आईपीएल 2019 विजेता एवं पुरस्कार विजेताओं की सूची

  • हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 12 मई, 2019 को खेले गए आईपीएल के बारहवें संस्करण के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से पराजित कर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता।
  • टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट खोकर 148 रन ही बना पाई।

आईपीएल 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • विजेताः मुंबई इंडियंस
  • उपविजेताः चेन्नई सुपरकिंग्स
  • मैन ऑफ द मैच (फाइनल): जसप्रीत बुमरा
  • सर्वाधिक रन का ऑरेंज कपः डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद-692 रन)। डेविड वार्नर ऐसा एकमात्र खिलाड़ी है जिसने तीन बार ऑरेंज कैप जीता है। वे 2015, 2017 वे 2019 में यह कैप जीता।
  • पर्पल कप (सर्वाधिक विकेट): इमरान ताहिर-26 विकेट (चेन्नई सुपर किंग्स)
  • इमर्जिंग प्लेयरः शुबमान गिल (कोलकाता नाइटराइडर्स)
  • सर्वाधिक स्टाइलिश प्लेयरः के. एल. राहुल
  • सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ीः आंद्र रशेल (कोलकाता नाइटराइडर्स)
  • फेयरप्ले अवार्डः सनराइजर्स हैदराबाद

अब तक के आईपीएल चैंपियन

  • 2019ः मुंबई इंडियंस
  • 2018ः चेन्नई सुपरकिंग्स
  • 2017ः मुंबई इंडियंस
  • 2016ः सनराइजर्स हैदराबाद
  • 2015ः मुंबई इंडियंस
  • 2014ः कोलकाता नाइटराइडर्स
  • 2013ः मुंबई इंडियंस
  • 2012ः कोलकाता नाइट राइडर्स
  • 2011ः कोलकाता नाइटराइडर्स
  • 2010ः चेन्नई सुपरकिंग्स
  • 2009ः दक्कन चार्जेस
  • 2008ः राजस्थान रॉयल्स

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *