IAS MAINS EXAM 2017 GENERAL STUDIES-FIRST (1) QUESTION PAPER
UPSC Civil Services Prelims 2020 Test Series General Study-1 (Hindi & English)
आईएएस मुख्य परीक्षा 2017 प्रश्न-पत्र सामान्य अध्ययन-प्रथम
(All questions carry equal marks of 10)
- How do you justify the view that the level of excellence of the Gupta numismatic art is not at all noticeable in later times? (150 words)
आप इस विचार को, कि गुप्तकालीन सिक्काशास्त्रीय कला की उत्कृष्टता का स्तर बाद के समय में नितांत दर्शनीय है, किस प्रकार सही सिद्ध करेंगे? (150 शब्द)
2. Clarify how mid-eighteenth century India was beset with the spectre of a fragmented polity. (150 words)
सुस्पष्ट कीजिए कि मध्य अठारहवीं शताब्दी का भारत विखंडित राज्यतंत्र की छाया से किस प्रकार ग्रसित था?
3. Why did the ‘Moderates’ failed to carry conviction with the nation about their proclaimed ideology and political goals by the end of the nineteenth century? (150 words)
क्या कारण था कि 19वीं शताब्दी के अंत आते-आते नरमदलीय अपनी घोषित विचारधारा एवं राजनीतिक लक्ष्यों के प्रति राष्ट्र के विश्वास को जगाने में असफल हो गये थे?
4. What problems are germane to the decolonization process in the Malay Peninsula? (150 words)
मलय प्रायद्वीप में उपनिवेशन उन्मूलन प्रक्रम में सन्निहित क्या-क्या समस्याएं थीं?
5. How does the Juno Mission of NASA help to understand the origin and evolution of the Earth? (150 words)
नासा का जूनो मिशन पृथ्वी की उत्पति एवं विकास को समझने में किस प्रकार सहायता करता है?
6. “Inspite of adverse environmental impact, coal mining is still inevitable for development”. Discuss (150 words)
प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभाव के बावजूद, कोयला खनन विकास के लिए अभी भी अपरिहार्य है। विवेचना कीजिए।
7. Mention the advantages of the cultivation of pulses because of which the year 2016 was declared as the International Year of Pulses by United Nations. (150 words)
दलहन की कृषि के लाभों का उल्लेख कीजिए जिसके कारण संयुक्त राष्ट्र के द्वारा वर्ष 2016 को अंतरराष्ट्रीय दलहन वर्ष घोषित किया गया था।
8. How does the cryosphere affect global climate? (150 words)
हिमांक मंडल (क्रायोस्फेयर) वैश्विक जलवायु को किस प्रकार प्रभावित करता है?
9. In the context of the diversity of India, can it be said that the regions form cultural units rather than the States? Give reasons with examples for your view point. (150 words)
भारत की विविधता के संदर्भ में, क्या यह कहा जा सकता है कि राज्यों की अपेक्षा प्रदेश सांस्कृतिक इकाइयों को रूप प्रदान करते हैं। अपने दृष्टिकोण के लिए उदाहरणों सहित कारण बताइए।
10. What are the two major legal initiatives by the State since Independence addressing discrimination against Scheduled Tribes(STs)? (150 words) (250 words)
स्वतंत्रता के बाद अनुसूचित जातियों के प्रति भेदभाव को दूर करने के लिए राज्य द्वारा की गई दो मुख्य विधिक पहले क्या हैं?
11. The spirit of tolerance and love is not only an interesting feature of Indian society from very early times, but it is also playing an important part at the present. Elaborate. (250 words)
– सहिष्णुता एवं प्रेम की भावना न केवल अति प्राचीन समय से ही भारतीय समाज का एक रोचक अभिलक्षण रही है, अपितु वर्तमान में भी यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सविस्तार स्पष्ट कीजिए।
12. Examine how the decline of traditional artisanal industry in colonial India crippled the rural economy. (250 words)
परीक्षण कीजिए कि औपनिवेशिक भारत में पारंपरिक कारीगरी उद्योग के पतन ने किस प्रकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को अपंग बना दिया
13. Highlight the importance of the new objectives that got added to the vision of Indian Independence since the twenties of the last century. (250 words)
पिछले शताब्दी के तीसरे दशक से भारतीय स्वतंत्रता की स्वप्न दृष्टि के साथ संबंध हो गये नए उद्देश्यों के महत्व को उजागर कीजिए
14. Account for variations in oceanic salinity and discuss its multi-dimensional effects. (250 words)
महासागरीय लवणता में विभिन्नताओं के कारण बताइए तथा इसके बहुआयामी प्रभावों की विवेचना कीजिए।
15. Account for variations in oceanic salinity and discuss its multi-dimensional effects. (250 words)
पेट्रोलियम रिफाइनरियां आवश्यक रूप से कच्चा तेल उत्पादक क्षेत्रें के समीप अवस्थित नहीं हैं, विशेषकर अनेक विकासशील देशों में। इसके निहितार्थों को स्पष्ट कीजिए।
16. In what way can floods be converted into a sustainable source of irrigation and all-weather inland navigation in India? (250 words)
भारत में बाढ़ों को सिंचाई के और सभी मौसम में अंतर्देशीय नौसंचालन के एक धारणीय स्रोत में किस प्रकार परिवर्तित किया जा सकताा है
17. What characteristics can be assigned to monsoon climate that succeeds in feeding more than 50 percent of the world population residing in Monsoon Asia? (250 words)
मानसून एशिया में रहने वाली संसार की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या के भरण-पोषण में सफल मानसून जलवायु को क्या अभिलक्षण समनुदेशित किये जा सकते हैं?
18. The women’s questions arose in modern India as a part of the 19th century social reform movement. What are the major issues and debates concerning women in that period? (250 words)
आधुनिक भारत में महिलाओं से संबंधित प्रश्न 19वीं शताब्दी के सामाजिक सुधार आंदोलन के भाग के रूप में थे। उस अवधि में महिलाओं से संबंद्ध मुख्य मुद्दे और विवाद क्या थे?
19. Distinguish between religiousness/religiosity and communalism giving one example of how the former has got transformed into the latter in independent India. (250 words)
स्वतंत्र भारत में धार्मिकता किस प्रकार सांप्रदायिकता में रूपांतरित हो गई, इसका एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुये धार्मिकता एवं सांप्रदायिकता के मध्य विभेदन कीजिए।
20. The growth of cities as I.T. hubs has opened up new avenues of employment, but has also created new problems”. Substantiate this statement with examples (250 words)
सूचना प्रौद्योगिकी केंद्रों के रूप में नगरों की संवृद्धि ने रोजगार के नये मार्ग खोल दिये हैं, परंतु साथ में नई समस्याएं भी पैदा कर दी है। उदाहरणों सहित इस कथन की पुष्टि कीजिए।