ENGLISH QUIZ: IN THE END OF THIS PAGE AND ANSWERS ARE ALSO GIVEN IN THE END OF THIS PAGE
प्रश्न 1: निम्नलिखित में से कौन सा देश न्यू डेवलपमेंट बैंक का एक संस्थापक सदस्य नहीं है?
(a) ब्राजील
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) भारत
क्विज के उत्तर पृष्ठ के अंत में दिए गए हैं।
प्रश्न2 : राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला किस मंत्रालय के अधीन कार्य करती है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
CURRENT AFFAIRS DAILY QUIZ IN HINDI CLICK HERE
प्रश्न 3: भारत के संविधान का अनुच्छेद 371ए किसे असाधारण विशेषाधिकार प्रदान किया गया है?
(a) नगालैंड
(b) मिजोरम
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर
प्रश्न 4: भारत के संविधान का कौन सा उपबंध यह व्यवस्था देता है कि भारत के राष्ट्रपति अपने पद की शक्तियों के प्रयोग के लिए भारत के किसी भी न्यायालय के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे?
(a) अनुच्छेद 53
(b) अनुच्छेद 74
(c) अनुच्छेद 361
(d) अनुच्छेद 363
प्रश्न 5: निम्नलिखित में से कौन सी नदी नमचा बरवा में यू टर्न लेती है और भारत में प्रविष्ट होती है?
(a) गंगा
(b) तीस्ता
(c) बराक
(d) ब्रह्मपुत्र
प्रश्न 6: ब्रिटिश उपनिवेशी शासन के दौरान भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में खूंटकट्टी पद्धति प्रचलित थी?
(a) बुंदेलखंड
(b) कर्नाटक
(c) मद्रास प्रेसिडेंसी
(d) छोटानागपुर
प्रश्न 7: निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद् नहीं है?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) उत्तर प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न 8: विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम का दृश्य भाग होता हैः
(a) अवरक्त
(b) रेडियोतरंग
(c) सूक्ष्मतरंग
(d) प्रकाश
प्रश्न 9: निम्नलिखित में से किससे आग को सबसे जल्दी बुझाया जा सकता है?
(a) शीतल जल
(b) उबलता जल
(c) गर्म जल
(d) बर्फ
प्रश्न 10: आठ डिग्री चैनल निम्नलिखित में से किसको पृथक करता है?
(a) भारत को श्रीलंका से
(b) लक्षद्वीप को मालदीव से
(c) अंडमान को निकोबार द्वीपसमूह से
(d) इंदिरा प्वाइंट को इंडोनेशिया से
ENGLISH QUIZ (25-31 OCTOBER 2019)
Question 1: Which of the following countries is not a founding member of The New Development Bank?
(a) Brazil
(b) Canada
(c) Russia
(d) India
The quiz answers are given at the end of the page.
Question 2: The National Dope Testing Laboratory functions under:
(a) Ministry of Health and Family Welfare
(b) Ministry of Science and Technology
(c) Ministry of Youth Affairs and Sports
(d) Ministry of Home Affairs
Question 3: Article 371 A of the Constitution of India provides special privileges to:
(a) Nagaland
(b) Mizoram
(c) Sikkim
(d) Manipur
Question 4: Which provision of the Constitution of India provides that the President of India shall not be answerable to any court of India for the exercise of the powers of his office?
(a) Article 53
(b) Article 74
(c) Article 361
(d) Article 363
Question 5: Which one of the following rivers takes a U turn at Namcha Barwa and enters India?
(a) Ganges
(b) Teesta
(c) Barak
(d) Brahmaputra
Question 6: The Khuntkatti tenure was prevalent in which of the following regions of India during the British colonial rule?
(a) Bundelkhand
(b) Karnataka
(c) Madras Presidency
(d) Chota Nagpur
Question 7: Which one of the following states does not have a Legislative Council?
(a) Karnataka
(b) Telangana
(c) Uttar Pradesh
(d) Arunachal Pradesh
Question 8: The visible portion of the electromagnetic spectrum is:
(a) infrared
(b) radiotherapy
(c) Microwave
(d) light
Question 9: Which one of the following can extinguish fire more quickly ?
(a) Cold water
(b) Boiling water
(c) Hot water
(d) Ice
Question 10: The Eight Degree Channel separates which of the following?
(a) India from Sri Lanka
(b) Lakshadweep from Maldives
(c) Andaman from Nicobar Islands
(d) Indira Point from Indonesia
ANSWERS (HINDI)
1(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक को पहले ब्रिक्स बैंक कहा जाता था। इसके संस्थापक सदस्य हैं ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका। 2 (c) राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अधीन है। 3 (a) भारत के संविधान का अनुच्छेद 371ए नगालैंड के नगा लोगों, उनकी जमीन एवं संसाधनों को संरक्षित करता है। 4 (c) भारत के संविधान के अनुच्छेद 361 में कहा गया है कि भारत का राष्ट्रपति या राज्यपाल अपने कार्यकाल के दौरान निभाग गए कर्तव्यों या किए गए कार्यों के लिए न्यायालय के प्रति जवाबदेह नहीं होगा। 5 (d) ब्रह्मपुत्र नदी नमचा बरवा में यू टर्न लेती है और भारत में प्रविष्ट होती है। इसे सांग्पो नदी भी कहते हैं। 6 (d) ब्रिटिश औपनिवेशिक व्यवस्था के तहत छोटानागपुर के मुंडा आदिवासी खूंटकट्टी व्यवस्था का पालन किया जाता था। 7 (d) आंध्र प्रदेश बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना एवं उत्तर प्रदेश में विधान परिषद् हैं। 8 (d) विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम का दृश्य भाग प्रकाश होता है। 9 (b) उबलता जल से आग को सबसे जल्दी बुझाया जा सकता है। आग बुझाने का मतलब है उष्मा का अवशोषण। उबलते जल को भाप बदलने में उष्मा का अवशोषण अधिक होता है इसलिए ठंडा जल के मुकाबले उबलता जल से आग को जल्दी बुझाया जा सकता है। 10 (b) आठ डिग्री चैनल लक्षद्वीप को मालदीव से अलग करता है।
CLICK HERE FOR CURRENT OBJECTIVE QUIZ IN HINDI
ANSWERS ENGLISH
1 (b) The New Development Bank (NDB), formerly referred to as the BRICS Development Bank, is a multilateral development bank established by the BRICS states (Brazil, Russia, India, China and South Africa). 2 (c) National Anti Doping Agency (NADA) is body under Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India. The dope testing lab in India was established with an aim to get permanently accredited by International Olympic Committee (IOC) and World Anti Doping Agency (WADA) to do the testing for the banned drugs in human sports. 3 (a) Nagas of Nagaland and their land and resources are protected under Article 371 A of the Indian Constitution. 4 (c) Article 361 of the Constitution of India says that the President, or the Governor or Rajpramukh of a State, shall not be answerable to any court for the exercise and performance of the powers and duties. 5 (d) The Brahmputra river turns suddenly to the north and northeast and cuts a course through a succession of great narrow gorges between the mountainous massifs of Gyala Peri and Namcha Barwa in a series of rapids and cascades. Thereafter, the river turns south and southwest and flows through a deep gorge (the “Yarlung Tsangpo Grand Canyon”) across the eastern extremity of the Himalayas . 6 (d) Munda tribals of Chhotanagpur practiced Khuntkatti system (joint holding by tribal lineages) 7 (d) Andhra Pradesh, Biha, Karnataka, Maharashtra, Telangana, Uttar Pradesh states have Legislative Councils . 8 (d) The visible part of the electromagnetic spectrum is light. 9 (b) The process of fire extinguishing involves absorption of heat. Absorption of heat in converting hot water to steam is more than the heat absorbed in heating cold water to the boiling temperature. Hence boiling water can extinguish fire more quickly then ice or cold water . 10 (b) 8 Degree Channel separates islands of Minicoy (Lakshdweep) and Maldives