आईआईटी रोपड़ ने देश का पहला विद्युत मुक्त CPAP उपकरण ‘जीवन वायु’ विकसित किया

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ (IIT Ropar) ने एक उपकरण ‘जीवन वायु’ विकसित किया है जिसे सीपीएपी मशीन (CPAP: Continuous positive airway pressure) के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • हालांकि, यह देश का पहला ऐसा उपकरण है जो बिना बिजली के भी काम करता है और अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन पाइपलाइन जैसी दोनों प्रकार की ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों के लिए अनुकूलित है। ये प्रावधान अन्य मौजूदा सीपीएपी मशीनों में उपलब्ध नहीं हैं।
  • निरंतर सकारात्मक वायुमार्ग दबाव (CPAP) नींद के दौरान सांस लेने में समस्या, जिसे नींद स्वास अवरोध (स्लीप एपनिया) कहा जाता है, वाले मरीजों के लिए एक उपचार पद्धति है।
  • यह मशीन आसान सांस लेने को लेकर हवा के रास्ते को खुला रखने के लिए हल्के वायु दाब का उपयोग करती है। इसका उपयोग उन नवजातों के इलाज के लिए भी किया जाता है, जिनके फेफड़े पूरी तरह से विकसित नहीं हुए हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *