मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न
प्रश्न: जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-संचालित निर्णय ————————————की मुख्य विशेषताओं का वर्णन कीजिये? (GS-4)
प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न (WHATSAPP: 7428811251/9818187354 FOR MONTHLY PDF)
प्रश्न: चक्रवात की तीव्रता कितने कारकों से प्रभावित होती है?
1. वायुमंडलीय और स्थलीय ताप
2. उच्च आर्द्रता
3. समुद्री जल सतह का तापमान
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR ID) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. APAAR ID आधार नंबर से जुड़ी होती है और इसे डिजिलॉकर में संग्रहीत किया जाता है।
2. APAAR, UDISE+ पोर्टल के माध्यम से उत्पन्न होता है।
3. विद्यार्थियों के लिए APAAR अनिवार्य है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सत्य हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत ने नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रसंविदा (International Covenant on Civil and Political Rights; 1976) की पुष्टि नहीं की है।
2. भारत ने ‘यातना के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (UNCAT)’ की पुष्टि नहीं की है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न: भारत में परमाणु ऊर्जा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. उत्तर भारत की पहली परमाणु परियोजना हरियाणा के गोरखपुर में स्थापित की जा रही है।
2. भारत के नागरिक परमाणु क्षति देयता (CLND) फ्रेमवर्क के तहत, परमाणु संयंत्र की सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी ऑपरेटर की होती है।
3. भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को निजी भागीदारी के लिए खोला गया है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: निम्नलिखित उपायों पर विचार कीजिये:
1. विदेशी मुद्रा स्वैप
2. दीर्घकालिक रेपो नीलामी
3. दैनिक परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी (variable rate repo auction)
4. नकद आरक्षित अनुपात को कम करना
उपर्युक्त में से कितने उपायों सिस्टम में तरलता की कमी के संकट (liquidity stress) को कम कर सकते हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार
प्रश्न: ढोकरा कला (Dhokra art) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे लॉस्ट वैक्स तकनीक से बेल मेटल का उपयोग करके बनाया जाता है।
2. ढोकरा कला केवल छत्तीसगढ़ में प्रचलित है।
3. यह एक श्रमसाध्य कला रूप है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
(ANSWER & EXPLANATION: पूरे एक माह की कम्पाइल्ड क्विज, उत्तर और व्याख्या PDF में उपलब्ध है। इसके अलावा एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ भी उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें।
पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1300 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 120 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1300 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 120 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251