यूपीएससी/यूपीपीसीएस/बीपीएससी/जेपीएससी एवं अन्य प्रारंभिकी परीक्षा 2020 के लिए अति उपयोगी
उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं
ये प्रश्न अंग्रेजी के न्यूजपेपर्स एवं पत्रिकाओं (द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, ट मिंट, मेल टूडे, डाउन टू अर्थ, साइंस, नेचर, बीबीसी इत्यादि) में आए टॉपिक्स पर आधारित
इस मॉक में कुल 50 प्रश्न (1-15 August 2019) हैं। यहां इस मॉक के केवल 3 प्रश्न दिए गए हैं। शेष प्रश्न यहां नहीं दिए गए हैं। आपको इस मॉक की पीडीएफ, साथ में व्याख्या सहित उत्तर के लिए यहां दिए गए लिंक के माध्यम से खरीदे। पूरे एक साल तक इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं। पूरे एक साल तक सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों पर समसामयिक आधारित सामान्य अध्ययन मॉक आपके ई-मेल आईडी पर भेजे जाएंगे।
केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें
एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें (Rs 1900)
नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।
Contact US: 07428811251
प्रश्न 1: भारत का प्रथम राष्ट्रीय टाइम रिलीज स्टडी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- भारत में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा।
- यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त टूल है जिसकी वकालत वर्ल्ड कस्टम आर्गेनाइजेशन ने की है।
- अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रवाह की दक्षता एवं प्रभावित बढ़ाना इसका उद्देश्य है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
प्रश्न 14: सरोगेसी विधेयक 2019 के माध्यम से ‘एल्ट्रयुस्टिक सरोगेसी’ हेतु सरोगेट मां के लिए क्या शर्तें रखी गईं हैं?
- जिस जोड़े को बच्चा चाहिए, उसका निकट संबंधी हो।
- वह विवाहित हो तथा उसका अपना बच्चा हो।
- वह 35 से 45 वर्ष के बीच की हो।
- पूरे जीवन में केवल एक बार सरोगेट मां हो।
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
प्रश्न 18: हीलियम-3 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- यह समस्थानिक केवल पृथ्वी पर पाया जाता है वह भी बहुत कम।
- नाभिकीय संलयन संयंत्र में यह समस्थानिक सुरक्षित परमाणु ऊर्जा उपलब्ध कराने की क्षमता रखता है।
- यह रेडियोएक्टिव नहीं है और यह खतरनाक अपशिष्ट भी उत्पादित नहीं करता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
केवल इस मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) को खरीदनें लिए यहां क्लिक करें
एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें
नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।
Contact US: 07428811251