यूपीपीसीएस 2020-सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2020 विज्ञापन

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 21/04/2020
आनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि: 18/05/2020
आनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथिः 21/05/2020

रिक्तियों की संख्याः– वर्तमान में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधाीनस्थ सेवा परीक्षा हेतु रिक्तियों की संख्या लगभग 200 हैं। प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम के पूर्व तक अधिायाचन प्राप्त होने की स्थिति में उसको सम्मिलित कर लिया जायेगा। (No. of Vacancies: – Presently the number of vacancies for the Combined State /Upper Subordinate Services Examination is about 200 and the requisition for thepost of ACF/RFO has not yet been received. If any such requisition is received before the result of pre examination the same will be included in the examination.)

प्रारम्भिक परीक्षा हेतु शुल्क: अनारक्षित/आथिर्क रूप से कमजोर वर्ग/OBC: Rs. 125 (Application Fee: Unreserved/Economically weaker sections : Rs. 125)

शैक्षिक अर्हता: सम्मिलित राज्य/प्रवर अधाीनस्थ सेवा परीक्षा में सम्मिलित पदों हेतुः- आवेदन स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियाें को भारत में विधिा द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री या समकक्ष अर्हता अवश्य धाारित करनी चाहिए। (EDUCATIONAL QUALIFICATION: For the posts included in the Combined State /Upper Subordinate Services Examination- The candidates must possess Bachelors Degree of any recognised University or equivalent qualification upto the last date for receipt of application.)

आयु सीमाः- अभ्यर्थियों को 1 जुलाई, 2020 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए ओैर उन्हें 40 वर्ष से अधिाक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 2 जुलाई, 1980 से पूर्व तथा 1 जुलाई, 1999 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगजन हेतु अधिाकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1965 के पूर्व का नहीं होना चाहिए। (AGE LIMIT: Candidates must have attained the age of 21 years and must not have crossed the age of 40 years on July 1, 2020 i.e. they must have not been born earlier than 2nd July, 1980 and not later than July 1, 1999. For PH candidates, the maximum age limit is 55 years i.e. they must have not been born before 02 July, 1965. There is a relaxation of age for different categories. )

CLICK HERE TO DOWNLOAD UPPCS 2020 ADVERTISEMENT

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS OBJECTIVE FOR UPPCS PRELIMS EXAMINATION

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *