ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
प्रश्नः अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत का सबसे लंबा पुल है।
2. यह 21.8 किमी लंबा पुल है।
3. यह भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्नः इंटरनेशनल पर्पल फेस्टिवल 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह कोलकाता में आयोजित किया गया था।
2. यह स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस कंपनी ने कृष्णा गोदावरी (KG) बेसिन में डीप वाटर के KG-DWN 98/2 ब्लॉक से अपना पहला तेल उत्पादन शुरू किया?
(a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(b) केयर्न इंडिया
(c) ओएनजीसी
(d) ऑयल इंडिया लिमिटेड
उत्तर (c)
प्रश्नः अंतर्देशीय जलमार्ग विकास परिषद (IWDC) की पहली बैठक कहां हुई?
(a) कोलकाता
(b) गुवाहाटी
(c) पारादीप
(d) अगरतला
उत्तर (a)
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘आटपाडी कंजर्वेशन रिजर्व’ को नया कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: किस संस्था ने मानवीय मूल्यों और व्यावसायिक नैतिकता पर दिशानिर्देश “मूल्य प्रवाह 2.0” जारी किया है?
(a) नीति आयोग
(b) CBI
(c) UGC
(d) RBI
उत्तर (c)
प्रश्नः घुड़सवारी (इक्वेस्ट्रियन) में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर किसने इतिहास रचा है?
(a) स्नेहा सिंह
(b) अर्चना राज
(c) सुरेखा कृष्ण
(d) दिव्यकृति सिंह
उत्तर (d)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2024 जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) UNFCCC
(d) विश्व आर्थिक मंच
उत्तर (d)
प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में ICD 11-मॉड्यूल 2 जारी किया, जो संबंधित है:
(a) ज़ूनोटिक रोग से
(b) महामारी से
(c) उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग से
(d) पारंपरिक चिकित्सा से
उत्तर (d)
प्रश्नः दीव में आयोजित पहले “बीच गेम्स” में कौन सा राज्य ओवरऑल चैंपियन के रूप में उभरा?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251