आईएएस प्रारंभिकी 2020 करेंट आधारित सामान्य अध्ययन मॉक (1-15 November, 2019)

CURRENT BASED PT TEST SERIES FOR GENERAL STUDIES-1

उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं

ये प्रश्न अंग्रेजी के न्यूजपेपर्स एवं पत्रिकाओं (द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, ट मिंट, मेल टूडे, डाउन टू अर्थ, साइंस, नेचर, बीबीसी इत्यादि) में आए टॉपिक्स पर आधारित (Contact us: 07428811251 ([email protected])

Last Updated on November 15, 2019

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन देशों की सीमाएं एड्रियाटिक सागर को स्पर्श करती हैं?
1. इटली
2. स्लोवेनिया Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः भारत में न्यायिक प्रक्रिया के संदर्भ में ‘अपरिहार्यता के सिद्धांत’ (डॉक्ट्रिन ऑफ एसेंसियलिटी) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस सिद्धांत का प्रतिपादन सर्वोच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 1973 में केशवानंद भारतीय बनाम केरल वाद में किया था। Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सुंदरबन से संबंधित है?
1. कलश द्वीप
2. सागर द्वीप Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः वेनिस शहर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वेनिस शहर को यूनेस्को विश्व विरासत स्थल का दर्जा प्राप्त है।
2. यह इटली के दक्षिण-पश्चिम में एड्रियाटिक सागर के तट पर बसा है। Hidden, click to subscribe.

Last Updated on November 13, 2019

प्रश्नः राज्यों में राष्ट्रपति शासन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 1960 में राज्य बनने के पश्चात महाराष्ट्र में तीन बार राष्ट्रपति शासन लगाया जा चुका है।
2. वर्ष 1980 में जब इंदिरा गांधी सत्ता में लौटी तब उन्होंने नौ गैर Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः सुरंगा बावड़ी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कर्नाटक में है और इसका निर्माण टिपू सुल्तान ने जल आपूर्ति के लिए करवाया था।
2. इसे यूनेस्को ने ‘विश्व स्मारक सूची Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः खाद्य एवं कृषि के लिए पादप आनुवंशिक संसाधनों पर अंतरराष्ट्रीय संधि (आईटीपीजीआरएफए) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक विकल्प असत्य है?
(a) इसे बीज संधि भी कहा जाता है और इसे 3 नवंबर, 2001 को विश्व व्यापार संगठन के सम्मेलन में स्वीकार किया गया। Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः निम्नलिखित प्रजातियों पर विचार कीजिएः
1. मिकानिया मिक्रांथा
2. सिल्वर फॉरगेट मी नॉट Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः निमोनिया के जोखिम कारकों में क्या शमिल है/हैं?
1.अल्पवजन (वैस्टिंग)
2. आउटडोर वायु प्रदूषण Hidden, click to subscribe.

प्रश्नः निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1. सुल्थान बाथेरी
2. कुरिचयाद
3. मुथांगा Hidden, click to subscribe.

——————————————————————–शेष प्रश्नों के लिए यहां सब्सक्राइब करें

TO GET ALL MCQs of Various Months UPSC PRELIMS Current Affairs PDF CLICK HERE

THIS TEST (1-15 NOVEMBER 2019) COMPRISES 50 QUESTIONS. TO GET ONLY THIS TEST E-MAIL US ON [email protected]. THIS TEST IS OF Rs. 85 ONLY. OR YOU CAN SUBSCRIBE IT FOR ONE YEAR, FOR ONE YEAR CLICK THE LINK GIVEN BELOW

यहां आगामी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी एवं राज्य सेवा) प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर प्रतिदिन करेंट अफेयर्स आधारित 4 से 5 प्रश्न विभिन्न मानक स्रोतों से डाले जाते हैं। आप इसे एक साल के लिए सब्सक्राइब करें और दैनिक उत्तर प्राप्त करें तथा 15 दिनों पर सारे प्रश्न, उनके उत्तर एवं व्याख्या आपको ई-मेल कर दी जाएगी। साथ में आपको प्रतिमाह 600 रुपए की 300 समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न की पीडीएफ निःशुल्क भी प्राप्त होगी। इसलिए यहां क्लिक कर सब्सक्राइब करें और अपनी तैयारी को नई दिशा दें।

Written by