Why in the News?
In the recent crisis at Punjab and Maharashtra Co-operative (PMC) Bank Ltd, depositors were allowed to withdraw limited amount from their respective accounts. Now government is planning to raise the insurance cover provided to depositors.
What is it?
The government of India has set up Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) under RBI to protect depositors if a bank fails. Currently, in the event of a bank collapses in India, a depositor has claim to a maximum of Rs 1 lakh per account as insurance cover — even if the deposit in their account far exceeds Rs 1 lakh. (Source: Indian Express)
What are the new proposed changes ?
Bank deposit insurance in the country may be split into two categories, with retail cover being raised to Rs 5 lakh, from the current level of Rs 1 lakh; and a new scheme being introduced for wholesale depositors at Rs 25 lakh. When given effect, it will be the first upward revision in deposit insurance after 1993. (Source: Business Standard)
क्या है जमा बीमा?
हाल में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) बैंक संकट के पश्चात जमाकर्त्ताओं को अपने खातों से सीमित मुद्रा निकालने की अनुमति प्रदान की गई थी। इसी परिप्रेक्ष्य में यह जमा बीमा खबर में रही।
दरअसल में बैंकों लोगों की जमा राशि पर एक लाख रुपया का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। अर्थात बैंकों के डूबने की दशा में प्रत्येक खाताधारी को एक लाख रुपए की बीमा प्राप्त होती है भले ही जमा राशि एक लाख रुपये से अधिक क्यों न हो। भारत सरकार ने इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के अधीन ‘डिपोजिट इंसूरेंस एवं क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन’ (डीआईजीसी) की स्थापना कर रखी है।
नया क्या है?
अब भारत सरकार खुदरा जमाकर्त्ताओं के लिए जमा बीमा कवर एक लाख रुपया से बढ़ाकर 5 लाख रुपया करने तथा थोक जमाकर्त्ताओं को 25 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करने की योजना पर काम कर रही है।