स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार स्विस बैंक में भारतीय खाताधारियों के जमा धन में बढ़ोतरी की वजह से भारत 73वें स्थान पर पहुंच गया है। वर्ष 2016 में भारत 88वें स्थान पर था। यूनाइटेड किंगडम जमा धन के मामले में सर्वोच्च स्थान पर है। पाकिस्तान 72वें स्थान पर है। चीन 20वें स्थान पर है। इस बैंक में भारतीयों के धन में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुयी है और यह 1.01 अरब सीएचएफ हो गया है जबकि यूके का 403 अरब सीएचएफ है।