मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न
प्रश्न: ‘वन्यजीव आतंकवाद’ (वाइल्डलाइफ टेरॅरिज्म) ————————– पारंपरिक तरीकों से अधिक परिणाम क्यों नहीं मिले हैं? टिप्पणी कीजिए। (GS-3, जैव विविधता)
प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न
प्रश्न: ‘टील कार्बन’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. टील कार्बन गैर-ज्वारीय ताजे जल की आर्द्रभूमि में संग्रहीत कार्बन को कहते हैं।
2. टील कार्बन अपने भौतिक गुणों के आधार पर आर्गेनिक कार्बन के वर्गीकरण को दर्शाता है।
3. ‘टील कार्बन’ पर भारत का पहला अध्ययन सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान में किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: भारतीय राजव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. संसद को किसी अन्य देश या देशों के साथ किसी संधि, समझौते या कन्वेंशन को लागू करने के लिए भारत के पूरे क्षेत्र या उसके किसी हिस्से के लिए कोई भी कानून बनाने की शक्ति है।
2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत, न्यायालय किसी भी देश को हथियारों और सैन्य उपकरणों के निर्यात के लिए मौजूदा लाइसेंस रद्द करने और नए लाइसेंस जारी करने पर रोक लगाने के लिए भारत संघ को रिट जारी कर सकता है।
3. एक संप्रभु विदेशी राष्ट्र को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र के दायरे में नहीं लाया जा सकता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. सहकारी बैंक DICGC की डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत नहीं आते हैं।
2. केंद्र/राज्य सरकारों की जमाराशियां DICGC द्वारा बीमाकृत नहीं हैं।
3. भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों की शाखाएं DICGC की डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत नहीं आती हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा संगठन “इंडिया डेवलपमेंट अपडेट (IDU)” जारी करता है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व बैंक
(d) एशियाई विकास बैंक
प्रश्न: वन्यजीव व्यापार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में शहतूश ऊन का व्यापार प्रतिबंधित है।
2. शहतूश ऊन तिब्बती मृग से प्राप्त किया जाता है।
3. भारत में समुद्री खीरे (सी-क्यूकम्बर) का व्यापार गैरकानूनी है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतरराष्ट्रीय दिवस (स्वच्छ वायु दिवस) 10 सितंबर को मनाया जाता है।
2. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दीर्घकालिक, समयबद्ध, राष्ट्रीय स्तर की रणनीति के रूप में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) जनवरी, 2015 में शुरू किया गया था।
3. अगर शहर 5 साल की अवधि में लगातार पीएम 10 या एन02 के लिए राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (NAAQS) को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें नॉन-अटेन्मेन्ट घोषित किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
(ANSWER & EXPLANATION: एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें। आपको मासिक पीडीएफ भी प्राप्त होंगे)
पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1500 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 130 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1500 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 130 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251