UPSC प्रारंभिक + मुख्य परीक्षा करेंट अफेयर्स टेस्ट प्रश्न 12 सितंबर 2024

मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न

प्रश्न: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का लाभ ———— अच्छा कदम है, लेकिन कुल मिलाकर यह योजना उन पब्लिक हेल्थ उद्देश्यों को पूरा नहीं करती है ————–सुझाइये। (GS-2, सामाजिक क्षेत्र/स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएँ)

प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न

प्रश्न: दक्षिण-दक्षिण सहयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस 10 नवंबर को मनाया जाता है।
2. दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOSSC) 1974 में गठित गया था और इसकी मेजबानी UNDP द्वारा की जाती है।
3. ब्यूनस आयर्स कार्य योजना (BAPA) दक्षिण-दक्षिण सहयोग से संबंधित है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: राज्य वित्त आयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह एक संवैधानिक निकाय है।
2. राज्य वित्त आयोग को हर 5 साल पर नियुक्त किया जाना होता है।
3. इसका गठन राज्य सरकार से स्थानीय निकायों को धन के हस्तांतरण की सिफारिश करने के लिए किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: स्ट्रॉबिलेंथस कुंथियाना (Strobilanthes kunthiana) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह मुख्य रूप से एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान में हर 12 साल में खिलता है।
2. चोकरामुडी हिल्स, जहाँ स्ट्रॉबिलेंथस कुंठियाना 2014 में खिली थी, केरल में स्थित है।
3. भारत में स्ट्रॉबिलेंथस कुंठियाना पौधों को उखाड़ना या नष्ट करना दंडनीय अपराध है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: गोल्डन बर्डविंग और सदर्न बर्डविंग क्या हैं?
(a) तोता की प्रजातियां
(b) तितली की प्रजातियां
(c) चमगादड़ की प्रजातियां
(d) ताजे जल की मछली प्रजातियां

प्रश्न: भारत-बांग्लादेश प्रत्यर्पण संधि के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1.इस संधि में न्यूनतम पांच वर्ष कारावास की सजा वाले अपराधों के लिए आरोपी या दोषी ठहराए गए व्यक्तियों के प्रत्यर्पण का प्रावधान है।
2. यह संधि केवल उन अपराधों के मामले में प्रत्यर्पण की अनुमति देती है, जो दोनों देशों में दंडनीय हों।
3. यदि अपराध राजनीतिक प्रकृति का हो तो प्रत्यर्पण से मना किया जा सकता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प “मपेम्बा प्रभाव” (Mpemba effect) टर्म का सबसे अच्छा वर्णन करता है?
(a) यह एक लघु आकर्षक बल है जो दो निकट समानांतर अनावेशित कंडक्टर प्लेटों के बीच कार्य करता है
(b) यह वर्णन करता है कि किसी प्रणाली में छोटे परिवर्तन कैसे बड़े, अप्रत्याशित परिणामों को जन्म दे सकते हैं।
(c) यह एक ऐसी परिघटना है जिसमें गर्म तरल कुछ स्थितियों में ठंडे तरल की तुलना में तेजी से ठंडा या जम सकता है।
(d) यह एक ऐसा प्रभाव है जिसमें पार्टिकल संभावित अवरोध को भेदने में सक्षम होता है, भले ही पार्टिकल की कुल ऊर्जा अवरोध की ऊंचाई से कम हो।

(ANSWER & EXPLANATION: एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें। आपको मासिक पीडीएफ भी प्राप्त होंगे)

पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1500 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 130 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1500 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 130 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *