करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1-15 फ़रवरी, 2020 (Members)

Last updated on 11 February 2020


प्रश्नः दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एकोनगुआ को फतह करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की कौन बन गई है?
(a) अंकिता नागेश्वरन
(b) सुमेधा जायसवाल
(c) काम्या कार्तिकेयन
(d) सुरम्या नागपाल
उत्तरः c ( मुंबई के नौसेनिक स्‍कूल ( एनसीएस) के सातंवी कक्षा की छात्रा काम्‍या
कार्तिकेयन दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एकोनकागुआ को फतह करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई है।
काम्‍या ने 6962 मीटर ऊंची इस पर्वत चोटी को फतह कर वहां 1 फरवरी 2020 को तिरंगा फहराया।)


प्रश्नः ‘अमेरिकन फैक्टरी’, जिसे सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंटरी का ऑस्कर 2020 पुरस्कार प्रदान किया गया, के निर्माता कौन हैं?
(a) बिल क्लिंटन व हिलेरी क्लिंटन
(b) हिलेरी क्लिंटन व मिशेल ओबामा
(c) बराक ओबामा व मिशेल ओबामा
(d) बिल क्लिंटन व बराक ओबामा

उत्तरः c
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल ओबामा द्वारा निर्मित अमेरिकन फैक्टरीको सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंटरी का ऑस्कर पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया। इस डॉक्युमेंटरी में मिडवेस्टर्न बेल्ट में कंपनी के फिर से खुलने से नौकरियों के वापस आने को दर्शाया गया है जो चीनी प्रतिबंधों के कारण संकट में पड़ गया था।


प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र विश्व दाल दिवस कब मनाया गया?
(a) 7 फरवरी, 2020
(b) 8 फरवरी, 2020
(c) 9 फरवरी, 2020
(d) 10 फरवरी, 2020
उत्तरः d
संयुक्त राष्ट्र विश्व बाल दिवस 10 फरवरी, 2020 को मनाया गया। भारत में इस आयोजन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिह तोमर कहा कि दाल उत्पादन के
लिए सरकारी प्रयासों के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है वर्ष
2016
के अंतरराष्ट्रीय दाल वर्ष की सफलता के पश्चात भोजन में दाल की महत्ता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रतिवर्ष 10 फरवरी को विश्व दाल दिवस मनाने का निर्णय किया।


प्रश्नः ‘अजेय वैरियर 2020’ किन दो देशों के बीच के संयुक्त युद्धाभ्यास का नाम है?
(a) भारत एवं श्रीलंका
(b) भारत एवं मंगोलिया
(c) भारत एवं यूके
(d) भारत एवं थाईलैंड
Ans (c) भारत एवं यूनाइटेड किंगडम के बीच 13 से 26 फरवरी, 2020 के बीच अजेय वैरियर 2020 नाम से संयुक्त युद्धाभ्यास यूके के सैलिसबरी मैदान में आयोजित हुआ। दोनों देशों के बीच यह युद्धाभ्यास का पांचवां संस्करण था। इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य कंपनी स्तरीय संयुक्त अभ्यास था जिसमें मुख्य बल शहरी व अर्द्धशहरी क्षेत्रें में आतंकवादी रोधी ऑपरेशन पर था।


प्रश्नः ऑस्कर 2020 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) 1917
(b) जोकर
(c) पैरासाइट
(d) वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवूड
उत्तरः c


प्रश्नः ऑस्कर 2020 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) पैरासाइट
(b) 1917
(c) जोकर
(d) ज्यूडी
उत्तरः a
ऑस्कर 2020 पुरस्कार समारोह, जिसे 92वें एकेडमी अवार्ड भी कहा गया,
10 फरवरी, 2020 (भारतीय समयानुसार) आयोजित हुआ। कोरियाई फिल्म पैरासाइट को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया और इस तरह इस फिल्म ने अंग्रेजी भाषा की फिल्म नहीं होते हुए भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ
निर्देशक (बान्ग जून हो)
, सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल स्क्रीनप्ले का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। वहीं जोकर फिल्म में अभिनय के लिए जोआकिन फिनिक्स को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ।


प्रश्नः वॉलीवूड व हॉलीवूड द्वारा संयुक्त रूप से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पर बनायी जा रही फिल्म में डॉ. अब्दुल कलाम की भूमिका कौन निभा रहा है?
(a) डेंजिल वाशिंगटन
(b) विल स्मिथ
(c) मुहम्मद अली
(d) सैम्युल जैक्सन
उत्तरः c
( सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्‍ली में पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम की जीवनी पर आधारित फिल्‍म का पोस्‍टर जारी किया। श्री जावड़ेकर ने इस अवसर पर निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर और हॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक जॉनी मार्टिन के साथ फिल्‍म का पोस्‍टर जारी किया। हॉलीवुड अभिनेता मुहम्‍मद अली इस फिल्‍म में डॉक्‍टर कलाम की भूमिका निभा रहे हैं। )


प्रश्नः फरवरी 2020 में आरंभ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान किसके द्वारा आयोजित किया गया?
(a) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
(b) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
उत्तरः c
( एक भारत श्रेष्‍ठ भारत अभियान 10 फ़रवरी 2020 को देशभर में शुरू हुआ 18 दिन का यह अभियान सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आयोजित किया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्ष 2015 में राष्‍ट्रीय एकता दिवस के दौरान देश के विभिन्‍न क्षेत्रों के बीच सांस्‍कृतिक
सम्‍पर्क बढ़़ाने का विचार सामने रखा था।
एक भारत श्रेष्‍ठ भारत अभियान का
उद्देश्‍य देश की वि‍विधता में एकता को रेखांकित करना तथा सभी राज्‍यों और केन्‍द्र
शासित प्रदेशों के बीच सम्‍पर्क से राष्‍ट्रीय एकता की भावना मजबूत करना है। )


प्रश्नः राष्ट्रीय कृमिरोधी दिवस (नेशनल डीवर्मिंग डे) कब आयोजित हुआ?
(a) 7 फरवरी, 2020 को
(b) 8 फरवरी, 2020 को
(c) 9 फरवरी, 2020 को
(d) 10 फरवरी, 2020 को
उत्तरः d
( देशभर में 10 फ़रवरी 2020 को राष्‍ट्रीय कृमिरोधी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में एक से 19 वर्ष के बच्‍चों और किशोरों को अल्‍बेंडाजॉल दवा की एक खुराक दी गयी। अल्‍बेंडाजॉल दवा बच्चों में पोषण की जरूरत को पूरा करती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य परजीवी कृमि का प्रभाव कम करने के लिए
बच्‍चों और किशोरों की आंतों को कृमिरहित करना है। इससे पेट के कीड़ों की समस्‍या
को जन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या बनने से रोका जा सकेगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य
मंत्रालय के अनुसार हाथों को धोने से इस संक्रमण और कई अन्य बीमारियों से
बड़े पैमाने पर बचा जा सकता है। स्वस्थ और कृमि मुक्त जीवन के लिए इन बातो का
ध्यान रखना आवश्यक है। यह दिवस एनीमिया मुक्त भारत का भी हिस्सा है.
)


प्रश्नः राष्ट्रीय कृमिरोधी दिवस (नेशनल डीवर्मिंग डे) में किस दवा की खुराक दी जाती है?
(a) सोडाबिकार्ब
(b) आइसोप्रेनालीन
(c) हेपारिन
(d) अल्बेंडाजॉल
उत्तरः d


प्रश्नः अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) बांग्लादेश ने भारत को पराजित कर पहली बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता।
(b) यह विश्व कप आस्ट्रेलिया में आयोजित हुआ।
(c) फाइनल मैच में मैन ऑफ मैच खिताब अकबर अली को दिया गया।
(d) यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।
उत्तरः b
बंगलादेश ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार आई.सी.सी. अंडर-19 विश्‍व कप जीत लिया। बंगलादेश ने भारत को 47 ओवर और दो गेंदों में 177 रन पर समेट दिया और बाद में अच्‍छी बल्‍लेबाजी करते हुए 170
का संशोधित लक्ष्‍य सात विकेट के नुकसान पर
42 ओवर और एक गेंद में हासिल कर लिया। भारत की ओर से यशस्‍वी जायसवाल ने 121 गेंदों में 88 रन बनाए। बंगलादेश के कप्‍तान अकबर अली को उनकी कप्‍तानी और नाबाद 43 रन के लिए प्‍लेयर
ऑफ द मैच घोषित किया गया.
भारत के यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट खिताब दिया गया। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 400 रन बनाए।


प्रश्नः किस देश में फरवरी 2020 में होमोफोबिया पर जनमत सर्वेक्षण कराया गया?
(a) स्वीडेन
(b) स्विटजरलैंड
(c) नॉर्वे
(d) आयरलैंड
उत्तरः b
(स्विटजरलैंड में 9 फरवरी, 2020 को होमोफोबिया के खिलाफ कानून बनाने पर
जनमत सर्वेक्षण कराया गया।
63 प्रतिशत लोगाें इसके पक्ष में मत दिया। लैंगिक, जातीय या धार्मिक आधार पर विभेद के खिलाफ इस कानून में प्रावधान किये गए हैं। )


प्रश्नः यूरोप में फरवरी 2020 में आए तूफान को ब्रिटेन व जर्मनी में क्रमशः क्या नाम दिये गये थे?
(a) ब्रिटेन में कियारा व जर्मनी में सैबाइन
(b) जर्मनी में सैबाइन व ब्रिटेन में कियारा
(c) ब्रिटेन व जर्मनी, दोनों देशों में कियारा नाम
(d) ब्रिटेन व जर्मनी, दोनों देशों में सैबाइन नाम
उत्तरः a
फरवरी 2020 में पूरे यूरोप में तूफान के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। इस तूफान को ब्रिटेन में कियारा व जर्मनी में सेबाइन नाम दिया गया था। चूंकि संपूर्ण यूरोप में मौसम प्रणाली के लिए एकीकृत प्रणाली नहीं है इसलिए दोनों देशों में इसे अलग-अलग नाम दिया गया।


प्रश्नः अंटार्कटिका में किस ग्लैसियर के नीचे हाल में गर्म पानी प्राप्त हुआ है जिससे जलवायु परिवर्तन की चिंता बढ़ गई है?
(a) डैविड ग्लैसियर
(b) कॉलिंस ग्लैसियर
(c) बियर्डमोर ग्लैसियर
(d) थवैट्स ग्लैसियर
उत्तरः d
वैज्ञानिकाें के एक दल को अंटार्कटिका में थवैट्स ग्लैसियर के नीचे गर्म पानी प्राप्त हुआ है। अंटार्कटिका में ग्लैसियर के पिघलने के पीछे इस गर्म पानी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जो कि जलवायु परिवर्तन का परिणाम है।


प्रश्नः किस राज्य में कावेरी डेल्टा क्षेत्र को संरक्षित विशेष कृषि जोन घोषित करने का निर्णय लिया है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
उत्तरः b
( तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री के. पलनीसामी ने कहा है कि राज्‍य में कावेरी डेल्‍टा क्षेत्र संरक्षित विशेष कृषि जोन घोषित किया जाएगा। उन्‍होंने अपने गृह नगर सलेम के पास थलाइवसल गांव में नौ सौ एकड़ में पशुधन कृषि क्षेत्र की आधारशि‍ला रखी। इसे एशिया का सबसे बड़ा पशुधन केन्‍द्र बताया गया है। मुख्‍यमंत्री ने घोषणा की कि वे डेल्‍टा क्षेत्र को संरक्षित जोन बनाने के लिए विशेष कानून लाने के बारे में अपने कानूनी दल से बात करेंगे। मुख्‍यमंत्री की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब कई राजनीतिक दल और किसान संगठन इसी तरह की मांग कर रहे हैं। केन्‍द्र ने पिछले वर्ष डेल्‍टा बेसिन में हाइड्रोकार्बन खोज के लिए लाइसेंस दिया था। श्री पलनीस्‍वामी ने कहा कि उनकी सरकार डेल्‍टा क्षेत्र में किसी नई अन्‍वेषण परियोजना की अनुमति नहीं देगी। )


प्रश्नः फरवरी 2020 में कहां राष्ट्रीय जल सम्मेलन आयोजित हुआ?
(a) जयपुर में
(b) भोपाल में
(c) अहमदाबाद में
(d) पुणे में
उत्तरः b
( मध्‍य प्रदेश में जल संकट दूर करने और राज्‍य को जल से समृद्ध बनाने के लिए राजधानी भोपाल में राष्‍ट्रीय जल सम्‍मेलन का आयोजन 11 फ़रवरी 2020 को किया गया। राज्‍य में नर्मदा, चम्‍बल, सोन, बेतना और सिंध नदी के कारण भरपूर जल था,
लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भूजल स्‍तर में गिरावट होने से राज्‍य के अधिकांश क्षेत्रों में जल संकट उत्‍पन्‍न हो गया है।)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *