मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न
प्रश्न: भारत में चावल की पारंपरिक खेती अब न केवल —————————वैकल्पिक अनाजों की खेती के क्या लाभ हैं? (GS-1)
प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न (WHATSAPP: 7428811251/9818187354 FOR MONTHLY PDF)
प्रश्न: भारत में सोने के आयात (Gold Imports) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
1. भारत में, यात्री एक निश्चित मात्रा में सोना शुल्क-मुक्त आयात कर सकते हैं, जिसकी सीमा पुरुष और 2. महिलाओं के लिए अलग-अलग निर्धारित है।
3. छह महीने से अधिक समय तक दुबई में रहने वाले यात्री, लागू सीमा शुल्क का भुगतान करके, 1 किलोग्राम तक सोना ला सकते हैं।
भारत लौटने से पहले विदेश में बिताए गए समय और लाए गए सोने की मात्रा के आधार पर सीमा शुल्क अलग-अलग हो सकता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: लकड़ी का बुरादा (Sawdust) के उपयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. लकड़ी का बुरादे से उर्वरक बनाए जा सकते हैं।
2. लकड़ी का बुरादे को डिस्पोजेबल प्लेटों में ढाला जा सकता है।
3. लकड़ी का बुरादे को पर्यावरण-अनुकूल ईंधन में बदला जा सकता है।
उपर्युक्त में कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: व्हाइट हाइड्रोजन (White Hydrogen) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसके उत्पादन के लिए किसी औद्योगिक प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होती।
2. यह CO₂ का उत्सर्जन नहीं करता।
3. मोज़ेल (Moselle) क्षेत्र, जहाँ व्हाइट हाइड्रोजन की खोज हुई है, फ्रांस में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: रेगुलेटरी सैंडबॉक्स (Regulatory Sandbox) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह एक फील्ड परीक्षण (Field Test) है, जिसका उपयोग नए वित्तीय नवाचारों (Financial Innovations) के लाभ और जोखिमों पर प्रमाण एकत्र करने के लिए किया जाता है।
2. भारत में, केवल भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को रेगुलेटरी सैंडबॉक्स संचालित करने का अधिकार है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
प्रश्न: स्क्रब टाइफस संक्रमण (Scrub Typhus Infections) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है।
2. यह संक्रमित लार्वल माइट्स (Chiggers) के काटने से फैलता है।
3. वर्तमान में इस संक्रमण की रोकथाम के लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की हाल की पहलों के संदर्भ में विचार कीजिये:
प्रवाह (Pravaah) को RBI के आंतरिक कार्यप्रणाली को डिजिटाइज करने के लिए लॉन्च किया गया है।
सारथी (Sarthi) बाहरी उपयोगकर्ताओं के लिए RBI से विनियामक (Regulatory) मंजूरी हेतु आवेदन जमा करने हेतु बनाया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
(ANSWER & EXPLANATION: पूरे एक माह की कम्पाइल्ड क्विज, उत्तर और व्याख्या PDF में उपलब्ध है। इसके अलावा एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ भी उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें।
पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1300 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 120 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1300 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 120 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251