आईएएस प्रारंभिकी करेंट आधारित सामान्य अध्ययन मॉक (1-15 जून, 2019)

यूपीएससी/यूपीपीएसएस/बीपीएससी/जेपीएससी एवं अन्य प्रारंभिकी परीक्षा के लिए अति उपयोगी


उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं


ये प्रश्न अंग्रेजी के न्यूजपेपर्स एवं पत्रिकाओं (द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, ट मिंट, मेल टूडे, डाउन टू अर्थ, साइंस, नेचर, बीबीसी इत्यादि) में आए टॉपिक्स पर आधारित


यहां केवल मानक प्रश्न दिए गए हैं। प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या सहित इस मॉक की पीडीएफ खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। केवल रुपए 80


ऐसे मॉक की पीडीएफ प्रत्येक 15 दिनों पर एक साल तक प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। एक साल के लिए मूल्य 1900 रुपए


केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें


एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें


नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact US: +917428811251


प्रश्नों की संख्याः 50, समयः एक घंटा

प्रश्न 1ःकॉर्पोरेट एवरेज फ्युल एफिशिएंसी (Corporate Average Fuel Effective :CAFE ) विनियमन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में यह विनियमन 1 अप्रैल, 2017 को लागू हुआ।
2. उपर्युक्त विनियनम के तहत सवारी वाहनों के लिए औसत कॉर्पोरेट कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन लक्ष्य वर्ष 2022 तक 130 ग्राम प्रति किलोमीटर से कम होना चाहिए।
3. उपर्युक्त विनियनम के तहत सवारी वाहनों के लिए औसत कॉर्पोरेट कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन लक्ष्य वर्ष 2022 के पश्चात 113 ग्राम प्रति किलोमीटर से कम होना चाहिए।
उपर्युक्त मेंं से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 2ः हाल में 84 भारतीय हवाइ अड्डों पर संपूर्ण बॉडी स्कैनर अनिवार्य की गई है। संपूर्ण बॉडी स्कैनर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह मिलीमीटर वेव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।
2. यात्रियों को खतरनाक एक्सरे विकिरण से नहीं गुजरना पड़ता है।
3. स्कैनर जेनेरिक मैनेक्विन का उपयोग करते हुए इमेज मुक्त सॉल्युशन उपलब्ध कराएगा।
4. यह शरीर के अंदर छिपाए गए केवल धात्विक विस्फोटकों का पता लगा सकता है, गैर-धात्विक विस्फोटक की नहीं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4


प्रश्न 3ः जेनेरेलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अमेरिका की उपर्युक्त व्यापार नीति का केवल भारत ही लाभार्थी नहीं था।
2. अमेरिका की उपर्युक्त नीति का चीन के पश्चात भारत दूसरा सबसे बड़ा लाभार्थी था।
3. अमेरिका की उपर्युक्त नीति 1976 में लागू हुयी थी जिसके तहत अमेरिका में कई उत्पादोें को ड्यूटी फ्री प्रवेश प्रदान की गई थी।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें


प्रश्न 4: लोकसभा में ‘विपक्ष के नेता’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक संवैधानिक पद है।
2. पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्रित्व काल में कोई भी व्यक्ति लोक सभा में विपक्ष का नेता नहीं था।
3. संसद में ‘विपक्ष के नेता के वेतन एवं भत्ता नियम 1977’ में विपक्ष के नेता पद के लिए किस राजनीतिक दल को लोकसभा के कुल सदस्य संख्या का 10 प्रतिशत सदस्य होना जरूरी है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 5ः निम्नलिखित पदों पर विचार कीजिएः
1. भारत का मुख्य न्यायाधीश
2. लोकपाल
3. सीबीआई निदेशक
4. मुख्य सर्तकता आयुक्त
5. मुख्य सूचना आयुक्त
6. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष
उपर्युक्त में से किन पदों की नियुक्ति प्रक्यिा में लोकसभा में विपक्ष के नेता के भी शामिल करने का कानूनी प्रावधान है?
(a) 1, 5 व 6 को छोड़कर सभी
(b) 5 व 6 को छोड़कर सभी
(c) 2 व 4 को छोड़कर सभी
(d) 1 को छोड़कर सभी

केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें


प्रश्न 6ः ‘स्वागत’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की पहल है।
2. यह भारत की प्रथम स्वदेशी स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली है जिसका निर्माण भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कर रहा है।
3. यह नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड प्रणाली के संगत है।
4. यह वन नेशन वन कार्ड मॉडल पर आधारित है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4


प्रश्न 7ः एलीफैंटा गुफा, जो हाल में खबरों में रही, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एलीफैंटा द्वीप पर स्थित है और इसे घारापुरी द्वीप के नाम से भी जाना जाता है।
2. गुफा संख्या-1 के प्रवेश द्वार पर सदाशिव की मूर्ति प्राप्त होती है।
3. यह एक यूनेस्को विश्व विरासत स्थल है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें


प्रश्न 8ः आवधिक श्रम बल सर्वे (Periodic Labour Force Survey) के आधार पर हाल में बेरोजगारी पर डेटा जारी किया गया है। आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सर्वेक्षण केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।
2. इस सर्वेक्षण में कंप्यूटर समर्थित व्यक्तिगत साक्षात्कार (सीएसीपी) सॉल्यूशन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है जो विश्व बैंक का है।
3. इस सर्वेक्षण में कई संकेतकों को शामिल किया गया है जिनमें श्रम बाजार भागीदारी दर भी शामिल है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 9ः ‘साइपैड’ (CyPad), जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) मानव में कैंसर के लिए उत्तरदायी जीन
(b) जीनोम की विकारों को दूर करने वाला उपकरण
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ का वैश्विक साइबर समन्वयन मंच
(d) दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई


प्रश्न 10ः निपाह वायरस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक जूनॉटिक बीमारी है अर्थात केवल जानवर से ही मानव में संक्रमित होता है।
2. इसका प्राकृतिक मेजबान टेरोपोडिडे परिवार का फ्रुट बैट है।
3. मानव या जानवर, दोनों में इसके संक्रमण का कोई इलाज नहीं है, न ही इसका कोई टीका विकसित किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 11: भारतीय दंड संहिता की धारा 376ई से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसमें सोशल मीडिया पर झूठा पोस्ट डालने पर दंड का प्रावधान किया गया है।
2. यह प्रावधान आपराधिक विधि (संशोधन) 2013 के माध्यम से जोड़ा गया है।
3. मुंबई उच्च न्यायालय ने इस प्रावधान के दंड को असंवैधानिक माना है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 12: ‘मंकीपॉक्स’, जो हाल में खबरों में रहा, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह दुर्लभ वायरल जूनॉटिक रोग है जिसका हाल में सिंगापुर में मामला सामने आया था।
2. इसके लक्षण स्मॉलपॉक्स के तरह ही हैं परंतु स्मॉलपॉक्स का 1980 में उन्मूलन हो चुका है।
3. मानव मंकीपॉक्स का मानव में पहला मामला 1970 में लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में सामने आया था।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें


प्रश्न 13: मारपोल अभिसमय, जो हाल में खबरों में रहा, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह अंटार्कटिका में नियंत्रित शोध व खनन पर पूर्ण प्रतिबंध से संबंधित है।
2. यह वर्ष 1973 व 1978 के दो संधियों का युग्म है।
3. भारत मारपोल के उपर्युक्त दोनों संधियाें में से वर्ष 1973 का पक्षकार है परंतु 1983 का नहीं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व


प्रश्न 14ः क्स्पिर-कास9 जो हाल में खबरों में रही, क्या है?
(a) मक्का फसल की एक बीमारी
(b) जीका वायरस के खिलाफ टीका
(c) उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग
(d) जीन एडिटिंग उपकरण


प्रश्न 15ः प्रथम ‘एसडीजी जेंडर इंडेेक्स’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सूचकांक विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया है।
2. सूचकांक में भारत 95वें स्थान पर है।
3. नॉर्वे को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 16ः ‘कैप एंट ट्रेड प्रणाली’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्य का नियंत्रण
(b) वन्यजीवों का नियंत्रित सीमापारीय व्यापार
(c) जैव विविधता का समान पहुंच व हिस्सेदारी
(d) उत्सर्जन कारोबार


प्रश्न 17: गोल्डेन लंगूर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसका वैज्ञानिक नाम ट्रासीपिथेकस गी है और यह आईयूसीएन की लाल सूची में संकटापन्न प्रजाति के रूप में वर्गीकृत है।
2. पूरे विश्व में यह प्रजाति केवल भारत में पाई जाती है।
3. भारत में यह केवल असम में पाई जाती है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें


प्रश्न 18ः काकोईजाना फॉरेस्ट रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) असम


प्रश्न 19ः मुला-मुत्था नदी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह दो नदियां हैं जो पुणे शहर में एक-साथ मिलने के पश्चात मुला-मुत्था कहलाती है।
2. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पहचाने गए सर्वाधिक प्रदूषित 351 नदी खंडों में से मुला-मुत्था नदी खंड भी शामिल है।
3. यह भारत की सर्वाधिक प्रदूषित नदियों में से एक है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 20: अबुझ मारिया नामक जनजाति किस राज्य में पाई जाती है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) झारखंड
(d) पश्चिम बंगाल


प्रश्न 21: वीवीपीएटी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत मेंं इसका सर्वप्रथम उपयोग मिजोरम के नोकसेन विधानसभा उपचुनाव में किया गया।
2. ईवीएम मशीन में मतदान बटन दबाने के पश्चात 7 सेकेंड तक वीवीपीएटी पर्ची देखी जा सकती है।
3. सर्वप्रथम वर्ष 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपीएटी का प्रयोग किया गया।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 22: ज्ञानपीठ पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह के.के.बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
2. यह केवल भारतीय नागरिकों को प्रदान किया जाता/गया है।
3. यह केवल भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध भाषाओं के लिए प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त में सा/से कौन से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 23: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कुमारास्वामी खान कर्नाटक में स्थित है और यह लौह अयस्क खान है।
2. दोनीमलाई खान छत्तीसगढ़ में स्थित है और यह लौह अयस्क खान है।
3. बछेली एवं किरांदुल नामक खनन ब्लॉक बैलाडिला खान का हिस्सा है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 24ः एथीनी ब्रामा, जो हाल में खबरों में रहा कौन सी प्रजाति है?
(a) धब्बेदार उल्लू
(b) संकटापन्न डुगौंग
(c) शेर की पूंछ वाला मकाक
(d) जेर्डोन कॉर्सर


प्रश्न 25: ‘चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स’ (Chief Ministers Good Governance Associates programme: CMGGA) कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह महाराष्ट्र सरकार एवं टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के बीच साझेदारी पर आधारित कार्यक्रम है।
2. इसे वर्ष 2016 में आरंभ किया गया था।
3. इसक कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य युवक एवं युवतियों को मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में राज्य में जिला प्रशासन के साथ काम करना है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 26: किम्बर्ले प्रक्रिया से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसका उद्देश्य हीरा के दुरूपयोग को रोकना है।
2. भारत किम्बर्ले प्रक्रिया सर्टिफिकेशन स्कीम का संस्थापक सदस्य है।
3. वर्ष 2019 में भारत किम्बर्ले प्रक्यिा का अध्यक्ष रहा है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 27: एशियाटिक गोल्डेन कैट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह केवल भारत के अरुणाचल प्रदेश में पायी जाती है।
2. यह छह रंगों में प्राप्त होता है जिनमें से पांच अलग-अलग रंगों के गोल्डैन कैट में हाल में प्राप्त हुए हैं।
3. इसका वैज्ञानिक नाम कैटोपुमा तेम्मिनकी है और यह आईयूसीएन की लाल सूची में चरम संकटापन्न (सीआर) श्रेणी में वर्गीकृत है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) केवल 1 व 2


प्रश्न 28ः शंघाई सहयोग संगठन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना की घोषणा 15 जून, 2001 को शंघाई में की गई थी।
2. भारत एवं पाकिस्तान को जून 2016 में अस्ताना में हुयी बैठक में इसकी पूर्ण सदस्यता का दर्जा प्रदान किया गया।
3. इसका सचिवालय बीजिंग में है।
4. चीनी एवं रूसी, इसकी आधिकारिक भाषाएं हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 2, 3 व 4
(b) केवल 1, 2 व 3
(c) केवल 1, 3 व 4
(d) केवल 1 व 3


प्रश्न 29: प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसके तहत प्रतिमाह न्यूनतम 3000 रुपए का मासिक पेंशन प्राप्त होगा।
2. इस योजना के तहत किसानों को पेंशन लाभ 60 वर्ष के उम्र के होने पर प्राप्त होगा।
3. लघु एवं सीमांत किसानों के लिए यह एक स्वैच्छिक एवं अंशदान वाली स्कीम है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) केवल 1, 2 व 3


प्रश्न 30: भारत ने अमेरिका के 28 उत्पादों पर जवाबी प्रशुल्क लगा दिया है। इससे कौन से उत्पाद प्रभावित होंगे?
1. बादाम
2. अखरोट
3. सेब
4. बोरिक एसिड
5. फॉस्फोरिक एसिड
(a) केवल 4 व 5
(b) 3 छोड़कर सभी
(c) 1 व 2 को छोड़कर सभी
(d) 1, 2, 3, 4 व 5


प्रश्न 31ः ‘सूर्य से द्रव’ परियोजना (Sun to Liquid Project) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की परियोजना है।
2. इसे वर्ष 2016 में आरंभ किया गया था।
3. हाल में इस परियोजना के तहत वैज्ञानिकों ने सूर्य प्रकाश, कार्बन डाई ऑक्साइड एवं जल का उपयोग कर किरोसीन का निर्माण किया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 32ः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. रिंडरपेस्ट एवं घातक स्मॉलपॉक्स केवल दो ऐसी बीमारियां हैं जिनका पृथ्वी पर से उन्मूलन हो गया है।
2. पशु स्वाथ्य पर विश्व संगठन (ओआईई) ने वर्ष 2012 में भारत को रिंडरपेस्ट से मुक्त घोषित कर दिया जबकि वर्ष 2013 में आधिकारिक रूप से इसके पूरे विश्व से उन्मूलन की घोषणा की गई।
3. रिंडरपेस्ट पशुओं की बीमारी है और इससे 1890 के दशक में पूर्वी एवं दक्षिणी अफ्रीकी देशों की 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत पशु आबादी समाप्त हो गई थी।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 33: मोलिब्डेनम समस्थानिक से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसके माध्यम से कार्बनिक एवं गैर-कार्बनिक सामग्रियों के बीच विभेद करने में सहायता प्राप्त होती है।
2. पृथ्वी का अधिकांश मोलिब्डेनम पृथ्वी के क्रस्ट में स्थित है।
3. पृथ्वी के कुछ मोलिब्डेनम की उत्पति बाह्य सौर प्रणाली में हुयी है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 34: निम्नलिखित में से किसके पृथ्वी से टकराने से आज से 4.4 अरब वर्ष पहले पृथ्वी के चंद्रमा का निर्माण हुआ?
(a) क्रुथेन
(b) अपोफिस
(c) अचेरनार
(d) थिया


प्रश्न 35: निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. सुजलम सुफलमः हरियाणा
2. जलयुक्त शिवरिनः महाराष्ट्र
3. जल स्वालंबन अभियानः मध्य प्रदेश
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 2
(d) केवल 2 व 3


प्रश्न 36: प्रोटेम स्पीकर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है और राष्ट्रपति ही उन्हें शपथ दिलाते हैं।
2. श्री. जी.वी. मावलंकर लोेकसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर थे।
3. प्रोटेम स्पीकर बहुमत प्राप्त दल का सांसद होता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 37: बॉन चैलेंज, जो हाल में चर्चा में रही, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक स्वैच्छिक वैश्विक प्रयास है जिसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक काट दी गई 350 मिलियन हैक्टेयर वन भूमि का पुनर्वनीकरण है।
2. इसे वर्ष 2015 में जर्मनी एवं आईयूसीएन ने आरंभ किया जिसका बाद में विस्तार किया गया।
3. भारत वर्ष 2015 में पेरिस सम्मेलन में इस चुनौती का हिस्सा बना।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 38: मरुस्थलीकरण रोक पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (United Nations Convention to Combat Desertification :UNCCD) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस अभिसमय की स्थापना 1995 में हुयी थी।
2. पर्यावरण एवं विकास से सतत भूमि प्रबंधन पर वैधानिक रूप से बाध्य यह एकमात्र अभिसमय है।
3. भारत 17 दिसंबर, 1996 को इस अभिसमय की अभिपुष्टि किया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः 39 निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. पांगशुरा टेंटोरियाः इंडियन टेंट टर्टल
2. पांगशुरा टेक्टाः इंडियन रूफेड टर्टल
3. निलस्सोनिया निग्रिकंसः ब्लैक सॉफ्रटसेल टर्टल
उपर्युक्त में से कौन से युग्म सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 40: हाल में केंद्र सरकार ने असम के लिए कुछ और विदेशी ट्रिब्यूनल स्थापना की मंजूरी दी है। फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में विदेशी ट्रिब्यूनल केवल असम में है और वहां 100 से अधिक विदेशी ट्रिब्यूनल है।
2. यह एक अर्द्धन्यायिक निकाय है।
3. इसने अवैध प्रवासी (निर्धारण) ट्रिब्यूनल (आईएमडीटी) एक्ट 1983 का स्थान लिया है जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने वर्ष 2005 में रद्द कर दिया था।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 41: फेनी पुल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे मैत्री सेतु भी कहा जाता है जो भारत को बांग्लादेश से जोड़ेगा।
2. यह पुल बांग्लादेश के चिटगांव को भारत के पश्चिम बंगाल राज्य से जोड़ेगा।
3. यह पुल फेनी नदी पर है और फेनी नदी मणिपुर की पहाडि़यों में उत्पन्न होती है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 42: भारतीय संविधान की धारा 243 पी(सी) के अनुसार मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र, ऐसे क्षेत्रों को कहा जाता हैः
1. जिसकी आबादी 10 लाख या उससे अधिक हो।
2. जिसमें तीन या अधिक जिलें हों,
3. जिसमें दो या अधिक नगर निगम या पंचायत हों।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 43: बिटक्वाइन माइनिंग क्या होती है?
(a) बिटक्वाइन मुद्रा की छपाई
(b) लेजर में नया बिटक्वाइन ट्रांजेक्शन को जोड़ना
(c) बिटक्वाइन का मूल्य निर्धारण
(d) बिटक्वाइन कारोबार एक्सचेंज


प्रश्न 44: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का उपयोग प्रतिवर्ष 22 मेगाटन का कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन करता है।
2. बिटक्वाइन ट्रांसफर के क्रियान्वयन के लिए गणितीय पहेली का समाधान करना पड़ता है।
3. बिटक्वाइन का प्रत्येक ट्रांजेक्शन पब्लिक लेजर बिटक्वाइन में भंडारित किया जाता है, जिसे ब्लॉकचेन कहते हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 45: निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1.क्युबेकः इटली
2. कैटालोनियाः स्पेन
3. फ़्लैंडर्स: बेल्जियम
उपर्युक्त में से कौन से युग्म सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 46: निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. टी. ओबियांग न्गुएमा म्बासोगोः सेशेल्स
2. पॉल बियाः लीबिया
3. जोस एडुआर्डो डॉस सैंटोसः अंगोला
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 47: इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. हाल में इस संस्था द्वारा दुपहिया वाहनों के लिए भारत स्टेज-6 का भारत का प्रथम टाइप एप्रुवल सर्टिफिकेट जारी किया।
2. यह संस्था अहमदाबाद में स्थित है।
3. यह संस्थान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्राधिकृत देश की प्राथमिक टेस्टिंग एवं सर्टिफिकेशन एजेंसी है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें


प्रश्न 48: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता है।
2. भारत इस्पात का विशुद्ध आयातक है।
3. सरकार ने वर्ष वर्ष 2030-31 तक 300 मिलियन टन के इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 49 बेस इरोसन एंड प्रॉफिट शेयरिंग प्रोजेक्ट (बीईपीएस प्रोजेक्ट) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह ओईसीडी/जी20 देशों की परियोजना है।
2. बेस इरोसन एवं प्रोफिट शेयरिंग को संबोधित करने के लिए 25 कार्रवाइयों की पहचान की गई हैं।
3. बेस इरोसन एवं प्रोफिट शेयरिंग को रोकने के लिए भारत ने कर संबंधी क्रियान्वयन पर बहुपक्षीय अभिसमय की अभिपुष्टि कर दी है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3


प्रश्न 50: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. केंद्र सरकार ने 12 जून, 2019 को किर्गिस्तान के साथ विधिक मापविज्ञान पर मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को मंजूरी प्रदान की।
2. केंद्र सरकार ने 12 जून, 2019 को कजाखस्तान के साथ अधिक ऊंचाई जीवविज्ञान एवं चिकित्सा पर मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को मंजूरी प्रदान की।
3. केंद्र सरकार ने 12 जून, 2019 को थाईलैंड के साथ खगोलविज्ञान एवं वायुमंडलीय विज्ञान पर मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को मंजूरी प्रदान की।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें


एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें

 

नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact US: +917428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *