प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 मार्च 2021 को आपदा अनुकूल अवसंरचना पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on Disaster resilient Infrastructure) के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया।
- इस अवसर पर फिजी, इटली और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री उपस्थित रहे।
- इस सम्मेलन में सरकारों की ओर से प्रतिभागियों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों और निजी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने भी भाग लिया।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि अवसंरचना ने भारी निवेश कर रहे भारत जैसे देशों को सुनिश्चित करना चाहिए कि यह लचीलेपन में निवेश हो, न कि जोखिम में। कई अवसंरचना प्रणालियां – डिजिटल अवसरंचना, शिपिंग लाइन, विमानन नेटवर्क पूरी दुनिया को कवर करती हैं और दुनिया के एक हिस्से में आपदा का प्रभाव तेजी से दुनिया भर में फैल सकता है। वैश्विक व्यवस्था में लचीलापन सुनिश्चित करने के लिए सहयोग जरूरी है।
- आपदा अनुकूल संरचना के लिए गठबंधन (Coalition for Disaster Resilient Infrastructure: CDRI) राष्ट्रीय सरकारों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और कार्यक्रमों, बहुपक्षीय विकास बैंकों और वित्तपोषण तंत्र, निजी क्षेत्र और शैक्षणिक और ज्ञान संस्थानों की एक बहु-हितधारक वैश्विक साझेदारी है।
- यह इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम और उससे जुड़े विकास में लचीलापन बनाने की चुनौतियों का समाधान करता है।
- भारत के प्रधान मंत्री ने 23 सितंबर 2019 को संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान सीडीआरआई का शुभारंभ किया था।
- सीडीआरआई एक वैश्विक साझेदारी है जिसका उद्देश्य बुनियादी ढाँचे और आपदा जोखिमों के लिए बुनियादी ढांचे की व्यवस्था को बढ़ावा देना है, जिससे सतत विकास सुनिश्चित होता है।
- सीडीआरआई सचिवालय नई दिल्ली में स्थित है।