आगामी 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए यह जीएस टाइम्स का यह करेंट अफेयर्स कार्यक्रम है। 65-66वीं प्रारंभिक परीक्षा में अपार समर्थन के पश्चात फिर से यह कार्यक्रम आरंभ किया गया है।
क्या आप जानते हैं कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में लगभग 30-35 प्रश्न करेंट अफेयर्स से आते हैं। ये ऐसे प्रश्न हैं जिनको हल किए बिना आप प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बारे में सोच ही नही सकते। वहीं यदि आप 30 में से कम से कम 25 प्रश्न भी सही कर देते हैं तो आप बाकी छात्रों से कहीं अलग हो जाते हैं और आपकी मुख्य परीक्षा में प्रवेश सुनिश्चित हो जाती है। वैसे तो करेंट अफेयर्स के नाम पर ऑनलाइन ढ़ेरों सामग्रियां उपलब्ध हैं परंतु ये स्तरहीन हैं और बीपीएससी में ऐसी सामग्रियां मदद नहीं करती। यहां जीएस टाइम्स पर एक बड़ी टीम अंग्रेजी के मानक अखबारों से करेंट अफेयर्स पर प्रतिदिन प्रश्न बनाते हैं जो काफी उपयोगी व मानक होते हैं।
-67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आपको प्रतिमाह वस्तुनिष्ठ 200 प्रश्नों की पीडीएफ आगामी प्रारंभिक परीक्षा से 15 दिन पहले तक आपके ई-मेल पर भेजी जाएगी। इस तरह लगभग 1200 समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न (English and Hindi. both) आपको उपलब्ध कराये जाएंगे जिनमें बिहार की समसामयिकी से संबंधित प्रश्न भी होंगे।. बीपीएससी में करेंट अफेयर्स के कम से कम 80 प्रतिशत प्रश्न आप सॉल्व कर सकते हैं।
-अभी से ही आप सब्सक्राइब कर इन प्रश्नों का नियमित अध्ययन आरंभ कर दें।
DECEMBER 2020 से SEPTEMBER 2021 तक के लगभग 2500 करेंट अफयेर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) व्याख्या सहित तुरंत आपकी ई-मेल पर पीडीएफ के रूप में भेज दी जाएगी। (ENGLISH OR HINDI)
CLICK HERE TO SEE DAILY CURRENT AFFAIRS MCQ IN ENGLISH
CLICK HERE TO SEE DAILY CURRENT AFFAIRS MCQ IN HINDI
-65वीं बीपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा में लगभग 80 प्रतिशत करेंट अफेयर्स प्रश्न की गारंटी। लगभग 80 प्रतिशत प्रश्न यहीं से आएंगे।
–PDF BOOKLET ONLY IN RS. 500
आप यह राशि पेटीएम या गूगल पे या फोन पे के द्वारा मोबाइल नंबर 9818187354 पर भुगतान कर हमें ई-मेल करें। या कार्ड के माध्यम से भुगतान हेतु नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जाएं।
और अधिक जानकारी के लिए हमें ई-मेल करें: [email protected] या हमे कॉल करेंः 07428811251 OR WhatsApp: 7428811251
No need to log in or register: Just directly Pay to PAYTM OR GOOGLE PAY OR PHONE Pe ON 9818187354, you will get the pdf of test series on your mail. Pay just Rs. 500
Mobile Number: 07428811251
WhatsApp Number: 7428811251
E-Mail: [email protected]