मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न
प्रश्न: किसी भी रूप में यातना मानव गरिमा ——————– किस तरह के प्रयास करने आवश्यक हैं? (GS-2)
प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न (WHATSAPP: 7428811251/9818187354 FOR MONTHLY PDF)
प्रश्न: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. दलहन, तिलहन और नारियल की खरीद पीएम-आशा योजना के मूल्य समर्थन योजना (Price Support Scheme) घटक के अंतर्गत की जाती है, जब इन उत्पादों की बाजार कीमत MSP से नीचे गिर जाती है।
2. राज्यों को केंद्रीय पूल के तहत किसानों से मोटे अनाज (coarse grains) की खरीद MSP पर करने की अनुमति है।
3. किसानों से जूट और कपास की MSP पर खरीद के लिए अधिकतम मात्रा की कोई सीमा नहीं है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: हिंद-प्रशांत महासागर पहल (Indo-Pacific Oceans Initiative – IPOI) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में बैंकॉक में आयोजित 14वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में घोषित किया था।
2. इसमें सात स्तंभ (pillars) शामिल हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्न: पोषक-तत्व आधारित सब्सिडी (Nutrient Based Subsidy – NBS) योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
1. इस योजना के तहत, P&K उर्वरकों पर उनके पोषक तत्व सामग्री के आधार पर एक निश्चित सब्सिडी राशि दी जाती है।
2. इस योजना के तहत उर्वरक कंपनियों को उचित स्तरों पर अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) तय करने की अनुमति होती है।
3. किसानों को यूरिया वैधानिक रूप से अधिसूचित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: जिंक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. फलों और सब्जियों में जिंक की मात्रा बहुत अधिक होती है।
2. जिंक कैंसर कोशिका वृद्धि को चुनिंदा रूप से रोकता है।
3. जिंक मानव शरीर में पाया जाने वाला सबसे आम ट्रेस धातु (common trace metal) है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: कैराकल प्रजाति (Caracal caracal schmitzi) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वे जंगली बिल्ली प्रजाति के हैं।
2. वे पश्चिमी घाट की स्थानिक (endemic) [प्रजाति हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
प्रश्न: वरुण अभ्यास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत और फ्रांस के बीच एक संयुक्त वायु अभ्यास है।
2. वरुण अभ्यास का 23वां संस्करण भारत में आयोजित किया गया।उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
(ANSWER & EXPLANATION: पूरे एक माह की कम्पाइल्ड क्विज, उत्तर और व्याख्या PDF में उपलब्ध है। इसके अलावा एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ भी उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें।
पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1300 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 120 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1300 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 120 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251