अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधिता दिवस 2020 थीम


पूरे विश्व में 22 मई, 2020 को अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस (International Day for Biological Diversity: IBD) मनाया जा रहा है।

थीम: इस वर्ष यह दिवस ‘हमारा समाधान प्रकृति में है’ (Our solutions are in nature) थीम के साथ मनाया जा रहा है। यह थीम प्रकृति के साथ सौहाद्रता में जीवन का भविष्य के निर्माण के लिए सभी स्तरों पर एक साथ काम करने की महत्ता पर बल देता है। कोविड-19 पैंडेमिक की वजह से इस वर्ष के सारे आयोजन ऑनलाइन आयोजित किये गये।

अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस

  • संयुक्त राष्ट्र ने 22 मई को जैव विविधता के मुद्दों के बारे में समझ और जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस (आईडीबी) की घोषणा की।
  • जैव विविधता अभिसमय (Convention on Biological Diversity-CBD) के लागू होने के उपलक्ष्य में 1993 के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासभा की दूसरी समिति द्वारा पहली बार 29 दिसंबर को जैविक विविधता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया गया था।
  • किंतु विश्व के कई देशों में 29 दिसंबर को अवकाश की अवधि होने के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2000 में एक प्रस्ताव पारित कर 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाने का निर्णय किया। 22 मई, 1992 के नैरोबी सम्मेलन में जैव विविधता अभिसमय के सहमत बिंदुओं या टैक्स्ट को स्वीकार किया गया था।

CLICK HERE FOR DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ IN HINDI UPSC

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *