UPSC प्रारंभिक + मुख्य परीक्षा करेंट अफेयर्स टेस्ट प्रश्न 20 जून 2024

मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न

प्रश्न: भारतीय रेलवे का सुरक्षा रिकॉर्ड, प्रति वर्ष होने वाली मौतों के मामले में———————र हाल ही में हुई रेल दुर्घटनाओं के कारणों का उल्लेख कीजिये। (GS-2, राजनीति)

प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न

प्रश्न: “प्रोटेम स्पीकर” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत के संविधान में प्रोटेम स्पीकर के पद का उल्लेख है।
2. प्रोटेम स्पीकर का चुनाव लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है।
3. प्रोटेम स्पीकर को सदन की सदस्यता के वर्षों के आधार पर लोकसभा का सबसे वरिष्ठ सदस्य होना अनिवार्य है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: सी-पोर्ट आव्रजन जांच चौकियों (इमिग्रेशन चेक पोस्ट) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. सी-पोर्ट आव्रजन जांच चौकियों (ICPs) को विदेश मंत्रालय द्वारा नामित किया जाता है।
2. किसी पोर्ट को सी-पोर्ट आव्रजन जांच चौकी का दर्जा देने से संबंधित अधिसूचना पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम, 1950 के तहत जारी की जाती है।
3. भारत में सभी सी-पोर्ट आव्रजन जांच चौकियां (ICPs), आव्रजन ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन) के प्रत्यक्ष नियंत्रण और प्रबंधन के अधीन हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1 और 3

प्रश्न: निम्नलिखित वाणिज्यिक फसलों पर विचार कीजिये:
1. खोपरा
2. कपास
3. कच्चा जूट
4. कॉफी
भारत सरकार ऊपर दी गई कितनी वाणिज्यिक फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा करती है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

प्रश्न: डायटम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. डायटम सूक्ष्म शैवाल हैं।
2. ये वैश्विक ऑक्सीजन आपूर्ति का लगभग 25 प्रतिशत उत्पादन करते हैं।
3. ये केवल जलीय पारिस्थितिकी तंत्र में पाए जाते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: डाकघर अधिनियम, 2023 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इस अधिनियम में कोई दंडात्मक प्रावधान निर्धारित नहीं किया गया है।
2. यह सरकार को कई आधारों पर भारतीय डाक के माध्यम से भेजी जा रहे वस्तुओं को जांच के लिए रोकने की अनुमति देता है।
3. डाकघर का कोई भी अधिकारी डाकघर द्वारा प्रदान की गई सेवा के मामले में जवाबदेह नहीं ठहराया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: कृषि सखी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. कृषि सखी ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम का ही एक आयाम (हिस्सा) है।
2. कृषि सखी कन्वर्जेन्स कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन कार्यकर्ता के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है।
3. कृषि सखी निर्धारित संसाधन शुल्क के बदले केंद्रीय कृषि मंत्रालय की योजनाओं की गतिविधियों को संचालित कर सकती हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

CLICK HERE FOR TODAY’S UPSC PT MCQs, ANS. and EXPLANATION PDF (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

CLICK HERE: SUBSCRIBE FOR 1 YEAR UPSC PRELIMS CURRENT QUIZ, ANS AND EXPLANATION

पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या डेली एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1500 रुपये है। प्रतिदिन 8 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी, और आप प्रथम प्रश्न के नीचे दिए गए लिंक (ऊपर प्रश्न के नीचे) पर डेली टेस्ट MCQ, उत्तर और व्याख्या एक्सेस करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित MCQs की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ PDF कर सकते हैं। एक माह की PDF (220 MCQs) 150 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 150 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 150 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से का भुगतान कर सकते हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *