ENGLISH QUIZ: IN THE END OF THIS PAGE
प्रश्नः परमाण्वीय घडि़यों में एक टाइमकीपर के रूप में प्रयुक्त होने वाला तत्व, निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) पोटैशियम
(b) सीजियम
(c) कैल्सियम
(d) मैग्नीशियम
Ans (b) परमाण्वीय घडि़यों में एक टाइमकीपर के रूप में प्रयुक्त होने वाला तत्व सीजियम है।
प्रश्नः हरे पादपों में क्लोरोफिल के बनने के लिए निम्नलिखित में से कौन से तत्व अनिवार्य हैं?
(a) कैल्सियम
(b) लौह
(c) मैग्नीशियम
(d) पौटैशियम
Ans (c) हरे पादपों में क्लोरोफिल के बनने के लिए मैग्नीशियम तत्व अनिवार्य है।
प्रश्नः ध्वनि तरंगे निम्नलिखित में से किसमें से होकर नहीं गुजर सकती हैं?
(a) हवा में रखा हुआ तांबे का तार
(b) हवा में रखी हुयी चांदी की पटियां
(c) पानी में रखा हुआ कांच का प्रिज्म
(d) निर्वात में रखा हुआ लकड़ी का खोखला पाइप
Ans (d) ध्वनि तरंगे निर्वात में रखा हुआ लकड़ी का खोखला पाइप से नहीं गुजर सकती है।
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस कोशिका अंगक से लाइसोसोम बनता है?
(a) केंद्रक
(b) अंतर्द्रव्यी जालिका
(c) गॉल्जी कॉय
(d) राइबोसोम
Ans (c) गॉल्जी कॉय से लाइसोसोम बनता है।
प्रश्नः सुबह या शाम के समय जब सुरज क्षितिज के पास होता है तो यह लालिमायुक्त प्रतीत होता है। इस अवलोकन के लिए जिम्मेदार परिघटना हैः
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का प्रकीर्णन
(d) प्रकाश का छितराव
Ans (d) सुबह या शाम के समय प्रकाश का छितराव के कारण सुरज क्षितिज के पास होने पर लालिमायुक्त प्रतीत होता है।
प्रश्नः भारत के किस राज्य में उसकी कुल आबादी में अनुसूचित जनजातियों की आबादी की प्रतिशतता अधिकतम है?
(a) मिजोरम
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans (a) मिजोरम की कुल आबादी में अनुसूचित जनजातियों की आबादी की प्रतिशतता देश में अधिकतम है।
प्रश्नः भारत के निम्नलिखित में से कौन से राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत घोषित किये गये हैं?
1. केओलादेव
2. सुंदरबन
3. काजीरंगा
4. रणथम्भौर
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1, 2 व 3
(c) केवल 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
Ans (b) उपर्युक्त में से केओलादेव नेशनल पार्क को 1985 में, काजीरंगा को 1985 में, सुंदरबन को 1987 में यूनेस्को ने प्राकृतिक विश्व धरोहर में शामिल किया था।
प्रश्नः भारत के निर्वाचन आयोग के अनुसार एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य होने के लिए एक राजनीतिक दल का कितने राज्यों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के रूप में होना आवश्यक है?
(a) कम से कम दो राज्य
(b) कम से कम तीन राज्य
(c) कम से कम चार राज्य
(d) कम से कम पांच राज्य
Ans (c) भारत के निर्वाचन आयोग के अनुसार एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य होने के लिए एक राजनीतिक दल का कम से कम चार राज्यों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के रूप में होना आवश्यक है.
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके माध्यम से सिक्किम भारत संघ का सह-राज्य बना?
(a) 36वां संविधान संशोधन
(b) 25वां संविधान संशोधन
(c) 48वां संविधान संशोधन
(d) 35वां संविधान संशोधन
And (a) 36वां संविधान संशोधन के द्वारा सिक्किम भारत संघ का सह-राज्य बना।
प्रश्नः पत्थर पर बनी उभारदार मूर्तिकला के रूप में स्वर्ण से गंगा नदी के अवतरण का चित्रण कहां किया गया है?
(a) एलोरा
(b) महाबलीपुरम
(c) सांची
(d) अमरावती
Ans (b) पत्थर पर बनी उभारदार मूर्तिकला के रूप में स्वर्ण से गंगा नदी के अवतरण का चित्रण महाबलिपुरम में किया गया है।
CURRENT AFFAIRS DAILY QUIZ IN HINDI CLICK HERE
ENGLISH QUIZ-3
Which one of the following elements is used as a timekeeper in atomic clocks?
(a) Potassium
(b) Caesium
(c) Calcium
(d) Magnesium
Ans (b) Cesium is incredibly accurate at timekeeping and is used in atomic clocks.
Which one of the following elements is essential for the formation of chlorophyll in green plants?
(a) Calcium
(b) Iron
(c) Magnesium
(d) Potassium
Ans (c)
Sound waves cannot travel through a
(a) copper wire placed in air
(b) silver slab placed in air
(c) glass prism placed in water
(d) wooden hollow pipe placed in vacuum
Ans (d)
Lysosome is formed from which of the following cell organelles?
(a) Nucleus
(b) Endoplasmic reticulum
(c) Golgi bodies
(d) Ribosomes
Ans (c)
When the Sun is near the horizon during the morning or evening, it appears reddish. The phenomenon that is responsible for this observation is
(a) reflection of light
(b) refraction of light
(c) dispersion of light
(d) scattering of light
Ans (d)
Which one of the following Indian States has the highest percentage of Scheduled Tribe population to its total population?
(a) Mizoram
(b) Nagaland
(c) Meghalaya
(d) Arunachal Pradesh
Ans (a)
Which of the following National Parks of India are declared as World Heritage by UNESCO?
1. Keoladeo National Park
2. Sundarbans National Park
3. Kaziranga National Park
4. Ranthambore National Park
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b) 1, 2 and 3 only
(c) 3 and 4 only
(d) 1, 2, 3 and 4
Ans (b)
According to the Election Commission of India, in order to be recognized as a ‘National Party’, a political party must be treated as a recognized political party in how many States?
(a) At least two States
(b) At least three States
(c) At least four States
(d) At least five States
Ans (c)
Question: Sikkim became the 22nd State of India Vide :
(a) 36th Constitution Amendment
(b) 25th Constitution Amendment
(c) 48th Constitution Amendment
(d) 35th Constitution Amendment
And (a) Sikkim became the 22nd State of India Vide Constitution(36th Amendment) Act 1975. The Act provides that the Legislative Assembly of Sikkim shall consist of not less than thirty two members and that the Assembly of Sikkim formed as a result of the elections held in Sikkim in April, 1974 with 32 members elected in the said elections (hereinafter referred to as the sitting members) shall be deemed to be the legislative Assembly of the State of Sikkim duly constituted under the Constitution.”
Question: Descent of the Ganges is a monument at :
(a) Ellora
(b) Mahabalipuram
(c) Sanchi
(d) Amravati
Ans (b) Descent of the Ganges is a monument at Mamallapuram, on the Coromandel Coast of the Bay of Bengal, in the Kancheepuram district of the state of Tamil Nadu.