प्रधानमंत्री ने द्वीपसमूहों के समग्र विकास की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज द्वीपसमूहों के समग्र विकास की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की। केंद्र सरकार ने 1 जून, 2017 को द्वीपसमूह विकास एजेंसी (Islands Development Agency) का गठन किया था। समग्र विकास के लिए 26 द्वीपसमूहों की सूची बनाई गई है। प्रधानमंत्री को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूहों का भ्रमण करने वाले विदेशियों के लिए सीमित क्षेत्र परमिट की आवश्यकता को समाप्त करने के गृह मंत्रालय के निर्णय के बारे में भी जानकारी दी गई। दक्षिण पूर्व एशिया के साथ इन द्वीपसमूहों के अधिक संपर्क पर भी चर्चा की गई। लक्षद्वीप में विकास कार्यों की समीक्षा करने के दौरान, प्रधानमंत्री को टुना फिशिंग को बढ़ावा देने एवं एक ब्रांड के रूप में ‘ लक्षद्वीप टुना’ (Lakshadweep Tuna) के संवर्द्धन के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी गई।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *