प्रश्नः निम्नलिखित में से किन्हें वर्ष 2014 के बाद भारत रत्न से सम्मानित किया गया?
1. मदन मोहन मालवीय
2. भूपेन हजारिका
3. लालकृष्ण आडवाणी
4. नानाजी देशमुख
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर (d)
प्रश्नः डस्टेड अपोलो (पारनासियस स्टेनोसेमस), जिसे हाल में हिमाचल प्रदेश में पहली बार रिकॉर्ड किया, किसकी प्रजाति है?
(a) छिपकली
(b) पक्षी
(c) तितली
(d) साँप
उत्तर (c)
प्रश्नः उत्तराखंड सरकार का समान नागरिक संहिता विधेयक किसके द्वारा प्रस्तुत मसौदे पर आधारित है?
(a) न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा समिति
(b) न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई समिति
(c) न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा समिति
(d) न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी समिति
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य की कैबिनेट ने ‘केई पनयोर’ और ‘बिचोम’ नाम से दो और जिलों के निर्माण को मंजूरी दे दी है?
(a) नागालैंड
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
उत्तर (c)
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री वयोश्री योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः फरवरी 2024 में किस देश के राष्ट्रपति हेज गिंगोब का निधन हो गया?
(a) नाइजीरिया
(b) नामीबिया
(c) केन्या
(d) सोमालिया
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल ही में किस अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में सर्वाधिक समय बिताने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) लियोनिद किज़िम
(b) सर्गेई प्रोकोपयेव
(c) ओलेग कोनोनेंको
(d) अलेक्जेंडर मिसुरकिन
उत्तर (c)
प्रश्नः ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में सभी भारतीयों में पहला और विश्व स्तर पर दूसरा स्थान किसे दिया गया है?
(a) रतन टाटा
(b) नारायण मूर्ति
(c) अजीम प्रेमजी
(d) मुकेश अंबानी
उत्तर (d)
प्रश्नः इजराइल के भूवैज्ञानिक संस्थान ने निम्नलिखित में से किस देश के निकट पानी के नीचे एराटोस्थनीज कैनियन का पता लगाया है?
(a) तुर्की
(b) ग्रीस
(c) लेबनान
(d) साइप्रस
उत्तर (d)
प्रश्नः हाल ही में बिमान प्रसाद ने भारत का दौरा किया। वह किस देश के उप प्रधान मंत्री हैं?
(a) फिजी
(b) सूरीनाम
(c) त्रिनिदाद और टोबैगो
(d) साइप्रस
उत्तर (a)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें