चक्रवात ताऊ-ते के बाद दुर्घटनाग्रस्त बार्ज पी-305

भारतीय नौसेना को मुंबई तट पर तलाश और बचाव अभियान के पांचवें दिन चक्रवात ताऊ-ते के बाद दुर्घटनाग्रस्त बार्ज पी-305 के चालक दल के 23 और शव मिले।

  • मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई जबकि 24 लोग अभी भी लापता हैं।
  • रक्षा विज्ञप्ति में बताया गया है कि आईएनएस ब्यास शवों के साथ मुंबई बंदरगाह पहुंच गया है, जबकि अन्य जहाज और विमान खोज और बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं। सभी जीवित लोगों और 49 शवों को मुंबई लाया गया है।
  • भारतीय नौसेना ने अब तक बार्ज पी-305 के चालक दल के 188 सदस्यों और तुग ‘वरप्रदा’ के दो सदस्यों के अलावा जीएएल कंस्ट्रक्शन के 137 चालक दल के सदस्यों को बचाया है, जो चक्रवात के बाद मुंबई तट पर फसे हुए थे।
  • आईएनएस ब्यास के अलावा, आईएनएस कोच्चि, कोलकाता, बेतवा, तलवार, तेग, समुद्री निगरानी विमान P8I, चेतक, ए एल एच और हेलीकॉप्टर खोज और बचाव कार्यों में शामिल हैं।

(Source: AIR)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *