FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: CATS – वारियर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
2. यह स्टील्थ क्षमता वाले मानवयुक्त लड़ाकू हवाई वाहन है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: आईएनएस नीलगिरि, आईएनएस वाघशीर और आईएनएस सूरत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. तीनों जहाजों को मुंबई में एक ही दिन भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
2. तीनों जहाज P75 स्कॉर्पीन परियोजना से संबंधित हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: जनवरी 2025 में, प्रधानमंत्री ने किस शहर में श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर इस्कॉन परियोजना का उद्घाटन किया?
(a) मथुरा
(b) अहमदाबाद
(c) नवी मुंबई
(d) गुवाहाटी
उत्तर (c)
प्रश्न: भारतीय रेलवे द्वारा विकसित हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रेन इंजन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसकी क्षमता 1,200 हॉर्स पावर है।
2. दुनिया में केवल दो देश ऐसे ट्रेन इंजन बनाते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: ‘भार्गवास्त्र’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत की स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल प्रणाली है।
2. इसे DRDO द्वारा विकसित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. जनवरी 2025 में, इसने अपना 125वां स्थापना दिवस मनाया।
2. यह केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (d)
प्रश्नः हाल ही में 56 नई वाटरशेड विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इस समाचार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वाटरशेड विकास प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का एक घटक है।
2. इन परियोजनाओं को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी गई।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: ब्लू घोस्ट और रेजिलिएंस के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. ये स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किए गए लूनर लैंडर हैं।
2. ब्लू घोस्ट और रेजिलिएंस, दोनों ही नासा के मिशन हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES