आईएएस प्रारंभिकी 2020 करेंट आधारित सामान्य अध्ययन मॉक (1-15 जुलाई, 2019)

यूपीएससी/यूपीपीएसएस/बीपीएससी/जेपीएससी एवं अन्य प्रारंभिकी परीक्षा के लिए अति उपयोगी


उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं


ये प्रश्न अंग्रेजी के न्यूजपेपर्स एवं पत्रिकाओं (द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, ट मिंट, मेल टूडे, डाउन टू अर्थ, साइंस, नेचर, बीबीसी इत्यादि) में आए टॉपिक्स पर आधारित


इस मॉक में कुल 50 प्रश्न (1-15 July 2019) हैं। यहां इस मॉक के केवल पांच प्रश्न दिए गए हैं। शेष 45 प्रश्न यहां नहीं दिए गए हैं। आपको इस मॉक की पीडीएफ, साथ में व्याख्या सहित उत्तर के लिए यहां दिए गए लिंक के माध्यम से खरीदे। पूरे एक साल तक इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं। पूरे एक साल तक सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों पर समसामयिक आधारित सामान्य अध्ययन मॉक आपके ई-मेल आईडी पर भेजे जाएंगे।


केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें


एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें (Rs 1900)


नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact US: +917428811251

प्रश्न 1: एजेंल टैक्स से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. यह स्टार्ट अप पर आरोपित लगाया जाता है।
  2. यह गैर-सूचीबद्ध कंपनियों पर आरोपित किया जाता है।
  3. यह वैसी कपंनियों पर आरोपित किया जाता है जो अपने शेयर को उचित बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचकर पूंजी प्राप्त करता है।

उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?

(a) केवल 1 व 2

(b) केवल 2 व 3

(c) केवल 1 व 3

(d) 1, 2 व 3

प्रश्न 2: मोनोक्रिस्टेलाइन एवं पॉलीक्रिस्टेलाइन सोलर पैनल में अंतर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. निम्न सिलिकन शुद्धता की वजह से मोनोक्रिस्टेलाइन की तुलना में पॉलीक्रिस्टेलाइन अधिक कुशल होते हैं।
  2. मोनोक्रिस्टेलाइन की तुलना में पॉलीक्रिस्टेलाइन में सिलिकन अपशिष्ट अधिक होता है।
  3. संचालकीय तापमान बढ़ाने पर मोनोक्रिस्टेलाइन की तुलना में पॉलीक्रिस्टेलाइन उच्चतर प्रदर्शन देता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 3

(b) केवल 2

(c) केवल 1 व 2

(d) केवल 1 3

प्रश्न 3: घडि़याल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. यह क्रोकोडाइल तीन प्रजातियों में से एक है और आईयूसीएन की लाल सूची में इसे चरम संकटापन्न (CR) श्रेणी में शामिल किया गया है।
  2. घडि़याल अब केवल भारत एवं नेपाल में पाई जाती है और भारत में यह केवल ओडिशा में पाई जाती है।
  3. महानदी का सतकोसिया गार्ज भारत में घडि़याल का दक्षिणतम गृह क्षेत्र है।

उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?

(a) केवल 1 व 2

(b) केवल 2 व 3

(c) केवल 1 व 3

(d) 1, 2 व 3

प्रश्न 4: इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम (ईएनडीएस) से संबंधित निम्ननिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. सभी इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम निकोटीन युक्त नहीं होती है।
  2. इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट एक ऐसा उपकरण है जिसमें तंबाकू के पत्ते का इस्तेमाल नहीं किया जाता है या इसे जलाया नहीं जाता है।
  3. भारत के कई राज्यों में ई-सिगरेट को सिगरेट्स एंड अदर टोबैको प्रोड्क्ट्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित किया गया है।

उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?

(a) केवल 1 व 2

(b) केवल 2 व 3

(c) केवल 1 व 3

(d) 1, 2 व 3

प्रश्न 5: निम्नलिखित पर विचार कीजिएः

  1. मरुस्थल सर्किट
  2. पूर्वोत्तर सर्किट
  3. विरासत सर्किट
  4. ग्रामीण सर्किट
  5. शहरी सर्किट

स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत उपर्युक्त में से कौन से थीम सर्किट शामिल हैं?

(a) केवल 2, 3 व 4

(b) केवल 1, 3, 4 व 5

(c) केवल 1, 2, 3 व 4

(d) केवल 1, 2 व 3

केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें


एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें

 

नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact US: +917428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *