आईएएस प्रारंभिकी 2020 करेंट आधारित सामान्य अध्ययन मॉक (16-30 September, 2019)

CURRENT BASED PT TEST SERIES FOR GENERAL STUDIES-1

यूपीएससी/यूपीपीसीएस/बीपीएससी/जेपीएससी एवं अन्य प्रारंभिकी परीक्षा 2020 के लिए अति उपयोगी


उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं


ये प्रश्न अंग्रेजी के न्यूजपेपर्स एवं पत्रिकाओं (द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, ट मिंट, मेल टूडे, डाउन टू अर्थ, साइंस, नेचर, बीबीसी इत्यादि) में आए टॉपिक्स पर आधारित

एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें (Rs 1900)


नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact US: 07428811251


SEPTEMBER 28-29, 2019, (QUESTIONS ARE FORMED and Posted EVERYDAY)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वन्यजीव सुरक्षा एक्ट 1972 के विभिन्न अनुसूचियों में शामिल किसी भी जानवर को किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने स्वामित्व में नहीं रखा जा सकता।
2. भारत में हाथी को पालतू बनाकर रखना गैर-कानूनी है।
3. भारत में ढ़ोले सहित सभी प्रकार के कुत्ता को पालतू बनाने की छूट है। ———- Hidden.


प्रश्नः सहायतार्थ पुनर्जनन प्रौद्योगिकी (assisted reproductive technique :ART) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस प्रौद्योगिकी का उपयोग बांझपन के इलाज किया जाता है तथा यह ‘इन विट्रो निषेचन’ (आईवीएफ) का एक प्रकार है।
2. भारत में संसद द्वारा पारित कानून के तहत 45 वर्ष से अधिक ———- Hidden.


प्रश्नः एन. नाइट्रोसोडिमेथाइलेमाइन (एनडीएमए) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह अर्द्धवाष्पशील (सेमीवोलेटाइल) आर्गेनिक रसायन है और यह औद्योगिक के साथ-साथ प्राकृतिक प्रक्रियाओं से भी उत्पन्न होता है।
2. इसका इस्तेमाल द्रव रॉकेट ईंधन में किया जाता है और यह कैंसरकारक है।
3. यह रैनिटिडाइन नामक दवा में भी ———- Hidden.


प्रश्नः सिलिकोसिस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक पेशागत रोग है।
2. यह रोग उन खनिकों में आम है जो क्रिस्टलाइज सिलिका युक्त धूल की चपेट में आते हैं।
3. यह फेफड़ा को प्रभावित करती ———- Hidden.

CLICK HERE TO BUY 1-15 September 2019 CURRENT PT MOCK ONLY

CLICK HERE FOR 16-30 SEPTEMBER 2019 CURRENT PT MOCK ONLY


प्रश्नः आईएनएस खंडेरी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कलावरी क्लास की डीजल इलेक्ट्रिक हमलावर पनडूब्बी है।
2. इसका निर्माण फ्रांसीसी स्कॉर्पीन ———- Hidden.


प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) कन्नेरी अंडमान-निकोबार के पास समुद्र में पायी जाने वाली एक प्रकार की मछली है जो समुद्री की गहराई में तैरते हुये शिकार के लिए जानी जाती है।
(b) खंडेरी एक द्वीपीय किला है जो मुंबई के पास है और इसका निर्माण शिवाजी ———- Hidden.


प्रश्नः ‘सूचना एवं लोकतंत्र घोषणापत्र’ निम्नलिखित में से किस संगठन की पहल है?
(a) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(b) अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी
(c) रिपोटर्स बिदाउट ———- Hidden.


SEPTEMBER 27, 2019, (QUESTIONS ARE FORMED and Posted EVERYDAY)

प्रश्नः ईईएचवी (EEHV) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह हाथियों की बीमारी है जिसके संक्रमण से पहली बार पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में चार हाथियों की मौत हो गई जो इस बीमारी से देश में कैप्टिविटी में हाथियों की मौत का पहला मामला है।
2. इस बीमारी से लड़ने के लिए अभी तक कोई ———- Hidden.

CLICK HERE TO BUY 16-30 SEPTEMBER 2019 CURRENT PT MOCK ONLY RS. 85

———————————————————————-शेष प्रश्नों के लिए यहां सब्सक्राइब करें

यहां आगामी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी एवं राज्य सेवा) प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर प्रतिदिन करेंट अफेयर्स आधारित 4 से 5 प्रश्न विभिन्न मानक स्रोतों से डाले जाते हैं। आप इसे एक साल के लिए सब्सक्राइब करें और दैनिक उत्तर प्राप्त करें तथा 15 दिनों पर सारे प्रश्न, उनके उत्तर एवं व्याख्या आपको ई-मेल कर दी जाएगी। साथ में आपको प्रतिमाह 600 रुपए की 300 समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न की पीडीएफ निःशुल्क भी प्राप्त होगी। इसलिए यहां क्लिक कर सब्सक्राइब करें और अपनी तैयारी को नई दिशा दें।

TO GET MORE QUESTIONS OF THIS TEST SERIES WITH DAILY ANSWERS AND EXPLANATION SUBSCRIBE HERE

SUBSCRIBE IT FOR ONE YEAR AND GET 300 CURRENT AFFAIRS OBJECTIVE QUALITY QUESTIONS PDF EVERY MONTH FREE


नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact US: 07428811251


CLICK HERE TO BUY 1-15 September 2019 CURRENT PT MOCK ONLY

CLICK HERE FOR 16-30 SEPTEMBER 2019 CURRENT PT MOCK ONLY


TO ENROLL FOR COMPLETE GS-1 PRELIMS TEST SERIES 2020 IN HINDI CLICK HERE

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *