मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न
प्रश्न: स्टार्टअप क्या हैं? भारत सरकार ने —————————————- क्या पहलें की है? (GS-3)
प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न (WHATSAPP: 7428811251/9818187354 FOR MONTHLY PDF)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. ‘ट्रिपल प्लैनेटरी क्राइसिस’, जिसे अक्सर समाचारों में सुना जाता है, जलवायु परिवर्तन, बर्फ पिघलने और ओजोन क्षरण को संदर्भित करता है।
‘2. वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ को IQAir द्वारा प्रकाशित किया जाता है, जो UNEP की एक एजेंसी है।
’33. नौ प्लैनेटरी बाउंड्रीज़’ की अवधारणा इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (IPCC) द्वारा विकसित की गई है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: ‘टोटल डिजॉल्व्ड सॉलिड्स’ (TDS) किसका मानक मानदंड है?
(a) मिट्टी में पोषक तत्वों के स्तर को मापना
(b) पेयजल की गुणवत्ता को मापना
(c) तरल दवाओं में घुले रसायनों को मापना
(d) रक्त में ठोस संरचनाओं को मापना
प्रश्न: ‘माचा’ (Matcha), जो अक्सर समाचारों में देखा जाता है, क्या है?
(a) एक प्रकार का मशरूम
(b) वनस्पति आधारित मांस
(c) एक प्रकार की ग्रीन टी
(d) एथलीटों द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रदर्शन-वर्धक दवा
प्रश्न: भारत में स्टार्टअप्स के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत भारत सरकार की डीपीआईआईटी (DPIIT द्वारा संस्थाओं को ‘स्टार्टअप’ के रूप में मान्यता दी जाती है।
2. ‘यूनिकॉर्न’ शब्द उस स्टार्टअप कंपनी के लिए प्रयुक्त होता है, जिसकी वैल्यूएशन राशि 1 मिलियन डॉलर से अधिक होती है।
3. अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा स्टार्टअप्स को दिए गए ऋण क्रेडिट गारंटी योजना के तहत आते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69A केंद्र सरकार को संप्रभुता, सुरक्षा, लोक व्यवस्था या अन्य कारणों से उकसावे को रोकने के लिए आवश्यक समझे जाने पर सूचना तक सार्वजनिक पहुँच को अवरुद्ध करने का निर्देश देने का अधिकार देती है।
2. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79 सोशल मीडिया इंटरमीडियरीज को तीसरे पक्ष के द्वारा पोस्ट किये गए कंटेंट के लिए दायित्व लेने से छूट देती है।
3. समुचित सरकार या उसकी एजेंसी द्वारा आईटी मध्यवर्तियों (इंटरमीडियरीज) को नोटिस भेजने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए लॉन्च किये गए पोर्टल का नाम ‘पब्लिक ऑर्डर’ है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: ‘मारा-ए-लागो अकॉर्ड’ और ‘प्लाज़ा अकॉर्ड’ हाल ही में किस संदर्भ में समाचारों में देखे गए?
(a) पनामा नहर का स्वामित्व
(b) ग्रीनलैंड की स्वायत्तता
(c) मध्य पूर्व संकट
(d) अमेरिकी डॉलर का अवमूल्यन
प्रश्न: ‘विषुव’ (Equinox) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. विषुव वर्ष में दो बार घटित होता है।
2. उत्तरी गोलार्ध में वसंत विषुव (vernal equinox ) आमतौर पर 19 से 21 मार्च के बीच होता है।
3. विषुव के दिन दोपहर में सूर्य भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर दिखाई देता है।
उपर्युक्त थनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
(ANSWER & EXPLANATION: पूरे एक माह की कम्पाइल्ड क्विज, उत्तर और व्याख्या PDF में उपलब्ध है। इसके अलावा एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ भी उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें।
पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1300 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 120 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1300 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 120 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251