श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के एक विशिष्ट भाव के रूप में एयर इंडिया ने अपने एक विमान के पिछले हिस्से पर सिखों के धार्मिक प्रतीक एक ओंकार को चित्रित किया है। यह विमान अमृतसर से ब्रिटेन के स्टांस्टेड के लिए उड़ान भरा। मुंबई-अमृतसर – स्टांस्टेड मार्ग पर सप्ताह में तीन दिन इस विमान की उड़ानें होंगी।
इस मार्ग पर दो सौ 56 सीटों वाले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की उड़ानें सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित होंगी।
इस अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का उद्देश्य श्री गुरूनानक देव की जयंती के अवसर पर पंजाब आने वाले सिख श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करना है। राष्ट्रीय विमान सेवा की दिल्ली-अमृतसर-टोरंटो की उड़ानों में भी बढ़ोतरी की जाएगी और अगले साल मार्च से इसे सप्ताह में तीन दिन की जगह दैनिक कर दिया जाएगा।