XP 100: देश में प्रीमियम-ग्रेड पेट्रोल (ऑक्टेन 100) के उपयोग का शुभारंभ

इंडियन ऑयल ने 1 दिसंबर 2020 को देश में विश्व स्तरीय प्रीमियम-ग्रेड पेट्रोल (ऑक्टेन 100) के उपयोग का शुभारंभ किया है।

  • केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा एक्सपी-100 (XP 100) के रूप में ब्रांडेड इस प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल का दस शहरों में उपयोग के लिए शुभारंभ किया गया।
  • भारत के पहले ऑक्टेन-100 पेट्रोल के लिए प्रौद्योगिकी को इंडियन ऑयल शोध एवं विकास टीम के द्वारा विकसित किया गया है ।
  • एक्सपी-100 की उपलब्धता भारत को ऐसे ही उच्च गुणवत्ता वाले तेल तक पहुंच रखने वाले प्रमुख देशों के एक कुलीन समूह में रखती है। यह इंजन को उच्च गुणवत्ता और शक्ति प्रदान करेगा।
  • इंडियन ऑयल ने दो चरणों में देश के 15 शहरों में एक्सपी-100 प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है।
  • प्रथम चरण में यह दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, आगरा, जयपुर, चंडीगढ़, लुधियाना, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में चुनिंदा स्थानों पर पहली दिसंबर 2020 से उपलब्ध करा दिया गया है।
  • दूसरे चरण में 100 ऑक्टेन पेट्रोल की उपलब्धता चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और कोलकाता शहरों तक बढ़ाई जाएगी। इन शहरों को उनके आकांक्षात्मक जनसांख्यिकी तथा इन शहरों में मौजूद हाई-एन्ड (लग्ज़री) कारों और बाइक डीलरशिप की उपलब्धता के आधार पर चुना गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *