करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) वनडे एग्जाम डेली टेस्ट: 25 सितंबर 2024

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)

प्रश्न: एशिया पावर इंडेक्स 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किया गया।
2. भारत सूचकांक में तीसरे स्थान पर है।
3. चीन सूचकांक में पहले स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c)

प्रश्न: डीआरडीओ ने “एडवांस्ड बैलिस्टिक्स फॉर हाई एनर्जी डिफेट” नामक हल्के वजन वाले बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित करने के लिए किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी बॉम्बे
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तर (b)

प्रश्न: किस राज्य में वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत मनकीडिया समुदाय को औपचारिक रूप से पर्यावास अधिकार (हैबिटेट राइट्स) प्रदान किए गए थे?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर (a)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्था ने 2024-2027 के लिए एशियाई सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थानों के संगठन (ASOSAI) की अध्यक्षता संभाली है?
(a) ICAI
(b) RBI
(c) भारत का CAG
(d) SEBI
उत्तर (c)

प्रश्न: सुश्री हरिनी अमरसूर्या के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) वह श्रीलंका की पहली महिला प्रधान मंत्री हैं।
(b) वह श्रीलंका की दूसरी महिला प्रधान मंत्री हैं।
(c) वह श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधान मंत्री हैं।
(d) वह श्रीलंका की चौथी महिला प्रधान मंत्री हैं।
उत्तर (c)

प्रश्न: 20 सितंबर, 2024 को निम्नलिखित में से किसकी 100वीं वर्षगांठ मनाई गई?
(a) हड़प्पा का पहला उत्खनन
(b) मोहनजोदड़ो का पहला उत्खनन
(c) अशोक के शिलालेखों की खोज की घोषणा
(d) सिंधु घाटी सभ्यता की खोज की घोषणा
उत्तर (d)

प्रश्न: हाल में किस देश में एक महिला की मृत्यु के लिए विवादास्पद सरको सुसाइड पॉड का इस्तेमाल किए जाने के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया था?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) फ्रांस
(d) स्विट्जरलैंड
उत्तर (d)

प्रश्न: राष्ट्रीय स्वास्थ्य खाते के अनुसार, भारत में कुल स्वास्थ्य व्यय में आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय 2013-14 के 64.2 प्रतिशत से घटकर कितना हो गया है?
(a) 2021-22 में 24.9 प्रतिशत
(b) 2021-22 में 34.1 प्रतिशत
(c) 2021-22 में 39.4 प्रतिशत
(d) 2021-22 में 46.7 प्रतिशत
उत्तर (c)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसिडेंट रिस्पांस टीम-पावर (CSIRT-Power) का उद्घाटन किया है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(d) विद्युत मंत्रालय
उत्तर (d)

प्रश्नः सितंबर 2024 में, FSSAI ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में किस देश के कृषि और पशुधन मंत्रालय (MAPA) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूएसए
(c) न्यूजीलैंड
(d) ब्राजील
उत्तर (d)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *