मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न
प्रश्न: FEMA के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ——————- निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है? (GS-2)
प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न (WHATSAPP: 7428811251/9818187354 FOR MONTHLY PDF)
प्रश्न: प्रजातियों का “ग्रीन स्टेटस असेसमेंट” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. ग्रीन स्टेटस असेसमेंट IUCN द्वारा जारी किया जाता है।
2. इस असेसमेंट को नौ रिकवरी श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
3. अफ्रीकी और एशियाई शेर के लिए पहले ग्रीन स्टेटस असेसमेंट ने शेर प्रजाति को “पूरी तरह से पुनर्प्राप्ति (Fully recovered)” श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसके माध्यम से व्यक्तिगत और संस्थागत निवेशक प्रत्यक्ष रूप से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश कर सकते हैं।
2. InvITs भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा विनियमित होते हैं।
3. InvIT की यूनिट्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सूचीबद्ध होती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत ने आर्टेमिस एकॉर्ड पर हस्ताक्षर किए हैं।
2. भारत नासा के नेतृत्व वाले आर्टेमिस कार्यक्रम में भागीदार है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न: बॉण्ड/IPO के सन्दर्भ में ‘ग्रीन शू ऑप्शन’ (green shoe option) क्या है?
(a) मूल रूप से निर्धारित संख्या से अधिक सब्सक्रिप्शन जारी करना
(b) बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि बढ़ाने का अधिकार
(c) लिस्टिंग से पहले IPO वापस लेने का अधिकार
(d) बॉण्ड/IPO जारी करने वाले को जुटाई गई धनराशि का एक हिस्सा ग्रीन प्रोजेक्ट्स के लिए आवंटित करने का अधिकार
प्रश्न: प्राचीन विक्रमशिला महाविहार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसकी स्थापना गुप्त साम्राज्य द्वारा की गई थी।
2. इस महाविहार को तांत्रिक विषय पर अध्ययनों में विशिष्टता प्राप्त था।
3. विक्रमशिला महाविहार नालंदा के समय अस्तित्व में था और फला-फूला।
उपर्युक्त कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: “वेज़ एंड मीन्स एडवांसेज” (Ways and Means Advances) या अर्थोपाय अग्रिम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. ये अस्थायी ऋण सुविधाएँ हैं और ये ऋण भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा प्रदान किये जाते हैं।
2. ये ऋण राज्य और केंद्रीय सरकारों को प्रदान किए जाते हैं।
3. ये ब्याज मुक्त ऋण होते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
(ANSWER & EXPLANATION: पूरे एक माह की कम्पाइल्ड क्विज, उत्तर और व्याख्या मंथली PDF में उपलब्ध है। (CLICK HERE FOR MONTHLY COMPILED PDFs). इसके अलावा एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ भी उपलब्ध हैं (CLICK HERE FOR UPSC WEEKLY CURRENT AFFAIRS TEST )। उत्तर और व्याख्या केवल प्रीलिम्स टेस्ट के लिए है, मुख्य परीक्षा के लिए केवल मॉडल प्रश्न उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये।
पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1300 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 120 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1300 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 120 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251