मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न
प्रश्न: आदिवासी लोग वनों के सच्चे संरक्षक हैं, जो ————————–आदिवासी लोगों को संरक्षित क्षेत्रों से हटाना उनके अधिकारों का उल्लंघन है? (GS-3)
प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि/गतिविधियां “यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के अंतर्गत अपराध है/हैं?
1.चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट डाउनलोड करना और देखना।
2. चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट स्टोर रखना और उसकी रिपोर्ट न करना।
3. चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट वितरित करना या प्रदर्शित करना।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: वन अधिकार अधिनियम, 2006 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत समुदायों के लिए अधिवास अधिकार (हैबिटेट राइट्स) राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) द्वारा मंजूरी दी जाती हैं।
2. वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत समुदायों के लिए अधिवास अधिकार (हैबिटेट राइट्स) में वन भूमि पर व्यक्तिगत अधिकार भी शामिल हैं।
3. मनकीडिया, जिन्हें वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत अधिवास अधिकार (हैबिटेट राइट्स) प्राप्त हुए हैं, ओडिशा का एक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) ने किस देश में कोर्टेडेरा लिथियम ब्लॉक में नॉन-इनवेसिव एक्सप्लोरेशन करने की अनुमति प्राप्त की है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) चिली
(c) अर्जेंटीना
(d) बोलीविया
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा/से अर्धचालकों (सेमीकंडक्टर्स) से संबंधित है?
1. इन्फ्रारेड
2. गैलियम नाइट्राइड
3. सिलिकॉन कार्बाइड
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. स्वीडन समलैंगिक विवाह को कानूनी बनाने वाला दुनिया का पहला देश है।
2. थाईलैंड समलैंगिक विवाह को कानूनी बनाने वाला एशिया का पहला देश है।
3. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त शर्तों के साथ समलैंगिक विवाह की अनुमति दी है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत समुदायों को अधिवास का अधिकार (हैबिटेट राइट्स) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. छत्तीसगढ़ ने कमार और बैगा आदिवासी समुदायों को अधिवास का अधिकार प्रदान किए हैं।
2. ओडिशा ने पौडी भुइयां समुदाय को अधिवास का अधिकार प्रदान किए हैं।
3. महाराष्ट्र ने मारिया गोंड समुदाय को अधिवास का अधिकार प्रदान किए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. विश्व में केवल दो मादा उत्तरी सफेद गैंडे बची हैं और उन्हें केन्या में निजी संरक्षण में रखा गया है।
2. दुनिया में गैंडे की पाँच प्रजातियां हैं।
3. भारत में, एक सींग वाले गैंडे की आबादी केवल असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में पाई जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
(ANSWER & EXPLANATION: एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें। आपको मासिक पीडीएफ भी प्राप्त होंगे)
पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1500 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 130 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1500 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 130 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251