- ओडिशा सरकार ने राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 30 अक्टूबर, 2018 को ‘सौरा जलनिधि’ परियोजना का शुभारंभ किया है।
- इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।
- इस स्कीम के तहत राज्य सरकार किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 5000 सोलर पंप उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे राज्य में 2500 एकड़ का अतिरिक्त सिंचाई क्षमता विकसित होगी तथा फसल गहना में भी वृद्धि होगी।
- स्कीम के तहत सर्वप्रथम उन किसानों को लक्षित किया जाएगा जिन्हें बिजली आपूर्ति नहीं है या कम आपूर्ति है।
- इस स्कीम से 5000 परिवारों को आजीविका भी प्राप्त हो सकेगी।