मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न
प्रश्न: भारत में मध्यस्थता प्रक्रिया (arbitral process) को “ओल्ड बॉयज क्लब” नहीं——————- संविधान के अनुच्छेद 136 को क्यों दोषी ठहराया जाता है? (GS-2, राजव्यवस्था)
प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न (WHATSAPP: 7428811251/9818187354 FOR MONTHLY PDF)
प्रश्न: विशेष अनुमति याचिका (SLP) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 136 भारत के सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को विशेष अनुमति याचिका (SLP) संबंधी शक्तियाँ प्रदान करता है।
2. विशेष अनुमति याचिका (SLP) सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (Armed Forces Tribunal) पर लागू नहीं होती।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
प्रश्न: धोलावीरा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह खादिर द्वीप पर स्थित है।
2. यह किलेबंद शहर नहीं था।
3. यहाँ से उन्नत जल संरक्षण प्रणालियों के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: वित्तीय क्षेत्र विनियामक नियुक्ति खोज समिति (Financial Sector Regulatory Appointments Search Committee : FSRASC) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. FSRASC की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री करते हैं।
2. यह सेबी (SEBI) के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए नाम की सिफारिश करता है।
3. यह भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर की नियुक्ति के लिए नाम की सिफारिश करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: भारतीय न्यायपालिका के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यदि न्यायाधीश के खिलाफ कोई आरोप उसके आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन से संबंधित है तो उस पर कोई आपराधिक अभियोजन नहीं चलाया जा सकता है।
2. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1948 के तहत आपराधिक मामलों में न्यायाधीश की जांच की जा सकती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
प्रश्न: लैग्रेंज पॉइंट्स के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. पृथ्वी-सूर्य प्रणाली का L1 पॉइंट सूर्य का अवरोध या बाधा रहित दृश्य प्रदान करता है।
2. L1 एक स्थिर लैग्रेंज पॉइंट है।
3. L2 पॉइंट का शायद ही कोई उपयोग है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: कुर्द निम्नलिखित में से कितने देशों की सीमाओं पर फैले पहाड़ी क्षेत्र में रहते हैं?
1. तुर्की
2. ईरान
3. इराक
4. सीरिया
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार
(ANSWER & EXPLANATION: पूरे एक माह की कम्पाइल्ड क्विज, उत्तर और व्याख्या PDF में उपलब्ध है। इसके अलावा एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ भी उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें।
पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1300 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 120 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1300 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 120 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251