पी-एंड-के उर्वरकों पर पोषक तत्त्व आधारित सब्सिडी (NBS) को मंजूरी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 16 जून 2021 को उर्वरक विभाग के प्रस्ताव पी-एंड-के उर्वरकों पर पोषक तत्त्व आधारित सब्सिडी (Nutrient Based Subsidy: NBS) को मंजूरी दे दी ।

प्रति किलोग्राम सब्सिडी दर (रुपये में) 
एन (नाइट्रोजन) पी (फास्फोरस) के (पोटाश)  एस (सल्फर) 
18.789 45.323 10.116 2.374 
  • भारत सरकार उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है, खासतौर से यूरिया और 22 ग्रेड वाले पी-एंड-के उर्वरकों की, जिसमें डीएपी भी शामिल है।
  • ये उर्वरक किसानों को सब्सिडी के आधार पर उर्वरक निर्माताओं/आयातकों से मिलेंगे। पी-एंड-के उर्वरकों पर सब्सिडी एनबीएस योजना ((Nutrient Based Subsidy: NBS) के आधार पर दी जा रही है, जो एक अप्रैल, 2010 से प्रभावी है।
  • यह सब्सिडी एनबीएस दरों पर उर्वरक कंपनियों को जारी की जायेगी, ताकि किसानों को सस्ती कीमत पर उर्वरक मिल सके।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *