जापान का अंतरिक्षयान हायाबुसा-2 (Hayabusa 2), अपने लक्षित क्षुद्रग्रह रयुगु (Ryugu) पर 27 जून, 2018 को पहुंच चुका है। इसे वर्ष 2014 में प्रक्षेपित किया गया था। यह हीरा के आकार का है। यह अंतरिक्षयान 900 मीटर चौड़े इस अंतरिक्ष चट्टान का डेढ़ वर्ष तक अध्ययन करेगा। यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से 900 मिलियन किलोमीटर दूर है।