FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: रातापानी टाइगर रिजर्व के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत का 57वां टाइगर रिजर्व है।
2. यह मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: FSSAI ने पैकेज्ड ड्रिंकिंग/मिनरल वाटर को निम्न में से किस श्रेणी में पुनर्वर्गीकृत किया है?
(a) सुरक्षित खाद्य श्रेणी
(b) कम जोखिम वाली श्रेणी
(c) उच्च जोखिम वाली श्रेणी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c) , यह सख्त सुरक्षा जांच लागू करके उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
प्रश्न: सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. पीवी सिंधु ने महिला एकल खिताब जीता।
2. लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल खिताब जीता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: हाल में पारित बॉयलर विधेयक 2024 किस वर्ष के बॉयलर अधिनियम की जगह लेगा?
(a) 1923
(b) 1931
(c) 1955
(d) 1985
उत्तर (a)
प्रश्न: प्लास्टिक प्रदूषण पर कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय संधि तैयार करने के लिए अंतर-सरकारी वार्ता समिति का पाँचवाँ सत्र कहाँ आयोजित हुआ?
(a) रियाद
(b) बाकू
(c) पेरिस
(d) बुसान
उत्तर (d)
प्रश्नः दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में किस देश के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ घोषित किया?
(a) रूस
(b) यूक्रेन
(c) स्पेन
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर (d)
प्रश्न: टर्नर पुरस्कार 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. स्कॉटिश कलाकार जसलीन कौर ने टर्नर पुरस्कार 2024 जीता है।
2. टर्नर पुरस्कार यूनेस्को द्वारा दिया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: नेटुम्बो नंदी-नदैतवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं?
(a) नाइजीरिया
(b) नामीबिया
(c) केन्या
(d) इथियोपिया
उत्तर (b)
प्रश्न: किस राज्य के घरचोला को भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया है?
(a) राजस्थान
(b) असम
(c) पंजाब
(d) गुजरात
उत्तर (d)
प्रश्न: “इन परस्यूट ऑफ डेमोक्रेसी: बियॉन्ड पार्टी लाइन्स” पुस्तक के लेखक हैं:
(a) नजमा हेपतुल्ला
(b) शशि थरूर
(c) जगदीप धनखड़
(d) मोहम्मद हामिद अंसारी
उत्तर (a)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES