एआईसीटीई विश्‍वेश्‍वरैया बेस्ट टीचर्स अवार्ड-2020


केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों के 12 संकाय सदस्यों को प्रथम एआईसीटीई विश्‍वेश्‍वरैया बेस्ट टीचर्स अवार्ड-2020 (AICTE – Visvesvaraya Best Teachers Award) से सम्मानित किया।

  • एआईसीटीई विश्‍वेश्‍वरैया बेस्ट टीचर्स अवॉर्ड-2020 पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार यह पुरस्कार असाधारण शिक्षकों की पहचान करने और राष्ट्रीय स्तर पर डिग्री और डिप्लोमा संस्थानों के लिए उच्च तकनीकि शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता, उत्तम कार्यव्यवहार और नवाचारों को मान्यता देने के लिए लाया गया है।
  • इस योजना का लक्ष्य प्रत्येक वर्ष इंजीनियर्स डे पर राष्ट्रीय स्तर पर मेधावी संकायों की पहचान करना और उन्हें वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा की लगातार बदलती जरूरतों के अनुरूप खुद को तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसके जरिए वे समाज के लिए एक प्रभावशाली योगदानकर्ता बन सकते हैं।
  • राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें 1955 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *