यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित MCQ (1-30 June, 2020)

यहां आगामी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी एवं राज्य सेवा) प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न विभिन्न मानक स्रोतों से डाले जाते हैं। आप इसे एक साल के लिए सब्सक्राइब करें (Rs. 1650) तथा 30 दिनों पर सारे प्रश्न (100), उनके उत्तर एवं व्याख्या आपको ई-मेल कर दी जाएगी। इस टेस्ट सीरिज के अंतर्गत आपको प्रत्येक माह 90-100 प्रश्नों का एक प्रारंभिकी टेस्ट मॉडल उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें प्रश्न करेंट अफेयर्स आधारित होंगे जो द हिंदू, हिंदुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, बिजनेस लाइन, डाउन टू अर्थ, जीएनवाई, डेली मेल, बीबीसी, पीआईबी, एआईआर स्रोतों से होंगे। यहां क्लिक कर सब्सक्राइब करें और अपनी तैयारी को नई दिशा दें। उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं. इन प्रश्नों  (MCQ) में सरकारी योजनाएं, चर्चित अधिनियम, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय-विज्ञान-आर्थिकी टर्मिनोलॉजी, विधेयक, संगठन-संस्थान, पर्यावरण से जुड़े समसामयिक विषय शामिल हैं जो आजकल यूपीएससी में पूछे जाते हैं। आपको ऐसे टॉपिक शायद ही कहीं प्राप्त होेंगे। (Contact us: 07428811251 ([email protected])

30 June 2020 ( Subscribe for full and complete questions ) WhatsApp: 7428811251

CLICK HERE TO DOWNLOAD UPSC CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI JUNE 2020 TOTAL PAGES 82, QUESTIONS: 100

प्रश्नः पीएम-एफएमई स्कीम के संदर्भ में कौन से कथन सही हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही विकल्प का चयन करेंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः चीन अध्ययन समूह (सीएसजी) के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करेंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

सम्पूर्ण MCQ , answer and explanation के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘ फाइव आईज’ में कौन से देश शामिल हैं?
1. यूएसए
2. यूके
3. फ्रांस
4. आस्ट्रेलिया
5. न्यूजीलैंड
6. कनाडा
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) 3 को छोड़कर सभी
(b) 6 को छोड़कर सभी
(c) 5 को छोड़कर सभी
(d) 1 को छोड़कर सभी

प्रश्नः बैंकिंग विनियमन (संशोधन) अध्यादेश, 2020 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

यहां सारे प्रश्न नहीं दर्शाये गये हैं। 1-30 जून 2020 के यूपीएसी करेंट अफेयर्स (कुल 80 पृष्ठ) MCQ की पीडीएफ आप 120 रुपये का भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं। हमें व्हाट्सऐप 7428811251 नंबर पर करें।

CLICK HERE TO DOWNLOAD JUNE 2020 UPSC PT CURRENT MCQ PDF

27 June 2020 ( Subscribe for full and complete questions ) WhatsApp: 7428811251

प्रश्नः इन-स्पेशई (IN-SPACe) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चयन करेंः
(a) केवल 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः स्पार्क (SPARC) परियोजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः तिल्लारी कंजरवेशन रिजर्व के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन से देश कोसोवो से सीमा बनाता है?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 3, 4 व 5
(b) केवल 1, 2 व 4
(c) केवल 2, 3, 4 व 5
(d) केवल 1, 2 व 3

सम्पूर्ण MCQ , answer and explanation के लिए यहाँ क्लिक करें

26 June 2020 ( Subscribe for full and complete questions ) WhatsApp: 7428811251

प्रश्नः पशुपालन आधारसंरचना विकास फंड (एएचआईडीएफ) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चयन करेंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अंतरिक्ष क्षेत्र में निजीकरण के भारत सरकार के निर्णय के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करेंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अक्सर समाचारों में दिखाई देने वाला टर्म ‘एंथ्रोपॉस’ का उपयोग किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) मानव द्वारा वन्यजीवों के पर्यावास का नष्ट किया जाना

प्रश्नः मछली पकड़ने वाली बिल्ली (फिशिंग कैट) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

24 June 2020 ( Subscribe for full and complete questions ) WhatsApp: 7428811251

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कोकोलिथोफोरेस बहु-कोशिका वाला प्राचीन समुद्री शैवाल है जो वैश्विक महासागर के ऊपरी परत में पाया जाता है।
2. डायटम एकल कोशकीय शैवाल है।
3. कोकोलिथोफोरेस के अधिक विकास से दक्षिणी हिंद महासागर में महासागरीय कैल्सियम कार्बोनेट की सांद्रता में कमी आयी है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ह्यासिंथ मकाव के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वर्ष 2017 के संदर्भ में परचेजिंग पावर पैरिटी (पीपीपी) पर विश्व बैंक की डेटा के अनुसारः
नीचे दिये गये कूट में से सही विकल्प का चयन करेंः
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः इंटरनेशनल कंपैरिजन प्रोग्राम (आईसीपी) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) 1, 2 व 3
(d) केवल 1 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन से देश सेनकाकू द्वीप पर अपना दावा प्रस्तुत करते हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1, 2 व 4
(b) केवल 2, 4 व 5
(c) केवल 1, 4 व 5
(d) 2, 3 व 4 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

23 June 2020 (Not all and complete questions are shown here. Subscribe for full questions )

प्रश्नः ‘डीकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट इन इमर्जिंग इकोनॉमिक्स’ परियोजना के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय परिवहन मंच (आईटीएफ) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत में ‘मतदान की गोपनीयता’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न तो 2 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. गलवान घाटी गलवान नदी एवं श्योक नदी के संगम के पूर्व में स्थित है।
(a) केवल 1, 2 व 4
(b) केवल 2 व 4
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2, 3 व 4 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राज्यसभा सदस्यों के चुनाव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2, 3 व 4
(d) केवल 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः गोल्डेन लंगूर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

21 June 2020 (Not all and complete questions are shown here. Subscribe for full questions )

प्रश्नः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फिनांस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 3
(b) 1, 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) केवल 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः गरीब कल्याण रोजगार अभियान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) 1, 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) केवल 1 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सिकल सेल विकार के बारे में निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सूर्य ग्रहण के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) वलयाकार सूर्यग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है। सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

20 June 2020 (Not all and complete questions are shown here. Subscribe for full questions )

प्रश्नः ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक अंतरराष्ट्रीय और बहु-हितधारक पहल है जिसमें भारत भी शामिल है।
2. इसका सचिवालय पेरिस स्थित ओईसीडी में स्थापित किया गया है।
3. इसमें केवल सरकारी ही नहीं वरन् उद्योग, सिविल सोसायटी व अन्य क्षेत्रें के विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन कार्यकालों में भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का अस्थायी सदस्य रहा है?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 3 व 4
(c) केवल 1, 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् अस्थायी सदस्य निर्वाचन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व निवेश रिपोर्ट 2020 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2020 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः परमाणु आयुध पर सिपरी ईयरबुक 2020 की रिपोर्ट के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
(a) विश्व में परमाणु आयुध वाले देशों की संख्या आठ है। सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः लोनार झील के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी आरोपित किया जाता है?
(a) 5 को छोड़कर सभी
(b) केवल 1 व 2 पर
(c) केवल 2, 4 व 5 पर
(d) 1, 2, 3, 4 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अथॉरिटी फॉर एडवांस्ड रूलिंग (एएआर)/ एपीलेट अथॉरिटी फॉर एडवांस्ड रूलिंग (एएएआर) के संबंध में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनेंः
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न की घर बैठे स्व-मूल्यांकन टेस्ट सीरिज में एक साल के लिए शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें।

13 June 2020 (Not all and complete questions are shown here. Subscribe for full questions )

प्रश्नः बोस आइंस्टाइन कंडंसेट्स के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः आईफ्लो मुंबई के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नेचर इंडेक्स 2020 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः क्यू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के छह मापदंडों में निम्नलिखित में क्या शामिल हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 5
(c) केवल 1, 2, 4 व 5
(d) केवल 1, 3 व 4 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किन रेलवे स्टेशनों को हरा रंग श्रेणी के रूप में वर्गीकृत करने का आदेश दिया है?
(a) वैसे रेलवे स्टेशन जो सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस/किन पर ‘सीमा समायोजन शुल्क’ (बॉर्डर एडजस्टमेंट टैक्स) आरोपित करने का प्रस्ताव किया गया है?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1
(b) केवल 1, 2 व 5
(c) केवल 3 व 4
(d) केवल 1, 2, 3 व 4 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वर्ष 2020 में गिर वन में एशियाई शेरों की गणना के संदर्भ में कौन सा/से कथन सही हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनेंः
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न की घर बैठे स्व-मूल्यांकन टेस्ट सीरिज में एक साल के लिए शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें।

10 June 2020 (WhatsApp: 7428811251 )

प्रश्नः हॉर्सशू क्रैब के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में केसर की वार्षिक मांग, उत्पादन से कम है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में समाचारपत्र में देखी जाने वाली खपालु, हिसालु, घिंघारू एवं किल्मोरा निम्नलिखित में से किसकी प्रजातियां हैं?
(a) जंगली ———सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

8 June 2020 (यहां प्रश्नों का पूरा हिस्सा नहीं दर्शाया गया है। आप सब्सक्राइब करें और इसे पीडीएफ पर प्रत्येक 30 दिनों पर प्राप्त करें। )

प्रश्नः विदेशी जीवित वन्यजीव प्रजातियों के आयात पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी ‘परामर्श’ (एडवाइजरी) में क्या शामिल है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन देशों की जमीन फारस की खाड़ी (परसियन गल्फ) को स्पर्श करती है?
(a) 1 व 2 छोड़कर शेष सभी
(b) 1, 2 व 8 को छोड़कर सभी
(c) 2, 3 व 7 को छोड़कर सभी
(d) 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 व 8 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से क्या असम में प्राप्त होते हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 3 व 4
(d) केवल 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020 में क्या-क्या प्रावधान किये गये हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः मूल्य आश्वासन पर किसान (सशक्तिकरण और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवाएं अध्यादेश 2020 में कौन सा प्रावधान शामिल नहीं है?
(a) किसान ऐसे किसी भी सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वंशधारा नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही विकल्प चुनेंः
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

6 June 2020 (यहां प्रश्नों का पूरा हिस्सा नहीं दर्शाया गया है। आप सब्सक्राइब करें और इसे पीडीएफ पर प्रत्येक 30 दिनों पर प्राप्त करें। )

प्रश्नः आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह सर्वेक्षण अप्रैल 2017 में शुरू किया गया था और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी किया जाता है।
2. इस सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2018-19 में भारत में बेरोजगारी दर 5.8 प्रतिशत थी जो वर्ष 2017-18 से कम है।
3. इस सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2018-19 में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में बेरोजगारी दर अधिक थी।
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘ट्युलिप’ (TULIP) कार्यक्रम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 के संबंध में दिये गये निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जून 2020 तक किन देशों के साथ भारत ‘पारस्परिक लॉजिस्टिक सपोर्ट समझौता’ कर चुका है?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 3, 4 व 5
(c) केवल 1, 2, 3 व 5
(d) 1, 2, 3, 4 व 5 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः चक्रवात एवं जिन देशों द्वारा इसे नाम दिया गया, उससे संबंधित युग्मों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

4 June 2020 (यहां प्रश्नों का पूरा हिस्सा नहीं दर्शाया गया है। आप सब्सक्राइब करें और इसे पीडीएफ पर प्रत्येक 30 दिनों पर प्राप्त करें। )

प्रश्नः निम्नलिखित में से वे कौन सी शर्तें हैं जिनके आधार पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भारत में मानसून के आगमन की औपचारिक घोषणा करता है?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से उत्तर देंः
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः परिवर्तित नाम व पुराने नाम से संबंधित निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. बी.ओ. चिदम्बरनारः एन्नौर बंदरगाह लिमिटेड
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘अखिल भारतीय रियल टाइम मार्केट’ के संदर्भ में दिये गये निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

3 June 2020 (यहां प्रश्नों का पूरा हिस्सा नहीं दर्शाया गया है। आप सब्सक्राइब करें और इसे पीडीएफ पर प्रत्येक 30 दिनों पर प्राप्त करें। )

प्रश्नः केंद्र सरकार जून 2020 में मंजूरी दी गई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की की संशोधित परिभाषाएं क्या हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर दें:
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः क्षुद्रग्रह एवं धूमकेतु के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पीएलआई, एसपीईसीएस एवं ईएमसी 2.0 योजनाओं के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2
(d) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

2 June 2020 (यहां प्रश्नों का पूरा हिस्सा नहीं दर्शाया गया है। आप सब्सक्राइब करें और इसे पीडीएफ पर प्रत्येक 30 दिनों पर प्राप्त करें। )

प्रश्नः सार्वजनिक वितरण प्रणाली का समन्वित प्रबंधन (आईएम-पीडीएस) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः इंडियन ओशन डायपोल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही विकल्प का चयन करेंः
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘डेमो-2 मिशन’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही विकल्प का चयन करेंः
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘चैंपियंस’ टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म के संदर्भ में निम्नलिखित से कौन से कथन सत्य हैं?

नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर देंः
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2
(d) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3 सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘पीएम स्वनिधि’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए है सम्पूर्ण मॉक प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें

CLICK HERE TO DOWNLOAD UPSC CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI JUNE 2020 TOTAL PAGES 82, QUESTIONS: 100

CLICK HERE TO DOWNLOAD PDF ONLY UPSC CURRENT AFFAIRS MCQ OF JUNE 2020 IN HINDI, RS-120

CLICK HERE FOR UPSC CURRENT AFFAIRS BASED 30 DAYS MOCK: 100 QUESTIONS ON EVERY 30 DAYS FOR NEXT ONE YEAR. Rs. 1650

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न की घर बैठे स्व-मूल्यांकन टेस्ट सीरिज में एक साल के लिए शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें। एक साल का शुल्क केवल 4000 रुपये।

CONTACT: Mobile-07428811251, WhatsApp: 7428811251, E-Mail: [email protected]

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *