 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत किया?
(a) एन.के.सिंह कमेटी
(b) माधव गाडगिल कमेटी
(c) के. कस्तुरीरंगन कमेटी
(d) अनिल विल्सन कमेटी
उत्तरः c
प्रश्नः देश के प्रथम पेरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस), जिसे मई 2019 के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया, भारत में बेरोजगारी दर कितनी थी?
(a) 5.1 प्रतिशत
(b) 6.1 प्रतिशत
(c) 7.1 प्रतिशत
(d) 8.1 प्रतिशत
उत्तरः b
प्रश्नः निम्नलिखित केंद्रीय मंत्रियों पर विचार कीजिएः
1. विदेश मामलों के मंत्री
2. वित्त मंत्री
3. रक्षा मंत्री
4. प्रधानमंत्री
5. गृह मंत्री
6. वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री
उपर्युक्त में से कौन से मंत्री ‘सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी’ के सदस्य होते हैं?
(a) 5 और 6 छोड़कर शेष सभी
(b) 2 और 5 छोड़कर शेष सभी
(c) 6 छोड़कर शेष सभी
(d) 1, 5 व 6 छोड़कर शेष सभी
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में भारतीय मूल की अनिता भाटिया को संयुक्त राष्ट् की किस एजेंसी की उप-एक्सक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण
(c) यूएन वुमेन
(d) यूनेस्को
उत्तरः c
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारतीय मूल की अनीता भाटिया को लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तीकरण को समर्पित संस्था यूएन वुमेन के संसाधन प्रबंधन, सततता एवं साझेदारी का उप-एक्सक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। अनिता भाटिया सामरिक साझेदारी, संसाधान लामबंदी एवं प्रबंधन मामलों की विशेषज्ञ हैं और विश्व बैंक समूह में इस क्षेत्र में कार्य कर चुकी हैं। कुछ दिन पूर्व ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारतीय सेना के अधिकारी शैलेष तिनाइकर को दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन का नया फोर्स कमांडर नियुक्त किया गया था। यूएन वुमेन की स्थापना वर्ष 2010 में की गई थी।
प्रश्नः एक दिन के लिए हॉक एडवांस्ड जेट एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली प्रथम महिला लड़ाकू पायलट कौन बन गईं हैं?
(a) भावना कंठ
(b) मोहाना सिंह
(c) अवनी चतुर्वेदी
(d) शिखा अवनी
उत्तरः b
प्रश्नः भारत के कितने हवाइअड्डों पर संपूर्ण बॉडी स्कैनर स्थापित करने की घोषणा की गई है?
(a) 50
(b) 44
(c) 84
(d) 35
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में किस देश ने भारत को दी जा रही ‘जेनेरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस’ को समाप्त कर दिया है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चीन
(d) यूरोपीय संघ
उत्तरः b
प्रश्नः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 17वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद क्यों नहीं मिलेगा?
(a) क्योंकि पार्टी अध्यक्ष की आम चुनाव में पराजय हो गई है।
(b) क्योंकि विपक्ष के नेता पद के लिए राजनीतिक दल को 20 प्रतिशत वोट लाना जरूरी है जो कांग्रेस को नहीं मिला।
(c) क्योंकि विपक्ष के नेता पद के लिए पार्टी के पास लोकसभा के सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत सीट नहीं है।
(d) क्योंकि विपक्ष के नेता पद के लिए पार्टी के पास लोकसभा के सदस्य संख्या का 10 प्रतिशत सीट नहीं है।
उत्तरः d
प्रश्नः हाल में नगालैंड एक राजनीतिक दल ने भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त नगा लोगों को प्राप्त विशेषाधिकारों को उनके विकास में प्रमुख बाधक माना है?
(a) अनुच्छेद 370 (डी)
(b) अनुच्छेद 371 (ए)
(c) अनुच्छेद 372 (डी)
(d) अनुच्छेद 371 (डी)
उत्तरः b
नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के विधायक नेईकेईसेली निकी किरे यह कहकर एक नया विवाद पैदा कर दिया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 (ए) के तहत राज्य के लोगाें को प्राप्त विशेषाधिकार से नगा लोगों का विकास प्रभावित हुआ है। निकी किरे के मुताबिक नगालैंड की जमीन व संसाधन पर लोगों का अधिकार है, सरकार का नहीं। भूस्वामी अनुच्छेद 371(ए) का हवाला देकर अपनी जमीनों पर सरकार द्वारा विकास गतिविधियों को मना कर देते हैं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 (ए) में यह प्रावधान है कि संसद् द्वारा पारित कोई भी कानून नगा लोगों की सामाजिक परंपराओं, सामाजिक कानून व प्रक्यिाएं, भू स्वामित्व एवं भूमि अदला-बदली पर लागू के संदर्भ में तब तक लागू नहीं होगी जब तक कि राज्य विधानसभा इस संदर्भ में कोई विधान नहीं बनाता है।
प्रश्नः उद्योगपति ब्रिज मोहन खेतान, जिनका 92 वर्ष की आयु में देहांत हो गया, किस समूह से संबंधित थे?
(a) टाइटन
(b) विलियमसन मेगर
(c) खेतान पंखा
(d) अल्ट्राटेक सीमेंट
उत्तरः b
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘सीसीआर5’ (CCR5) क्या है?
(a) मक्का की एक उन्नत किस्म
(b) एक प्रकार का जीन
(c) गेहूं की बीमारी
(d) जलवायु परिवर्तन पर एक वैश्विक मंच
उत्तरः b
प्रश्नः फंगस मैग्नापोर्थे ओरिजेई निम्नलिखित में से किस बीमारी के लिए उत्तरदायी है?
(a) धान का ब्लास्ट रोग
(b) गेहूं का ब्लास्ट रोग
(c) मक्का का कॉमन रस्ट रोग
(d) आम का रेड रस्ट रोग
उत्तरः a
प्रश्नः नायिब बुकेले ने 1 जून, 2019 को किस देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली?
(a) पनामा
(b) अल सल्वाडोर
(c) सेशेल्स
(d) स्वाजीलैंड
उत्तरः b
प्रश्नः किस राज्य ने राज्य के लोगों को जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ‘जल का अधिकार’ लागू करने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
उत्तरः a
प्रश्नः केंद्र सरकार ने जल से जुड़े मंत्रालयों का विलय कर कौन सा नया मंत्रलय गठित किया है?
(a) स्वच्छ जल एवं पेयजल मंत्रालय
(b) जल धन मंत्रालय
(c) जल शक्ति मंत्रालय
(d) जलाशय मंत्रालय
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में किस शहर को विश्व का दक्षिणतम शहर का दर्जा दिया गया है?
(a) पुर्तो विलियम्स
(b) ब्रायन बे
(c) इस्सोओरिया
(d) वनाका
उत्तरः a
प्रश्नः तंबाकू नियंत्रण की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाने हेतु किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पुरस्कृत किया है?
(a) मध्ध प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः c
प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन अपने 72वें विश्व स्वास्थ्य महासभा में सांप से काटने से होने वाली विकलांगता एवं मौत में वर्ष 2030 तक कितने प्रतिशत कमी का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 100 प्रतिशत
(b) 80 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत
उत्तरः c
यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019
प्रश्नः ‘स्नेकबाइट इनवेनोमिंग’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक उष्णकटिबंधीय उपेक्षित बीमारी है।
2. बड़ों की तुलना में बच्चों पर सर्पदंश के विष का अधिक प्रभाव पड़ता है क्योंकि बच्चों का बॉडी मास कम होता है।
3. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रतिवर्ष 54 लाख लोग सर्पदंश का शिकार होते हैं जिनमें से 27 लाख इनवेनोमिंग के प्रभाव में आते हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
(विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेनेवा में आयाजित 72वें विश्व स्वास्थ्य महासभा में सांपों के काटने से होने वाली विकलांगता व मृत्यु, जिसे ‘स्नेकबाइट इनवेनोमिंग’ को रोकने व नियंत्रण के लिए रणनीति को स्वीकार किया है। इस रणनीति के तहत वर्ष 2030 तक स्नेकबाइट इनवेनोमिंग की संख्या में 50 प्रतिशत कमी करने का लक्ष्य रखा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार उपर्युक्त रणनीतियों के क्यिान्वयन में वर्ष 2030 तक 82.36 मिलियन डॉलर की लागत आएगी। स्नेकबाइट इनवेनोमिंग एक घातक बीमारी है जो सांपों के काटने से निकले विभिन्न जहरों से होती है। यह एक उष्णकटिबंधीय उपेक्षित बीमारी है जो प्रत्येक महादेश में व्यापक तौर पर विकलांगता एवं अकाल मृत्यु का कारण बनती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रतिवर्ष 54 लाख सर्पदंश का शिकार होते हैं जिनमें से 27 लाख इनवेनोमिंग की चपेट में आते हैं। सर्पदंश के सर्वाधिक शिकार श्रमिक एवं बच्चे होते हैं। कम बॉडी मास के कारण बच्चों पर सर्पदंश का अधिक प्रभाव पड़ता है। वर्तमान में विश्व में सांप की 3000 से अधिक प्रजातियां हैं जिनमें से 250 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिकित्सीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना है क्योंकि इनके विष से मानव को नुकसान होता है।)
प्रश्नः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का विस्तार करते हुए सभी अर्ह किसानों को इसके दायरे में लाया गया है। इस योजना के तहत किसानों को कितनी राशि की आय सहायता देने की घोषणा की गई है?
(a) प्रत्येक छह माह पर 6000 रुपए
(b) प्रत्येक वर्ष 6000 रुपए
(c) प्रत्येक तिमाही 4000 रुपए
(d) प्रत्येक वर्ष 8000 रुपए
उत्तरः b
प्रश्नः भारत के विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर से निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. एस. जयशंकर कैबिनेट मंत्री बनने वाले प्रथम पूर्व विदेश सचिव हैं।
2. भारत सरकार में मंत्री पद धारण करने वाले वे भारतीय विदेश सेवा के प्रथम अधिकारी हैं।
3. किस राजनीतिक दल के सदस्य हुए बिना सरकार में मंत्री बनने वाले वे भारतीय विदेश सेवा के प्रथम अधिकारी हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
प्रश्नः फूट एंड माउथ डिजीज (FMD)/ब्रुसलोसिस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.फूट एंड माउथ डिजीज से संक्रमित गाय एवं भैंसों से आजीवन दुध देने की क्षमता समाप्त हो जाती है।
2. ब्रुसलोसिस से संक्रमित गाय एवं भैंस आजीवन 30 प्रतिशत कम दुध देती है।
3. ब्रुसलोसिस से जानवर बांझ भी हो जाती है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः b
प्रश्नः भारत का एकमात्र ओरंगुटान बिनी का किस जैविक उद्यान में निधन हो गया?
(a) नंदनकानन जैविक उद्यान, ओडिशा
(b) मानस नेशनल पार्क, असम
(c) केइबुल लामजाओ नेशनल पार्क, मणिपुर
(d) नामदफा नेशनल पार्क, अरुणाचल प्रदेश
उत्तरः a
प्रश्नः मई 2019 के अंतिम सप्ताह में किस देश में माउंट आगुंग नामक ज्वालामुखी सक्यि हो गया?
(a) मंगोलिया
(b) ताईवान
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया
उत्तरः c
AP uski website show kijiye