UPPCS प्रारंभिक परीक्षा करेंट अफयर्स कार्यक्रम 2021 (Eng&Hindi)

क्या आप जानते हैं कि UPPSC द्वारा आयोजित PCS परीक्षा में लगभग 30 प्रश्न करेंट अफेयर्स से आते हैं। ये ऐसे प्रश्न हैं जिनको हल किए बिना आप प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बारे में सोच ही नही सकते। वहीं यदि आप 30 में से कम से कम 20 प्रश्न भी सही कर देते हैं तो आप बाकी छात्रें से कहीं अलग हो जाते हैं और आपकी मुख्य परीक्षा में प्रवेश सुनिश्चित हो जाती है। वैसे तो करेंट अफेयर्स के नाम पर ऑनलाइन ढ़ेरों सामग्रियां उपलब्ध हैं परंतु ये स्तरहीन हैं और UPPCS में ऐसी सामग्रियां मदद नहीं करती। यहां जीएस टाइम्स पर एक बड़ी टीम अंग्रेजी के मानक अखबारों से करेंट अफेयर्स पर प्रतिदिन प्रश्न बनाते हैं जो काफी उपयोगी व मानक होते हैं।


आगामी यूपीपीसीएस 2021 प्रारंभिकी परीक्षा के लिए यह जीएस टाइम्स का यह करेंट अफेयर्स कार्यक्रम है। (FOR ENGLISH AND HINDI BOTH)

पीसीएस 2020 प्रारंभिक परीक्षा में अपार समर्थन के पश्चात फिर से यह कार्यक्रम आरंभ किया गया है। UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2020 में 18 से अधिक प्रश्न हमारे इस कार्यक्रम से पूछे गये हैं। इसका प्रमाण आप यहां क्लिक कर देख सकते हैंः

CLICK HERE FOR UPPCS 2020 PT QUESTIONS ASKED FORM GS TIMES CURRENT AFFAIRS PROGRAMME

July 2020 से May 2021 तक (From JULY 2020 to May 2021) के लगभग 2500 करेंट अफयेर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (2500 MCQ) व्याख्या सहित तुरंत आपकी ई-मेल पर पीडीएफ के रूप में भेज दी जाएगी। EITHER ENGLISH OR HINDI

पीसीएस 2021 प्रारंभिकी परीक्षा में लगभग 80 प्रतिशत करेंट अफेयर्स प्रश्न की गारंटी। लगभग 80 प्रतिशत प्रश्न यहीं से आएंगे।

PDF मात्र 500 रुपये में। आप यह राशि PAYTM/GOOGLE PAY/PHONE PE मोबाइल नंबर 9818187354 पर भुगतान कर हमें ई-मेल करें।

और अधिक जानकारी के लिए हमें ई-मेल करें [email protected] या हमे कॉल करेंः 7428811251 (WhatsApp: 7428811251)

Contact us: [email protected]

Mobile no: 07428811251

WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *