बोगनविलिया-पापुआ न्यू गिनी से स्वतंत्र होकर बनेगा नया देश

Image credit: Daily Mail


शीघ्र ही विश्व के मानचित्र पर एक नया देश उभरकर आएगा।

प्रशांत महाद्वीप में स्थित बोगनविलिया ( Bougainville ) में पापुआ न्यू गिनी से स्वतंत्रता के लिए दिसंबर 2019 में जनमत सर्वेक्षण कराया गया।

इस जनमत सर्वेक्षण में 98 प्रतिशत लोगों ने स्वतंत्रता के पक्ष में मतदान किया। इससे पापुआ न्यू गिनी से स्वतंत्र होने का मार्ग प्रशस्त हो गया। बुका, जो कि इसका मुख्य शहर है, में लोग इस खबर के पश्चात जश्न मनाने लगे।

उल्लेखनीय है कि 1970 के दशक से बोगनविलिया के लोग पापुआ न्यू गिनी शासन के खिलाफ संघर्षरत्त रहे हैं।

बोगनविलिया में स्थित पांगुना खान न्यू गिनी आय का बड़ा स्रोत रही है। यहां से निर्यातीत सोना एवं तांबा देश की निर्यात आय का 50 फीसद रहा है। परंतु इस आय का कुछ ही हिस्सा बोगनविलिया को मिल पाता था। इसी के खिलाफ वहां के लोग असंतोष जताते रहे हैं।

1975 में इसने खुद को स्वतंत्र भी घोषित किया परंतु पापुआ न्यू गिनी ने इसकी उपेक्षा कर दी। वर्ष 1989 में हिंसा के पश्चात उपर्युक्त खान बंद कर दिया गया और नौ वर्षों की हिंसा में वहां 20,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब उम्मीद की जा रही है कि जनमत सर्वेक्षण के पश्चात वहां शांति लौटेगी।

Written by