यूपीएससी/यूपीपीएसएस/बीपीएससी/जेपीएससी एवं अन्य प्रारंभिकी परीक्षा 2020 के लिए अति उपयोगी
उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं
ये प्रश्न अंग्रेजी के न्यूजपेपर्स एवं पत्रिकाओं (द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, ट मिंट, मेल टूडे, डाउन टू अर्थ, साइंस, नेचर, बीबीसी इत्यादि) में आए टॉपिक्स पर आधारित
इस मॉक में कुल 50 प्रश्न (16-31 July 2019) हैं। यहां इस मॉक के केवल 3 प्रश्न दिए गए हैं। शेष प्रश्न यहां नहीं दिए गए हैं। आपको इस मॉक की पीडीएफ, साथ में व्याख्या सहित उत्तर के लिए यहां दिए गए लिंक के माध्यम से खरीदे। पूरे एक साल तक इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं। पूरे एक साल तक सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों पर समसामयिक आधारित सामान्य अध्ययन मॉक आपके ई-मेल आईडी पर भेजे जाएंगे।
केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें
एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें (Rs 1900)
नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।
Contact US: +917428811251
प्रश्न : स्कैली फूट स्नेल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह विश्व में केवल तीन जगह हाईड्रोथर्मल वेंट्स में पाई जाती है वह केवल प्रशांत महासागर में।
2. डीप सी माइनिंग के कारण संकटापन्न घोषित होने वाली यह प्रथम प्रजाति है।
3. आईयूसीएन की लाल सूची में इसे ‘संकटापन्न’ श्रेणी में शामिल किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
प्रश्न : ‘हेरिटेज बाय लॉज’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रत्येक राष्ट्रीय स्मारकों/स्थलों के लिए यह एक प्रतिबंधित एवं विनियमित क्षेत्र प्रावधान है।
2. प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल एवं अवशेष एक्ट 1958 में वर्ष 2010 में संशोधन के द्वारा हेरिटेज बाय लॉज का प्रावधान किया गया है।
3. दिल्ली में स्थित पुराना किला, खैर उल मंजिल मस्जिट एवं शेरशाह गेट को हेरिटेज बाय लॉज से विनियमित किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
प्रश्न : इंटरनेशनल कोऑपरेशन स्कीम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस स्कीम का क्रियान्वयन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
2. इस स्कीम का उद्देश्य देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की क्षमता का संवर्द्धन है।
3. इस स्कीम के तहत केवल केंद्र एवं राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन उद्यमों को ही सहायता प्रदान की जाती है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें
एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें
नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।
Contact US: +917428811251