UPSC प्रारंभिक + मुख्य परीक्षा करेंट अफेयर्स टेस्ट 19 नवंबर 2024

मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न

प्रश्न: हालांकि ग्लोबल साउथ और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के प्रति भारत की मुखर प्रतिबद्धता ————— गंभीरता की कमी भी देखी गई है। टिप्पणी कीजिये। (GS-2)

प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न

प्रश्न: सूक्ष्मजीवों (Microorganisms) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. मानव शरीर में मानव कोशिकाओं की संख्या की तुलना में सूक्ष्मजीव कोशिकाओं की संख्या बहुत अधिक होती है।
2. सूक्ष्मजीव खनिज शोधन (mineral purification) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
3. सूक्ष्मजीव पोषक चक्र (nutrient cycling) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: टाइगर रिजर्व के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. नए टाइगर रिजर्व की अधिसूचना राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा जारी की जातीहै।
2. गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व छोटा नागपुर पठार में स्थित है।
3. नागार्जुनसागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व भारत का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey: PLFS) के तहत श्रम बल भागीदारी दर (Labour Force Participation Rate) का अनुमान लगाते समय निम्नलिखित में से कितने कारकों पर विचार किया जाता है?
1. कार्यरत व्यक्तियों का प्रतिशत
2. कार्य की तलाश करने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत
3. कार्य के लिए उपलब्ध व्यक्तियों का प्रतिशत
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) मिसाइलों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. ये संयुक्त राज्य अमेरिका में निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें हैं।
2. ये बैलिस्टिक मिसाइलें हैं।
3. इन्हें ठोस रॉकेट प्रणोदक द्वारा ईंधन प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: पंचायतों के लिए स्वयं के राजस्व स्रोत (OSR) सृजन पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के आंकड़ों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. गुजरात ने 2017 और 2022 के बीच स्वयं के राजस्व स्रोत के रूप में सबसे अधिक राशि एकत्र की।
2. ग्रामीण स्थानीय शासन निकायों द्वारा 2017 और 2022 के बीच कर के माध्यम से एकत्रित आय औसतन 59 रुपये प्रति व्यक्ति है।
3. पंचायतों द्वारा जुटाए गए प्रति व्यक्ति OSR के मामले में, गोवा सूची में सबसे ऊपर है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: ग्रामीण स्थानीय निकायों को अनुदान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. पेयजल आपूर्ति और वर्षा जल संचयन के लिए ग्रामीण निकायों को दिए जाने वाले अनुदान “बंधे अनुदान” (Tied Grants) के अंतर्गत आते हैं।
2. ग्रामीण निकायों को दिए जाने वाले “खुले अनुदान” (Untied Grants) बुनियादी सेवाओं में सुधार के लिए हैं।
3. ग्रामीण स्थानीय निकायों को दिए जाने वाले बंधे हुए अनुदान और खुले अनुदान 50:50 के अनुपात में हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

(ANSWER & EXPLANATION: एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें। आपको मासिक पीडीएफ भी प्राप्त होंगे)

पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1500 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 130 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1500 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 130 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *